गौ माता की परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है:कृष्णा दीदी

शिव पार्वती विवाह में जमकर झूमे श्रद्धालु

खरगोन। गौमाता में सभी देवी देवताओं का वास है गौ परिक्रमा से मनुष्य के सब पाप नष्ट हो जाते है और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। उक्त उदगार श्री महामृत्युंजय शिव महापुराण के तृतीय दिवस सुश्री कृष्णा दीदी ने व्यास गादी से व्यक्त किए।

मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि श्री पुरुषोत्तम श्रावण मास के शुभ अवसर पर गांधी नगर शिवालय पर मातृशक्ति संगठन द्वारा 12 अगस्त शनिवार से आयोजित सात दिवसीय श्रीमहामृत्युंज शिव महापुराण कथा के निमित्त श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिदिन गौ शाला की बढ़ते क्रम में परिक्रमा की जा रही जिसके निमित्त प्रथम दिवस एक, द्वितीय दिवस दो, तृतीय दिवस तीन, चतुर्थ दिवस चार, पंचम दिवस पांच, छठे दिवस छे और सप्तम दिवस सात परिक्रमा की जाना हे।

शिव पार्वती का विवाह प्रसंग सुनाया

सुश्री कृष्णा दीदी ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया। प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी भी सजाई गई। कथा व्यास ने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया। इसके बाद माता पार्वती हिमालय के घर अवतरित हुईं। बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनकी शादी की चिता सताने लगी। कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया। उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए लेकिन माता पार्वती खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लीं। विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए। शिव-पार्वती विवाह में श्रद्धालु झूमकर विवाह गीत गाने लगे। कथा विश्राम के बाद आरती उतारकर प्रसाद वितरित किया गया एवम उपस्थित श्रद्धालुओं ने कथा के तृतीय दिवस गौ शाला की तीन परिक्रमा की इसके पूर्व पंडित श्री गणेश दवे के आचार्यत्व में मनोरथी श्रीमती मंजू देवेश सेन एवम संगीता वर्मा ने व्यास गादी का पूजन व आरती कर पुण्यार्जन किया। 

गौ शाला में होगा राष्ट्र ध्वज का रोहण

श्री महामृत्युंजय गौ शाला के सेवक राजू सोनी ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व की पावन बेला 15 अगस्त को प्रातः 10 बजे सकल समाज की उपस्तिथि में राष्ट्र गान के साथ राष्ट्र ध्वज का रोहण किया जावेगा तत्पश्चात उपस्थित जनसमुदाय द्वारा गौ शाला परिक्रमा मार्ग पर कार सेवा कर मार्ग का सुधार किया जावेगा।


#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone 

Comments

Popular posts from this blog

लोकसभा 2024 खरगोन बड़वानी लोकसभा सीटों के पल-पल के आंकड़े देखिए LIVE

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

लोकसभा चुनाव रुझान इनसाइड स्टोरी : शेयर बाजार में भारी गिरावट