Posts

55वां शिवडोला निकलेगा 1 सितंबर शुक्रवार को, दोनों श्रावण श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में मनाएंगे धुमधाम से

Image
गुरु पुर्णिमा से प्रतिदिन रात्रि 9 बजे श्रावण मास की आरती प्रारंभ होगी खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव परंपरानुसार व परंपरागत मार्ग पर भादौ वदी दूज शुक्रवार 1 सितंबर 2023 को शाही ठाठ-बांट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इससे पूर्व 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा से मंदिर में दोनों श्रावण मास धुमधाम से मनाया जाएगा। श्रावण मास के दौरान नित्य पूजन, आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मुख्य आरती रात्रि 9 बजे प्रारंभ होगी। मुख्य आरती गुरु पुर्णिमा से प्रारंभ होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। आरती करवाने वाले यजमानों को पूजन के लिए रात्रि 7 बजे मंदिर पहुंचना होगा। रविवार दोपहर को भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पर सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की बैठक समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति संरक्षक मनोहर भावसार, जगदीश डंडीर, उपाध्यक्ष गुलाबचंद भावसार, डॉ. मोहन भावसार, मनोज भावसार, मधु भावसार, राजेश भावसार (टेंट), कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण महाजन, श्याम महाजन, सचिव विनीत महाजन, रवि महाजन, गोविंद भावसार, श्याम महाजन कालू, नाना यादव, लोकेश भावसार,...

खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या रहा भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2100 क्विंटल चने की 15 क्विंटल मक्के की 370 क्विंटल सोयाबीन की 400 क्विंटल तुवर की 17 क्विंटल वही मूंग की 38 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2410 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4877 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 1966 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8350 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4935 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7260 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

गौवंश तस्करी करने वालो पर पुलिस की कार्यवाही, आरोपियों के कब्जे से 3 बैल जप्त

Image
खरगोन/गोगावां। थाना गोगावा मे अवैध गौवंश तस्‍करो के विरूद्व कार्यवाही की गई है । 25 जून को थाना गोगावा पर मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम बिलाली में दखनाल रोड तरफ एक लोडिंग पीकअप में अवैध गौवंश वध के लिए महाराष्ट्र पाल तरफ कुछ लोग लेकर जाने वाले है मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी संजु चौहान के निर्देशन मे थाना प्रभारी गोगावा प्रविण आर्य के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन  कर मुखबिर के बताये स्थान ग्राम बिलाली रोड पर पहुंच कर नाकाबंदी की गई । कुछ देर में मुखबिर के बताये अनुसार एक लोडिग पीकअप वाहन आता दिखाये दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा रोककर चैक किया गया, जिसमे 03 बैल क्रुरता पूर्वक ठुस कर भरे थे । उक्त वाहन चालक व उसके बगल मे बैठे आरोपी को थाने लाकर पुछताछ करने पर गौवंश को वध हेतु महाराष्ट्र ले जाना बताया । पुलिस टीम द्वारा गौवंश को जप्त कर गोशाला मे सुरक्षार्थ में रखा गया है आरोपीयो के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।  आरोपियों के नाम 1. चालक दिनेश पिता रेवा अलावा उम्र 21 साल निवासी बामनपुरी थाना बिस्टान 2. राम पिता शोभाराम चौहान ज...

अवैध डोडा चुरा पावडर बेचने वाला एक आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले में अवैध मादक पदार्थ के विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना खरगोन की अवैध मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । थाना कोतवाली में 26 जून को मुखबिर से डोडा चुरा पाउडर विक्रय करने की सूचना प्राप्त होने पर गठीत टीम के सदस्यो द्वारा शहर खरगोन में मुखबीर के बताए अनुसार दबिश दी गई । दबिश के दौरान गौशाला मार्ग के आगे गुलशन नगर खरगोन के पास आरोपी मोईन पिता डाँक्टर नासिर खान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी गुलशन नगर खरगोन के पकडा गया । आरोपी कब्जे से मादक पदार्थ डोडा चुरा पाउडर एक थैली में करीबन 265 ग्राम जप्त किया गया ।  आरोपी के विरुद्ध मोईन खान के विरुद्ध अपराध क्रमांक 384/2023 धारा 8/15 एन.डी.पी.एस एक्ट की कार्यवाही कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।  गिरफ्तार आरोपियो के नाम - 1. मोईन पिता डाँक्टर नासिर खान जाति मुसलमान उम्र ...

2700 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त कर मौक़े पर ही नष्ट किया

Image
खरगोन/गोगावां। जिले के थाना गोगावां मे पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची शराब नष्ट कर कार्यवाही की गई है । 25 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सतवाडी नाले के किनारे व चौकी अहीरखेड़ा में ग्राम छीर्वा में नाले किनारे भी कच्चा लहान अवैध शराब बन रही है । मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई । पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर ग्राम सतवाडी नाले के किनारे बन रही कच्ची महुआ लहान (शराब)1500 लीटर कीमती 40,000 रुपये व चौकी अहीरखेड़ा में ग्राम छीर्वा में नाले किनारे भी कच्चा लहान 1200 लीटर कीमती 30,000 रुपये जो अवैध रूप से बन रही थी जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया । पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार होने में सफल हुये । पुलिस टीम व्दारा मौके से भागे आरोपियों की पहचान कर उन्हे पकड़ने के भरसक प्रयास किये जा रहे है । पुलिस द्वारा नष्ट की गई अवैध शराब 1. ग्राम सतवाडी नाले के किनारे अवैध कच्ची महुआ लहान (शराब) 1500 लीटर कीमत लगभग 40,000/- रुपये मौके पर नष्ट । 2. ग्राम छीर्वा में नाले किनारे भी कच्चा लहान 1200 लीटर कीमती 30,000 रुपये मौके पर नष्ट ।  पुलिस टीम  उक्त की गई ...

19000 रूपये का अवैध गांजा बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन/भीकनगांव। जिले में अवैध मादक पदार्थ के विक्रय की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन धर्मवीरसिंह यादव के निर्देशन में जिले पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन मे थाना भीकनगांव की अवैध मादक पदार्थ विक्रेता के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।  24 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्‍यक्ति सफैद रंग का शर्ट एवं गहरे ग्रे रंग का पेंट पहने एक सफेद प्लास्टीक की थैली में अवैध रूप से गांजा भर कर बेचने के लिए बोरूठ पिपल्या फाटे से कही जाने वाला है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी संजु चौहान के निर्देशन मे पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर अपनी उपस्थीती छुपाकर देखा तो एक व्यक्ति दाहिने हाथ मे बगल मे सफेद रंग की थैली दबाये हुए पैदल बोरूठ पिपल्या फाटे की तरफ आते दिखाइए दिया पुलिस टीम व्दारा घेराबंदी कर संदेही को पकडा तथा उसके कब्जे से कुल 1 किलो 960 ग्राम गॉजा कुल किमती 19000 /-र...

सरकार के खिलाफ बारिश में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन; कई मद्दो को लेकर शिवराज सरकार को घेरा

Image
खरगोन।  बारिश के बीच जिला कांग्रेस द्वारा महांकाल लोक, सतपुड़ा भवन अग्निकांड, महंगाई, भ्रष्टाचार, महिला अत्याचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, भीषण बिजली कटौती, बिजली के बढ़े हुए बिल, विद्यार्थी छात्रवृत्ति, मुआवजा, आदिपुरुष फिल्म सहित अन्य मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी को ज्ञापन सौपा गया। इस अवसर खरगोन विधायक रवि जोशी ने संबोधित करते हुए कहा की- उज्जैन के महाकांल लोक में हिन्दू धार्मिक देवी-देवताओं एवं ऋषि-मुनियों कि मुर्तियां धराशाई होकर खण्डित हो गई इस घटना ने न सिर्फ सनातन धर्मावलम्बियों कि भावनाओं को आहत किया बल्कि करोड़ो रू. के घोटाले को भी उजागर किया। उन्होंने आगे कहा की धार्मिक स्थलो पर इस प्रकार का भ्रष्टाचार सरकार के पतन कि ओर इशारा करता है। हिन्दूओं कि आहत धार्मिक भावनाओं कि भरपाई संभव नहीं है मगर धार्मिक स्थल के इस घोटाले कि स्वतंत्र न्यायिक जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग की।  भगवानपूरा विधायक केदार डावर ने अपने संबोधन में कहा की- मध्यप्रदेश कि भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार का ताजा सबुत 12 जून 2023 को भोपाल के सतपुडा भवन में लगी...

शहरी क्षेत्र में पीएम आवास के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए एसडीएम सूची का सत्यापन कर दो दिनों में देंगे रिपोर्ट- कलेक्टर

Image
4 योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने की तैयारी खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने शनिवार को आयोजित राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को नगरीय निकायों के अंतर्गत कच्चे आवासों में निवासरत लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के लिए सीएमओ से प्राप्त सूची का सत्यापन कर वस्तुस्थिति का आंकलन करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि अपात्रों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिलें और पात्र छुटे नहीं। इस संबंध में एसडीएम नगरीय क्षेत्र में पीएम आवास योजना के पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए अपने क्षेत्र के नगरीय निकायों में सीएमओ से प्राप्त सूची का सत्यापन कर रिपोर्ट दो दिनों में रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। राजस्व अधिकारियों की बैठक में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांशा करोठिया, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रताप अगासिया, एसडीएम ओएन सिंह कलेक्टर सभाकक्ष में और अन्य अनुभागों के राजस्व अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े। इन योजनाओं पर कार्य को गति देने के निर्देश नगरीय क्षेत्र में पूर्व से शासकीय भूमि पर निवासरत जिन लोगों न...

ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर मनाया गया "आध्यात्मिक ज्ञान दिवस"

Image
   बड़वाह। ब्रह्माकुमारीज संस्थान की प्रथम मुख्य प्रशासिका यज्ञ माता मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती जी का 58 वा स्मृति दिवस विश्व के पांचों महाद्वीपों पर ब्रह्माकुमारीज के हजारों केंद्रो पर बड़ी ही शृद्धा के साथ मनाया गया । बड़वाह स्थित केंद्र पर प्रातः कार्यक्रम हुआ जिसमें सर्वप्रथम केंद्र प्रभारी वीणा दीदी व अनिता दीदी ने मम्मा को पुष्पहार अर्पण कर दिप प्रज्वलित करते हुए श्रद्धांजलि दी । ततपश्चात मम्मा के द्वारा दी गई आध्यात्मिक शिक्षाओ को सुनाते हुए वीणा दीदी ने मम्मा के जीवन की त्याग तपस्या , धारणाओं को जीवन मे धारण कर अपने जीवन को मूल्यवान बनाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि कैसे मम्मा ने परमात्मा शिव पर अपना जीवन एक सेकंड में बलिहार कर दिया । और निश्चय बुद्धि , आज्ञाकारी , वफादार होकर गहन तपस्या के द्वारा परमात्म वरदानो से आगे बड़ते हुए अल्पायु में ही सम्पूर्णता को प्राप्त किया । उसके पश्चात सभी ने मिलकर मम्मा को भोग स्वीकार कराया । इस अवसर पर केंद्र के नितिन भाई द्वारा मम्मा को एक गीत गाकर श्रधांजलि दी गई । वैसे जून के महीना सभी केंद्रो पर तपस्या मास के रूप मनाया जाता हैं , जिसके ...

बिना अनुमति के तालाब बनने वाले की तलाश में प्रशासन, ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

Image
शासन-प्रशासन की चिंता कच्चे घर वाले पात्र व्यक्तियों को पक्का मकान देना- कलेक्टर खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में पीएम आवास की पूर्णता और स्वीकृतियों को लेकर कहा कि ग्रामीण आवास 1 लाख से अधिक पूर्ण हो गए है। इसके लिए सभी को बधाई. लेकिन ऐसे लोग जिनके आज भी कच्चे घर है, उनके सत्यापन की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए, ताकि भविष्य में अपात्र लोग इसका लाभ न ले सकंे। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में खरगोन जिले में 1 लाख से अधिक आवास बनकर तैयार हो चुके है। सबसे अच्छी बात ये है कि इन 1 लाख आवास में 96 हजार से अधिक पात्र नागरिक गृहप्रवेश भी कर चुके है। वर्ष 2016 से 21 जून 23 की स्थिति में 100081 आवास पूर्ण हो गए है। जिले में पीएम आवास का लक्ष्य 107454 था। इसमें 7373 अभी प्रगतिरत है। जिले में पूर्णता का प्रतिशत 93.14 है। शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने निर्देश दिए कि पूर्णता का प्रतिशत 95 से अधिक होना चाहिए। समीक्षा बैठक में पीएम आवास के अलावा मनरेगा, मनरेगा में लेबर बजट, अमृत स...

‘ऑपरेशन नशा मुक्ति' अभियान के तहत सार्वजनिक स्थान पर नशा करने वाले गिरफ्तार

Image
खरगोन । जिले में अभियान ‘ऑपरेशन नशा मुक्ति’ के तहत थाना कोतवाली की नशा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई। थाना कोतवाली क्षेत्र में 23 जून को शहर में विभिन्न सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर शराब का सेवन करने की सूचना मिलने पर गठीत विशेष टीम के सदस्यो द्वारा शहर खरगोन में मुखबीर तंत्र से सुचना एकत्रित कर सार्वजनिक स्थानो पर बैठकर शराब पीने वाले स्थानो पर अलग अलग जगह पर टीम द्वारा दबिश दी गई । दबिश के दौरान आरोपी दीपक पिता नंदकिशोर सावनेर निवासी मोतीपुरा खरगोन , संदीप पिता बाबुलाल सावले निवासी टवडी मोहल्ला खरगोन ,मनोज पिता माधवसिह रघुवंशी निवासी पहाडसिगपुरा खरगोन , अमित पिता राधेश्याम पाल निवासी टवडी मोहल्ला खरगोन , अभिषेक पिता विक्रम रघुवंशी निवासी पहाडसिगपुरा खरगोन, रिषीक उर्फ अनुराग पिता स्व.अशोक गुप्ता निवासी विश्वसखा कालोनी खरगोन के होना बताया गया । उक्त आरोपी के विरुद्ध सार्वजनिक स्थान पर शराब बैठकर शराब संबध में धारा 36( बी) आबकारी अधिनियम के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। उक्त की गई कार्यावाही में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन, थाना प्रभारी निरी...