Posts

श्री महामृत्युंजय मंत्र के जाप से बदला जा सकता है विधि का विधान: सुश्री कृष्णा दीदी

Image
आज कथा विराम पर होगा गौ भंडारा  कथा के छठे दिवस विरागना ने की गौ परिक्रमा खरगोन हिन्दू धर्म में भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र को मृत्यु से बचाव का अचूक उपाय माना गया है। इसी कारण से इस मंत्र का धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्व है। वहीं, ज्योतिष और आयुर्वेद में भी इस मंत्र को कई बीमारियों के लिए बेजोड़ माना गया है। महामृत्युंज मंत्र का प्रभाव यह हुआ कि जब मार्कण्डेय यमराज तय समय पर प्राण हरने आए तो शिव भक्ति में लीन मार्कण्डेय ऋषि को बचाने के लिए स्वयं भगवान शिव प्रकट हो गए और उन्होंने यमराज के वार को बेअसर कर दिया। बालक मार्कण्डेय की भक्ति देखकर भगवान शिव ने विधि का विधान बदलते हुवे उन्हें अमर होने का वरदान दिया। उक्त उदगार सुश्री कृष्णा दीदी ने श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण के छठे दिवस गांधी नगर में व्यास गादी से व्यक्त किए। महामृत्युंजय मंत्र की महिमा महामृत्युंजय मंत्र के 33 अक्षर हैं जो महर्षि वशिष्ठ के अनुसार 33 कोटि(प्रकार) देवताओं के द्योतक हैं उन तैंतीस देवताओं में 8 वसु 11 रुद्र और 12 आदित्यठ 1 प्रजापति तथा 1 षटकार हैं। इन तैंतीस कोटि देवताओं की सम्पूर्ण शक्तियाँ महामृत...

बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2400 क्विंटल चने की 170 क्विंटल मक्के की 60 क्विंटल सोयाबीन की 300 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 15 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2690 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5382 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2025 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4890 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 9601 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

कल्प वृक्ष का पक्का हुआ फल है शिवमहापुराण: कृष्णा दीदी

Image
निमाड़ी कथाकार दामोदर महाराज ने व्यास गादी  को नमन कर गौशाला  परिक्रमा की खरगोन। श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण कथा के पंचम  दिवस सुश्री कृष्णा दीदी ने कथा को कल्पवृक्ष का फल  बताते  माता पार्वती के उबटन से गणेश जी उत्तपत्ति की कथा को विस्तार से सुनाते हुवे कहा कि माता पार्वती एक बार नंदी से नाराज हो गईं और उन्होने अपने उबटन से एक बालक का निर्माण किया और उसमें प्राण डाल दिए. माता पार्वती ने इस बालक से कहा कि आज से तुम मेरे पुत्र हो. इसके बाद माता पार्वती स्नान करने के लिए जाने लगी और उस बालक से कहा कि ध्यान रखना कोई भी अंदर न आए. पुत्र ने माता को ऐसा ही करने का वचन दिया. इसके बाद वहां पर भगवान शिव जी पधारे और माता पार्वती के भवन में जाने लगे. बालक ने शिव जी का रास्ता रोक दिया. इससे भगवान शिव क्रोधित हो गए और उन्होंने अपने त्रिशूल से उस बालक का सिर धड़ से अलग कर दिया. जब माता पार्वती को इस घटना की जानकारी हुई तो वे गुस्से से भर आई. मात पार्वती का क्रोध देख संपूर्ण सृष्टि में हड़कंप मच गया है. तब सभी देवताओं ने मिलकर उनकी स्तुति की और बालक को पुनर्जीवित करने के लिए ...

बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3000 क्विंटल चने की 55 क्विंटल मक्के की 130 क्विंटल सोयाबीन की 300 क्विंटल तुवर की 7 क्विंटल वही मूंग की 30 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2680 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5338 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1980 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8580 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4781 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7300 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone 

वैदिक संस्कृति से होगा अखंड भारत का स्वप्न साकार: सुश्री कृष्णा दीदी

Image
चतुर्थ दिन की कथा में दिखा राष्ट्रीयता का रंग आपश्री ने कहा कथा एक बहाना है इसके माध्यम से हमे तो पूरे विश्व को जगाना है  खरगोन वैदिक संस्कृति को विश्व पटल पर आज भी सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। वैदिक संस्कृति आज भी उतनी ही सशक्त, सुव्यवस्थित, सुसंगठित और अनुशासित है, जितनी की सृष्टि के उदय के समय थी। जब खंड खंड हुए देश भारत से मधुर संबंध कायम करते हुए एक सूत्र में बंधकर वैदिक संस्कृति के अनुरूप जीवन व्यापन करेंगे उस दिन भारत अखंड बन जाएगा। इस हेतु हम सबको भारत को सशक्त और तेजस्वी बनाने के लिए संकल्पित होकर प्रयास करना होगा। उक्त उदगार सुश्री कृष्णा दीदी ने श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण के चतुर्थ के दिवस राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त के शुभ दिन व्यास गादी से व्यक्त किए।  गौ परिक्रमा से होगा कष्टों का निवारण रामकृष्ण की प्यारी गइया सारे जग की माता है इस कर्ण प्रिय भजन के साथ आपश्री ने देव भूमि भारत माता का गुणगान करते हुए कहा कि इस धरा पर अवतरित होने के लिए देवता भी आतुर रहते है और इस धरा गौ सेवा से बढकर कोई सेवा नहीं है शास्त्रों में तो कामधेनु आदि गौ महत्व के बारे में बता...

कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण ; देशभक्ति का पावन पर्व हर्षाेल्लाष उत्साह और उमंग के साथ मनाया, सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा तिरंगे का इतिहास बच्चो ने दी प्रस्तुति

Image
पहली बार मार्च पास्ट में लाड़ली बहना सेना ने भी किया कदम ताल पहली बार उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों का हुआ सम्मान खरगोन ।  देश की आजादी के अमृत महोत्सव का  77 वाँ स्वतंत्रता दिवस आज पूरे जिले में हर्षाेल्लाष ,  उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह डीआरपी लाइन स्थित मैदान पर मनाया गया। यहां मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात बैंड की राष्ट्रीय धुन पर राष्ट्रगान हुआ। मैदान पर कभी धूप कभी छांव की लुकाछुपी के बीच मुख्य अतिथि ने प्लाटून का निरीक्षण कर सलामी ली। साथ ही पहली बार लाड़ली बहना सेना भी मार्च पास्ट में शामिल हुई। प्लाटुन टुकड़ियों द्वारा मार्च पास्ट कदम ताल करते अपने सामने से गुजरते देख दर्शकों ने तालिया बजाकर हौसलावर्धन किया। हर्ष फायर की आवाज से पूरा माहौल देशभक्ति मय हुआ। मुख्य अतिथि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। खरगोन में पहली बार यह अवसर हुआ कि मुख्य समारोह में बड़ी संख्या में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों के साथ ही समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों का...

गौ माता की परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है:कृष्णा दीदी

Image
शिव पार्वती विवाह में जमकर झूमे श्रद्धालु खरगोन। गौमाता में सभी देवी देवताओं का वास है गौ परिक्रमा से मनुष्य के सब पाप नष्ट हो जाते है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। उक्त उदगार श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण के तृतीय दिवस सुश्री कृष्णा दीदी ने व्यास गादी से व्यक्त किए। मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि श्री पुरुषोत्तम श्रावण मास के शुभ अवसर पर गांधी नगर शिवालय पर मातृशक्ति संगठन द्वारा 12 अगस्त शनिवार से आयोजित सात दिवसीय श्रीमहामृत्युंज शिव महापुराण कथा के निमित्त श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन गौ शाला की बढ़ते क्रम में परिक्रमा की जा रही जिसके निमित्त प्रथम दिवस एक, द्वितीय दिवस दो, तृतीय दिवस तीन, चतुर्थ दिवस चार, पंचम दिवस पांच, छठे दिवस छे और सप्तम दिवस सात परिक्रमा की जाना हे। शिव पार्वती का विवाह प्रसंग सुनाया सुश्री कृष्णा दीदी ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी भी सजाई गई। कथा व्यास ने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके...

बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3000 क्विंटल चने की 30 क्विंटल मक्के की 170 क्विंटल सोयाबीन की 400 क्विंटल तुवर की 3 क्विंटल वही मूंग की 5 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2667 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 5500 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2036 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8700 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4809 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7275 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone 

झूठी एफआईआर से कांग्रेस डरने वाली नहीं 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलती रहेगी

Image
खरगोन। भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी मध्यप्रदेश की सरकार को जब कांग्रेस के नेताओं ने बेनकाब किया वो बौखलाहट में शिवराज सरकार ने जानबुझ कर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जयराम रमेश, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव सहित कई नेताओं पर प्रदेश में मुकदमा दर्ज किया है। घोटालों पर घोटाले करने वाली शिवराज सरकार की इस कार्यवाही का जिला कांग्रेस कमेटी खरगोन पुरजोर विरोध करती है, साथ ही संकल्प लेते है की आने वाले चुनाव में भाजपा सरकार को प्रदेश से उखाड़ फेकेंगे। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार के 50 प्रतिशत कमीशन से परेशान होकर इसे उजागर करने वाले पेटी कांट्रेक्टर भाई का बहुत-बहुत धन्यवाद जिसने शिवराज सरकार की पोल खोल कर रख दी। साथ ही इसे प्रकाशित करने वाले समाचार पत्रों और रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार साथियों का भी आभार जिन्होंने सच्चाई जनता के सामने प्रकाशित की। इसी से परेशान होकर मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार ने कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाना शुरू किया। आखिरकार आधिकारिक रूप से शिवराज सिंह चौहान सरकार का 50 ...

कार से शराब परिवहन करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 08 पेटी अवैध शराब जप्त

Image
कुल जप्तशुदा अवैध शराब की कीमत लगभग 32,350/- रुपये  अवैध शराब परिवहन मे उपयोग की गई 01 कार भी जप्त कीमत लगभग 3 लाख रुपये भी जप्त खरगोन। जिले के थाना मंडलेश्वर मे पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 13 अगस्त को थाना मंडलेश्वर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की, 01 व्यक्ति कसरावद तरफ से स्विफ्ट डिजायर कार क्र. MP13-DU-5500 में अवैध शराब भरकर मंडलेश्वर तरफ से आने वाली है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर छप्पन देव मंदिर के पास रोड पर नाकाबंदी की गई । थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार कार क्र. MP13-DU-5500 आते दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोक गया। रोकी गई कार मे 01 व्यक्ति बैठा मिला जिससे उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम नाम विशाल पिता परमानंद जायसवाल बताया पिछले हिस्स मे भूरे रंग के कार्टून दिखे जिसे देख कर गाङी की तलाशी लेने पर उसमे 08 पेटीया शराब की भरी हुई थी । पेटियो के अंदर की शराब को चैक किया तो उसमें 07 पेटी देशी प्लेन 180 एमएल के क्वार्टर शराब, प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर कुल कीमती 22,750/- रुपये त...

खरगोन पुलिस की बड़ी कार्यवाही; अवैध हथियार बनाकर बेचने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार, 25 अवैध पिस्टल और कट्टे जप्त

Image
खरगोन। जिले के थाना गोगांवा की अवैध हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वालो माफियाओ के विरुद्ध कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया। 13 अगस्त को थाना गोगावां पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोगो के बीच मे हाथ से बनी हुई अवैध पिस्टल एवं कारतूस की खरीद फरोख्त होने वाली है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान एवं थाना प्रभारी गोगांवा उनि.प्रवीण आर्य के निर्देशन मे पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थिति छुपाकर देखा तो 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर पकडा । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर उसने अपना नाम सतनामसिंह एवं अंतरसिंह निवासी सिगनुर थाना गोगावां बताया । दोनों की तलाशी लेने पर उसके पास से 25 नग अवैध पिस्टल तथा कट्टे मिले । उक्त पिस्टल रखने के संबंध मे दोनों से लाइसेंस व दस्तावेज के बारे मे पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नहीं होना बताया । उक्त आरोपी को थाने लाकर पुछताछ करने पर उसने अवैध पिस्टल ग्राम सिगनुर मे स्वयं व्दारा बनाकर बैचने हेतु लेकर आना बता...