खरगोन में गाड़ी के पंचर को लेकर हुआ विवाद, जमकर हुई पत्थरबाजी


खरगोन। खरगोन जिले के झिरिन्या थाना क्षेत्र में पंचर बनाने को लेकर जमकर विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की पत्थरबाजी होने लगी। जिससे अफरा तफरी का मौहाल हो गया। विवाद का वीडियो भी सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मामला झिरिन्या थाने के तेडगांव का है। जहां गाड़ी का पंचर बनाने की बात पर विवाद छिड़ गया। गाली गलौज से शुरू हुआ विवाद पत्थर बाजी तक पहुंच गया।गांव के आधे से ज्यादा लोग इस विवाद का हिस्सा बन गए। वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे भी नजर आ रहे हैं। 

बताया जा रहा है कि पत्थर बाजी में करीब 10 से 12 लोग घायल हुए हैं। वहीं जिन्होंने पत्थर बाजी और मारपीट की वो गांव के पास स्थित मछलगांव के निवासी हैं। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस मामले में सभी से पूछताछ कर जांच में जुट गई है।



Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम