नेपाली संत ने गौ शाला में किया भूमि पूजन

खरगोन। श्री महामृत्युंजय गौ शाला गांधी नगर में 4 लाख 95 हजार की लागत से होने वाले सीमेंट कांक्रीट का भूमि पूजन प्रातः स्मरणीय परम पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री रामचंद्र दास महाराज श्री के कर कमलों से किया गया।

श्री महामृत्युंजय गौ शाला के सेवक राजू सोनी ने बताया कि गांधी नगर में स्थित गौ शाला में लगभग 120 गौ माता की सेवा का सौभाग्य समिति को मिल रहा है। परंतु वर्षारीतू में कीचड़ हो जाने से गौ माता को परेशानियों का सामना करना पढ़ता था। इस समस्या के निराकरण हेतु क्षेत्रीय पार्षद भागीरथ बडोले के अथक प्रयासों से नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा गौ शाला में सीमेंट कांक्रीट हेतु राशि स्वीकृत की गई हे जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर संबंधित ठेकेदार को वर्क ऑर्डर मिलने पर श्री महामृत्युंजय गौ शाला में कांक्रीट हेतु भूमि पूजन पंडित श्री गणेश जी दवे के आचार्यत्व में संत श्री द्वारा किया गया।

इस अवसर पर सर्व श्रीदीप जोशी, भागीरथ बड़ोले, पंकज परिहार, विजय मोरे, मुकेश मराठा, यशवंत भाई, शंकर लाल गुप्ता, रवि धारे , सतीश राठौर, मनोज कर्मा, सावन परसाई, श्याम सोनी, राजा चौहान, राजू चंद्रे, गोपाल गुप्ता, मोहन गुप्ता, सचिन भावसार , वीरेंद्र बर्डे, युवराज चौहान, राज जायसवाल, कनेस देवले, रोहन मंडलोई, हेमंत ठाकुर गोपाल चौहान, सोनू भाटिया, रामदास चौधरी, दीपक भुगवाडे आदि उपस्थित थे।

#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम