Posts

चने की चोरी करने वालेे आरोपीगण को 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 1500/- 1500/-रूपये अर्थदण्ड से दण्डित किया गया

विदिशा (गंजबासौदा)। माननीय न्यायालय श्रीमती सपना शर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी तहसील गंजबासौदा जिला विदिशा द्वारा चने के बोरे चोरी करने वाले आरोपीगण राजू उम्र-40 वर्ष, सीताराम उम्र-33 वर्ष, मुकेश उम्र- 42 वर्ष निवासीगण- गंजबासौदा, जिला विदिशा (म.प्र.) को 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 1500/- 1500/- रूपये अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया।   अभियोजन की घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है, घटना दिनांक 09.07.2013 से दिनांक 10.07.2013 को समय 20ः00 बजे से सुबह 06 बजे तक फरियादी मनोज के गोदाम मैदा मिल के पास की है, जिसे वह गल्ला रखने के लिये उपयोग करता है गोदाम में करीब 450 बोरा चना रखे हुए थे, घटना के पश्चात् जब यह सुबह गोदाम पर पहुंचा तो देखा कि शटर के ताले टूटे हुए थे तथा चैक करने पर करीब 45-50 बोरा कम दिखे, कोई अज्ञात चोर गोदाम का ताला तोड़कर चना के बोरे चोरी कर ले गया था चोरी गए चने की कीमत 1,50,000/- रूपये है फरियादी द्वारा आरक्षी केन्द्र सिटी बासौदा में एक लिखित आवेदन पेश किया था, जिसके आधार पर आरक्षी केन्द्र शहर बासौदा में अपराध क्रमांक 440/13 अंतर्गत धारा 457,380 भादवि अ...

संघ प्रमुख ग्वालियर सरोद घर में एक घंटे रूकेंगें

Image
ग्वालियर । ग्वालियर में संघ के स्वर साधक संगम (घोष शिविर) में भाग लेने के लिए आए सरसंघसंचालक डा,. मोहन भागवत रविवार को साढ़े सात बजे जीवाजी गंज स्थित सरोद घर जाएंगे। सरोद घर में संघ प्रमुख लगभग एक घंटे रूकेंगे। इस मौके पर सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान भी मौजूद रहेंगे। उस्ताद अमजद अली रविवार को परिवार के साथ ग्वालियर आएंगे। सरोद घर के बाद सरसंघ संचालक नई सड़क स्थित संघ कार्यालय राष्ट्रोत्थान न्यास भी जाएंगे। सरोद घर में उस्ताद अमजद अली खान ने अपने घराने विरासत काे संजोकर रखा है। इसके अलावा संगीत की धरोहर दुर्लभ वाद्य यंत्रों को भी यहां पर रखा गया है। एक घंटे के कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख को उस्ताद अमजद अली खान सरोद घर के संंबंध में जानकारी भी देंगे। सुरक्षा घेरे में लियाः संघ प्रमुख का ग्वालियर आगमन के दाैरान सरोद घर जाने का कार्यक्रम तय होने के बाद पुलिस ने सराेद घर काे सुरक्षा घेरे में ले लिया है। सरोद घर का मार्ग संकरा होने के कारण दोनों तरफ से ट्रैफिक को रोक कर डायवर्ट किया जाएगा।

विहिप जिला बैठक सम्पन्न

Image
कार्यकर्ता संगठन कि नीव है जोशी 13 जन.को निकलेगा शौर्यसंचलन खरगोन। संगठन का संचालन कार्यकर्ता से होता है, कार्यकर्ता संगठन कि नीव होते है कार्यकर्ताओ के शारीरिक एवम बौद्धिक रूप से मजबूत करने के लिए संगठन द्वारा समय समय पर बैठक कर रचनात्मक कार्य किए जाते है। उक्त विचार विश्व हिन्दू परिषद के संगठन मंत्री अतिशय जोशी ने विश्व हिंदू परिषद कि जिला बैठक में व्यक्त किए। विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि स्थानीय विद्या मंदिर खरगोन में विश्व हिंदू परिषद कि जिला बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस पर भारत माता कि आरती,14 दिसम्बर को गीता जयंती के कार्यक्रम एवम 13 जनवरी 2022 को शौर्य संचलन तय किया गया। और प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में रक्त परिक्षण एवम रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।  जोशी ने बताया कि बजरंग दल के शौर्य संचलन के पूर्व धर्म सभा को विहिप राष्ट्रीय महामंत्री मिलिंदजी परान्डे संबोधित करेंगे। बैठक को विहिप जिला अध्यक्ष मोहन शर्मा ने भी संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला मंत्री विवेक तोमर ने किया। इस अवसर पर प्रांत गौ रक्षा प्रमुख मनोज वर्...

छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 01 वर्ष का कारावास

विदिशा। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री सोनल गुप्ता के न्यायालय ने आरोपी राकेश अहिरवार पुत्र जालम अहिरवार उम्र-24 वर्ष निवासी चक्क रघुनाथपुर जिला विदिशा को धारा 354 भादवि में एक वर्ष कारावास व एक हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। प्रकरण की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी सुश्री गार्गी झा द्वारा की गई। मीडिया सेल प्रभारी सुश्री गार्गी झा ने घटना के संबंध में बताया कि अभियोक्त्री दिनांक 08.08.2014 को शाम के सात बजे खेत की तरफ शौच हेतु जा रही थी तभी वहां अभियुक्त आ गया तथा उसका पीछा करने लगा जब अभियोक्त्री ने अभियुक्त से उसका पीछा करने का कारण पूछा तब अभियुक्त ने उससे कहा कि उसे उससे बात करनी है। जब अभियोक्त्री ने अभियुक्त को बात करने से मना किया तो अभियुक्त ने पीछे से आकर उसका हाथ बुरी नियत से पकड़कर खींच लिया तथा  रोड पर पटक दिया। घटनास्थल पर उपस्थित अभियोक्त्री की देवरानी जब अभियुक्त से कहा कि वह क्या कर रहा है तब अभियुक्त राकेश अहिरवार अभियोक्त्री का हाथ छुड़ाकर भाग गया, जिसके पश्चात अभियोक्त्री ने घर जाकर पूरी बात अपने ससुर को बतायी। घटना की रिपोर्ट फरियादिया ने आरक्...

महिला पर जानलेवा हमला करने आरोपी को हुआ 06 वर्ष का सश्रम कारावास

इंदौर। जिला अभियोजन अधिकारी श्री संजीव श्रीवास्‍तव ने बताया कि न्‍यायालय- श्रीमती अब्‍दुल्‍ला एहमद सोलहवें अपर सत्र न्‍यायाधीश, जिला इंदौर के न्‍यायालय में थाना बाणगंगा के अपराध क्र. 443/2018, सत्र प्रकरण क्रमांक 294/2018, में निर्णय पारित करते हुए आरोपी राजू पिता रायसिंह उम्र 32 वर्ष निवासी – ग्राम नेपानगर, जिला बुराहनपुर (म0प्र0) को दोषी पाते हुए धारा 307 भा.द.सं. में 06 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 460 भा.द.सं. में 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं धारा 354डी में 01 वर्ष का सश्रम कारावास  एवं कुल 500 रूपये के अर्थदण्‍ड से दण्डित किया गया । प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी लोक अभियोजक सुश्री करूणा आशापुरे द्वारा की गई     ।                  अभियोजन कहानी संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 15.05.2017 को अरबिन्‍दो अस्‍पताल से सूचना मिली कि कबूला बाई घायल अवस्‍था में अस्‍पताल में भर्ती है उक्‍त सूचना पर से अस्‍पताल पहुंचकर कबूला बाई से पूछताछ की । उसने  बताया गया कि मैं अपने पति के साथ ग्राम सुखलिया संतोष यादव के म...

जघन्य सनसनीखेज प्ररकण में हत्या करने वाले चारो आरोपीगणों को हुई आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा

विदिशा। माननीय न्यायालय तृतीय अपर सत्र न्यायाधीष विदिशा की न्यायालय ने आरोपीगण शेरसिंह, अंगराज महाराजसिंह पुत्र रतन सिंह एवं अंतराम पुत्र खिलान को धारा 302 भादवि मे सुनायी आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड की सजा।   प्रकरण के पैरवीकर्ता अधिकारी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी, मनीष कथोरिया के द्वारा बताया गया कि धटना दिनांक 31.05.2016 को रात्रि 11ः00 बजे की फरियादिया लक्ष्मीबाई के घर ग्राम भियाखेड़ी थाना करारिया की है। फरियादिया ने रिपोर्ट लेख कराई थी कि रात 11ः00 बजे हम सभी लोग रात केा खाना खाकर घर में सो गये थे, तभी चारो आरोपीगण मेरे घर के भीतर घुस आये और मेरी पुत्री को जगाने लगे। मैने पूछा क्या हुआ तो आरोपी अंगराज बोला कि मैं तुम्हारी पुत्री से शादी करूॅगा और उसे ले जा रहा हॅू। मैने रोका तो चारो ने मेरे साथ लाठी-डंडो से मारपीट की। मेरे ससुर बुंदेलसिंह जाग गये तो चारो आरोपीगणो ने बुंदेलसिंह को भी लाठी-डंडो से मारा। मेरे बच्चो के साथ भी लाठी-डंडो से आरोपीगणो ने मारपीट की। आरोपीगणो के मारपीट करने से हम सभी लोगो को चोटे आई है। फिर एंबुलेंस से हम सभी लोग विदिषा अस्पताल आये थे। फरियाद...

मारपीट करने वाले आरोपीगण को 1 वर्ष का कारावास एवं जुर्माना।

रायसेन। मान. न्यायालय न्यायिक मजिस्टेट प्रथम श्रेणी तहसील सिलवानी जिला रायसेन द्वारा मारपीट के आरोपीगण सुदीप पिता गुलाब सिंह रैकवार उम्र 23 वर्ष व्यवसाय मजदूरी व गुलाब सिंह पिता खेत सिंह रैकवार उम्र 45 वर्ष व्यवसाय मजदूरी निवासीगण ग्राम देवरी को 1 वर्ष का सश्रम कारावास व 1000-1000 रुपए अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  इस मामले में मध्यप्रदेश राज्य की ओर से श्री राजेन्द्र वर्मा सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी , तह0 सिलवानी जिला रायसेन ने पैरवी की। घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि, घटना दिनांक को फरियादी कमलेश उसके गांव के कमलनारायण आदिवासी के साथ मोटरसाईकिल से अपने ससुराल देवरी जागीर आया था तभी ग्राम देवरी के चौराहे पर सुदीप और गुलाब मिले एवं गाडी साईड मे लगाने के लिए बोला। फरियादी ने बोला जाने दो तो गुलाब सिंह ने मोटरसाईकिल का हैन्डल पकड लिया व सुधीर ने रॉड मार दी जिससे फरियादी को बाएं हाथ में चोट लग गई जिससे उसे फ्रेक्चर हो गया।  फरियादी के थाना सिलवानी में रिपोर्ट करने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। अन्य विवेचना उपरांत यह अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया।  मारपीट क...

खरगोन जिले में धर्मांतरण कराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। जिले में ईसाई मिशनरियों द्वारा आदिवासी इलाकों में जाकर लोगों को धर्मांतरण का लालच दिया जा रहा है। ईसाई मिशनरी आदिवासी को धर्म परिवर्तन के लिए राजी करने के लिए जिले के कई क्षेत्रों में नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। इसके चलते स्थानीय आदिवासियों और धर्मांतरित ईसाइयों के बीच संघर्ष की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है।हाल ही में जिले की सेगांवा तहसील के ग्राम रसगांव (मालपुरा) में वहाँ पर कई लोगो को एक साथ खुले आम आदिवासीयों से ईसाई धर्म में शामिल कराया गया और विडियो भी वायरल हुआ जिले में ईसाई मिशनरियों के बढ़ते प्रभाव से आदिवासी समाज भयभीत है। इस घटनाक्रम का शिकायत पत्र संसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने पुलिस अधीक्षक खरगोन को लिखा जिसमें धर्मांतरण कराने वालो पर दंडात्मक कार्यवाही की जाये ओर मेरे संसदीय क्षेत्र में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। थाना ऊन पर रूखडिया निवासी ग्राम रसगांव मालपुरा पर शिकायत आवेदन दिया जिसमे आवेदक द्वारा बताया गया कि दिनांक 3 नवंबर 21 को करीब 10.00 बजे की बात है, मेरे गांव के रहने वाले विजय पिता ख्यालीराम बडोले, उसकी बुआ मंजुला पिता विश्राम बड...

लायन्स क्लब का शपथ समारोह सम्पन्न हुई

खरगोन। लायंस क्लब खरगोन निमाड का र्चाटर शपथ समारोह होटल सुंदरम मे आयोजित हुआ, जिसमे क्लब अध्यक्ष देवेन्द सैनी, सचिव विजय मोरे, उपाध्यक्ष अक्षय बिल्लौरे कोषाध्यक्ष  सहित समस्त सदस्यो ने शपथ ग्रहण की, र्कायक्रम कि मुख्य अतिथी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रश्मि गुप्ता ,विशेष अतिथी इन्दौर कि सुप्रसिद्ध चिकित्सक और वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ साधना सोडानी थी, पद कि शपथ संस्थापन अधिकारी श्री अजय सेंगर ने दिलवाई, मुखय अतिथी ने लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट ड्रिम प्रोजेक्ट और सेवाकार्यो और क्लब कि र्कायशैली नवगठित क्लब को विस्तृत रुप से दी, क्लब के सचिव विजय मोरे ने क्लब के आगामी कार्यक्रमों कि जानकारी दी र्कायक्रम मे शहर के वरिष्ठ शिक्षाविद  अजय नामदेव, वरिष्ठ पत्रकार  मनोज रघुवंशी,  जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष  सुनील शर्मा, समाजसेवी  राजु शर्मा, एवं समाजसेवी श्रीमती श्वेता चौधरी का सम्मान भी किया गया। र्कायक्रम के उपरांत नवगठित क्लब ने घुघरियाखेडी स्थित शहीद यादव स्मारक मे समस्त अतिथीयो कि उपस्तिथि मे वृक्षारोपण, बच्चो के बीच कपडो का वितरण एवं भोजन पैकेट्स का वितरण भी किय...

अवैध रूप से गांजा रखने वाले को 6 माह का कारावास

विदिशा (सिरोंज)। न्यायालय दिलीप पाटिल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिरोंज द्वारा अवैध रूप से गंाजा रखने वाले आरोपी गोपाल निवासी बामौरीशाला जिला विदिशा को 6 माह का सश्रम कारावास व 1000/-रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया। घटना इस प्रकार है कि दिनांक 27 अप्रेल को लगभग को दीपनाखेड़ा की है। ए.एस.आई थाना दीपनाखेड़ा को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि ग्राम बामौरी का गोपाल अवैध रूप से गांजा का पैकेट सफेद थैले में रखकर हाथ में लेकर बेंचने के लिए बंगला चौराहे से पीपल बामौरी शाला आ रहा है। इसकी तस्दीक की जिसके पास थैले में अवैध गांजा मिला। उसके पास 560 ग्राम गांजे का चूरा निकला जिसे जप्त कर धारा 8/20 एनडीपीएस का मामला होने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। न्यायालय द्वारा उक्त अपराध का विचारण उपरांत आरोपी को न्यायालय दिलीप पाटिल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिरोंज जिला विदिशा द्वारा 6 माह का सश्रम कारावास व 1000/-रूपये अर्थदंड से दंडित किया गया। उक्त प्रकरण की पैरवी श्री मनीष वर्मा एडीपीओ द्वारा की गई।  

विधायक बिरला व्दारा सी सी रोड़ का भूमि पुजन किया

Image
बैडीया से राजेन्द्र नामदेव बड़वाह विकास खंड के सभी ग्रामों में आधारभूत विकास कार्य ग्रामीणों की मंशानुरूप  करवाए जाएंगे। प्रदेश की शिवराज सरकार  ग्रामों के विकास के लिए संकल्पबद्ध है। ये बातें विधायक सचिन बिरला ने रविवार को अपने गृहग्राम डुडगांव में सीसी रोड एवं पुलिया निर्माण के भूमिपूजन समारोह में कहीं। बिरला ने कहा कि ग्रामीण विकास कार्यों की गुणवत्ता पर नजर रखें। ताकि निर्माणकार्य टिकाऊ और दीर्घकालीन हो। उल्लेखनीय है कि ग्राम डुडगांव में एनटीपीसी द्वारा सीसी रोड और पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। ठेकेदार लखन बिर्ला ने बताया कि सीसी रोड और पुलिया निर्माण की लागत 36 लाख रुपए है। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समारोह में एनटीपीसी के एजीएम पीआर वर्मा,डीजीएम महेश कुमार सुथार,डीजीएम तेजस्वी वाघमारे, सरपंच मयाचंद भमोरिया, पूर्व सरपंच सेवकराम भटाण्या,महेश पटवारिया,दिनेश उंधालिया,रामेश्वर सिनगुने,प्रेमलाल सुनगुने, दशरथ उंधालिया,ओमप्रकाश भमोरिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।