55वां शिवडोला निकलेगा 1 सितंबर शुक्रवार को, दोनों श्रावण श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में मनाएंगे धुमधाम से

गुरु पुर्णिमा से प्रतिदिन रात्रि 9 बजे श्रावण मास की आरती प्रारंभ होगी खरगोन। अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथजी महादेव परंपरानुसार व परंपरागत मार्ग पर भादौ वदी दूज शुक्रवार 1 सितंबर 2023 को शाही ठाठ-बांट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे। इससे पूर्व 3 जुलाई गुरु पूर्णिमा से मंदिर में दोनों श्रावण मास धुमधाम से मनाया जाएगा। श्रावण मास के दौरान नित्य पूजन, आरती आदि धार्मिक अनुष्ठान होंगे। मुख्य आरती रात्रि 9 बजे प्रारंभ होगी। मुख्य आरती गुरु पुर्णिमा से प्रारंभ होगी, जो 31 अगस्त तक चलेगी। आरती करवाने वाले यजमानों को पूजन के लिए रात्रि 7 बजे मंदिर पहुंचना होगा। रविवार दोपहर को भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर पर सार्वजनिक श्रावण मास समारोह आयोजन समिति की बैठक समिति अध्यक्ष नवनीतलाल भंडारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समिति संरक्षक मनोहर भावसार, जगदीश डंडीर, उपाध्यक्ष गुलाबचंद भावसार, डॉ. मोहन भावसार, मनोज भावसार, मधु भावसार, राजेश भावसार (टेंट), कोषाध्यक्ष राधाकृष्ण महाजन, श्याम महाजन, सचिव विनीत महाजन, रवि महाजन, गोविंद भावसार, श्याम महाजन कालू, नाना यादव, लोकेश भावसार,...