खरगोन कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी आवेदकों की समस्याएं

खरगोन। कलेक्ट्रेट कार्यालय खरगोन में मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया गया। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्वाति मिश्रा एवं सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई में गोगांवां जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत दयालपुरा की संतोषी बाई यादव प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग लेकर आयी थी। कलेक्टर ने संतोषी बाई के आवेदन पर उसकी पात्रता का परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। जनसुनवाई में नगरीय क्षेत्र खरगोन के वार्ड क्रमांक 01 दामखेड़ा कॉलोनी के नागरिक शिकायत लेकर आये थे कि उनके मकानों के सामने लगी हुई पुराने वृक्षों की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल बनायी जाए। वर्तमान समय में अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा उनके क्षेत्र में बहुत अधिक गंदगी फैलायी जा रही है। जिससे वहां के रहवासियों को बीमारी का खतरा हो गया है।

कसरावद तहसील के ग्राम माकड़खेड़ा की तुुलसी बाई खेड़े वेदा नदी के किनारे की जमीन कटाव में बह जाने से उसके स्थान पर अन्य जमीन देने या मुआवजा देने की मांग लेकर आयी थी। तुलसी बाई का कहना था कि उसके पति सैनिक थे और सेवाकाल के दौरान शहीद हो गए थे। पति की मृत्यु के बाद उसे शासन से 10 एकड़ जमीन देना तय हुआ था। किन्तु वर्ष 1989 में नर्मदा नदी के किनारे 2.5 एकड़ जमीन उसे दी गई थी जो कुछ समय पूर्व वेदा नदी के कटाव के कारण डूब में चली गई हैं। कसरावद तहसील के ग्राम जलज्याति की निवासी सुमन बाई शिकायत लेकर आयी थी कि 01 मार्च 2023 को उसके पति मोहन की गंभीर बीमारी के चलते मृत्यु हो गई है। संबल योजना के अंतर्गत उसे 01 जून 2023 को 02 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। लेकिन यह राशि उसे अब तक नहीं मिली है। अतः उसे संबल योजना की राशि शीघ्र दिलाई जाए।     

पीजी कॉलेज के छात्रों ने आवेदन लिखने में दी सेवाएं

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर जनसुनवाई में नवाचार किया गया है जिससे अपना आवेदन नहीं लिख पाने वाले लोगों के लिए निःशुल्क आवेदन लिखने की व्यवस्था की गई है। 12 दिसंबर को जनसुनवाई में पीजी कॉलेज खरगोन के एमएसडब्ल्यू के छात्र आशिष कुशवाह, अर्जून रंधावे एवं शाहरूख अली ने आवेदकों के आवेदन निःशुल्क लिखने के लिए अपनी सेवाएं दी है। यह छात्र भी अपनी सेवाएं देकर खुश थे।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश