Posts

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन। अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 1500 क्विंटल चने की 0 क्विंटल मक्के की 400 क्विंटल सोयाबीन की 450 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 4 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2451 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2000 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4900 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7150 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

20 बाइक और 02 इंजन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

Image
20 मोटर सायकल एवं 02 मोटर सायकल इंजन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार जप्त शुदा मोटर सायकल एवं इंजनो की कीमत लगभग 10,00,000/- रुपये  खरगोन। जिले में चोरी की घटनाओ की सूचना पर पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देश पर जिले के समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) व समस्त थाना प्रभारियों को कार्यवाही के निर्देशन पर खरगोन शहर के थाना कोतवाली पर मोटर सायकल चोर गिरोह के विरुद्ध बडी कार्यवाही की गई है । 27 जून को चोरी की मोटर साईकल अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करने वाले आरोपी 01. बन्टी पिता छोटेलाल 02. बाबा उर्फ राकेश पिता छोटेलाल साहु को थाने के अपराध क्रमांक 391/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट की कार्यवाही कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पुलिस रिमान्ड प्राप्त किया गया था । पुलिस रिमान्ड की अवधि के दौरान आरोपी बन्टी तथा बाबा उर्फ राकेश से शहर से चोरी गये वाहनो के संबध में सघन पूछताछ की गई । पूछताछ के दौरान गिरफ्तारशुदा आरोपीयो द्वारा बताया गया कि, उन्होंने अपने खरगोन शहर के साथी बादल निवासी रहीमपुरा खरगोन, सुरेश पिता दिलीप निवासी हाल मुकाम रही...

रोहित पटेल को विभाग संयोजक और आकाश राठौड़ को जिला संयोजक की जिम्मेदारी मिली

Image
खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग मंदसौर में संपन्न हुआ इस वर्ग में कार्यपद्धति प्रशिक्षण कार्यकर्ता विकास वैचारिक विमर्श को लेकर भाषण हुआ इस वर्ग में छात्र छात्रा एवं प्राध्यापको की उपस्थिति रही इस वर्ग में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल अकांत, क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतस सुखाडिया, प्रांत संगठन मंत्री निलेश सोलंकी रहे वर्ग के अंतिम सत्र में प्रांत अध्यक्ष मदन वसुनिया ने संगठनात्मक घोषणाएं की। जिसमे खरगोन विभाग संयोजक रोहित पटेल, जिला संयोजक आकाश राठौड़, विभाग छात्रा प्रमुख श्रेया सेन, व प्रांत SFD टोली सदस्य उज्जवल मंडलोई को घोषित किया गया ।

श्री महामृत्यंजय धाम पर श्रावण महोत्सव में होगा पार्थेश्वर पूजन

Image
गुरुपूर्णिमा पर 56 भोग एवम सहाठ दिवस होगी महाआरती खरगोन। यह सभी जानते हैं कि शिव कल्याणकारी हैं। जो पार्थिव शिवलिंग बनाकर विधिवत पूजन अर्चना करता है, वह दस हजार कल्प तक स्वर्ग में निवास करता है। शिवपुराण में लिखा है कि पार्थिव पूजन सभी दुःखों को दूर करके सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है। यदि प्रति दिन पार्थिव पूजन किया जाए तो इस लोक तथा परलोक में भी अखण्ड शिव भक्ति मिलती है। उक्त उदगार आचार्य श्री पंडित दवे ने श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर खरगोन में श्रावण महोत्सव को लेकर आयोजित बैठक में व्यक्त किए । मंदिर समिति अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात्रि को श्री महामृत्युंजय धाम में आयोजित बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा 3 जुलाई सोमवार के शुभ दिवस दोपहर बारह बजे 56 भोग लगाया जावेगा एवम श्रावण महोत्सव के निमित मंदिर में आकर्षक विद्युत सज्जा की जावेगी एवम चार जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन अलग अलग मनोरथी द्वारा ब्रह्म मुहूर्त में महा अभिषेक और रात्री 8 बजे महा आरती सम्पन्न होगी और आठ सोमवार को बाबा भोलेनाथ का विशेष श्रृंगार किया जावेगा। एवम श्...

बस ने मारी दो पहिया वाहन को टक्कर, वाहन चालक की मौत

Image
खरगोन। जिले में खंडवा बड़ौदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेगावा कृषि उपज मंडी के समीप खरगोन से जुलवानिया तरफ जा रही एक बस ने एक दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर को मानसी बस ने छोटू पिता भारत बडोले उम्र 18 साल निवासी धवल्यावाड़ी को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके बाद अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया।  

जनसुनवाई में पहुँचे जमीनों के विवाद, कलेक्टर ने सभी को सुनकर निराकरण के लिए तहसीलदारों को दिया निर्देश

Image
नाबालिक की भूमि नामांतरण के मामलें में एसडीएम को जांच सौंपी खरगोन। कलेक्टर  शिवराज सिंह वर्मा के समक्ष मंगलवार को हुई जनसुनवाई में जमीनों के कई विवाद प्रस्तुत हुए। कलेक्टर वर्मा ने जमीनों के सभी आवेदकों को सुनते हुए मामलें डराने धमकाने तथा न्यायालयीन सुनवाई के सभी के निराकरण के लिए सम्बन्धित तहसीलदारों से वीसी के माध्यम से जानकारी ली। कई मामलों में तहसीलदारों या एसडीएम को जांच कर प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई के दौरान ही कलेक्टर वर्मा ने सुनवाईं नहीं होने पर आवेदकों को नम्बर देते हुए कॉल करने को भी कहा है। एक ऐसे ही जमीन से जुड़े मामले को लेकर कसरावद के मनोज पिता रमेशचंद्र तारे उपस्थित हुए। उन्होंने बताया कि नाबालिक की भूमि बिना वैधानिक अनुमति के विक्रय पत्र सम्पादित कर तथा साठगांठ के नामांतरित करवाई गई है। इस मामलें में कलेक्टर वर्मा ने कसरावद एसडीएम को मामले की जाँच कर टीएल बैठक में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण हटा कर कलेक्टर को देंगे जानकारी जनसुनवाई में अतिक्रमण के प्रकरण में सेवंतीबाई ज्ञानचंद हिरवे कसरावद के आवेदन पर कलेक्टर वर्मा ने ...

पीएम आवास में हो रही गड़बड़ी, रिपोर्ट और नोटशीट भांपकर कलेक्टर को हुआ संदेह

Image
शासन के मकसद पर खरा उतरा कलेक्टर का संदेह सत्यापन के बाद सामने आया पीएम आवास का सच खरगोन ।   कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की पारखी नज़र से पीएम आवास में हो रही गड़बड़ी का सच सामने आया। अभी कुछ दिनों पहले की बात है नगर पालिका द्वारा कलेक्टर वर्मा के समक्ष प्रधानमंत्री आवास प्लस के तहत  113  की रिपोर्ट और नोटशीट प्रस्तुत की गई। कलेक्टर वर्मा ने नोटशीट और रिपोर्ट का सूक्ष्मता से जाँच की। इस दौरान उन्हें चिन्हित हितग्राहियों के सम्बंध में संदेह हुआ तो एसडीएम को सत्यापन करने के आदेश दिए। नपा द्वारा प्रस्तुत  113  आवेदकों की फाइल में  76  पात्र और  37  अपात्र बताएं गए। जिनकी सूची नगर पालिका द्वारा तैयार की गई थी।      कलेक्टर वर्मा के आदेश के बाद एसडीएम ओएन सिंह ,  नगर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव और आरआई पटवारी के साथ सत्यापन का कार्य शुरू किया। करीब  4  दिनों के इस कार्य में वस्तुस्थिति सामने आयी जो कलेक्टर वर्मा के संदेह को सच बताती है। एसडीएम श्री सिंह ने बताया कि कलेक्टर वर्मा के आदेशानुसार  76  पात्र आवेदको...

अनियंत्रित होकर नहर में दो बेटियों के साथ गिरा बाइक सवार, 1 बेटी लापता पर HDRF की टीम कर रही सर्चिंग

Image
खरगोन। जिले के गोगावां थाना क्षेत्र के कुंडिया फाटे के पास बड़ी नहर में सोमवार देर रात को एक हादसा हो गया। गावसन निवासी मुकेश पिता काशीराम देवले अपनी पत्नी सूरज बाई और 2 बेटियों रिंकू और किरण के सहित बाइक से पीपलगोन से गांव लौट रहा था। नहर के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ा और मुकेश 2 बेटियों किरण व रिंकू सहित नहर में जा गिरा, जबकि उसकी पत्नी सूरज बाई सड़क किनारे गिर गई। मुकेश और दो बेटियां नहर में गिरे, गिरने के बाद वह अपनी छोटी बेटी रिंकू को निकाल कर ले आया, लेकिन बड़ी बेटी किरण का कोई पता नहीं चला है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी प्रवीण आर्य ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सर्चिंग शुरु की। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इसके बाद नहर क्षेत्र में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इक्कठ्ठा हो गई। HDRF की टीमें मंगलवार सुबह से ही सर्चिंग में जुट गई है टीम के सदस्य लगातार नहर में मासूम की तलाश में जुटे हुए हैं। 

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 225 क्विंटल चने की 55 क्विंटल मक्के की 265 क्विंटल सोयाबीन की 100 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 19 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2399 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4901 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1944 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4991 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7176 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

बोरावां के मिनी महाकुंभ में स्व. सुभाष यादव को संत समाज ने अर्पित की पुष्पांजलि के साथ अपनी आदरांजलि

Image
महामण्डलेश्वर श्री ईश्वरानंद जी महाराज ने सुभाष यादव को बताया विश्वास पुरूष खरगोन। महामण्डलेश्वरद्वय श्री ईश्वरानंद जी महाराज, श्री बालकदास जी महाराज और अयोध्याधाम हनुमानगढ़ी के महन्त श्री कल्याण दास जी महाराज के साथ ही महन्तों, साधु संतो, पुजारियो , साध्वियों, संत श्री सिंगाजी महाराज के कथावाचकों और ब्रम्ह समाज ने आज सोमवार को म.प्र. के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व. सुभाष यादव की दसवीं पुण्यतिथी पर उन्हें अपनी पुष्पांजलि और आदरांजलि अर्पित की । पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री अरूण यादव और प्रदेश के पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद के विधायक सचिन यादव द्वारा अपने पिताश्री की पुण्यतिथी पर आयोजित भक्ति दिवस के अवसर पर महामण्डलेश्वर श्री ईश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि सुभाष यादव निमाड़ और प्रदेश वासियों के लिए विकास पुरूष थे । मेरा मानना और कहना है कि वे विकास पुरूष के साथ ही विश्वास पुरूष थे । यहॉ के लोगों में उनके प्रति अगाध श्रद्धा और विश्वास था । लोगों का पक्का विश्वास था कि सुभाष यादव के पास जायेंगें तो हमारा काम निश्चित तौर पर होगा । अरूण यादव और सचिन यादव के प्रति भी है लोगों में श्रद्धा और ...

NSUI ने तिलक पथ से ज्योति नगर मार्ग की सड़क को लेकर दिया ज्ञापन

Image
खरगोन। शहर के तिलक पथ व अंजुमन नगर से ज्योति नगर के बीच की सड़क सुधार को लेकर दिया ज्ञापन। तिलक पथ से ज्योति नगर के बीच लगभग 8 से 10 स्कूल आती है साथ ही आवासीय माध्यमिक विद्यालय भी है जिसमे हजारो की संख्या में छात्र छात्राएं अध्ययनरत है प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पहली ही बारिश में छात्र छात्राओं का इस मार्ग पर पैदल चलना दुश्वार हो गया उक्त सड़क का निर्माण आठ-दस वर्ष पूर्व किया गया था किन्तु ड्रेनेज लाइन की खुदाई के चलते जो निर्मित सड़क थी वह भी पूरी ख़त्म हो चुकी है छात्र छात्राओं की इस समस्या को लेकर शहर युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष आदित्य वर्मा एवं एनएसयुआई महासचिव रजत शर्मा ने साथियों के साथ मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौपते हुए उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण कर सड़क निर्माण करने की मांग करते हुए कहा की यदि समस्या का निराकरण नही होता है तो एनएसयुआई एवं युवक कांग्रेस शहर में बड़ा आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी नगर पालिका प्रशासन खरगोन की रहेगी इस अवसर पर सचिन वर्मा, राहुल चौहान, दिव्यांश तोमर, विनीता राणे, निलेश सागौरे, विक्रांत लुनिया, विनय पाठक, अक्षय परमार, कुंद...