जनआशीर्वाद यात्रा : खरगोन जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी यात्रा, आज खंडवा में नितिन गड़करी करेंगे शुभारंभ

जनआशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान

भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारवार्ता में जिला संयोजक ने दी जानकारी  

खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। खंडवा से 6 सितंबर को प्रारंभ होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा क्रमांक-3 का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी करेंगे। यह यात्रा खरगोन जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। 9 सितंबर को सनावद में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे।

यह बात भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जन आशीर्वाद यात्रा के खरगोन जिला संयोजक परसराम चौहान ने कही। मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में चौहान ने खरगोन जिले में यात्रा के आगमन, रात्रि विश्राम, रोड शो, छोटी-बड़ी सभा आदि की विस्तृत जानकारी दी। जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई पत्रकारवार्ता में पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्याण अग्रवाल, विधानसभा चुनाव संचालन समिति जिला संयोजक रणजीतसिंह डंडीर, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवींद्र वर्मा मंचासीन थे।


इस अवसर पर चौहान ने कहा जनआशीर्वाद यात्रा को लेकर जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र की बैठकें हो चुकी हैं। यात्रा क्रमांक-3 का शुभारंभ 6 सितंबर को खंडवा में दादा धुनी वाले के दरबार से होगी। यह यात्रा 8 सितंबर को रात्रि 10 बजे खरगोन जिले के बड़वाह पहुंचकर विश्राम करेगी। 9 सितंबर को प्रातः 10 बजे बड़वाह नगर से प्रस्थान कर 11 बजे सनावद पहुंचेगी जहां रोड शो पश्चात मुख्यमंत्री चौहान बड़ी सभा लेंगे। तत्पश्चात यात्रा ढकलगांव रथ सभा, हीरापुर सभा होकर दोपहर 1ः20 बजे कालधा में स्वागत सभा के माध्यम से भीकनगांव विस क्षेत्र में प्रवेश करेगी। बोरूध रथ सभा, पोखर रथ सभा, अमनखेड़ी स्वागत सभा पश्चात दोपहर 2ः50 बजे भीकनगांव में बड़ी सभा होगी। बमनाला रथ सभा पश्चात घुघरियाखेड़ी से खरगोन विस क्षेत्र में प्रवेश करेगी। शाम 5ः40 बजे खरगोन नगर में रोड शो व बड़ी सभा होगी। रात्रि विश्राम पश्चात 10 सितंबर को प्रातः 10ः20 बजे मेनगांव में रथ सभा पश्चात कसरावद विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश पश्चात लोहारी, सैलानी, सावदा व छोटी कसरावद में स्वागत सभा होगी। प्रातः 11ः20 बजे कसरावद में बड़ी सभा होगी। यात्रा दोपहर 12ः45 बजे महेश्वर विधानसभा क्षेत्र के मंडलेश्वर पहुंचकर बड़ी सभा, 2ः15 बजे महेश्वर में छोटी सभा पश्चात अपराह्न तीन बजे खराड़ी पहुंचेगी। 12 सितंबर को प्रातः 10ः30 बजे पुनः खरगोन विधानसभा क्षेत्र के बगवां पहुंचेगी। तत्पश्चात बगवां, दसंगा व लोनारा में रथ सभाएं होंगी। दोपहर 12ः15 बजे रसगांव में स्वागत सभा पश्चात अपराह्न तीन बजे सेगांव में बड़ी सभा होगी। सेगांव में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा सभा को संबोधित करने की संभावना है। इसका दौरा कार्यक्रम पृथक से जारी होगा। जिला संयोजक चौहान ने कहा बड़ी सभाओं में वरिष्ठ नेताओं जिनमें केंद्रीय मंत्री, पदाधिकारी संबोधित करेंगे। प्रत्येक बड़ी सभा में 10 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को लाने का लक्ष्य रखा गया है। जिलाध्यक्ष राठौर, जिला संयोजक चौहान सहित मंचासीन नेताओं ने जन आशीर्वाद यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया है।

#जन_आशीर्वाद_यात्रा #भाजपा #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार