बजरंग दल करेगा श्री हनुमान चालीसा के पांच हजार पाठ

विहिप की वर्चुअल बैठक में  हुआ निर्णय



खरगोन। विश्व हिंदू परिषद की जिला वर्चुअल बैठक प्रान्त सेवा प्रमुख एवम जिला प्रभारी श्री गिरधारीलाल जी के मार्ग दर्शन में सम्पन्न हुई जिसमे  जिला संगठन मंत्री अतिशयजी, जिला मंत्री विवेकसिंह तोमर, जिला सयोंजक हेमेंद्र कानूनगो, जिला कार्यकरणी, प्रखण्ड कार्यकरणी के अलावा  विभाग पदाधिकारी की उपस्तिथि में लिए गए निर्णय अनुसार 1 जून से 9 जुलाई के मध्य खरगोन जिले के पांच सौ गांवों में पांच हजार श्री हनुमान चालीसा के पाठ किए जाएंगे।

 विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया की सनातन परंपरा में श्री हनुमान जी को शक्ति का पुंज माना जाता है. अतुलित गुणों के धाम कहलाने वाले श्री हनुमान जी चिंरजीवी हैं और हर युग में मौजूद रहते हैं ऐसी मान्यता है कि जो कोई भी व्यक्ति भक्ति-भाव से उनका सुमिरन या फिर उनकी चालीसा का पाठ करता है तो उसकी रक्षा के लिए श्री हनुमान जी दौड़े चले आते हैं और वैसे भी कलयुग में हनुमत उपासना सबसे ज्यादा फलदायी मानी है. ऐसे बल-बुद्धि और विद्या के दाता श्री हनुमान जी की चालीसा के अनुष्ठान के माध्यम से विहिप गांव गांव में समितियो का गठन कर संगठन के कार्य विस्तार करेगा।श्री हनुमान चालीसा अनुष्ठान का विराम  9जुलाई को राधाकृष्ण वाटीका जवाहर नगर खरगोन में 151 बटूको द्वारा सामूहिक पाठ से किया जावेगा। 

विहिप की जिला वर्चुअल बैठक में रामनवमी व्रत, धर्मरक्षा निधि,समिति विस्तार, दुर्गावाहिनी वर्ग समीक्षा ,बजरंग दल वर्ग की संख्या, मातृ शक्ति वर्ग संख्या के अलावा अन्य विषय की समीक्षा एवम सेवा कार्य प्रारम्भ पर चर्चा की गई।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम