समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली एजेंसियों पर होगी पेनल्टी

 दूसरे हाफ में दो जनपदों की समीक्षा बैठक हुई

खरगोन जल जीवन मिशन के कार्याे के लेकर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने बुधवार से लगातार दो दिनों से मैराथन समीक्षा बैठक कर रहे हैं। गुरुवार को दोपहर बाद भीकनगांव और झिरन्या जनपद के कार्याे की समीक्षा हुई। बैठक के दौरान भीकनगांव में समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली एजेंसियों पर प्रतिदिन के हिसाब से पेनल्टी करने के निर्देश दिए है। विभाग इस संबंध में पूरी जानकारी निकालेंगे। ठेकेदारों पर पेनल्टी तथा उपयंत्रियों को नोटिस जारी किए जाएंगे। साथ ही कहा कि जो योजनाएं पूर्ण हुई है या होने वाली उनके बारे में 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली ग्राम सभाओं में योजनाओं का प्रारूप प्रस्तुत करेंगे। क्योंकि ग्राम सभा द्वारा हस्तांतरित योजनाओं को ही पूर्ण माना जाएगा। वही गजानन्द बोरवेल बुरहानपुर एजेंसी पर भी एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्माअधीक्षण यंत्री डीएल सूर्यवंशीप्रभारी कार्यपालन यंत्री श्रीमती नीरू पचौरीझिरन्या सीईओ महेंद्र श्रीवास्तव,भीकनगांव सीईओ ओपी पाटीदारभीकनगांव जनपद उपाध्यक्ष दिनेश जायसवालझिरन्या जनपद सीईओ मनोज जायसवालठेकेदारटीपीआई व आईएसए का अमला उपस्थित रहा।

विभाग के सभी एसडीओउपयंत्रीटीपीआई व आईएसए को जारी होंगे नोटिस

कलेक्टर वर्मा ने भीकनगांव में हुए जल जीवन मिशन के कार्याे से नाराजगी व्यक्त करते हुए विभाग के सभी एसडीओ और उपयंत्रियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा गुणवत्ता का कार्य देखने वाली एजेंसी टीपीआई और जागरूकता का कार्य देखने वाली एजेंसी आईएसए के कर्मचारियों को भी नोटिस जारी किए जाएंगे।

मशीन की पहुँच नही है तो पहुँच बनाये

झिरन्या के नरवट गांव के कुकड़िया फलियां में पानी नहीं पहुँचने की शिकायत पर कलेक्टर वर्मा ने एसडीओ से कहा कि मशीन अगर नहीं पहुँच पा रही है तो पहुँच बनाये। एक दिन में कार्य प्रारम्भ करे और फ़ोटो भेजने के निर्देश दिए हैं। चाहे जल जीवन मिशन में चयनित हो या नहीं अगर पानी की समस्या है तो पीएचई विभाग को संवेदनशील होकर पानी पहुचाना ही होगा। झिरन्या जनपद में कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगें जिसकी मॉनीटिरिंग स्वयं कलेक्टर वर्मा भी करेंगे। समस्याग्रस्त गांवों की समीक्षा निरंतर जारी रहेगीरजिस्टर में इंट्री होने वाले कॉल की फ़ोटो प्रतिदिन कलेक्टर स्वयं देखेंगे।

भीकनगांव में 17 हैंडओवर झिरन्या में 22

बैठक के दौरान पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन के कार्याें की जानकारी प्रस्तुत की गई। जिसके अनुसार भीकनगांव जनपद में 74 रेट्रो फिटिंग 16 नवीन योजनाओं में 18 पूर्ण और 17 योजनाएं हैंडओवर की गई है। जबकि झिरन्या जनपद में 45 रेट्रो फिटिंग, 61 नवीन योजनाएँ है। 30 पूर्ण और 22 योजनाएं हैण्डओवर की जा चुकी है। विभाग के सम्बंध में कलेक्टर वर्मा ने निर्देश देते हुए कहा कि विभागीय कसावट की आवश्यकता है। साथ ही विभाग को नागरिकों को पानी पहुंचाने की दिशा में ज्यादा संवेदनशील होना होगा।

Comments

Popular posts from this blog

लोकसभा 2024 खरगोन बड़वानी लोकसभा सीटों के पल-पल के आंकड़े देखिए LIVE

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

लोकसभा चुनाव रुझान इनसाइड स्टोरी : शेयर बाजार में भारी गिरावट