श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार, शिवालयों में तड़के से पहुंचने लगे श्रद्धालु

 

खरगोन। पवित्र श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया। तड़के से ही शिवालयों में भक्तों द्वारा भगवान शिव का पूजन-अर्चन सहित अभिषेक करने का दौर शुरू हुआ। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन व अभिषेक कर शहर की सुख-समृद्धि की कामना की। वही श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार होने से रात्रि में भगवान श्री सिद्धनाथ जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसके अलावा सराफा बाजार स्थित श्री नीलकंठ मंदिर, कसरावद रोड़ स्थित श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित श्री बड़घाटेश्वर मंदिर, बाकी माता पथ स्थित श्री महाबलेश्वर मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित काला देवल व महाकाल मंदिर, ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर, जैतापुर स्थित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर एवं ब्राह्मणपुरी स्थित श्री ज्येश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन व अभिषेक किया गया।


#लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम