Posts

भाजपा भगवानपुरा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन; भगवानपुरा क्षेत्र में ब्याज सहित चुकाए हिसाब - जगदीश देवड़ा

Image
भाजपा भगवानपुरा विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से किया आह्वान खरगोन। भाजपा की केंद्र व राज्य की सरकार ने भगवानपुरा क्षेत्र के विकास में कोई कसर शेष नहीं रखी। दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया। खेतों को बिजली व सिंचाई की सुविधाएं दीं। कांग्रेस के 60 साल में जो कार्य नहीं हुए वह भाजपा सरकारों ने पूर्ण किए। इसके बावजूद विधानसभा चुनाव में हम भगवानपुरा क्षेत्र से हार गए। लोकसभा चुनाव में केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को मतदाता के सामने रख विधानसभा की हार का ब्याज सहित हिसाब चुकता करें। 50 हजार वोटों के अंतर से विधानसभा क्षेत्र में कमल खिलाएं। यह बात उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र को कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया सम्मेलन में राज्यसभा सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी सुभाष कोठारी, संयोजक बालकृष्ण पाटीदार, खरगोन जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, वरिष्ठ नेता मोहन गोले ने मार्गदर्शन दिया। स्वागत भाषण जिला मंत्री चंदरसिंह वास्कले ने दिया। श्री देवड़ा ने कार्यकर्ता...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 1500 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2708, न्यूनतम भाव 2150 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2340 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6300 रहा को न्यूनतम भाव 4800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5450 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

कांग्रेसी भी बोल रहे “अबकी बार मोदी सरकार” - गजेंद्रसिंह पटेल

Image
भाजपा खरगोन विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रत्येक बूथ पर 370 वोट बढ़ाने का संकल्प लिया खरगोन। लोकसभा चुनाव-2019 के समय खरगोन संसदीय क्षेत्र में आठ में से मात्र एक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का विधायक था। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद मैंने सांसद प्रत्याशी के रूप में सभी आठ सीटों पर बढ़त के साथ दो लाख से अधिक वोट के अंतर से जीत प्राप्त की थी। अब सारी परिस्थितियां हमारे अनुकूल हैं। प्रदेश में भाजपा की सरकार है। 2019 के चुनाव में खरगोन विधानसभा चुनाव में 35 हजार की बढ़त मिली थी। इस बार इसे तीन गुना कर एक लाख से अधिक वोटों की बढ़त प्राप्त करना है। देशभर में मोदीजी की लहर है। अब तो घर पर बैठे कांग्रेसी भी कह रहे हैं कि अबकी बार भी मोदी सरकार ही बनेगी। यह बात खरगोन सांसद व प्रत्याशी गजेंद्रसिंह पटेल ने भाजपा खरगोन विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने अपने पांच वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए देवतुल्य कार्यकर्ताओं व मतदाताओं से पुनः आशीर्वाद प्रदान करने का आह्वान किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया शुक्रवार को स्थानीय वल्लभा ...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 1500 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2720, न्यूनतम भाव 2100 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2300 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6215 रहा को न्यूनतम भाव 4850 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5381 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

अवैध शराब का परिवहन करते 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
   खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना मेनगाँव चौकी जैतापुर पर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब का परिवहन करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 03 अप्रैल को थाना मेनगाँव चौकी जैतापुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, अग्रेजी शराब की ब्लेकरी करने वाला जिला बदर अश्विन दुबे हरे रंग की टी-शर्ट पहने एक बिना नंबर की सफेद स्वीफ्ट कार से शराब की पेटीया लेकर नागझिंरी तरफ जाने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार सफेद रंग की बिना नंबर वाली एक कार राजपुरा रोड तरफ से नागझिरी तरफ आती हुई दिखाई दी जिसे हमराह पुलिस फोर्स की मदद से रोका गया ।  पुलिस टीम के द्वारा ड्राइवर सीट पर बैठे व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अश्विन पिता प्रेमचंद दुबे जाति ब्राह्मण उम्र 42 साल निवासी गुरवा दरवाजा मार्ग कलाली मोहल्ला खरगोन का होना बताया । पुलिस टीम के द्वारा रोकी गई कार को चेक करने पर कार की पिछली सीट पर व डिक्की मे कार्टून रखे हुए थे, जिन्हे खोल कर ...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
  खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 1500 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2740, न्यूनतम भाव 2150 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2350 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹5451 रहा को न्यूनतम भाव 4825 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5275 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 2000 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2680, न्यूनतम भाव 2151 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2360 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹5700 रहा को न्यूनतम भाव 4800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5260 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

कलेक्टर ने ली सेक्टर ऑफिसर की बैठक; अपने क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराना सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी

Image
खरगोन। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के लिए खरगोन जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने 01 अप्रैल को खरगोन एवं भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूणेन्द्र सिंह बघेल, एसडीएम भास्कर गाचले, खरगोन एवं भगवानपुरा के तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं सभी सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर उपस्थित थे।  कलेक्टर शर्मा ने बैठक में सभी सेक्टर ऑफिसर्स से कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उनके द्वारा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए जिस जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया है वही जिम्मेदारी अब 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भी निभाना है। विधानसभा चुनाव के दौरान सेक्टर के मतदान केन्द्रों में जो कमियां पायी गई थी उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए समय पर दूर करना है। सभी सेक्टर ऑफिसर्स अपने क्षेत्र...

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर

Image
अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही खरगोन जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान राजनैतिक दलों, सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों से आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा की जाती है। राजनैतिक दलों, चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं आम नागरिकों से कहा गया है कि वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार से आपत्तिजनक पोस्ट न करें, तथ्यों, चित्रों, आडियो, वीडियो को तोड़-मरोड़कर पोस्ु न करें, जिससे सामाजिक, धार्मिक या व्यक्तिगत विद्वेष उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसा किए जाने पर आईटी एक्ट एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजनैतिक दलों से अपेक्षा की गई है कि सभाओं, रैलियों, जुलूस के रूप में चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क के दौरान किसी भी प्रकार की विवादित टिप्पणियों अथवा व्यक्तिगत आरोपों से बचें। बिना अनुमति के रैली, जुलूस, सभा, प्रदर्शन अथवा वाहनों के माध्यम से प्रचार न करें। आदर्श आचरण संह...

होली मिलन समारोह, विधिक सेवा और पत्रकारो का बौद्धिक रंगोत्सव

Image
मण्डलेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नगर पत्रकार संघ के साथ होली मिलन का आयोजन विधिक सेवा के ए डी आर सेंटर में किया गया । इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र पटेल का स्वागत शाल श्रीफल से नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष चैतन्य पटवारी कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार सचिव दीपक तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े वरिष्ठ पत्रकार हरचरण सिंह मुच्छालजोजु मुरियाडन कमलेश चौहान दुर्गेश कुमार राजदीप नितिन जोशी विनोद भार्गव जितेन्द्र वासुरे दिलीप दसौंधी महेंद्र वर्मा जितेन्द्र तंवर अश्विन पीपल्दे ने किया। इस अवसर पर अपने प्रेरक उद्बोधन में जिला न्यायाधीश नरेंद्र पटेल ने प्रेस के सहयोग के लिये पत्रकारो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विधिक सेवा की योजनाओं का प्रचार प्रसार मीडिया में मध्यम से हुआ है जिसका लाभ आम जनता तक पहुंचा है । जिला न्यायाधीश पटेल ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क विधिक सेवा हमारी सबसे बढ़िया योजना है इसके माध्यम से आप किसी गरीब जरूरतमन्द व्यक्ति को न्याय दिलाने में सहयोग क...

हसी मजाक मौज मस्ती व रंगों की बौछार के साथ बाबा ग्रुप ने मनाई रंगपंचमी

Image
भगवानपुरा। ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाई रंग पंचमी नगर में एक दूसरे को कलर लगाकर बधाई दी युवाओं ने टोली बनाकर लगाया रंग बस स्टैंड चौराहे पर डि जे लगाकर आदिवासी गीत और होली खेले रघुवीरा जैसे गीतों पर जमकर किया डांस युवाओं की टोली लड़कियों की टोली बच्चों की टोलिया बनाकर प्रेम और सौहार्द से मनाई रंग पंचमी होली से पहले क्षेत्र में मशहूर भगोरिया पर्व मनाया जाता है भगोरिया खत्म होने के बाद शुरू होता है होली पर्व होली पर्व होलिका दहन कर गैर बनाकर फाग मांगते हैं इस दौरान तरह-तरह की आकषिर्त वेश भूषा धारण करके डोल मांदल तासे के साथ फाग मांगा जाता है ये बहुत पुरानी परंपरा चली आ रही है इन दोनों कोई किसी को मना नहीं करता और खुशी खुशी फाग देता है क्योंकि ये बहुत पुरानी परंपरा चल रही है आज के दिन सभी क्षेत्रवासी मिलकर एक दूसरे को कलर लगाकर गले लगाकर नाचते गाते पर्व को बड़े हरसोल्लास के साथ मनाते हैं पर्व क्षेत्र के भगवानपुरा धूलकोट भग्यापुर बाड़ी पीपलझोपा सिरवेल काबरी सुखपुरी जैसे अनेक गांवों में धूमधाम से मनाते हैं ग्राम के राहुल मालवीया रोहित मालवीया राकेश शर्मा नीतू मालवीया अमन भावसार कुलदीप मालवी...