खरगोन में खुले में मांस मछली बेचने वाली दुकानों पर कार्यवाही

खरगोन। मध्यप्रदेश में सरकार ने खुले में सड़क किनारे लगने वाली मांस-मछली की दुकानों को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं, जिसका असर शुक्रवार को खरगोन शहर में देखने मिला। यहां नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग ने शहर के कालादेवल, तलाई मार्ग, औरंगपुरा और खसखस वाड़ी क्षेत्र में बिना लाइसेंस व खुले में चल रही मांस-मछली दुकानों पर कार्रवाई की गई। कई दुकान संचालकों को भनक लगते ही दुकान बंद कर दी। अधिकांश दुकानों पर नियम विरूद्ध बिक्री हो रही थी। नगर पालिका में 72 दुकानदारों को पहले नोटिस दिए थे। 15 से ज्यादा दुकानदारों के लाइसेंस जांचे और चालान बनाकर जब्ती की। 


Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश