पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा
खरगोन। अपनी पत्नी की हत्या करने वालेआरोपी को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास व 10,000/- रूपये के अतिरिक्त दण्ड से भी दण्डित किया आरोपी को उसकी पत्नी समय पर खाना नहीं बनाने की बात पर लकड़ी और लात, घूसों से की थी मार मार कर हत्या दिनांक 16.04.21 के रात करीबन 9 बजे मृतिका भागवतीबाई द्वारा कोई काम धंधा नही करने व खाना नही बनाने की बात को लेकर मृतिका भागवतीबाई और पति श्यामलाल के अपने ही घर सामने झगडा करने लगा । श्यामलाल एक जंगली झाड के डंडे से व लात ठुसो से भागवतीबाई को छाती पेट मे, पाव पर मारपीट करने लगा । जिससे भागवतीबाई नीचे कंकराली जमीन पर गिर गई, गिरने के बाद भी श्यामलाल उसके साथ मारपीट करता रहा । घटना का बीच बचाव करने जब आस-पड़ोस के लोग जब श्यामलाल को रोकने गए तब श्यामलाल डंडा लेकर उनके पीछे भी मारने दौडा औऱ बोला कि कोई मेरे व मेरी पत्नि के पास आया व पुलिस को खबर की तो जान से खत्म कर दुंगा। कुछ देर बाद श्यामलाल भागवतीबाई को घसिटते हुए घर के अंदर ले गया । अगले दिन सुबह 6 बजे श्यामलाल ने बताया कि मारपीट मे अत्यधिक चोट आने से पत्नि भागवतीबाई की रात मे मृत्यु हो गई है और मैन...