Posts

तड़के 4 बजे शेर पर सवार होकर आई माता महाकाली, श्रृद्धालुओं को दिए दर्शन

Image
भगवान नरसिंह व हिरण्कश्यप की सवारी के बाद हुआ कार्यक्रम समापन खरगोन। न दिन में मरू न रात में मरू, न अस्त्र से मरू न शस्त्र से मरू, न इंसान से मरू न पशु से मरू, न जमीन में मरू न आसमान में मरू, यह वरदान राक्षण हिरण्कश्यप को मिला था, जिसे मारने के लिए स्वयं भगवान श्रीहरि ने नरसिंह अवतार लिया था ंऔर राक्षस हिरण्कश्यप का वध किया था। ऐसा ही कुछ प्रसंग भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर प्रांगण में हुआ। यहां भावसार क्षत्रिय समाज की 405 वर्षों से चली आ रही खप्पर की परंपरा अंतर्गत खप्पर का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था, जिसका भगवान श्री नरसिंह द्वारा हिरण्कश्यप के वध के पश्चात समाप्त हुआ। खप्पर आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. मोहन भावसार ने बताया कि शारदीय नवरात्रि की महानवमी को तड़के 4 बजे माता महाकाली की सवारी निकाली गई। माता महाकाली शेर पर सवार होकर आई और भक्तों को दर्शन दिए। महानवमी पर गरबियों पर सर्वप्रथम गणेश जी निकले। उसके बाद माता महाकाली की सवारी निकली। महाकाली के बाद भगवान नरसिंह व हिरण्कश्यप की सवारी निकली। कार्यक्रम के दौरान समाजजनों द्वारा गाई गई गरबियों पर माता महाकाली 50 मिनट तक...

नामांकन जमा करने का दूसरे दिन 05 प्रत्याशियों ने भरा नाम निर्देशन पत्र

Image
30 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे अभ्यर्थी खरगोन। मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 21 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। 21 अक्टूबर को प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार मेव ने अपना नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किया है। आज 23 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र जमा करने के दूसरे दिन कुल 05 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए हैं। इस प्रकार जिले में अब तक 06 प्रत्याशियों ने अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए हैं।        नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के दूसरे दिन 23 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181 भीकनगांव से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती नंदा ब्राह्मणे ने अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183 महेश्वर से भारती राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रत्याशी डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ,  विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184 कसरावद से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आत्माराम पटेल तथा विधानसभा क्...

दशहरा जुलूस पर रखी जाएगी 236 कैमरों से निगरानी

Image
खरगोन। 24 अक्टूबर को जिले में दशहरा त्यौहार शांतिपूर्वक एवं आपसी सद्भाव के साथ मनाया जा सके और इस दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है।        24 अक्टूबर को निकलने वाले दशहरा जुलूस पर 236 सीसी टीव्ही कैमरों की मदद से निगरानी रखी जाएगी। यह सभी सीसी टीव्ही कैमरे खरगोन नगरीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगाए गए हैं। इनमें से 130 कैमरे पुलिस प्रशासन के हैं और 106 कैमरे नगरपालिका खरगोन की ओर से लगाए गए हैं।        आमजन से अपील की गई है कि दशहरा का त्यौहार वे आपसी सद्भाव के साथ पारंपरिक रूप से मनाएं। जिले में विधानसभा चुनाव-2023 की आचार संहिता प्रभावी होने के कारण कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ने का काम करेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा।

आचार संहिता के चलते चैकिंग के दौरान 17 लाख 40 हजार रुपए नगदी के साथ पकड़ाया व्यापारी

Image
खरगोन। जिले विधानसभा चुनाव के चलते आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में सख्त चैकिंग अभियान जारी है। इसी दौरान सोमवार सुबह  खरगोन - सेंगावा मार्ग पर विधानसभा के पाइंट पर चेकिंग के दौरान व फ्लाइंग स्काड टीम ने कार से 17 लाख 40 हजार नगदी बरामद की है। पुलिस ने इस पर एक्श लिया है। निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन जारी करने के बाद सख्त चैकिंग अभियान भी जोरों पर जारी है। इसी दौरान फ्लाइंग स्काड टीम खरगोन - सेंगावा मार्ग पर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 185 के चेकिंग पाइंट पर एक कार से 17 लाख 40 हजार रूपये नगद बरामद हुए। थाना प्रभारी मंडलोई ने बताया कि कार चालक का नाम संजू अग्रवाल है जो सेगावा का एक व्यापारी है पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि खरगोन से सेगावा नगद लेकर जा रहा था। चूंकि पूरी जांच की जा रही है। विधानसभा क्षेत्र खरगोन के रिटर्निंग आफिसर भास्कर गाचले ने बताया कि जब्त की गई राशि के संबंध में कार्यवाही के लिए आयकर विभाग के अधिकारियों को भी सूचित किया गया है।

सुदूर जंगलों मे धधक रही थी अवैध शराब की भट्टियां, 05 लाख रुपये का महुआ लाहन एवं कच्ची मदिरा जब्त

Image
खरगोन। विधानसभा चुनाव-2023 को लेकर जिले में मदिरा के अवैध रूप से निर्माण एवं परिवहन पर आबकारी विभाग की टीमों द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 22 अक्टूबर को आबकारी वृत्त बड़वाह एवं सनावद में छापामार कार्यवाही कर 05 लाख रुपये की कच्ची मदिरा एवं महुआ लाहन जब्त किया गया है और तीन आरापियों को गिरफ्तार किया गया है। आबकारी विभाग की लगातार हो रही कार्यवाही और सर्चिंग से बचने के लिए शराब माफियाओं ने अब अपने शराब बनाने के अड्डे को सुदूर जंगलो में स्थानांतरित कर दिया था। मगर रविवार को आबकारी और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही करते हुए शराब माफियों को घने जंगलों में भी धर दबोचा है।         वृत बड़वाह में आबकारी वृत बड़वाह व सनावद व वन अमले के दल द्वारा संयुक्त रूप से 22 अक्टूबर 2023 को अलसुबह कार्यवाही की गई। जिसमें वृत के ग्राम सुलगाँव ,  कुंडी तथा कड़ीयाकुंड के जंगलों में दबिश देकर वृत प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश गौर द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत 08 प्रकरण पंजीबध्द कर 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आज की कार्यवाही में अलग-...

निर्वाचन कार्य में लापरवाही का मामला, दो पटवारी निलंबित

Image
खरगोन। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर भीकनगांव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बी एस कलेश ने दो पटवारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भीकनगांव तहसील के पटवारी बालकृष्ण पाटिल एवं सुरेन्द्र पाटिल की ड्यूटी चेक पोस्ट क्रमांक-02 भातलपुरा में दोपहर 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक एसएसटी (स्थैतिक निगरानी टीम) में लगाई गई थी। चेक पोस्ट के निरीक्षण के दौरान 17 अक्टूबर को पटवारी बालकृष्ण पाटिल एवं सुरेन्द्र पाटिल ड्यूटी से अनुपस्थित पाये गये थे। जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया था। लेकिन उनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया। जिस पर पटवारी बालकृष्ण पाटिल एवं सुरेन्द्र पाटिल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय झिरन्या में रखा गया है। 

भावसार समाज ने महाअष्टमी पर निकाली "51 मीटर चुनरी" यात्रा

Image
खरगोन। भावसार क्षत्रिय समाज द्वारा रविवार को नवरात्रि की महाअष्टमी पर "51 मीटर चुनरी" यात्रा निकाली। चुनरी यात्रा शाम 5 बजे कुंदा नदी तट स्थित श्रीरामद्वारा मंदिर से प्रारंभ हुई, जो बावड़ी बस स्टैंड होते हुए जमींदार मोहल्ले स्थित श्री हिंगलाज माता मंदिर पहुंची। यहां मां हिंगलाज को 51 मीटर की चुनरी ओढाई गई और महाआरती की गई। चुनरी यात्रा के अंत में समाजजनों के लिए पुर्ण फलाहार की व्यवस्था भी की गई थी। वही हिंगलाज माता मंदिर में दोपहर में हवन भी संपन्न हुआ। इस दौरान समाज अध्यक्ष नीलेश भावसार सहित, सभी मंडलो के अध्यक्ष, संचालक मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण, महिला मंडल कार्यकरिणी सहित समाज के सभी महिला-पुरूष, बच्चे एवं मोहल्लेवासी शामिल हुए। गरबा पंडाल में मतदाता जागरूकता को लेकर हुई नुक्कड़, दिलाई शपथ खरगोन। जमींदार मोहल्ला स्थित मां हिंगलाज माता मंदिर में शनिवार को रात्रि में आयोजित हुए गरबे के दौरान गरबा पंडाल में मतदाता जागरुकता को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निशा सुनील भावसार द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई। साथ ही उपस्थित सभी धर्मप्रेमी को शत-प्रतिशत मतदान को लेकर शपथ भ...

116 पेटी अवैध शराब परिवहन करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस द्वारा विशेष अभियान मे अवैध शराब की तस्करी करने वाले एवं परिवहन करने वालो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस निर्देश पर जिले का थाना मेनगांव चौकी जैतापुर की पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 10 नवंबर को थाना मेनगांव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की कसरावद तरफ से खरगोन तरफ 01 व्यक्ति आईशर वाहन क्र. HR-55-V-2750 से अवैध शराब लेकर आने वाला है, मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा 01 आरोपी राजकुमार पिता कैलाश गोस्वामी निवासी मुरली गौसाई पुरवा गजसिंहपुर थाना परसरपुर जिला गौण्डा(उ.प्र.) को गिरफ्तार किया गया था । पुलिस टीम द्वारा उक्त प्रकरण मे घटना दिनांक से ही फरार अन्य आरोपियों की तलाश हेतु मुखबिरों को लगाया गया था, परिणामस्वरूप मुखबिर सूचना पर 20 अक्टूबर को पुलिस द्वारा उक्त अपराध मे शामिल आरोपी कपील पिता हंसराज चौधरी उम्र 43 साल निवासी ग्राम बीरडाना जिला फतेहबाह हरियाणा को गिरफ़्तार किया गया है । उक्त अपराध मे लिप्त वाहन मालिक की तलाश जारी है जिसकी गिरफ़्त...

विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए 12 लोगों पर की जिला बदर की कार्यवाही

Image
जिले में विधानसभा चुनाव-2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं। कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने एवं आम जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी कर्मवीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अपराधिक गतिविधियों में लिप्त 12 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही की है।   इमरान पिता फरीद खान निवासी संजय नगर मस्जिद के पास खरगोन, अयाज ऊर्फ कादर पिता फरीद निवासी बिलाल मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन, फारूख पिता रफीक मंसूरी निवासी बिलाल मस्जिद के पास संजय नगर खरगोन, रामु पिता मडिया निवासी बन्हुर थाना बिस्टान, प्रहलाल पिता चन्दर कोली निवासी चारण बस्ती तालाब पास ऊन, मुकेश पिता सुरेन्द्र मानकर निवासी चारण बस्ती तालाब पार ऊन, गोलू ऊर्फ कुलदीप पिता भागीरथ चौहान निवासी फ्रींगज मोहल्ला भीकनगांव, विष्णु ऊर्फ कल्लु पिता छोटेलाल पाठक निवासी ग्राम मुख्त्यारा थाना बलव...

त्योहारों के चलते सोमवार से 3 दिन बंद रहेगी मंडी

Image
खरगोन मंडी में 23 से 25 अक्टूबर तक बंद रहेगा नीलामी कार्य खरगोन। आगामी दिनों में आने वाले नवमी एवं दशहरा त्यौहार के कारण कृषि उपज मण्डी खरगोन में अनाज एवं कपास की नीलामी का कार्य 23 से 25 अक्टूबर 2023 तक बंद रहेगा। मण्डी सचिव लक्ष्मणसिंह ठाकुर ने जिले के किसानों को सूचित किया है कि असुविधा से बचने के लिए 23 से 25 अक्टूबर तक अपनी उपज मण्डी प्रांगण खरगोन में लेकर ना आए।

विधानसभा निर्वाचन की अधिसूचना 21 अक्टूबर को जारी होगी: नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने वाले रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त, विधानसभावार अलग-अलग कक्ष निर्धारित

Image
खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार खरगोन जिले के 06 विधानसभा क्षेत्रों से प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी की जायेगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने के इच्छुक प्रत्याशी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष अपने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत कर सकेगें। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को नियुक्त किया है। रिटर्निंग अधिकारियों की सहायता के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की भी नियुक्ति की गई है। खरगोन जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181-भीकनगांव, 182-बड़वाह, 183-महेश्वर, 184-कसरावद, 185-खरगोन एवं 186-भगवानपुरा से प्रतिनिधि के निर्वाचन के लिए 21 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी की जायेगी। अधिसूचना जारी होने के साथ ही प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन संबंधित रिटर्निंग आफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 निर्धारित है। 30 अक्टूबर 2023 को दोपहर 03 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किय...