Posts

Showing posts from May, 2022

अश्लील गालियां एवं मारपीट करने वाले आरोपीगणों को न्यायालय ने सुनाया, न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 1000/- अर्थदण्ड की सजा

विदिशा। माननीय न्यायालय श्री राकेश सनोढिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने अष्लील गालियां व मारपीट करने वाले आरोपीगणों 01. शकील मंसूरी 02. टुंडा उर्फ शमीम खां 03. श्रीमती फिरोजा बी निवासीगण लुहांगी मोहल्ला विदिशा को न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 1000/- अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी सुश्री गार्गी झा सहायक जिला लोक अभियेाजन अधिकारी जिला विदिशा ने की।  अभियोजन की घटना इस प्रकार है कि, फरियादिया मरियम बी ने उसकी लड़की रज्जो के साथ उपस्थित होकर दिनांक 10.11.2016 को थाना कोतवाली विदिशा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 09.11.2016 की दोपहर करीब 1ः00 बजे वह उसके मकान लुहांगी मोहल्ला पर साफ-सफाई करने गई थी, तो उसका बेटा शकील, उसकी पत्नि फिरोजा व शकील का साला टुण्डा कहने लगे कि यहां बार-बार क्यों आती है तो फरियादीया ने कहा कि उसका मकान है वह तो आयेगी तो इस बात को लेकर शकील, फिरोजा और टुण्डा तीनों अश्लील गालियां देने लगे। जब फरियादिया ने गालियां देने से मना किया तो फिरोजा उससे झूम गई और मारपीट करने लगी, जिससे उसे बांये हाथ की भुजा में चोट लगी। तभी शकील कहने लगा क...

न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश तहसील लटेरी जिला विदिशा ने शराब पीने के लिए पैसे मॉगने एवं मारपीट करने वाले आरोपीयों को सुनायी आजीवन कारावास की सजा

विदिशा। (लटेरी) न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश तहसील लटेरी जिला विदिशा ने शराब पीने के लिए पैसे मॉगने एवं मारपीट करने वाले आरोपीयों प्रकाश बंजारा एवं फूलसिंह बंजारा निवासी - गांधी सागर डेम थाना धरनावाद चौकी रूठियाई जिला गुना को सुनाया आजीवन कारावास एवं 100-100 रूपये अर्थदण्ड की सजा उक्त प्रकरण मे पैरवी हरिराम कुशवाह सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई।  अभियोजन कहानी के अनुसार फरियादी कमलसिंह ने थाना लटेरी में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि, घटना दिनांक 19.12.2016 को शाम करीब 7ः00 बजे प्रकाश बंजारा एवं फूलसिंह बंजारा निवासी - गांधी सागर डेम थाना धरनावाद चौकी रूठियाई जिला गुना के मोटरसाईकिल से मांगीलाल के घर आये और वह बता रहे थे कि वह ठेकेदारी का काम करते है। दोनों शराब पीये हुए थे। मांगीलाल के घर से कुछ दूरी पर उन्हें उसका भाई मुकेश बंजारा मिला, तो कहने लगे कि हमे और दारू पिलाओ। तो मुकेश ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है, तो वह 500/- शराब पीने के लिए जबरन मॉगने लगे। पैसे नहीं देने पर फूलसिंह एक लाठी मारी जो मुकेश के सिर में लगी, जिससे चोट होकर खून निकलने लगा, तभी प्रकाश ने लाठी ...

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री महंत विजयराम दास जी महाराज खरगोन में

खरगोन। रघुवंशी समाज एवं अन्य समाज के परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर  श्री महंत विजयराम दास जी महाराज विजयराम भक्त आश्रम अयोध्या ( उ. प्र.) प्रमुख कल दिनांक 23/05/22 सोमवार को श्री नवग्रह भगवान दर्शन के बाद नगरागमन हुआ है ! गुरुदेव गुंजारी ( गढ़ाकोटा - सागर ) में विश्व शांति, महामारी नाश, एवं कल्याण हेतु दिनांक 01/06/2022  विशाल यज्ञ से प्रारम्भ करने वाले है ! खरगोन में पहाड़सिंह पूरा इमली चौक स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में नवीन शिवालय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में रघुवंशी समाज के अनुग्रह पर विशेष रूप से उपस्थित हुए है ! गुरुदेव श्रीराम मंदिर कलश चोक स्थित श्री गुरु निवास में विराजित है ! गुरुदेव के आगमन से सम्पूर्ण क्षेत्र में हर्ष एवं उत्सव का माहौल है , गुरुदेव सदैव शिक्षा के महत्व को बताते हुए खासतौर से कन्या शिक्षा पर जोर देते हुए सदैव बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप पेन वितरित करते है जिससे बच्चे शिक्षा के महत्व को समझें और उनके आशीर्वाद से प्रेरणा लेकर पढ़ाई पर ध्यान देकर अपने जीवन को उज्ज्वल बनाये ! पूज्य गुरुदेव  का 28 तारीख शनिवार तक खरगोन में विश्राम है, उस...

अगले सप्ताह तक प्रारम्भ होगा सनावद-खरगोन मार्ग पर टोल

खरगोन। मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड के संभागीय प्रबंधक श्री राकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सनावद-खरगोन मार्ग पर संभावित रूप से अगले सप्ताह टोल प्रारम्भ होगा। यह टोल बडूद के पास स्थापित होगा। इस टोल का संचालन मेसर्स आरएसआई स्टोन वर्ल्ड प्रा.लि. द्वारा किया जाएगा। इस टोल पर सिर्फ माल वाहक वाहनों से ही टोल लिया जाएगा। पैसेंजर वाहन जैसे बस और निजी वाहन निशुल्क आ जा सकेंगे। सम्भागीय प्रबंधक श्री जैन ने आगे बताया कि इस टोल पर लाइट कमर्सियल वाहनों के लिए 95 रुपये ट्रिप और ट्रक के लिए 240 रुपये तथा मल्टी एक्सल ट्रक के लिए 480 रुपये ट्रिप का शुल्क निर्धारित रहेगा। यह दर पूर्व निर्धारित दिनांक 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक प्रभावशील होगी। हालांकि टोल संचालन और शुल्क एकत्रिकरण आगामी 24 माह के लिए निर्धारित रहेगा।

उद्यानिकी विभाग ने सीड्स कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी को लिखा पत्र

खरगोन। 9 मई को भीकनगांव के चिरागपुरा में महाराष्ट्र के बुलडाणा की अनुराधा सीड्स कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बिना लाइसेंस और बगैर बिल के किसानों को मिर्च के बीज बेंचते हुए पकड़े गए। इसके बाद उद्यानिकी विभाग द्वारा मौके जाकर संबंधित सेल्स मैनेजर से बीज विक्रय करने संबंधित दस्तावेज मांगे गए परंतु सेल्स मैनेजर द्वारा ऐसा कोई कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जिसमें मप्र में सीधे बीज विक्रय कर सके। उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री मोहन सिंह मुजाल्दा ने बताया कि सेल्स मैनेजर द्वारा भारत शासन का एक पत्र प्रस्तुत किया है जिसमे उल्लेख है कि किसी भी राज्य में वितरक व विक्रेता के माध्यम से बीज बेंचने के लिए अधिकृत किया है। उद्यानिकी विभाग द्वारा जारी सूचना पत्र के जवाब में प्रस्तुत दस्तावेज संतोषजनक नही होने पर बीज निरीक्षक श्री पीएस बड़ोले द्वारा थाना प्रभारी भीकनगांव को बीज कंपनी के सेल्स मैनेजर पर वैधानिक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है।

गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना प्रचार रथ बिदा

Image
विश्व कल्याण हेतु घर घर अनुष्ठान खरगोन। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में विश्व कल्याण हेतु 15 एवम 16 मई प्रातः 9 से दोपहर 12 के मध्य सम्पूर्ण विश्व में एक साथ एक समय पर घर घर में 24 बार गायत्री मंत्र और 5 बार महामृत्युंज मंत्र के माध्यम से आहुति दी जावेगी। उक्त अनुष्ठान की जन जागृति हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार के आव्हान पर ॐ शांति समाज सेवा संस्थान खरगोन द्वारा श्री नवग्रह की नगरी में प्रचार रथ भ्रमण करेगा जिसके माध्यम से गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जावेगा ॐ शांति समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष इंजी. अंकुर दीप जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की विश्व कल्याण के साथ साथ खरगोन में शांति, सुख, समृद्धि स्थापित करने हेतु संस्थान द्वारा खरगोन शहर है प्यारा, अपनी आंखों का तारा, हम इसकी नजर उतारेंगे, सब मिलकर इसे सवारेंगे.... यह प्रेरणादायी गीत बनाया गया है जिसे सुप्रसिद्ध गीतकार हरीश दुबे महेश्वर ने लिखा है संगीत संयोजन अंतराष्ट्रीय कलाकार सुनील शर्मा इंदौर एवम दिनेश शर्मा बड़वानी ने किया है एवम स्वर सुश्री बड़वानी ने और ...

शहर की तीन खाद्य प्रतिष्ठानों पर एफआईआर दर्ज

खरगोन। खरगोन शहर की तीन खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन तीनो प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं औषधि नियमों के तहत पर्याप्त साफ सफाई नहीं पायी गई। इसके अलावा खाद्य पदार्थ के विनिर्माण भंडारित व विक्रय कर मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल अवास्या द्वारा नटराज टी कॉर्नर बस स्टैंड खरगोन और वीआईपी बेकरी जिलानी नगर पर 30 अप्रैल को तथा बीटीआई रोड स्थित झम झम बेकरी पर 27 अप्रैल को तथा एफआईआर दर्ज कराई गई। एफआईआर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अवास्या ने बताया कि 30 अप्रैल को वीआईपी और नटराज टी कॉर्नर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा सबंधी नियमों को अनदेखा कर विनिर्माण करना पाया गया। वीआईपी बेकरी से 2000 ग्राम मैदा 2000 ग्राम पाम तेल, 2000 ग्राम रोस्टेड ब्रैड टोस्ट में मिलावट की शंका होने पर फार्म 5 ए में सूचना देकर नमूने जांच के लिए प्राप्त किये गए। इसी तरह झम झम बेकरी के 27 अप्रैल को निरीक्षण में खाद्य सामग्री खुली अवस्था मे पायी गई। इस प्रतिष्ठान से भी मैदा, पाम तेल, शक्कर, इलाइची में मिलावट की श...

मुस्लिम महिलाओं ने किया प्रदर्शन पुलिस की कार्रवाई को लेकर

Image
खरगोन। शहर में रामनवमी के दिन हुई हिंसा अब 25 दिन बाद शांत हो गई है, परन्तु कर्फ्यू में छूट मिलने के बाद ही  मुस्लिम महिलाओं ने एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. प्रशासन की कार्रवाई से परेशान मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने मोहन टाकीज इलाके में सड़क पर चक्काजाम कर दिया आधे घण्टे के चक्काजाम के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी किया। पुलिस वाले हाय हाय, पुलिस मुर्दाबाद और पुलिस वाले चोर हैं के नारे लगाए गए। खरगोन हिंसा के बाद घटना में लिप्त लोगों की धड़पकड़ जारी है ऐसे में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में मुस्लिम महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया है शबनम शेख़ ने बताया की मुझे तो  पुलिस प्रशासन की कार्रवाई एकतरफा लगती है उनका कहना है कि बेगुनाह लोगों को रात के अंधेरे में पकड़कर ले जाया जा रहा है जेल में मारपीट की जा रही है जिसका विरोध दर्ज कराने के लिये हम महिलाओं ने मोर्चा खोला है। मुस्लिम समुदाय की महिलाओं ने मोहन टाकीज इलाके में सड़क पर चक्काजाम कर दिया फिर आधे घण्टे के चक्काजाम के बाद बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव भी किया।...

2 अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार

Image
151 लीटर अंग्रेजी शराब कीमत लगभग 66,000 रुपये की जप्त परिवहन मे उपयोग की गई बुलेरो वाहन कीमत लगभग 4,00,000 रुपये भी जप्त खरगोन। मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध मादक द्रव्य/मदिरा की तस्करी करने वाले एवं संपत्ति संबंधी अपराधों मे अपराधियों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है। खरगोन पुलिस द्वारा आदतन अपराधियों पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ग्रामीण झोन श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उपमहानिरीक्षक निमाड रेंज श्री तिलक सिंह के निर्देशन मे पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री रोहित काशवानी, कमांडेंट 24 बटालियन श्री अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री नीरज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मंडलेश्वर श्री ध्रुवराजसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना कसरावद मे अवैध शराब एवं मंदिर मे चोरी करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। घटना का संक्षिप्त विवरण गत दिवस शुक्रवार को मूखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बोलेरो वाहन क्र. MP-10-CA-2890 में अवैध शराब भ...

अभिषेक राठौड़ बने भाजयुमो के जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी

Image
खरगोन। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मा. श्री विष्णुदत्त जी शर्मा एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री वैभव जी पंवार के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह जी राठौर की अनुशंसा से भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष रविन्द्र (रवि) वर्मा के द्वारा जिला खरगोन भाजयुमो के जिला पदाधिकारी की घोषणा। जिसमे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में लगातार सक्रिय रहे पूर्व छात्र नेता अभिषेक राठौड़ को भाजयुमो खरगोन का जिला सह सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया । राठौड़ ने लंबे समय से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारी तक का सफर किया साथ ही राठौड़ की युवाओं में अच्छी पकड़ हैं राठौड़ के इस मनोनयन पर उनके साथियों ने निज निवास पर पहुँचकर शुभकामनाएं दी। मनोनयन पर राठौड़ ने कहा संगठन कार्य पूर्ण निष्ठा से करूँगा। मैं पूर्ण विश्वास दिलाता हुँ की निरंतर संगठन की मजबूती एंव जनकल्याण के लिए कार्य करूँगा। मनोनयन पर जिले के साथी सचिन पाठक, बंटी मालवीय, जितेंद्र तंवर, देवेन्द्र मोरे, रवि सेन, आकाश राठौड़ शुभम पाटिल, ईश्वर सिसोदिया, हिमांशु सिसोदिया, अरविंद राजपूत...

दुर्गा वाहिनी ने की सज्जन सिंह के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग

Image
खरगोन। दुर्गा वाहिनी ने मुख्यमंत्री से कांग्रेस नेता सज्जनसिह वर्मा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है।  उल्लेखनीय है की मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी के जन्मोत्सव पर एक वर्ग विशेष द्वारा शोभा यात्रा में पथराव कर  आगजनी और लुट की घटना को अंजाम दिया था उक्त स्थिति को नियंत्रण में करने हेतु प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया था। कर्फ्यू समाप्ति पर गुरुवार को कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल दंगा पीड़ितों से मिलने आया था।  उस समय दंगा पीड़ितों ने उन्हे खदेड़ दिया था। इस तारतम्य में कांग्रेस नेता सज्जन सिंह ने मनगढ़त आरोप लगाते हुवे दुर्गा वाहिनी पर दोषारोपण किया था। जिसके विरोध में शनिवार को दुर्गा वाहिनी ने खरगोन पुलिस अधीक्षक के माध्यम से एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित कर घटना की निष्पक्ष जांच कर कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही का अनुरोध किया है। उक्त अवसर पर दुर्गा वाहिनी संयोजिका सोनाली आलीवाल एवम पूर्वा व्यास ,अंकिता जैन, वीणा जायसवाल, काजल यादव, कविता नागर, मेघा पूरे ,सुष्मिता चौहान ,निधि शुक्ला, प्रीति आलीवाल, तनीषा ...

केरोसिन से जलाकर चोट पहुचाने के अपराध में न्यायालय ने 01-01 वर्ष के कारावास के दण्ड से दण्डित किया

विदिशा। (कुरवाई) न्यायालय श्रीमान सुधीर सिंह निगवाल न्यायिक मजिस्ट्रेट  प्रथम श्रेणी कुरवाई के न्यायालय ने आरोपी सोनू अहिवार और प्रकाश आहिवार ग्राम घासखेड़ी थाना कुरवाई को केरोसीन से जलाकर चोट पहुॅचाने के अपराध में 01-01 वर्ष का कारावास के दण्ड से दण्डित किया।  अभियोजन के अनुसार घटना दिनांक को फरियादी अपने घर से बाहर खड़ा था तो आरोपी सोनू आहिवार और प्रकाश आहिवार ने पुरानी रंजिश को लेकर फरियादी के साथ मारपीट व गाली गलौच करने लगे फरियादी ने गाली देने से मना किया तो आरोपीगण ने केरोसीन से जलाकर फरियादी को चोट कारित की गई। आरोपीगणों ने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी ने घटना की सूचना थाना कुरवाई को दी। थाना कुरवाई ने आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 294,324,506,34 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया। माननीय न्यायालय ने आरोपीगणों को धारा 324 भादवि के तहत दोषी पाते हुए 01-01 वर्ष के कारावास की सजा से दण्डित किया।  उक्त प्रकरण में पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री सतीश गौतम ने की।       

शहर को कर्फ्यू से मिली मुक्ति

खरगोन। शांति समिति की बैठक में सदस्यो के सुझाव के बाद हुआ बडा फैसला, 10 अप्रैल  रामनवमी के जुलूस पर पथराव के बाद आगजनी हिंसा को देखते हुए प्रतिबन्धात्मक आदेश प्रशासन ने लिये वापस, आज बुधवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे 11 घन्टे की दी गई थी छूट। गुरूवार 5 मई से अब धार्मिक स्थल भी खुलेगे, रात में भी  कर्फ्यू रहेगा समाप्त, 24 दिन बाद समाप्त हुआ कर्फ्यू।

बजरंग दल करेगा श्री हनुमान चालीसा के पांच हजार पाठ

Image
विहिप की वर्चुअल बैठक में  हुआ निर्णय खरगोन। विश्व हिंदू परिषद की जिला वर्चुअल बैठक प्रान्त सेवा प्रमुख एवम जिला प्रभारी श्री गिरधारीलाल जी के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुई जिसमे  जिला संगठन मंत्री अतिशयजी, जिला मंत्री विवेकसिंह तोमर, जिला सयोंजक हेमेंद्र कानूनगो, जिला कार्यकरणी, प्रखण्ड कार्यकरणी के अलावा  विभाग पदाधिकारी की उपस्तिथि में लिए गए निर्णय अनुसार 1 जून से 9 जुलाई के मध्य खरगोन जिले के पांच सौ गांवों में पांच हजार श्री हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे।  विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया की सनातन परंपरा में श्री हनुमान जी को शक्ति का पुंज माना जाता है. अतुलित गुणों के धाम कहलाने वाले श्री हनुमान जी चिंरजीवी हैं और हर युग में मौजूद रहते हैं ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी व्यक्ति भक्ति-भाव से उनका सुमिरन या फिर उनकी चालीसा का पाठ करता है तो उसकी रक्षा के लिए श्री हनुमान जी दौड़े चले आते हैं और वैसे भी कलयुग में हनुमत उपासना सबसे ज्यादा फलदायी मानी है. ऐसे बल-बुद्धि और विद्या के दाता श्री हनुमान जी की चालीसा के अनुष्ठान के माध्यम से विहिप गांव गांव...