Posts

पालकी में विराजित होकर भ्रमण पर निकले भगवान हाटकेश्वर जयंती

Image
दशोरा नागर समाज ने हर्षोल्लास से मनाया जन्मोत्सव  खरगोन। दशोरा नागर समाज के ईष्टï भगवान हाटकेश्वर का जन्मोत्सव समाजजनों ने हर्षोल्लास से मनाया। समाज के मीडिया प्रभारी हर्षराज गुप्ता ने बताया महोत्सव के तहत समाज की धर्मशाला से शाम के समय भव्य चल समारोह निकाला गया।  चल समारोह में भगवान भोलेनाथ की सजी-धजी पालकी और झांकी निकाली जो आकर्षण का केंद्र रही। पालकी को समाज के बंधुओं ने अपने कंधों पर उठाकर नगर भ्रमण कराया।  पालकी यात्रा में दशोरा समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चे और वरिष्ठजन भगवान हाटकेश्वर के जयकारे करते चल रहे थे। भ्रमण मार्ग में भगवान हाटकेश्वर के सामूहिक जयकारे का उद्घोष बारंबार किया गया। पालकी यात्रा का जगह-जगह स्वागत द्वार एवं जलपान की व्यवस्था कर अभिनंदन किया गया। पालकी यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल थे। समाज अध्यक्ष बलिराम गुपता ने बताया पालकी यात्रा के बाद स्वजनों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है, जिसमें समाजबंधुओं ने प्रसादी ग्रहण की।

खरगोन जिले में बूथ स्तर पर भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस ध्वजारोहण के साथ मिठाई बांटकर वरिष्ठ का किया सम्मान

Image
      भाजपा ने मनाया स्थापना दिवस खरगोन जिले में 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया इस दौरान भारतीय जनता पार्टी ने बूथ स्तर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम भी आयोजित किया ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद भी मिठाई का वितरण किया गया वहीं बारिशों का सम्मान भी किया गया भारतीय जनसंघ के संस्थापक पित्र पुरुषों से लेकर वर्तमान में वरिष्ठ जनों की त्याग तप और परिश्रम का ही परिणाम है कि मात्र 43 वर्ष की यात्रा में भारतीय जनता पार्टी विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में विशाल वटवृक्ष बन चुकी है वर्तमान में भूत स्थल पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया इस दौरान उत्साह का माहौल देखने को मिला बता दे भारत में भारतीय जनता पार्टी की केंद्र 16 राज्यों में भाजपा की सरकार है 6 अप्रैल को बड़े हर्षोल्लास के साथ भारतीय जनता पार्टी ने स्थापना दिवस मनाया।

मेले मे मटका कुल्फी खाने से 40 लोग फूड पाॅयजनिंग के शिकार

Image
खरगोन। जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के राजपुरा और छटलगांव के बीच रेणुका माता के मेले मे मटका कुल्फी खाने से करीब 40 लोग फूड पाॅयजनिंग के शिकार हो गये। पेट दर्द के साथ ही उल्टी दस्त की शिकायत के बाद तबाडतोड नागझिरी, राजपुरा, छटलगांव, बडगांव, घट्टी और बलगांव के लोगो को जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया गया।  राजपुरा और छटलगांव के बीच स्थित रेणुका माता मंदिर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। बताया जा रहा है की बीती रात मटका कुल्फी खाने के बाद देर रात करीब 40 लोग फूड पाॅयजनिंग के शिकार हो गये। जिसमे 16 बच्चे भी शामिल है। दो बच्चो को छोडकर सभी मरीजो की हालत स्थिर बताई जा रही है। देर रात एक बजे के बाद सभी मरीजो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिह परिहार, मेनगांव टीआई दिनेश कुशवाह सहित प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गये थे। मरीज सहित लोगो का कहना है की मटका कुल्फी खाने के बाद लोग फूड पाॅयजनिंग के शिकार हुए।

भगवानपुरा क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति भाव के साथ मना हनुमान जन्मोत्सव

Image
वनांचल के 52 खेड़ों के मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान  भगवानपुरा(राहुल मालवीया)।  गुरुवार को  क्षेत्र में श्रद्धा भक्ति के साथ श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जगह जगह  भंडारो का आयोजन भी हुआ। वही नगर के हनुमान मन्दिर मे प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी अघोरी ग्रुप एवम श्रीराम मंदिर समिति द्वारा चना दाल की सब्जी  पूरी व नुक्ती की महाप्रसादी वितरित की गईं। 11बजे हनुमान जी का अभिषेक कर आकर्षक मनमोहक श्रंगार किया गया।  साथ ही  महाआरती कर महाप्रसादी बाटी गई जिसमे नगर के व आसपास के   सैकड़ो ग्रामीणों ने प्रसादी ग्रहण की । वनांचल के ग्राम काबरी थरड़पूरा देजला देवाडा अम्बाखेड़ा  धूलकोट नन्हेश्वर धाम मदनी पिपलझोपा सिरवेल नांदीया सहित आदि क्षेत्रो में हनुमान प्रकटोत्सव पर धार्मिक आयोजन किए गए ।

समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली एजेंसियों पर होगी पेनल्टी

Image
 दूसरे हाफ में दो जनपदों की समीक्षा बैठक हुई खरगोन ।   जल जीवन मिशन के कार्याे के लेकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बुधवार से लगातार दो दिनों से मैराथन समीक्षा बैठक कर रहे हैं। गुरुवार को दोपहर बाद भीकनगांव और झिरन्या जनपद के कार्याे की समीक्षा हुई। बैठक के दौरान भीकनगांव में समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली एजेंसियों पर प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी करने के निर्देश दिए है। विभाग इस संबंध में पूरी जानकारी निकालेंगे। ठेकेदारों पर पेनल्टी तथा उपयंत्रियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। साथ ही कहा कि जो योजनाएं पूर्ण हुई है या होने वाली उनके बारे में  14  अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में योजनाओं का प्रारूप प्रस्तुत करेंगे। क्योंकि ग्राम सभा द्वारा हस्तांतरित योजनाओं को ही पूर्ण माना जाएगा। वही गजानन्द बोरवेल बुरहानपुर एजेंसी पर भी एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ,  अधीक्षण यंत्री डीएल सूर्यवंशी ,  प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीमती नीरू पचौरी ,  झिरन्या सीईओ महेंद्र श्रीवास्तव , भीकनगांव सीईओ ओप...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
  खरगोन।  मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 8000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 400 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2475, न्यूनतम भाव 1941 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2080 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4925 रहा को न्यूनतम भाव 4625 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4710 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

श्री हनुमान जन्मोत्सव...... पर तीन वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हुआ भंडारा, 12 घंटे चला

Image
प्रातः हवन-पूजन एवं श्रंगार के बाद हुई महाआरती, रात्रि में हुआ सुंदरकांड खरगोन। गुरुवार को शहर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर श्री हनुमान जी की महाआरती कर भंडारे आयोजित किए गए। इसी के तहत कुंदा नदी तट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया। मंदिर पुजारी श्री अंतिम गोस्वामी ने बताया कि हवन पूजन एवं श्रृंगार के बाद प्रातः 6 बजे श्री संकट मोचन हनुमान जी की महाआरती की गई। दर्शन के लिए प्रातः से भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। मंदिर पुजारी गोस्वामी ने बताया कि प्रातः 11 बजे कन्या पूजन के साथ भंडारा शुरू हुआ, जो जय श्री राम, जय श्री हनुमान के घोष के साथ 12 घंटे से अधिक समय तक चला।  तीन वर्ष के लंबे अंतराल के बाद आयोजित हुए भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर परिसर में रात्रि 9 बजे भव्य सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति, महांकाल ग्रुप एवं विभिन्न दानदाताओ का सराहनीय योगदान रहा। पर्यावरण व प्रदूषण को देखते हुए भंडारे में हरी पत्तल क...

दो एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा, एक पर होगी एफआईआर

Image
जल जीवन मिशन के कार्याे की दूसरे दिन भी हुई गहन समीक्षा बड़वाह अनुभाग की  170  योजनाओं में  43  पूर्ण  41  हुई हेंड ओवर खरगोन।   जल जीवन मिशन अंतर्गत दूसरे दिन भी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने स्वीकृत योजनाओं की गहन समीक्षा की। दूसरे दिन पहले हाफ में पीएचई विभाग के बड़वाह अनुभाग के बड़वाह और महेश्वर जनपद के कार्याे पर जानकारी ली। इस बैठक में विभागीय अमले के अलावा ठेकेदार और टीपीआई तथा संबंधित जनपदों के जनपद सीईओ भी उपस्थित रहें। जनपद सीईओ को पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार सत्यापन कार्य सौंपा गया था। बड़वाह अनुभाग में कार्य कर रही दो एजेंसियों की लापरवाही उजागर होने पर कलेक्टर वर्मा ने ब्लैक लिस्टेड करने के निर्देश दिए है। प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीमती नीरू पचौरी ने बताया कि पंत इंटरप्राइजेस इंदौर को बैठक से पूर्व ही ब्लैक लिस्टेड कर चुके हैं। इसके अलावा सांई कृपा इंटरप्राइजेस इंदौर के कार्य में लापरवाही पाए जाने पर ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। साथ ही कलेक्टर वर्मा ने प्रगति इलेक्ट्रोकाम प्रा.ली. गुड़गांव हरियाणा की एजेंसी पर एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश द...

समस्याग्रस्त गाँवों में तात्कालीन और दीर्घकालीन पेयजल की व्यवस्था सबसे सर्वाेच्च प्राथमिकता

Image
136 योजनाओं में 40 हैंड ओवर और अधिकांश पूर्णता की ओर 4 जनपदों में जल जीवन मिशन की गहन समीक्षा हुई खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत जिले के 4 विकासखंडों में हुए कार्यों की गहन समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा के अलावा जनपदों के सीईओ, विभागीय अधिकारियों में अधीक्षण यंत्री डीएल सूर्यवंशी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीमती नीरू पचौरी, एसडीओ शिवराम सोलंकी, राहुल सूर्यवंशी और उपयंत्री तथा योजनाओं के ठेकेदार व सर्वे एजेंसी और टीपीआई का अमला उपस्थित रहा। कलेक्टर वर्मा ने विभागीय अमले से कहा कि नागरिकों को तात्कालिक और दीर्घ कालिक दोनों तरह से पेयजल की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करना जरूरी भी है और हमारी सर्वाेच्य प्राथमिकता भी। इसलिए जहां अभी पानी मिल रहा है लेकिन गर्मी में स्त्रोत सूखने की आशंका है। वहां की योजना अभी से बनाई जाए। इसके अलावा जहां के स्त्रोत अभी भी नहीं चल रहे हैं। ऐसे स्थानों पर जनपद सीईओ और पीएचई के अधिकारी मिलकर उपयुक्त स्थानों पर छोटे-छोटे गड्ढे और तालाब बनाने की योजना बनाएं। अस्थायी व्यवस्था के ...

अंबेडकर जयंती और महिला सम्मेलन में महेश्वर पहुचेंगे मुख्यमंत्री

Image
  महेश्वर में ही होगा निमाड़ उत्सव मुख्यमंत्री कर चुके घोषणा खरगोन ।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  14  अप्रैल को महेश्वर में अंबेडकर जयन्ती और महिला सम्मेलन में शिकरत करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और एसपी धर्मवीर सिंह महेश्वर पहुँचे। यहां उन्होंने सबसे पहले कार्यक्रम स्थल के लिए भूमि का अवलोकन किया। कार्यक्रम बूड़ी जीन मैदान में प्रस्तावित किया है। इसके बाद हेलीपेड का अवलोकन करने पहुँचे। इसके तुरंत बाद एमपीटी में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक हुई। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने महेश्वर में निमाड़ उत्सव के आयोजन को लेकर अपना पक्ष रखा। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि निमाड़ उत्सव महेश्वर में ही होगा। मुख्यमंत्री चौहान ने  14  दिसम्बर को घोषणा कर चुके हैं। स्थानीय लोग निर्धारित कर तिथि तय करें आयोजन किया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा ,  एसडीएम अग्रिम कुमार ,  एसडीओपी मनोहर गवली ,  नपा सीएमओ मनोज शर्मा ,  जनपद सीईओ आरिफ़ खान ,  तहसीलदार कैलाश डावर ,  जनपद अ...

राजनीति के सांस्कृतिक बदलाव की धुरी बनी भाजपा

Image
विष्णु दत्त शर्मा 1980 के दशक का कालखंड भारतीय राजनीति का टर्निंग प्वाइंट था, जब जनसंघ के बाद भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई। स्वाधीनता मिले अभी तीन दशक ही हुए थे कि देश भ्रष्टाचार, परिवारवाद, अपराधीकरण, जातिवाद, तुष्टिकरण, आतंकवाद और आपातकाल जैसे घावों से छलनी होने लगा था। किसे पता था कि आजादी के बाद जिन्होंने राजनीति का उत्तराधिकार पाया, वे अपनी स्वार्थलिप्सा में इतने कम समय में देश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा देंगे।वे सत्ता में बने रहने के लिए तुष्टिकरण का ऐसा भ्रमजाल फैलाएंगे कि राष्ट्रीय अस्मिता भी धूमिल हो जाएऔर राष्ट्र की सच्ची पहचान उनके क्षुद्र राजनीतिकनारों से नष्ट हो जाएगी। परन्तु तत्कालीन राष्ट्रवादी समूहों को इसका भान हो गया था और वे भारतीय राजनीति को सही दिशा देने व एक सम्यक विकल्प देने के लिए आगे आए, तब भाजपा की स्थापना हुई। थोड़ा गहराई में विचार करनेसे पता चलता है कि अंग्रेजों के जाने के बाद भी राजनीतिक दलों ने वोट बैंक की गुलामी की एक विशेष चादर ओढ़ ली थी। उनदिनों भारत में भारतीयता की बात करना भी जैसे अपराध होता था। भारत में भारतीय संस्कृति, आध्यात्म, धर्म और उसके ...