Posts

Showing posts from July, 2023

श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार, शिवालयों में तड़के से पहुंचने लगे श्रद्धालु

Image
  खरगोन। पवित्र श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया। तड़के से ही शिवालयों में भक्तों द्वारा भगवान शिव का पूजन-अर्चन सहित अभिषेक करने का दौर शुरू हुआ। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार को भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन व अभिषेक कर शहर की सुख-समृद्धि की कामना की। वही श्रावण मास का चतुर्थ सोमवार होने से रात्रि में भगवान श्री सिद्धनाथ जी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इसके अलावा सराफा बाजार स्थित श्री नीलकंठ मंदिर, कसरावद रोड़ स्थित श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित श्री बड़घाटेश्वर मंदिर, बाकी माता पथ स्थित श्री महाबलेश्वर मंदिर, कुंदा नदी तट स्थित काला देवल व महाकाल मंदिर, ज्योति नगर स्थित श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर, जैतापुर स्थित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर एवं ब्राह्मणपुरी स्थित श्री ज्येश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन व अभिषेक किया गया। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisama...

बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं सोमवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2700 क्विंटल चने की 0 क्विंटल मक्के की 150 क्विंटल सोयाबीन की 250 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 0 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2642 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2011 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4890 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 0 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

कार से 40 पेटी अवैध शराब परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Image
कुल जप्तशुदा अवैध शराब की कीमत लगभग 1,88,290/- रुपये  अवैध शराब परिवहन मे उपयोग की गई 01 कार भी जप्त कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये भी जप्त दो आरोपी गिरफ्तार  खरगोन। जिले के थाना करही मे पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । घटना 30 जुलाई को थाना करही पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की 01 व्यक्ति काले रंग की कार क्र. MH-03-BC-6110 से अवैध शराब लेकर बागौद तरफ से करही आने वाला है ।मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम का गठन कर पाडल्या-कवाणा रोड पर करिश्मा ढाबा के आगे रोड पर घेराबंदी की गई । थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार कार क्र. MH-03-BC-6110 आते दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रोक गया ।  जिसमे 01 चालक और 01 अन्य व्यक्ति बैठा था तथा पिछले हिस्स मे भूरे रंग के कार्टून दिखे जिसे देख कर गाङी की तलाशी लेने पर उसमे 40 पेटीया शराब की भरी हुई थी । पेटियो के अंदर की शराब को चैक किया तो उसमें पृथक-पृथक कंपनी की 40 पेटी अवैध शराब जप्त की गई । शराब परिवहन करने का लाईसेंस व गाङी के कागजात देखने पर नही होना पाये गये । गाङी में रख...

सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत की जाँच में दोषी पाए जाने पर कलेक्टर हुए सख्त, प्रभारी प्राचार्य और सहायक शिक्षक को निलंबित करने के दिए निर्देश

Image
अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियों के सम्बंध में लिया जाएगा प्रमाणीकरण सूची भी सूचना पटल पर चस्पा करने के कलेक्टर ने दिए आदेश खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायत की जांच के बाद अतिथि शिक्षक की नियुक्तियों के मामलें लिए सख्त निर्णय किये है। उन्होंने जांच के बाद दोषी पाए जाने पर प्रभारी प्राचार्य शाउमावि मोहनपुरा रामलाल मोरे और सहायक शिक्षक संतोष सांग्रे को निलंबित करने के निर्देश जनजाति कार्य विभाग को जारी कर दिए है। साथ ही अब नवीन सत्र में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के सम्बंध में आवश्यक आदेश भी जनजाति कार्य विभाग को जारी किए है। कलेक्टर वर्मा ने बताया कि 23 जून को सीएम हेल्पलाइन पर हरीश जांगड़े ने मोहनपुरा में अतिथि शिक्षकों की अनियमित भर्ती तथा वेतन आहरण 2019 के सम्बंध विभागीय जांच की मांग की थी। इस मामले में ठोस जांच के बाद कलेक्टर वर्मा ने सख्ती करते हुए निर्णय लिए है। अब आगे अतिथियों की भर्ती के बाद संस्था प्रभारी को आवश्यक रूप से यह प्रमाणीकरण करना होगा कि सम्बंधित विद्यालय के किसी भी पदाधिकारी का कोई रिश्तेदार अतिथि शिक्षक नियुक्त नहीं किया है। साथ ही न...

पंडित कमल किशोर शर्मा करा रहे शिवमहापुराण कथा का रसपान

Image
खरगोन। श्रावण के अधिक मास के चलते शहर में 23 जुलाई से कुंदा नदी तट स्थित श्री सिद्धी विनायक गणपति मंदिर श्री बीसा नीमा महाजन समाज की धर्मशाला में शिवमहापुराण की कथा आयोजित हो रही है। यहां पंडित कमल किशोरजी शर्मा द्वारा दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे उपस्थित श्रद्धालुओं को कथा का रसपान करा रहे है। शिवमहापुराण की कथा के दौरान गत दिवस भगवान शिव व माता पार्वती के विवाह का प्रसंग आयोजित किया गया। आयोजन समिति के रवि धारे ने बताया कि श्रीश्री 1008 रामचंद्रदासजी महात्यागी महाराज श्री ठाकुरजी आश्रम बगड़िया (नेपाल निवासी संत) के आशीर्वाद से यह शिवमहापुराण कथा आयोजित की जा रही है। शनिवार को शिवमहापुराण की कथा का समापन होगा। आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी श्रृद्धालुओं से आव्हान किया है कि शिवमहापुराण के अंतिम दिन अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें।  #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

जिनिंग में घुसकर 8 लाख की लुट करने वाली चड्डी-बनियान गैंग के 03 आरोपी गिरफ्तार

Image
पुलिस टीम द्वारा लगातार 10 दिनों तक गुजरात मे आरोपियों के ठिकानों के आस-पास भेष बदलकर की गई थी रैकी आरोपियों से 02 चार पहिया वाहन सहित 03 मोटरसाईकल एवं 50600/- रुपये नगदी पुलिस द्वारा जप्त   खरगोन। शहर के थाना कोतवाली खरगोन द्वारा सोनम कॉटन जिनिंग मे चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार करने मे पाई बड़ी सफलता।घटना 30-31 मई रात को थाना कोतवाली खरगोन क्षेत्र अंतर्गत सोनम कॉटन जिनिंग बिस्टान रोड खरगोन मे रात 1:30 से 03:00 बजे के मध्य 07-08 अज्ञात चड्डी-बनियान पहने बदमाशों द्वारा सोनम कॉटन जिनिंग के कर्मचारियों को डंडे का भय दिखाकर एवं पत्थर फेक कर दूर भगाया एवं जिनिंग के मुख्य कार्यालय का ताला तोड़कर वहाँ रखी नगदी को चुराकर भाग गए थे । फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली खरगोन पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 308/23 धारा 382,459,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था । घटना की सूचना पर तत्काल सम्पुर्ण जिले में कंट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी कराई गई व पुलिस अधीक्षक खरगोन धर्मवीर सिंह यादव व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी खरगोन राकेश मोहन शुक्ला एवं थाना प्रभा...

घर से लापता युवक की कुम्हारखेड़ा के समीप खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश जांच में जुटी कोतवाली पुलिस

Image
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मिली लाश खरगोन जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हारखेड़ा के समीप संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश मिली युवक की लाश मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति मच गई हालांकि कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाया वहीं युवक के शव को खरगोन जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां खरगोन जिला अस्पताल में युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है वहीं मामले में परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि ओमप्रकाश मांगीलाल अपने घर से लापता था वही ग्राम कुमार खेड़ा के समीप खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की लाश मिली है हालांकि कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है कोतवाली टीआई बनवारीलाल मंडलोई ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक की पहले से ही गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज थी हालांकि युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

अज्ञात कारणों के चलते अपने ही घर के पंखे पर लटक कर महिला ने लगाई फांसी जांच में जुटी पुलिस

Image
महिला ने लगाई फांसी   खरगोन। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधीनगर में अज्ञात कारणों के चलते महिला ने आत्महत्या कर ली महिला ने अपने घर पर ही फांसी का फंदा पंखे से लगाकर आत्महत्या की रहवासियों ने जब महिलाओं को देखा तो खरगोन पुलिस को सूचना दी खरगोन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को पंखे से नीचे उतार कर पंचनामा बनाया वही महिला के शव को खरगोन पोस्टमार्टम रूम पहुंचाया गया जहां खरगोन जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गायत्री अवासे अभी संदीप डोडवे की पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या की है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है बताया जा रहा है कि 6 माह पहले ही महिला का विवाह संदीप के साथ हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर  मामले की जांच में जुटी। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

मणिपुर घटना को लेकर आदिवासी संगठन ने निकाली मौन रैली जताया विरोध

Image
खरगोन शहर में मणिपुर में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है खरगोन शहर के आदिवासी संगठन ने मणिपुर में हुई घटना के विरोध में मोबाइल का फ्लैशलाइट चालू करके टंट्या मामा भील चौराहे से शहर के श्री कृष्ण टाकिंज चौराहे तक मौन रैली निकाली और अपना विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान आदिवासी संगठनों के द्वारा मणिपुर में चल रही हिंसा को बहाल करने की मांग की जा रही है लगातार खरगोन शहर में मणिपुर की घटना को लेकर आक्रोश नजर आ रहे खरगोन में भी विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 2000 क्विंटल चने की 20 क्विंटल मक्के की 40 क्विंटल सोयाबीन की 350 क्विंटल तुवर की 7 क्विंटल वही मूंग की 15 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2514 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4877 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2051 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 8200 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4915 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7377 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

अवैध गांजे की तस्करी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
आरोपी के कब्जे से कुल 02 किलोग्राम गांजा कीमती 20,000 रुपये का जप्त  खरगोन। जिले के थाना भगवानपुरा क्षेत्र के ग्राम पचम्बा कुंदा नदी पुलिया के पास दबिश दी जाकर अवैध गांजा तस्कर के विरुदध कार्यवाही की गई है। घटना 24 जुलाई को थाना भगवानपुरा पर मुखबिर सुचना प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए भगवानपुरा पुलिस व्दारा अवैध गांजा पर कार्यवाही करते हुए ग्राम पचम्बा कुंदा नदी पुलिया के पास पुलिस टीम के व्दारा दबिश दी जाकर अवैध रुप से गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 02 किलोग्राम गांजा कीमती 20,000 रुपये का जप्त किया। जिस पर थाना भगवानपुरा पर अपराध क्रमांक 234/23 धारा 8/20 एन डी पी एस अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया।  गिरफ्तार आरोपी का नाम  कैलाश उर्फ कमलसिंग पिता ज्ञानसिंग बारेला उम्र 35 साल निवासी पचम्बा थाना भगवानपुरा पुलिस टीम उक्त कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) अनुभाग भीकनगांव संजु चौहान के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भगवानपुरा परि. भा.पु.से. आनंद कलादगी के नेतृत्व में उनि प्रियंका जमरे , सउनि मुकेश कुमरावत , प्र. आर. 814 भगवान ,...

नेपाली संत ने गौ शाला में किया भूमि पूजन

Image
खरगोन। श्री महामृत्युंजय गौ शाला गांधी नगर में 4 लाख 95 हजार की लागत से होने वाले सीमेंट कांक्रीट का भूमि पूजन प्रातः स्मरणीय परम पूज्य संत श्री श्री 1008 श्री रामचंद्र दास महाराज श्री के कर कमलों से किया गया। श्री महामृत्युंजय गौ शाला के सेवक राजू सोनी ने बताया कि गांधी नगर में स्थित गौ शाला में लगभग 120 गौ माता की सेवा का सौभाग्य समिति को मिल रहा है। परंतु वर्षारीतू में कीचड़ हो जाने से गौ माता को परेशानियों का सामना करना पढ़ता था। इस समस्या के निराकरण हेतु क्षेत्रीय पार्षद भागीरथ बडोले के अथक प्रयासों से नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा गौ शाला में सीमेंट कांक्रीट हेतु राशि स्वीकृत की गई हे जिसकी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होने पर संबंधित ठेकेदार को वर्क ऑर्डर मिलने पर श्री महामृत्युंजय गौ शाला में कांक्रीट हेतु भूमि पूजन पंडित श्री गणेश जी दवे के आचार्यत्व में संत श्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर सर्व श्रीदीप जोशी, भागीरथ बड़ोले, पंकज परिहार, विजय मोरे, मुकेश मराठा, यशवंत भाई, शंकर लाल गुप्ता, रवि धारे , सतीश राठौर, मनोज कर्मा, सावन परसाई, श्याम सोनी, राजा चौहान, राजू चंद्रे, गोपाल गुप्ता,...

किसान की 92 बकरियां चुराने वाली गैंग के 07 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Image
ग्राम महाराजखेड़ी के किसान के यहा से 14 जुलाई को 92 बकरियों के चुराने की घटना हुई थी  अज्ञात बदमाशों द्वारा मौके पर 05 बकरियों व मेमनों को मार भी दिया था  खरगोन । जिले के थाना बलकवाड़ा क्षेत्र में घटित किसान के यहा से चोरी बकरियों के अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार करने मे पाई बड़ी सफलता। घटना 14 जुलाई को फरियादी नारायण पिता भगवान पटेल जाति कुनबी पटेल उम्र 65 साल निवासी महाराजखेडी ने चौकी खलटाका थाना बलकवाडा आकर रिपोर्ट किया था कि मेरे बाडे का गेट का ताला तोडकर मेरी 92 बकरिया किमती 460000 हजार रुपये की कोई अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये  है। फरियादी की रिपोर्ट से अप. क्र. 274/2023 धारा 457,429,380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। घटना की सूचना पर तत्काल सम्पुर्ण जिले में कंट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी कराई गई व पुलिस अधीक्षक द्वारा मौके पर ही पुलिस टीमों का गठन कर आरोपियो की धरपकड़ के लिये दिशा निर्देश दिये। प्रकरण में घटना दिनांक से ही अलग अलग टीमो द्वारा घटना स्थल पर आरोपियो के पहुचने के संभावित रास्तों की सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त की गई।  जिसमें घटना स्थल से निमरण...

जनसुनवाई; पीएम आवास सर्वेयर की कारस्तानी से पात्र का नाम छुटा, आउटसोर्स कर्मचारी को हटाने के निर्देश

Image
उपचार के लिए पेंशन स्वीकृति के आवेदन पर 5 हजार रुपये के चेक साथ शाम तक पेंशन स्वीकृति के आदेश जल निकासी के लिए तहसीलदार करें आदेश पीएम आवास के सम्बंध में तत्काल रिपोर्ट मांगी नालें का रास्ता खुलवाए एसडीएम खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह के समक्ष जनसुनवाई में जैतापुर की डोडाबाई ने अपने पति नयनसिंघ के उपचार के लिए पेंशन स्वीकृति का आवेदन करते हुए गुहार लगाई की वो लकवाग्रस्त है। पेंशन की राशि से हर माह दवाई गोली का कुछ खर्च निकल जायेगा। भोजन के लिए तो वो घरों में कपड़े बर्तन का काम करके निकाल लेती है। कलेक्टर वर्मा ने पति के प्रति उपचार का भाव देखकर पहले तो मात्र 10 मिनट में 5 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया। साथ ही नगर पालिका सीएमओ को शाम तक लकवाग्रस्त पति नयनसिंघ की पेंशन स्वीकृति के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर वर्मा ने खरगोन शहर में पीएम आवास की कल्पना सोनी और संदीप गांगले की शिकायतों को लेकर नपा के आउटसोर्स कर्मचारी को जनसुनवाई में हाजिर होने के निर्देश दिए। इसके बाद पहले उन्होंने पात्र महिला कल्पना को पीएम आवास स्वीकृत करने में लापरवाही करने पर डांट लगाई। इसके बाद कलेक्...

शराब के नशे में मारपीट कर हत्या करने वाले आरोपी को अजीवन कारावास एवं 1000 रुपये का अर्थदण्ड

Image
खरगोन। जिले के थाना बलवाड़ा क्षेत्र की घटना 8 अप्रैल को मृतक जितेन्द्र पिता जगन्नाथ जाति मानठाकुर घर से मजदूरी करने जाने का बोलकर निकला था। फरियादिया को पता चला कि उसका पापा मजदुरी करने खेत पर नहीं पहुंचे तो दुढ़ने पर देखा तो घटना स्थल परसराम दांगी के बाड़े के पास उसके पहचान का व्यक्ति रामलाल पिता बाबुलाल भील निवासी ग्राम तिल्लोर खुर्द जिला इंदौर द्वारा शराब के नशे में मृतक को बैलगाडी के खरालिया (लकडी) से मारपीट कर सिर में चोट पहुँचाई, जिस पर इलाज के लिये बलवाडा अस्पताल में ले जाते समय मृत्यु हो गई। मृतक की हत्या करने की सुचना पर थाना बलवाडा में अपराध क्रमांक 102/23 धारा 302 भादवि का पंजीबध्द कर अनुसंधान में लिया गया। प्रकरण में अनुसंधान के दौरान आरोपी रामलाल पिता बाबुलाल भील उम्र 50 साल निवासी ग्राम तिल्लोर खुर्द जिला इंदौर को दिनांक 19-04-2023 को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी रामलाल द्वारा मृतक जितेन्द्र के साथ शराब पीने के दौरान आरोपी कि पत्नी की बात को लेकर मृतक जितेन्द्र की निर्मम हत्या करने जैसी घृणित अमानवीय कृत्य करने एवं गंभीर प्रवृत्ति का होने से जघन्य सनसनीखेज एवं चिन्हित श्रेण...

बारिश के चलते तेजी से फैल रहा आई फ्लू का इंफेक्शन, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Image
Eye flu: बरसात का मौसम आते ही कई बीमारियां फैलने लगती है. क्योंकि इस मौसम गंदे पानी के कारण कई तरह की बीमारियां होने का भय रहता है लेकिन उसी के चलते इन दिनों आई फ्लू.  नामक बीमारी ने आम जनता को जकड़ रखा है जिसके कारण लोगो की आंखों से पानी बहाने के साथ जलन, दर्द और लालपन जैसी परेशानी होती है. वैसे तो इस बीमारी का कारण एलर्जिक रिएक्शन है. लेकिन कई मामलों में बैक्टीरिया का संक्रमण होने से भी हो सकती है. इस संक्रमण की शुरुआत आंखो से होती है, लेकिन कुछ समय के बाद घर के अन्य सदस्यों में भी फैलने लगती है आइए हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक जानते हैं बीमारी फैलने का कारण और बचाव के उपाय- कैसे फैलता है आई फ्लू तेज गर्मी के बाद बरसात होने से मौसम में तेजी से बदलाव आता है. इस मौसम में हवा के साथ प्रदूषण और नमी के चलते फंगल इन्फेक्शन की समस्याएं पैदा होती हैं. इसमें सबसे ज्यादा आंखों से जुड़ी दिक्कतें परेशान करती हैं. इस मौसम में फंगल इन्फेक्शन बढ़ने से आंखों का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है. विशेषतौर पर उन लोगों को जो आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस पहनते हैं. जानें क्या हैं लक्षण आंखों से जुड़ी यह परेश...

सभी बीईओ और बीआरसी को नोटिस होंगे जारी; शिक्षा का स्तर और स्कूलों में व्यवस्थाओं के लिए कसावट जरूरी-कलेक्टर

Image
सिरवेल की प्रशासकीय स्वीकृति और नवग्रह कॉरिडोर की टीएस जारी, निर्माण एजेंसी को शीघ्र टेंडर करने के दिए निर्देश. मेडिकल कॉलेज को भूमि आवंटन की प्रक्रिया हुई तेज 19 उप लोक सेवा केंद्र शीघ्र होंगे प्रारम्भ खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने टीएल बैठक में शिक्षा के स्तर और स्कूलों में व्यवस्थाओं को लेकर शिक्षा से जुड़े विभाग को बड़ी नाराजगी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि सभी बीईओ, बीआरसी और सीएससी को लगातार निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। इनके बावजूद किसी ने इस ओर ध्यान नही दिया। शिक्षक न सिर्फ स्कूल समय पर पहुँचे बल्कि उनके पढ़ाने का स्तर भी उत्कृष्ठ होना चाहिए। विद्यार्थियों की उपस्थिति भी बढ़ना चाहिए। ऐसी कसावट करो कि शिक्षक स्कूल समय पर पहुँचने लगे और एक सिस्टम विकसित हो जाये। ढर्रा सुधारने का सबसे उपयुक्त समय है और विभागीय अमला अभी भी चुस्त नही हुआ। जो शिक्षक समय पर स्कूल नही पहुँचते है उनके विरुद्ध सख़्त कार्यवाही करें। डीईओ , डीपीसी और एसीटीडब्ल्यू हर दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा,अपर कलेक्टर जेएस बघेल, सभी एस...

चल रे कावडिये शिव के धाम... शिव कि भक्ति में रमे पत्रकार, निकाली कावड़ यात्रा, बोल बम के जयकारो से गूंजा शहर, जगह- जगह हुआ स्वागत

Image
सिद्धनाथ महादेव से 5 किमी की पदयात्रा कर श्री मेलडरेश्वर महादेव का किया जलाभिषेक  खरगोन। श्रावण मास के तीसरे सोमवार शहर के अधिष्ठाता देव श्री सिद्धनाथ महादेव से कसरावद रोड़ स्थित त्रिवेणी संगम पर विराजित अतिप्राचीन श्री मेलडेरेश्वर महादेव के करीब 5 किमी के रास्ते तक बोल बम, हर- हर महादेव का जयघोष गूंजायमान होता रहा। अवसर था शहर के पत्रकारों की कावड़ यात्रा का। शहर में पहली बार पत्रकार एकता कावड़ यात्रा निकाली गई, जिसमें पत्रकारों सहित शहरवासियों का उत्साह देखते ही बना। सोमवार सुबह 10 बजे पत्रकारो ने श्री सिद्धनाथ महादेव का पूजन-अर्चन कर कावड यात्रा की शुरुआत की। ढोल-ताशे, बैंड-बाजे और डीजे की धून पर बज रहे भक्ति गीतों पर जहां उत्साही पत्रकार नाचते गाते चल रहे थे, वही कावड लिए करीब 100 से अधिक पत्रकार बोल बम, हर-हर महादेव का जयकारा लगाते चल रहे थे। शोभायात्रा में शिवजी की वेशभूषा में श्रृंगारित पत्रकार प्रवीण पाल आकर्षण का केंद्र रहे। यात्रा के दौरान सभी पत्रकार शिवभक्ति में रमे नजर आए।  इन मार्गो से गुजरी यात्रा यात्रा झंडा चौक, सराफा बाजार, पोस्ट ऑफिस चौराहा, एमजी रोड, जवाहर ...

सोमवार को निकलेगी पत्रकारों की ऐतिहासिक कावड़ यात्रा

Image
जगह जगह होगा स्वागत खरगोन के इतिहास में पहली बार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ शहर के पत्रकारों के द्वारा 24 जुलाई 2023 सोमवार को खरगोन शहर के प्रसिद्ध श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से अति प्राचीन श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक भव्य कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है । कावड़ यात्रा प्रातः 10 बजे श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर झंडा चौक, सराफा बाजार, पोस्ट ऑफिस चौराहा , एमजी रोड़,श्री कृष्ण टॉकीज तिराहा , राधावल्लभ मार्केट ,आरती टॉकीज डायवर्शन रोड, बावड़ी बस स्टैंड,कसरावद रोड़ होते हुए श्री मेलडेरेश्वर महादेव मंदिर तक पहुंचेगी जहां पर भगवान मेंलडेरेश्वर का अभिषेक कर यात्रा का समापन होगा । कावड़ यात्रा का खरगोन के व्यापारियों के द्वारा नगर में विभिन्न स्थानों पर स्वागत रखा गया है।  कावड़ यात्रा का यहाँ होगा स्वागत 1 - झंडा चौक -नीबू सेठ 2- सराफा - सराफा व्यापारी वल्लभ महाजन 3- गोल्ड बिल्डिंग - सकल हिन्दू सामज, प्रवीण सराफ,  4- पोस्ट आफिस - सिख समाज 5-पोस्ट आफिस -मानसी कलेक्शन 6- एम जी रोड़ पुलिस थाने के सामने राजेन्द्र राठौड़ 7- तहसील कार्यलय के बाहर कल्याण अग्रवाल / जिग्नेश पेट...

आधार कार्ड बनाए 10 वर्ष हुए तो कराना होगा सुविधा के लिए अपडेट

Image
अपडेट कराना आसान प्रक्रिया घर बैठें ऑनलाइन या आधार केंद्र से करें प्रक्रिया  खरगोन ।   भारतीय पहचान प्राधिकरण के निर्देशानुसार अगर आपके आधार  कार्ड बने  10  वर्ष हो चुके हैं तो यह वक्त आधार अपडेशन का है। अपने पहचान के मुख्य दस्तावेजों में एक आधार को अपडेट कराना न भूलें। अपडेशन के साथ ही कई लाभ प्राप्त कर सकेंगे। अपडेशन नहीं होने की स्थिति में कभी भी किसी तरह की समस्या हो सकती हैं। क्योंकि अधिकांश नागरिकों के बैंक खाते आधार से जुड़े होने से इकेवायसी या अन्य तरह से परेशानी आ सकती है।आधार कार्ड धारकों को अपने व्यक्तिगत नवीनतम विवरण के आधार पर डाटा अपडेट करना होगा। इसके लिए यूआईडीएआई द्वारा अपडेट डॉक्यूमेंट की एक नई सुविधा विकसित की गई है। इस सुविधा में नागरिक घर बैठें भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आधार अपडेट करा सकते है। इसके लिए उन्हें ऑनलाइन मात्र  25  रुपये लगेंगे। साथ ही माय आधार पोर्टल के माध्यम से  14  सितंबर  23  तक यह प्रक्रिया निःशुल्क डॉक्यूमेंट अपडेट करा सकते है। यह नई सुविधा आधार में व्यक्तिगत पहचान के प्रमाण (पीओआई) और प...

श्री महामृत्युंजय धाम पर प्रातः गौ माता के दूध से अभिषेक, रात्रि महाआरती में खीर का महाभोग

Image
प्रतिमाह गौ ग्रास भंडारा भी होगा खरगोन श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में दिनाक 23 जुलाई रविवार को श्री कैलाश पर शिववास की शुभ पंचमी पर श्री महामृत्युंजय महादेव जी का ब्रह्म मूहर्त में गौ माता के दूध से महाभिषेक और रात्रि महाआरती में दूध के खीर महाभोग लगाकर खीर और श्रीफल की प्रसादी वितरीत की जावेगी। मंदिर समिति के व्यवस्थापक अनिल सोलंकी ने बताया कि 23 जुलाई रविवार को अधिक श्रावण शुक्ल की पंचमी के शुभ दिवस पर लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद जयंती होने से श्री महामृत्युंज महादेवजी का ब्रह्म मुहूर्त में पंडित श्री गणेश दवे के आचार्यत्व में गौ माता के दूध से महाअभिषेक एवम रात्रि को महाआरती कर खीर का महाभोग लगाकर खीर और श्रीफल की महा प्रसादी वितरीत की जावेगी। मंदिर समिति अध्यक्ष शंकरलाल गुप्ता ने बताया कि मंदिर समिति द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार श्री महामृत्युंजय धाम पर प्राप्त खाद्यान्न (गेंहू) से प्रति माह श्री महामृत्युंजय गौ शाला में गौ ग्रास भंडारे का आयोजन किया जावेगा एवम मंदिर में भक्तो द्वारा चढ़ाए गए श्रीफल प्रति मंगलवार और शनिवार बधाकर (फोड़कर) भक्तो को प्रसाद के रूप मे...

बरसात के चलते बढ़ा आई फ्लू का खतरा, जानें इससे बचाव के उपाय

Image
बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियां पैर फैलाती है और इन बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य अमला सतर्क सावधान रहता है. लेकिन, इस बार मध्यप्रदेश में हो रही झमाझम बारिश के बीच आई फ्लू का खतरा बढ़ गया है. जिले में अचानक लोग आई फ्लू का शिकार हो रहे हैं. कई क्षेत्रों में फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे है. आए दिन अस्पाताल में लोग इस फ्लू की शिकायत लेकर आ रहे हैं. अब यहां सवाल ये है आखिर आई फ्ळू है क्या और ये कैसे फैलती है. तो चलिये जानते हैं इस बीमारी के बारे में साथ ही इससे बचने के उपायों के बारे में क्या है आईफ्लू आई फ्लू जिसे कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है. आंखों की एक मारी है. आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को आंखों में जलन, दर्द व लालपन जैसी समस्या झेलनी पड़ती है. ये बीमारी एक खास तरह के एलर्जिक रिएक्शन की वजह से होता है, लेकिन कई मामलों में बैक्टीरिया का संक्रमण भी इसके लिए जिम्मेदार होता है. इस संक्रमण की शुरुआत एक आंख होती है, लेकिन जल्द ही दूसरी आंख भी इसकी चपेट में आ जाती है. श्वसन तंत्र या नाक- कान अथवा गले में किसी तरह के संक्रमण के कारण वायरल कंजंक्टिवाइटिस हो जाता है. संक्रमण की शुरुआत एक आंख से ही...

विराट कोहली ने 76वें शतक के साथ रचा इतिहास : विदेशी धरती पर फिर गरजा कोहली का बल्ला

Image
त्रिनिदाद : विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए करियर का 76वां इंटरनेशनल शतक जड़ा. उन्होंने इसकी मदद से एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है. विराट कोहली करियर के 500वें मुकाबले में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने साथ ही उन्होंने सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया. वे सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए. विराट कोहली के करियर का यह 76वां इंटरनेशनल शतक है और सचिन तेंदुलकर पूरी दुनिया में 100 शतकों के साथ इस मामले में टॉप पर हैं. फिर आप सोच रहे होंगे कि आखिर कैसे विराट ने सचिन को पीछे छोड़ दिया तो आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने 500 मुकाबलों के बाद 75 शतक लगाए थे लेकिन विराट कोहली ने 500वें मैच तक अपने 76 इंटरनेशनल शतक पूरे कर लिए हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को उन्होंने यह बड़ी उपब्लिध हासिल की. पूर्व कप्तान कोहली का यह टेस्ट का 29वां शतक है. वे वनडे में 46 तो टी20 इंटरनेशनल में भी एक शतक लगा चुके हैं. टेस्ट की बात करें, तो नाबाद 254 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है. उल्लेखनीय हैं कि कोहली ने डॉन ब्रैडमैन की बराबरी क...

बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 1600 क्विंटल चने की 0 क्विंटल मक्के की 170 क्विंटल सोयाबीन की 100 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 0 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2535 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2073 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4751 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 0 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई। #lokjagratikhargone #lokjagratinews #lokjagratisamacharkhargone

प्रियंका गांधी के ग्वालियर दौरे पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा का बड़ा हमला: VIDEO

Image
गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने प्रियंका गांधी से किए सवाल..मांगे जवाब  प्रियंका गांधी ग्वालियर आ रही हैं उनका स्वागत है, पर प्रियंका गांधी को इस बात का भी जवाब देना चाहिए पिछली बार जनादेश लेकर ग्वालियर की जनता की पीठ पर छुरा क्यों घोंपा, जनता से सरोकार रखने वाले सिंधिया जी के नाम पर वोट मांगे सिंधिया जी का चेहरा दिखाकर कारोबार से सरोकार रखने वाले कमलनाथ को  सीएम क्यों बनाया ..क्यों? ग्वालियर में रानी लक्ष्मी बाई की समाधि पर जा रही हैं अच्छी बात है पर प्रियंका गांधी को गुरुद्वारा जाकर 84 के सिख दंगों के लिए माफी मांगना चाहिए, प्रियंका गांधी के बगल में जो कमलनाथ बैठे हैं वह सिख दंगों के दोषी हैं, आपकी दादी परमाणु परीक्षण के समय प्रधानमंत्री थी कमलनाथ ने अमेरिका को जो लीक किया परमाणु परीक्षण से संबंधित क्या वह देशद्रोही की श्रेणी में नहीं आता...इसके बाद भी उनको आप का समर्थन क्यों?  राजस्थान में आदिवासी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहा है छत्तीसगढ़ में दलित आदिवासी बच्चे निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन कर रहे हैं कर्नाटक में जहां आपकी ही पार्टी की सरकार है वहां जैन मुनि की 36 टुक...

प्राचार्य से पहले कलेक्टर स्कूल पहुँचे: मेहनत के साथ स्मार्ट वर्क की जरूरत- कलेक्टर

Image
पहाड़े से जोड़, गुणा और भाग समझाया  खरगोन ।  कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा भ्रमण पर हो और वे किसी स्कूल न जाये ऐसा संभव नहीं। गुरुवार को भी वे कसरावद और महेश्वर तहसील के निरीक्षण पर निकले तो वे लोहारी की मावि स्कूल प्रार्थना के समय ही पहुँच गए। लेकिन आश्चर्य की बात है कि जिनके जिम्मे स्कूल है वो ही समय पर नहीं पहुँचे थे। जब कलेक्टर वर्मा ने उपस्थिति रजिस्टर देखा तो पाया कि प्राचार्य बलिराम पंवार और उनकी पत्नी व शिक्षिका ममता पंवार दोनों अनुपस्थित है। हालांकि कुछ देर बाद कलेक्टर निकलने लगे तो दोनों उपस्थित हुए। इसके बाद पास ही के प्राथमिक विद्यालय देखा जहां  35  बच्चों की दर्ज उपस्थिति में  2  शिक्षिकाएँ  9  बच्चों को पढा रही है। हालांकि  5 वी के बच्चों को  4  का पहाड़ा नहीं आया। इस पर कलेक्टर वर्मा ने शिक्षिकाओं की शिक्षा और अनुभव की जानकारी ली। ऐसा कोई काम जिसमें ज्यादा मेहनत लगे तो स्मार्ट वर्क करो कसरावद के उत्कृष्ठ विद्यालय में कक्षा  9  और  11 वी के विद्यार्थियों से कलेक्टर वर्मा ने कहा कि किसी काम में ज्यादा मेहनत लग र...