मेले मे मटका कुल्फी खाने से 40 लोग फूड पाॅयजनिंग के शिकार

खरगोन। जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के राजपुरा और छटलगांव के बीच रेणुका माता के मेले मे मटका कुल्फी खाने से करीब 40 लोग फूड पाॅयजनिंग के शिकार हो गये। पेट दर्द के साथ ही उल्टी दस्त की शिकायत के बाद तबाडतोड नागझिरी, राजपुरा, छटलगांव, बडगांव, घट्टी और बलगांव के लोगो को जिला अस्पताल खरगोन में भर्ती कराया गया।

 राजपुरा और छटलगांव के बीच स्थित रेणुका माता मंदिर पर एक दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है। बताया जा रहा है की बीती रात मटका कुल्फी खाने के बाद देर रात करीब 40 लोग फूड पाॅयजनिंग के शिकार हो गये। जिसमे 16 बच्चे भी शामिल है। दो बच्चो को छोडकर सभी मरीजो की हालत स्थिर बताई जा रही है। देर रात एक बजे के बाद सभी मरीजो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष बापूसिह परिहार, मेनगांव टीआई दिनेश कुशवाह सहित प्रशासनिक अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गये थे। मरीज सहित लोगो का कहना है की मटका कुल्फी खाने के बाद लोग फूड पाॅयजनिंग के शिकार हुए।

Comments

Popular posts from this blog

लोकसभा 2024 खरगोन बड़वानी लोकसभा सीटों के पल-पल के आंकड़े देखिए LIVE

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

लोकसभा चुनाव रुझान इनसाइड स्टोरी : शेयर बाजार में भारी गिरावट