Posts

Showing posts from June, 2024

एक दिन में जिले में 01 लाख 51 हजार पौधे लगाएं जाएंगे

Image
जनप्रतिनिधी व शासकीय अधिकारियों की उपस्थिति में जिले में होगा वृहद वृक्षारोपण खरगोन। शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान 05 जून से 30 जून तक संचालित किया जा रहा है। अभियान अंतर्गत 29 जून को प्रातः 10 बजे से जिले के विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। जिला स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्राम पंचायत टेमला एवं शहरीय क्षेत्र मेला मैदान सुखपुरी में होगा। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी के साथ-साथ मैदानी अमला भी इस वृहद वृक्षारोपण में शामिल होंगे। टेमला के वृक्षारोपण में विधायक बालकृष्ण पाटीदार एवं शहरी क्षेत्र स्थित नवग्रह मेला मैदान में कलेक्टर शर्मा वृक्षारोपण करेंगे।   अभियान के नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह ने बताया कि अभियान के तहत पूरे जिले में 01 लाख 51 हजार पौधे लागाये जाएंगे। जिनमें आम, अमरूद, नीम, आवला, गुलमोहर आदि पौधे शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा वृक्षारोपण को लेकर पूर्व से गढ्डों की खुदाई कर अन्य तैयारी ...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 1600 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 05 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2836, न्यूनतम भाव 2380 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2540 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6050 रहा को न्यूनतम भाव 5700 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5925 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

सूरज भी पश्चिम में जा कर डूब जाता है...जोशी

Image
  खरगोन जब सूरज पश्चिम दिशा में जाता है तो डूब जाता है और चारो और अंधकार छा जाता है इसलिए यह आवश्यक है की हम अपने उत्सव संस्कार को पश्चिमी संस्कृति के अनुरूप नहीं मनाए हम अपने जन्म दिवस पर केक काटकर मोमबत्ती बुझाकर उजाले से अंधेरे की ओर नही जाए बल्कि हम अपने उत्सव संस्कार को भारतीय वैदिक संस्कृति के अनुरूप दीप प्रज्वलित कर बूंदी के लड्डू बाट कर मनाए... उक्त उदगार विहिप जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी ने शक्ति पीठ मां गायत्री मंदिर में मेकअप आर्टिस्ट पूजा गौरव के जन्मदिवस संस्कार पर आयोजित दीप महायज्ञ के शुभावसर पर बतौर अतिथि के रूप में व्यक्त किए। उल्लेखनीय है कि अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा भारतीय वैदिक संस्कृति के अनुसार निशुल्क संस्कार संपन्न कराए जाते है इसी तारतम्य में गुरुवार रात्रि को शक्ति पीठ में मेकअप आर्टिस्ट पूजा गौरव जोशी का जन्मदिवस संस्कार दीप महायज्ञ के साथ सम्पन्न हुआ इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के जिला संयोजक जोगीलाल मुजाल्दे जी ने अपने प्रेरणादाई उद्बोधन में कहा की भारतीय वैदिक संस्कृति में दीप यज्ञ का विशेष महत्व है। जन्मदिन, विवाह वर्षगांठ या अन्य कोई ...

मोटर साइकल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार; 04 मोटर सायकल जप्त

Image
खरगोन । जिले के थाना गोगावां चौकी अहिरखेड़ा व्दारा मोटर साइकिल चोरी करने वालों के विरुध्द कार्यवाही की गई है । 27 जून को फरियादी गंभीर पिता कड़वा यादव ने चौकी अहिरखेड़ा पर सूचना दी कि, चौकी अहिरखेड़ा अंतर्गत स्थित गाँव अंदड़ मे फरियादी के घर के आगे से मोटरसाइकिल MP10MX8826 को 26 जून की रात मे कोई अज्ञात बदमाश चुरा कर ले गया है । फरियादी की सूचना पर से थाना गोगावां पर अपराध क्रमांक 290/24 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । पुलिस टीम के द्वारा मोटर साइकल चोरी पर रोक लगाने व मोटर साइकल चोरी करने वालों की जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरो को सक्रिय कर मोटर साइकल चोरी के बारे मे सूचना देने हेतु लगाया गया था । परिणामस्वरूप मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 संदिग्ध व्यक्ति सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल जो की सिल्वर कलर की है उसे लेकर बेचने की फिराक में घूम रहा है और उसकी गतिविधियां संदिग्ध है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुई पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीग हेतु रवाना किया गया, जिसपर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए हुलिये का व्यक्ति अनुसार ग्राम जमनिया जाने वाले रास्ते की...

लूट करने वाले 02 आरोपी सहित खरीदने वाला व्यापारी भी गिरफ्तार

Image
खरगोन । जिले के थाना कसरावद में लूट के आरोपी को पकड़ने मे मिली बड़ी सफलता ।  घटना 01-  1जनवरी 2024 को फऱियादी निवासी वार्ड क्र 09 कसरावद ने थाना कसरावद पर 31दिसंबर 2023 के सुबह 06.30 बजे अपनी आटा चक्की के बाहर छोटा नाका पर एक मोटर सायकल पर 02 व्यक्ति व्यक्तियों के द्वारा चेन लूट कर भाग गए । घटना पर से थाना कसरावद पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/24 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था ।  घटना 02 - 15 दिसंबर 2023 को फरियादी निवासी आदर्श नगर कसरावद ने बताया कि, 14 दिसंबर 2023  के शाम करीबन 07.00 बजे फरियादी कलेक्शन करीब 240000/- रुपए लेकर अपनी मोटर सायकल से राजपुर से कसरावद आ रहा था । रात करीबन 08.50 बजे ग्राम भीलगाव ग्रीड के पास मैनरोड पहुचा तो तभी मेरे पीछे एक अज्ञात मोटर सायकल चालक व उसका साथी जो मोटर सायकल के पीछे बैठा हुआ था आए और मेरे बैग को पीछे से उछाल कर छिनकर लूट के भाग गए । घटना पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना कसरावद पर अपराध क्रमांक 559/23 धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था । उक्त दोनों घटनाओ मे पु...

नगरपालिका कर्मचारी के सिर पर कट्टा अड़ाकार सोने की चेन लूटने की वारदात; CCTV मे कैद हुए बाईक सवार बदमाश

Image
खरगोन में बाइक सवार बदमाशों ने नगर पालिका कर्मचारी पर कट्टा अड़ाकर सोने की चेन लूटने का प्रयास किया गया लेकिन वे असफल रहे वहीं अब पीड़ित की शिकायत पर पुलिस आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। दरअसल, यह मामला बड़वाह थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि नगर पालिका कर्मचारी राजू राव गुरुवार को नर्मदा भवन के सामने वाटर सप्लाई के लिए वाल्व खोलने जा रहा था इसी दौरान वाल्मिकी मोहल्ले से बाइक सवार पकाबपोश बदमाश राजू के पास आए और कट्टा अड़ाकर सोने की चेन निकालने को कहा इस दौरान आसपास लोग भी जमा होने लगे। लोगों की भीड़ देख दोनों बदमाश चेन खींचकर भागने का प्रयास करने लगे जिससे राजू नीचे गिर गया और चेन टूट गई. इस दौरान बदमाश के हाथ में चेन का छोटा सा टुकड़ा आया और बाकी का हिस्सा राजू के गले में ही रह गई. इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की. इधर, पुलिस केस दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. वहीं इस वारदात के बाद लोगों में दहशत का माहौल है।

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 1400 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 05 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2838, न्यूनतम भाव 2231 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2550 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6185 रहा को न्यूनतम भाव 5700 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6028 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

खरगोन में किसानों ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव

Image
खरगोन। जिले में चना खरीदी के 4 करोड़ 70 लाख रुपए नहीं मिलने पर पीड़ित 204 किसान गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। सनावद मंडी में बेची उपज की रकम नहीं मिलने से गुस्साए किसान दोपहर 2 बजे अनाज मंडी से बाइक रैली में कलेक्ट्रेट पहुंचे। किसानों के समर्थन में बड़वाह विधायक सचिन बिरला भी पहुंच गए हैं। यहां उन्होंने उपज की राशि न मिलने तक अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। यहां कलेक्ट्रेट गेट पर नारेबाजी कर राशि दिलाने की मांग की। किसानों ने सनावद मंडी चोर है, किसानों का शोषण बंद करो... की नारेबाजी की। भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले दोपहर 12 बजे किसानों ने कृषि उपज मंडी के किसान विश्राम गृह में आंदोलन की रणनीति बनाई। यहां उन्होंने फसल की राशि न मिलने तक अनिश्चित कालीन धरना देने का निर्णय लिया। किसान प्रतिनिधियो ने बताया कि उनकी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से चर्चा हुई है। वह वरिष्ठ अफसरों के दौरे को लेकर व्यस्त हैं। कलेक्टर ने किसानों को उनकी उपज की राशि करोबारी की संपत्ति को कुर्क करके लौटाने का मौखिक आश्वासन दिया है। जबकि किसानों का कहना है कि कुर्की के बाद भी इतनी रकम नहीं हो पाएगी। लापरवाह तरीके...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 40 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2790, न्यूनतम भाव 2300 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2430 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6250 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6100 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

जगन्नाथजी की रथ यात्रा ब्रह्म और जीव के एकात्म की यात्रा है... महंतश्री

Image
  खरगोन। परमात्मा हमारे जीवन के रथ को खीच रहा है और हमे अवसर दिया है की हम एक बार परमात्मा का रथ जीव बनकर खींचे... जगन्नाथ रथ यात्रा की रस्सी हमारी श्रद्धा और भक्ति की रस्सी है जो भक्त पूरी श्रद्धा से इस रथ यात्रा में हिस्सा लेते है वो जन्म और मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाते है... जगन्नाथ रथ यात्रा ब्रह्म और जीव की एकात्म यात्रा है... उक्त उदगार जगन्नाथ रथ यात्रा महेश्वर का खरगोन में निमंत्रण देने आए महंत श्री हृदय गिरी महाराज श्री ने श्री सिद्धि विनायक गणपति मंदिर में अपने मुखारबिंद से व्यक्त किए। श्री जगन्नाथ सन्यास आश्रम से जुड़े दीप जोशी ने बताया कि मां अहिल्या की पावन नगरी महेश्वर में नर्मदा नदी के पेशवा घाट पर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से प्रत्येक वर्ष आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है। इस दिन भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ विशाल रथ पर विराजमान होकर नगर का भ्रमण करते हैं। इस वर्ष 7 जुलाई रविवार को आषाढ़ शुक्ल द्वितीया के दिन रवि पुष्य नक्षत्र का महायोग के शुभ अवसर पर निमाड़ के श्री जगन्नाथ जी की यात्रा पूरी श्रद्...

खरगोन में कुतो के झुंड ने मासूम को बनाया शिकार; हादसे में 2 वर्षीय बालिका की मौके पर मौत

Image
खरगोन। जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जहां आवारा कुत्तों के झुंड ने 2 साल की मासूम बच्ची को नोंच-नोंच कर मार डाला. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है. दरअसल, यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि 2 वर्षीय मासूम बच्ची घर के बाहर खेल रही थी और पिता किचन में खाना बना रहा था, जबकि मासूम की मां घरेलू कामों में लगी हुई थी. इस दौरान 4-5 आवारा कुत्तों के झुंड ने मासूम पर हमला कर दिया और बुरी तहर से नोंच-नोंच डाला. मासूम की चीख-पुकार सुनकर माता-पिता पहुंचे और कुत्तों को किसी तरह भगाया. इसके बाद उन्होंने मासूम को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल, पुलिस इस मामले में मर्ग कायम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नारकोटिक्स के अपराधियों की धरपकड़ और मजबूत विवेचना के लिए बनाया गया एक्शन प्लान

Image
खरगोन।  पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मराज मीना के निर्देशन में थाना स्‍तर पर मादक पदार्थों (गांजा/अफीम आदि) की कार्यवाही हेतु अनुसंधान के लिए द्वारा 01 दिवसीय सेमीनार आयोजित किया गया । उक्त सेमिनार मे जिले के समस्‍त थानो से सहायक उप निरीक्षक व उप निरीक्षक स्तर के अधिकारीयों की उपस्थित में एन.सी.बी. इन्दौर झोन से आयो विधि विशेषज्ञ राजेन्द्र प्रजापति के द्वारा दिया गया ।  उक्त सेमिनार में अवैध मादक पदार्थों में पुलिस के द्वारा किये जाने वाली कार्यावही जैसे जप्ती, गिरफ्तारी, सेम्पलिंग आदि कार्यवाही संबंधित एन.डी.पी.एस. एक्ट संबंधित प्रावधानों के संबंध में बताया गया । पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान क्या-क्या कार्यवाही करनी चाहिए व नहीं करनी चाहिए वह भी बताया गया । प्रिट्रायल ड्रग डिस्पोजल तथा 52 ए की कार्यवाही संबंधित नवीन संशोधनों के संबंध में सभी को बताया गया ।  साथ ही सभी अवैध मादक पदार्थ की कार्यवाही की फोटो ग्राफी/वीडियों ग्राफी को अनिवार्य रूप से करने हेतु बताया गया । उपस्थित विवेचकों के साथ चर्चा कर उनके एन.डी.पी.एस. एक्ट की कार्यवाही के दौरान आने वाली समस्या का भी निर...

कल होगी जिले के 07 केंद्रों पर होगी MPPSC प्री-परीक्षा 2024; परीक्षा में 3000 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Image
खरगोन। मप्र लोक सेवा आयोग द्वारा 23 जून 2024 रविवार को राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजित होगी। यह परीक्षा खरगोन शहर के 07 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। इस परीक्षा में 3000 परीक्षार्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। पहला सत्र प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरा सत्र दोपहर 02ः15 से अपरान्ह 04ः15 तक होगा। यह परीक्षा प्रदेश के सभी 55 जिला मुख्यालयों पर एक साथ आयोजित की जा रही है। उक्त परीक्षा के विधिवत संचालन के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेलमता सोलंकी को परीक्षा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।  राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 09ः30 से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों के कक्ष में प्रवेश पश्चात् प्रातः 09ः45 बजे से 10 बजे तक का समय ओएमआर के वितरण तथा प्रविष्टियों के लिए होगा। वास्तविक परीक्षा समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक का रहेगा। द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 01ः45 से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षार्थि...

खरगोन पुलिस द्वारा जिला बदर आदेश का उल्लघंन करते 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। चौकी जैतापुर थाना मैंनगाँव पर जिला बदर आदेश का उल्लंघन करते हुए बदमाश को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई है । 22 जून को मुखबीर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, जिला बदर आदेश पारित उमेश पिता गिरधर पाटोदे उम्र 34 साल निवासी ग्राम मगरिया चौकी जेतापुर थाना मेनगांव ग्राम मगरिया के सरकारी स्कुल के पास मे हाथ में छुरा लिये घुम रहा हैं । जो कोई गंभीर घटना कर सकता है । मुखबीर की सूचना पर जिला बदर बदमाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम को तत्काल मुखबिर के बताए स्थान ग्राम मगरिया के सरकारी स्कुल के लिए रवाना किया गया ।  पुलिस टीम ने मुखबिर के स्थान पर पहुंचे जहां मुखबिर के बताए हुलिये का एक व्यक्ति पुलिस टीम को देख कर भागने लगा, जिसे हमराह पुलिस फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा । पकडे व्यक्ति का नाम पुछने पर उसने अपना नाम उमेश पिता गिरधर पाटोदे उम्र 34 साल निवासी ग्राम मगरिया चौकी जेतापुर थाना मेनगांव का होना बताया ।  उमेश पिता गिरधर पाटोदे की तलाशी लेने पर उसकी कमर मे एक छुरा खुसा हुआ मिला उमेश पिता गिरधर पाटोदे से इसके संबंध मे लायसेस व वैध दस्तावेज के होने का पुछते कोई वैध दस्तावेज...

खरगोन के राकेश गोलकर को पीएचडी की उपाधि मिली

Image
    खरगोन जिले के भगवानपुरा ब्लॉक के बन्हेर निवासी राकेश गोलकर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के द्वारा समाज कार्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह शोध कार्य इंदौर समाज कार्य महाविद्यालय इंदौर की प्रोफेसर डॉ. मिनाक्षी कर के निर्देशन में शोध शीर्षक ’भील जनजाति में सामाजिक विकास का अध्ययन’ ’खरगोन व खंडवा जिले के विशेष संदर्भ में’ किया है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मैथ्यु सी.पी. व प्रो. डॉ. मिनाक्षी कर, प्रो. डॉ. आरके शर्मा व माता-पिता और परिवार के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।   इन्होंने पहले भी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल व इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ, भुवनेश्वर के सहयोग से ’मध्य प्रदेश के 89 आदिवासी ब्लॉक में महिलाओं के स्वास्थ्य स्थिति में सुधार’ के लिए एक रोड में शोध करके शासन को प्रस्तुत किया गया था। गोलकर ने यह शोध भी मध्य प्रदेश की प्रमुख सात जनजातियां भील, बैगा, सहरिया, भारिया, गौंड, कोरकू व कोल के बीच नजदीक रहकर अध्ययन किया हैं। जनजाति क्षेत्र में इनका विशिष्ट...

नर्सिंग कॉलेज घोटाला एवं नीट परीक्षा घोटाले को लेकर जिला कांग्रेस ने दिया ज्ञापन

Image
खरगोन। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश अनुसार जिला कांग्रेस कमेटी खरगोन द्वारा मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले एवं राष्ट्रीय स्तर के मेडिकल एंट्रेंस परीक्षा नीट में हुई धांधली को लेकर पूर्व विधायक रवि जोशी लोकसभा 2024 के उम्मीदवार पोरलाल खरते जिला कांग्रेस अध्यक्ष रवि नाइक की उपस्थिति में भारत के महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर खरगोन को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश में डबल इंजन की सरकारों के संरक्षण में शिक्षा माफिया बेखौफ होकर देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं जब से प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार बैठी है आए दिन नित नए घोटाले उजागर हो रहे हैं इसके पूर्व भी मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला आरक्षक भर्ती घोटाला पटवारी भर्ती घोटाला जैसे अनगिनत घोटालो की लंबी श्रृंखला है अब देश की उच्च स्थापित संस्था एन ए टी द्वारा नीट जैसी परीक्षा में धांधली कर देश के लाखों प्रतिभावान युवा विद्यार्थियों के भविष्य को अंधकार में धकेला जा रहा है ऐसे में जिला कांग्रेस कमेटी खरगोन द्वारा मांग की गई...

कबाड़ियों की दुकानों में किसानों के खेत मे लगी मोटर के तार, मोटर साइकल के समान आदि के संबंध मे दुकानों मे की गई चेकिंग

Image
खरगोन। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना के द्वारा जिला खरगोन मे होने वाली चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए के लिए हर सार्थक प्रयास किए जा रहे है, जिसमे पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार खरगोन पुलिस के समस्त थानों व चौकियों पर कबाड़ व्यापारियों की दुकानों की गई औचक चेकिंग करने, चोरी के माल की सर्चिंग करने एवं कबाड़ व्यापारियों को चोरी का समान न खरीदने हेतु हिदायत देने के लिए आदेशित किया गया था ।  इसी क्रम मे खरगोन पुलिस के समस्त थानों व चौकियों पर कबाड़ व्यापारियों की अपने-अपने थाना क्षेत्रों मे कबाड़ की दुकानों व कबाड़ का समान खरीदने वालों की औचक चेकिंग गई । पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकल के पुर्जे आदि, चोरी की जाने वाली मोटरों के तार व उसके पुर्जे आदि की सघन सर्चिंग की गई ।  चेकिंग के दौरान कबाड़ व्यापारियों के कबाड़ का माल बेचने वालों के संबंध मे जानकारी ली गई व रजिस्टर को भी चेक किया गया । पुलिस टीम के द्वारा कबाड़ व्यापारियों को चोरी का समान खरीदने के उपरांत उन पर होने वाली कानूनी कार्यवाही के बारे मे भी सचेत किया गया । इसके अलावा कबाड़ के लिए तार, मोटर, इलेक्ट्रॉनिक ...

बस और ट्रक में जोरदार भिंडंत, 2 यात्रियों की मौत अन्य घायल

Image
खरगोन। खरगोन   इंदौर रोड पर बुधवार सुबह कसरावद भीलगांव के बीच हादसा हो गया। यहां खरगोन से इंदौर जा रही तेज रफ्तार यात्री बस की सामने से आ रहे लोडेड ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, इसमें एक महिला और एक पुरुष है। वहीं 26 घायल हुए हैं। इनमें से 15 को खरगोन रेफर किया गया है। हादसे के बाद दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इधर घायलों ने का कहना है कि ड्राइवर गाड़ी को स्पीड में चल रहा था। बस एक बार पहले ही पलटी खाते-खाते बची थी। जानकारी के मुताबिक ऋषभ बस (MP09 FA 9998) खरगोन से इंदौर औक ट्रक (PB10JF6892) खलघाट से कसरावद की ओर जा रहा था। तब ही हादसा हुआ। टक्कर के बाद बस संतुलन खोकर बिजली के पोल को टक्कर मारते हुए रोड से नीचे उतरकर आधी पलट गई। तेज टक्कर में ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया। उसे लोगों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जबकि कसरावद पुलिस और 108 एंबुलेंस ने भी तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर, कसरावद अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज बाद गंभीर घायलों को खरगोन जिला...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 40 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2790, न्यूनतम भाव 2300 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2430 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6250 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6100 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

विद्यारंभ संस्कार से ज्ञान के संसार में बच्चों का संस्कारयुक्त प्रवेश होता है... पाटीदार

Image
  अपने बच्चो को मोबाइल नही समय दीजिए... खरगोन। ज्ञान का अभाव पशु वृत्ति की ओर ले जाता है और प्रभाव ऋषिमुनियों की और...विद्या को धर्म का अंश मानने से उसके उपयोग के प्रति व्यक्ति सदैव सावधान रहता है...आधुनिकता के इस दौर में हम अपने नन्हे मुन्ने अबोध बालक बालिकाओं को मोबाइल नही समय दे उक्त उदगार  आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी की उपझोंन सह संयोजिका श्रीमती सुनीता दीदी पाटीदार ने श्री सिद्धि प्ले स्कूल में नवीन शिक्षा सत्र के शुभारंभ पर आयोजित विद्यारंभ संस्कार के शुभावसर पर व्यक्त किए।  उल्लेखनीय है कि नवीन शिक्षा सत्र के शुभारंभ पर प्रतिवर्ष  ओम शांति समाज सेवा संस्थान द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार के  मार्गदर्शन में विद्यारंभ संस्कार करवाया जाता है। इस तारतम्य में इस वर्ष निर्जला एकादशी के शुभदिवस मंगलवार प्रातः 10 बजे श्री सिद्धि प्ले स्कूल शास्त्री नगर खरगोन में विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया गया। जिसके शुभारंभ में श्री गणेशजी और गुरु वंदना कर मां सरस्वती जी का पूजन किया गया। तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चो को तिलक कर कलावा बांधा गया और फिर हाथो में स्लेट पकडाकर वैद...

सिरवेल महादेव क्लस्टर में जनजातीय कौशल विकास परियोजना का शुभारंभ

Image
खरगोन।  राष्ट्रीय कौशल विकास निगम इंडिया (एनएसडीसी) के वित्तीय सहयोग, एनएम सद्गुरु जल एवं विकास प्रतिष्ठान दाहोद तथा मानसी विकास संस्थान भरूच के तकनीकी सहयोग से भगवानपुरा ब्लॉक के सिरवेल महादेव क्लस्टर में जनजातीय कौशल विकास परियोजना का शुभारंभ किया गया है। शुक्रवार को कृषि अनुसंधान केंद्र खरगोन में हुए कार्यक्रम में खरगोन सांसद गजेंद्रसिंह पटेल ने योजना का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सिरवेल महादेव क्लस्टर के चार गांव के 50 किसानों को प्रशिक्षण की रूपरेखा समझाई गई। इस अवसर पर एनएसडीसी के अधिकारी अनिल कुमार, नाबार्ड खरगोन-बड़वानी के डीडीएम विजेंद्र पाटिल, कृषि विज्ञान केंद्र खरगोन के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके सिंह, एसके त्यागी, मानसी संस्थान भरूच के प्रबंधक विमल शाह, सद्गुरु फाउंडेशन के डीडी राधेश्याम यादव, भरत पटेल तथा समस्त साथियों की उपस्थिति रही।

नवविवाहिता का अपहरण: पति के सामने पत्नी को बंदूक की नोक पर ले गए बदमाश

Image
खरगोन जिले में एक नवविवाहिता को बदमाश घर से उठा ले गए घटना के समय पति-पत्नी घर पर अकेले थे। इसी दौरान बदमाशों ने पति के कनपटी में बंदूक तान दी और नवविवाहिता को किडनैप कर लिया. युवक ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसकी बीवी को तलाश किया जाए। मामला चैनपुर थाना क्षेत्र के मांडवी गांव का है. बताया जा रहा है कि आरोपी बदमाश 3 बाइक पर सवार होकर बुराहनपुर जिले के निम्बोला थाने के सुक्ता गांव से खरगोन जिले का चैनपुर थाने के मांडवी गांव पहुंचे थे. जितेंद्र सिसोदिया और उसकी पत्नी अनिता मांडवी गांव में घर पर ही थे. इस दौरान आरोपी बदमाशों ने जबरजस्ती महिला को अगवा कर लिए। नवविवाहिता के पति जितेंद्र ने बताया की बदमाश आकाश ने उसके सिर पर बंदूक रखकर मारने की धमकी दी. बंदूक की नोक पर उसकी पत्नी को अगवा कर ले गए. इस दौरान बदमाशों का पीछा करने पर ग्रामीणों की मदद से दो आरोपियों को पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले किया. जितेंद्र ने बताया की दो महीने पहले ही अनिता के साथ उसकी शादी हुई थी। इधर नवविवाहिता के अपहरण की सूचना पर मांडवी पहुंचे खरगोन के एएसपी तरुणेंद्र सिंह बघेल ने बताया बुरहानपुर जिले के सुक्ता ग...

खरगोन में गाड़ी के पंचर को लेकर हुआ विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी

Image
खरगोन। खरगोन जिले के झिरिन्या थाना क्षेत्र में पंचर बनाने को लेकर जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की पत्थरबाजी होने लगी। जिससे अफरा तफरी का मौहाल हो गया। विवाद का वीडियो भी सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला झिरिन्या थाने के तेडगांव का है। जहां गाड़ी का पंचर बनाने की बात पर विवाद छिड़ गया। गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद पत्थर बाजी तक पहुंच गया।गांव के आधे से ज्यादा लोग इस विवाद का हिस्सा बन गए। वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे भी नजर आ रहे हैं।  बताया जा रहा है कि पत्थर बाजी में करीब 10 से 12 लोग घायल हुए हैं। वहीं जिन्होंने पत्थर बाजी और मारपीट की वो गांव के पास स्थित मछलगांव के निवासी हैं। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस मामले में सभी से पूछताछ कर जांच में जुट गई है।

इसी सत्र से खरगोन विश्वविद्यालय में BSC एग्रीकल्चर कोर्स होगा प्रारंभ

Image
खरगोन। मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार क्रांति सूर्य टंट्या भील विश्वविद्यालय खरगोन में बीएससी ऑनर्स एग्रीकल्चर संकाय प्रारंभ किया जा रहा है। 12वीं कक्षा में कृषि अथवा विज्ञान संकाय से उत्तीर्ण विद्यार्थी इस पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते है। प्रवेश के लिए विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन ई-प्रवेश के माध्यम 20 जून से 7 जुलाई के बीच प्रवेश प्रक्रिया के तृतीय चरण में सम्मिलित हो सकते हैं।   12वीं कक्षा के अंको के आधार पर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। विश्वविद्यालय में बीएससी एग्रीकल्चर में 80 सीट निर्धारित की गई है। यह पाठ्यक्रम सेमेस्टर प्रणाली से संचालित किया जाएगा, जिसमें 4 वर्ष में विद्यार्थी 8 सेमेस्टर में अध्ययन करेंगे। विश्वविद्यालय द्वारा इस पाठ्यक्रम के अध्ययन के लिए आवश्यक तैयारियां की जा रही है।   कुलसचिव डॉ. जीएस चौहान ने बताया कि बीएससी एग्रीकल्चर ऑनर्स के प्रारंभ होने से इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को कृषि संकाय के अध्ययन के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा। खरगोन जिला कृषि बाहुल्य होने से कृषि संकाय के विद्यार्थी स्थानीय कृषि की आवश्यकताओं और प...

अमानक घी बेचने वाले विक्रेता एवं निर्माता पर 03 लाख रुपये का जुर्माना

Image
खरगोन। अपर जिला दण्डाधिकारी श्रीमती रेखा राठौर ने अमानक स्तर का घी विक्रय कर आमजन के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने के मामले में अमानक घी के विक्रेता, वितरक एवं निर्माता पर 03 लाख रुपये का अर्थदण्ड लगाया है। अर्थदण्ड की यह राशि 30 दिनों के भीतर जमा करने काह गया है। समय सीमा में राशि जमा नहीं करने पर यह राशि भू-राजस्व के बकाया की तरह वसूल की जाएगी।   खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुश्री मयूरी डोंगरे द्वारा 22 जुलाई 2022 को गोस्वामी तुलसीदास मार्ग सनावद स्थित फर्म विजय कुमार मोहनलाल अग्रवाल की जांच कर खाद्य सामग्री मूंगफली दाना, मूंग दाल एवं डेयरी बेस्ट घी के नमूने एकत्र कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए थे। प्रयोगशाला जांच में डेयरी बेस्ट घी के नमूने अवमानक स्तर के पाये गए। जिस पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत सनावद की फर्म में. विजय कुमार मोहनलाल अग्रवाल, स्वास्तिक सेल्स एजेंसी मल्हार गंज इंदौर एवं क्वालिटी लिमिटेड विलेज सोफ्ट जिला पलवल हरियाणा के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर अपर कलेक्टर न्यायालय खरगोन में प्रस्तुत किया गया था।  अपर कलेक्टर न्यायालय में दोनों पक्षों की सुनवाई के...

सांप या जहरीले कीड़े के काटने पर झाड़-फूंक नहीं करायें

उपचार के लिए मरीज को तत्काल अस्पताल लाने की सलाह खरगोन। वर्षा ऋतु के दिनों के सर्पदंश की घटनायें अधिक होती हैं और समय पर उपचार नहीं होने के कारण पीड़ित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। सर्पदंश के मरीज को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने पर उसकी जान बचायी जा सकती है। जिले की जनता से अपील की गई है कि सर्पदंश की घटना होने पर झाड़-फूंक से मरीज को ठीक कराने के चक्कर में न रहें बल्कि मरीज को उपचार के लिए तत्काल निकटतम अस्पताल लाने का प्रयास करें। सांप के काटने पर झाड़-फूंक से नहीं बल्कि एंटी स्नैक वैनम से ही मरीज की जान बचायी जा सकती है। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं दूरस्थ क्षेत्रों के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में एंटी स्नैक वैनम के इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम एस सिसोदिया ने बताया कि आमजनों को सर्पदंश की स्थिति में मरीज को तत्काल निकटतम अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई है। जिला चिकित्सालय में मरीज को लाने से पहले पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में मरीज को लेकर जाने कहा गया है।...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
  खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2600 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 20 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2752, न्यूनतम भाव 2230 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2370 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6550 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6325 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की। ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन हेतु पंजीयन की अवधि 13 जून तक बढ़ाइ गई  राज्य शासन ने सपोर्ट प्राइज स्कीम के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ग्रीष्म कालीन मूंग और उड़द के उपार्जन के लिये किसानों के पंजीयन की अवधि को एक बार...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं मंगलवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2300 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 25 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2760, न्यूनतम भाव 2200 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2420 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6500 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6325 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

खरगोन पुलिस द्वारा मोटर साइकल चोर गिरोह के 04 आरोपी गिरफ्तार, 03 मोटर साईकिल जप्त

Image
खरगोन।  जिले थाना बलकवाड़ा चौकी खलटाका स्थित निमरानी गाँव मे बाजार वाले दिन एवं निमरानी क्षेत्र से लगातार मोटरसाईकिल चोरी की सुचनाएँ प्राप्त हो रही थी जिसपर से पुलिस टीम के द्वारा मोटर साइकल चोरी पर रोक लगाने व मोटर साइकल चोरी करने वालों की जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरो को सक्रिय कर मोटर साइकल चोरी के बारे मे सूचना देने हेतु लगाया गया था । परिणामस्वरूप 10 जून को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, 01 संदिग्ध व्यक्ति सीडी डीलक्स मोटरसाईकिल से बालाजी मंदिर के पास ग्राम खलबुजुर्ग में घुम रहा है व उसकी गतिविधिया संदिग्ध लग रही है ।  सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुई पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तस्दीग हेतु रवाना किया गया, जिसपर पुलिस टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान व हुलिये अनुसार बालाजी मंदिर के पास ग्राम खलबुजुर्ग मे एक व्यक्ति घूमता हुआ मिल जो पुलिस को देख कर भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा । पकड़ मे आए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विजय बताया । विजय के पास मिली मोटर साइकल क्रमांक MP10MA7435 के कागजात का पूछने पर उसके द्वारा कोई...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
  खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3200 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 50 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2711, न्यूनतम भाव 2280 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2420 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6700 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6300 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 15 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2666, न्यूनतम भाव 2275 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2375 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6400 रहा को न्यूनतम भाव 5800 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 6250 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।  कपास, मक्का, सोयाबीन एवं अन्य खरीफ फसलों में अधिक उत्पादन के लिए एनपीके मिश्रित उर्वरकों का करें प्रयोग आगामी खरीफ मौसम में खरगोन जिले में कुल 4 लाख 16 हजार 930 हेक्टेयर में खरीफ फसलों की बुवाई की जाती है। जिसमंे से कपास की फसल...

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध गौवंश तस्करों के विरूद्व बड़ी कार्यवाही: 15 गौवंश जप्त

Image
खरगोन। जिले के थाना चैनपुर चौकी हेलापडावा पर सूचना प्राप्त हुई की पीकअप क्रमांक MP11G4082 जिसमे गौवंश भरे हुए है शैरी नाका ग्राम छेंडिया अंजन तरफ जा रही है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा तत्काल शैरी नाका ग्राम छेंडिया अंजन पर नाकाबंदी की गई । थोड़ी देर बाद पुलिस टीम को मुखबिर के बताये अनुसार पीकअप क्रमांक MP11G4082 दिखाई दी जिसे पुलिस टीम के द्वारा रोका गया जिसमे 02 व्यक्तियों को पुलिस टीम ने पकड़ा जिसमे पीकअप चालक ने अपना नाम रज ऊर्फ घुरक्‍या पिता देवसिंग बडोल जाति भील उम्र 40 वर्ष व दूसरे ने उसका नाम सुनिल पिता लुस्‍या चौहान जाति भील उम्र 22 वर्ष दोनो निवासी डोंगरसिंग फाल्‍या सेमलकुट का होना बताया ।  पुलिस टीम के द्वारा पिकअप को चेक करते उसमे क्रूरतापूर्वक 07 गौवंश भरे पाए गए । पुलिस टीम के द्वारा क्रूरतापूर्वक अवैध गौवंश का परिवहन करने पर दोनों आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 201/24 धारा 4, 6, 9 गौंवंश वध प्रतिशेध अधिनियम व 11 (घ) पशु क्रुरता अधिनियम का पंजीबद्ध कर 07 गौवंश व पीकअप क्रमांक MP11G4082 को विधिवत जप्त किया गया । इसी प्रकार पुलिस टीम को एक अन...