खरगोन। पुलिस अधीक्षक खरगोन के उपरोक्त निर्देशों के परिपालन में साइबर सेल मे कार्यरत प्रभारी उनि सुदर्शन कलोसिया के नेतृत्व में साइबर सेल में पदस्थ प्रआर. 777 आशीष अजनारे, आर.275 अभिलाष डोंगरे, आर.10 मगन अलावा, आर.238 विजेंद्र वास्केल, आर. 847 सोनू वर्मा, आर. 693 सचिन चौधरी द्वारा सक्रियता दिखाते हुए बड़ी मेहनत एवं लगन के साथ कार्य करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे प्राप्त एवं थाने से आए हुए गुम मोबाइलों के आवेदन को एकत्र कर उन्हे तकनीकी सहायता की मदद से विगत वर्ष मे गुम हुए कुल 111 नग मोबाइल को खोजने में सफलता हासिल हुई |उक्त 111 मोबाइलों को संबंधित थानों को सूचित कर मोबाइलों को पुलिस कब्जे में ले जाकर 08 दिसंबर को पुलिस कंट्रोल रूम खरगोन बुलवाया गया और उन्हे उनके मालिकों के सुपुर्द किया गया । अपने खोए हुए मोबाईलो को पाकर मोबाईल धारकों द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया । उक्त 111 मोबाइलों की कीमत लगभग 15,00,000/- रुपये हैं | खोजे गए 111 मोबाइल में सैमसंग, ओप्पो, वीवो, रेडमी, टेक्नो, रियलमी, वन प्लस, पोक्को आदि कंपनियों के मोबाइल खोजे गए हैं, जिन्हें पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह द्व...