खरगोन के राकेश गोलकर को पीएचडी की उपाधि मिली

 

 खरगोन जिले के भगवानपुरा ब्लॉक के बन्हेर निवासी राकेश गोलकर को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर के द्वारा समाज कार्य विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। यह शोध कार्य इंदौर समाज कार्य महाविद्यालय इंदौर की प्रोफेसर डॉ. मिनाक्षी कर के निर्देशन में शोध शीर्षक ’भील जनजाति में सामाजिक विकास का अध्ययन’ ’खरगोन व खंडवा जिले के विशेष संदर्भ में’ किया है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मैथ्यु सी.पी. व प्रो. डॉ. मिनाक्षी कर, प्रो. डॉ. आरके शर्मा व माता-पिता और परिवार के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया और उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। 

 इन्होंने पहले भी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान भोपाल व इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक हेल्थ, भुवनेश्वर के सहयोग से ’मध्य प्रदेश के 89 आदिवासी ब्लॉक में महिलाओं के स्वास्थ्य स्थिति में सुधार’ के लिए एक रोड में शोध करके शासन को प्रस्तुत किया गया था। गोलकर ने यह शोध भी मध्य प्रदेश की प्रमुख सात जनजातियां भील, बैगा, सहरिया, भारिया, गौंड, कोरकू व कोल के बीच नजदीक रहकर अध्ययन किया हैं। जनजाति क्षेत्र में इनका विशिष्ट योगदान रहा हैं।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश