Posts

पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को आजीवन कारावास की सजा

खरगोन। अपनी पत्नी की हत्या करने वालेआरोपी को  न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास व 10,000/- रूपये के अतिरिक्त दण्ड से भी दण्डित किया आरोपी को उसकी पत्नी समय पर खाना नहीं बनाने की बात पर लकड़ी और लात, घूसों से की थी मार मार कर हत्या दिनांक 16.04.21 के रात करीबन 9 बजे मृतिका भागवतीबाई द्वारा कोई काम धंधा नही करने व खाना नही बनाने की बात को लेकर मृतिका भागवतीबाई और पति श्यामलाल के अपने ही घर सामने झगडा करने लगा । श्यामलाल एक जंगली झाड के डंडे से व लात ठुसो से भागवतीबाई को छाती पेट मे, पाव पर मारपीट करने लगा । जिससे भागवतीबाई नीचे कंकराली जमीन पर गिर गई, गिरने के बाद भी श्यामलाल उसके साथ मारपीट करता रहा । घटना का बीच बचाव करने जब आस-पड़ोस के लोग जब श्यामलाल को रोकने गए तब श्यामलाल डंडा लेकर उनके पीछे भी मारने दौडा औऱ बोला कि कोई मेरे व मेरी पत्नि के पास आया व पुलिस को खबर की तो जान से खत्म कर दुंगा। कुछ देर बाद  श्यामलाल  भागवतीबाई को घसिटते हुए घर के अंदर ले गया । अगले दिन सुबह 6 बजे श्यामलाल ने बताया कि मारपीट मे अत्यधिक चोट आने से पत्नि भागवतीबाई की रात मे मृत्यु हो गई है और मैन...

रानी लक्ष्मीबाई की जयंती परअभाविप ने निकाली भव्य शोभायात्रा

Image
आदर्श वीरांगना थीं रानी लक्ष्मीबाई - एबीवीपी खरगोन। महिला सशक्तिकरण के इस दौर में भला युवतियों और महिलाओं के लिए रानी लक्ष्मीबाई से अधिक बड़ा प्रेरणात्रोत कौन हो सकता है, जिन्होंने पुरुषों के वर्चस्व वाले काल में महज 23 साल की आयु में ही अपने राज्य की कमान संभालते हुए अंग्रेजों के दांत खट्टे कर दिए लक्ष्मीबाई आज के या की आदर्श वीरांगना थीं। जीवन में उनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। महिलाओं को आत्मनिर्भर होना चाहिए।  यह बात अनाज मंडी प्रांगण में नारी सशक्तिकरण पर आयोजित स्त्री शक्ति दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अभाविप की प्रांत छात्रा प्रमुख सुश्री. राधिका सिकरवार ने कही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन ने रानी लक्ष्मीबाई जी की 193 वीं जन्म जयंती पर शोभायात्रा सरस्वती विद्या मंदिर से प्रारंभ कर अनाज मंडी में शोभायात्रा का समापन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि रही मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की प्रांत सह संयोजिका ने कहा, महिलाएं हर क्षेत्र में प्रगति कर रहीं हैं। उनके प्रगति से देश विकास कर रहा है। जिला संयोजक बंटी मालवीय ने बताया 193 जन्म जयंती के अवसर पर निकली शोभायात्रा में ...

चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 1 वर्ष का सश्रम कारावास

विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री निषा रघुवंषी जेएमएफसी द्वारा आरोपी अमृत उर्फ अमरीत पुत्र चैनसिंह सरदार उम्र-22 वर्ष निवासी-पी.एच.ई आफिस के सामने करैयाखेड़ा रोड जिला विदिषा को धारा 457 भादवि में 01 वर्ष का कारावास एवं 200/-रूपये तथा भादवि की धारा 380 के तहत 06 माह का सश्रम कारावास व 100/-रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। उक्त प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी एडीपीओ श्री साकेत गेायल, द्वारा की गई।  सहायक जिला अभियेाजन अधिकारी श्री साकेत गोयल ने घटना के संबंध में बताया कि, फरियादी दिनांक 11.03.2021 को करीबन दोपहर 02ः00 बजे अपनी पत्नि व अपने लड़के के साथ सागर साले के लड़के के मुंडन के प्रोगा्रम में शामिल होने घर में ताला लगाकर गये थे। जब फरियादी दूसरे दिन दिनांक 12.03.2021 को सुबह 11 बजे लौटकर आया तब देखा कि जो ताला फरियादी बाहर लगाकर गया था उस ताले के स्थान पर अंदर का ताला लगा था। फरियादी ने छोटे वाले गेट से झांक कर देखा तो अंदर दो ताले टूटे पड़े थे। अंदर जाकर देखा तो घर के हॉल में लगी एल.ई.डी कॉ्रउन कंपनी की 50 इंच की टी.वी और रूम के कवर्ड में रखी 10 रूपये की गड्डी (1000/-रूपये) नहीं मिले कोई अज...

भव्य शोभायात्रा आज

Image
खरगोन। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज गुरुवार को वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की 193वीं जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा दोपहर 12 बजे बीटीआई रोड़ स्थित सरस्वती विघा मंदिर से प्रारंभ होगी, जो मुख्य मार्गो से होते हुए बिस्टान रोड़ स्थित कृषि अनाज मंडी पहुंचेगी ।

पुष्पहार पहनकर 10 हजार जनजातीय बंधु भोपाल रवाना

Image
- जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे सिकलसेल उन्मूलन मिशन और ग्राम राशन योजना का शुभारंभ - भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर भी होंगे कार्यक्रम में शामिल  खरगोन। धरती के देवता, वीर बलिदानी बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाई जाएगी। इस दिवस पर भोपाल के जम्बूरी मैदान पर आयोजित प्रमुख कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे। इस दौरान मप्र में सिकलसेल उन्मूलन मिशन और ग्राम राशन योजना का शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जिले से 10 हजार जनजातीय समुदाय के बंधु रविवार को अपने-अपने विकासखण्ड मुख्यालय से पुष्पहार पहनकर बड़े उत्साह के साथ रवाना हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर भी कार्यक्रम में शामिल होने कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ भोपाल रवाना हुए।  कलेक्टर अनुग्रहा पी. ने भोपाल जाने वाले जनजातीय बंधुओं की प्रत्येक बस के लिए दो-दो प्रभारी नियुक्त किए हैं। इसके अलावा विकासखंड मुख्यालय पर 20-20 बसों के लिए एक-एक अधिकारी को वाहन प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। जो मुख्याल...

महंगाई और अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

Image
वैचारिक हिंसा का यह दौर है - पूर्णा ठाकुर खरगोन। देश के प्रथम प्रधानमंत्री और आधुनिक भारत के शिल्पकार पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके किए गए कार्यों को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने याद किया और देश हित में उनके द्वारा उठाए गए कदमों को लेकर उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जन जागरण अभियान का शुभारंभ करते हुए नवग्रह मंदिर से रहीमपुरा तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। 14 नवंबर रविवार को पदयात्रा के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोगो के बीच पहुंचकर जन जागरण अभियान चलाया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने कहा कि दिन दोगुनी रात चौगुनी बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, खाद्य सामग्री सहित रोजमर्रा के उपयोग की हर वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी की जेब पर सीधे-सीधे डाका डाला जा रहा है। महिला अत्याचारों के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं,व्यापार व्यवसाय प्रभावित है और सरकार है कि आत्ममुग्धता और आत्म सुखाय में डूबी हुई है। जिसका खामियाजा आम भारतीय ...

गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए अनिल का हुआ चयन

Image
  खरगोन । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवक अनिल पिता वजिया सोलंकी बीए तृतीय वर्ष का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर पटना बिहार की लिए हुआ है। यह शिविर युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय निदेशालय पटना (बिहार) की संघटन व्यवस्था में आयोजित होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. सुरेश अवासे ने बताया कि मेरे कार्यकाल में कुल 4 स्वयंसेवको का चयन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर के लिए हुआ है। सत्र 2016-17 में हिराम जाधव आगरा (उप्र), 2019-20 चिमा ब्राम्हने ग्वालियर (मप्र), 2020-21 में सावन धनगर आगरा (उप्र) और 2021-22 में अनिल सोलंकी पटना (बिहार) में महाविद्यालय विश्वविद्यालय एवं राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। प्राचार्य डॉ. डीडी महाजन ने कहा हमारे महाविद्यालय से प्रतिभावान स्वयंसेवक अनिल को गणतंत्र दिवस परेड शिविर पटना (बिहार) के लिए चयनित होने पर बहुत बहुत शुभकामनाएं और बधाई आशा है शिविर में अच्छा प्रदर्शन कर 26 जनवरी 2022 में राजपथ पर होने वाली परेड में निमाड़ का गौरव बनेंगे। स्वयं सेवक के चयन पर महिला इकाई कार्यक्रम अधिका...

जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है मध्यप्रदेश सरकार

मध्यप्रदेश में विविध, समृद्ध एवं गौरवशाली जनजातीय विरासत है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में न केवल इस विरासत का संरक्षण एवं संवर्धन किया जा रहा है, अपितु जनजातीय क्षेत्रों के समग्र विकास तथा जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं। मध्यप्रदेश में भारत की कुल जनजातीय जनसंख्या की 14.64% जनसंख्या निवास करती है। भारत में 10 करोड़ 45 लाख जनजाति जनसंख्या है, वहीं मध्यप्रदेश में 01 करोड़  53 लाख जनजाति जनसंख्या है। भारत की कुल जनसंख्या में जनजातीय जनसंख्या का प्रतिशत 8.63 है और मध्यप्रदेश में कुल जनसंख्या में जनजाति जनसंख्या का प्रतिशत 21.09 है। मध्यप्रदेश में जनजाति उपयोजना क्षेत्रफल कुल क्षेत्रफल का 30.19% है। प्रदेश में 26 वृहद, 5 मध्यम एवं 6 लघु जनजाति विकास परियोजनाएँ संचालित हैं तथा 30 माडा पॉकेट हैं। प्रदेश में कुल 52 जिलों में 21 आदिवासी जिले हैं, जिनमें 6 पूर्ण रूप से जनजाति बहुल जिले तथा 15 आंशिक जनजाति बहुल जिले हैं। प्रदेश में 89 जनजाति विकास खंड हैं। प्रदेश के 15 जिलों में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया एवं सहरिया के 11 विशेष पिछड़ी जात...

अवयस्क बालिका के साथ गलत काम करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाॅक्सो विदिशा द्वारा आरोपी नीतेष अहिरवार पुत्र लखनलाल अहिरवार को भादवि की धारा 363, 366, 376(2)(एन) भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 5एल/6 मेें जमानत निरस्त की गई। उक्त मामले में विषेष लोक अभियोजक श्रीमति प्रतिभा गौतम द्वारा जमानत याचिका पर अपराध की गंभीरता के आधार पर कड़ा विरोध किया गया।  घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि आरोपी नीतेष अहिरवार द्वारा 18 वर्ष से कम आयु की अवयस्क अभियोक्त्री का व्यपहरण कर उसके साथ बार-बार गलत काम किया। महिलाओं को एवं बालिकाओं के प्रति बढ़ते हुए यौन अपराधों को देखते हुए ऐसे मामलों में भी आरोपी को जमानत का लाभ दिया गया तो उससे इस तरह के अपराधों की पुनरावृत्ति होना संभव है। बचाव पक्ष के अधिवक्ता के द्वारा आरोपी की ओर से जमानत आवेदन न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था, जिसे माननीय न्यायालय के द्वारा आरोपी के कृत्य की गंभीरता एवं प्रकरण की परिस्थितियों एवं महिलाओं के प्रति बढ़ते हुए योन अपराधों को देखते हुए आरोपी नीतेष अहिरवार का जमानत आ...

पाली हाउस के नाम पर किसान के साथ धोखाधड़ी

खरगोन। इसे सिस्टम की सडांध ही कहेंगे कि सिस्टम के साथ बेईमान लोग मिलकर किसानों के नाम पर फर्जीवाड़ा कर करोड़ों के वारे न्यारे कर कर लेते हैं और उनका खामियाजा बेचारा लाचार किसान भुगतता है । कभी नकली बीज, कभी नकली दवाई तो कभी सिस्टम की मिलीभगत से किसान की जमीन की पावतीयों का दुरुपयोग कर इस खेल से अन्जान, लाचार किसान को और छला जाता है । सरकार भी एक और किसान मजदूरों के लिए योजनाओं का ढींढोरा पीट अपनी पीट थपथपाती है तो दूसरी ओर किसानों के साथ फर्जीवाड़ा करने वाले सफेदपोशों और सिस्टम के अपराधियों को शह देती भी नजर आती है । कुछ ऐसा ही मामला खरगोन जिले में सिस्टम के साथ मिलीभगत कर कातिपय लोगों द्वारा किसानों के साथ फर्जीवाड़ा कर करोड़ों के वारे न्यारे करने और कानून की तलवार किसानों के गले पर लटकाने का सामने आया है ।        पाली हाउस घोटाले के नाम से कुछ समय पूर्व सुर्ख़ियों में आए और राजनीतिक हथकण्डों से दबाए गए इस महा घोटाले में एक और एफ आर आई खरगोन पुलिस ने दर्ज की है। हालांकि घोटाले का मास्टरमाइंड और मुख्य सरगना अपने राजनीतिक रसूख के चलते अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर ह...

शहर में बढ़ी चोरी की वारदातें

चार दुकानों के ताले तोड़कर की चोरी पुलिस गश्त पर उठे सवाल खरगोन। नगर में पुलिस की निष्क्रियता के चलते चोरों के हौसले बुलंद है। जिसके चलते नगर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। घटना को अंजाम देने के बाद चोर आसानी से निकल भागते है लेकिन पुलिस निष्क्रिय बनी हुई है। पिछले कई महीनों से चोरी की वारदातें बढ़ी हैं। नगर में अनेक स्थानों पर चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस किसी भी घटना से पर्दा उठाने में नाकाम ही रही है। पिछले एक माह में कई घरों और दुकानों में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते यहां वारदातें बढ़ रही हैं। साथ ही पुलिस रात को गश्त के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। पुलिस की सक्रियता बढ़ती है तो आए दिन नगर में वारदातों को अंजाम दे रहे चोरों को आसानी से पकड़ा जा सकता है। पुलिस प्रशासन नगर में हो रही चोरियों के प्रति सजगता दिखाता तो चोरी करने वाले चोर सलाखों के पीछे होते। पुलिस अधिकारी द्वारा रात्रि कालीन गास्ती में ढिलाई के कारण चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है और पुलिस इस मामले में निष्क्रिय बनी हुई है। पुलिस की निष्क्रियता का ही चोर गिरो...