Posts

Showing posts from December, 2021

भव बंधन से भी बडा है भाव वंदन - पं. व्यास जी

Image
महाप्रसादी एवं विशाल भंडारा कर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन पूर्ण किया गया खरगोन। जिले के करीबी ग्राम मगरिया मैं श्रीमद् भागवत कथा के सातवें दिवस पर महा आरती एवं विशाल भंडारा का आयोजन कर आसपास के समस्त ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया एवं अंतिम दिवस पर पंडित व्यास द्वारा कथा में संपूर्ण भागवत गीता का संक्षिप्त वर्णन किया एवं कथा के माध्यम से सभी को हर युग एवं मानव जीवन में बडा आदमी वनने से भी बडी बात है अच्छा आदमी वनना , हम कथा किसी को प्रभावित करने के लिऐ नही हृदय को प्रकाशित करने के लिऐ सुने  हम पूंजी कमाने मे अपना पुण्य नष्ट नही करे , हम मन मुखी नही वने कथा के विश्राम दिवस पर  महाराज ने कहां कि पहले घरो मे अधिकांश कार्य मां से पूछे विना नही होते थे पर अव सिनेमा मे जैसा होता है वही हम करने लगे,  जिससे हमारी संस्कृति पर विपरीत असर पड रहा है श्री कृष्ण जी ने 125 वर्ष के जीवन काल मे एक अभियान चलाकर सभी बृजवासियो को धर्म संस्कृति से जोडा,हम वेटी वचाओ अभियान से ज्यादा चरित्र बचाओ अभियान पर ध्यान दे,बोध कम है इसलिऐ बोझ बड रहा है ज्ञान बोध का बिषय है और  विज्ञान शोध का बिषय ह...

निमाड़ के व्यापारीयों के साथ धोखाधड़ी

व्यापारीयों से करीब 5 करोड़ का मक्का खरीदकर व्यापारी फरार  भुगतान के लिए भटक रहे व्यापारी खरगोन। किसानों को फसल का उचित दाम नही मिलने,अनाज व्यापारियों द्वारा किसानों के साथ धोखाधड़ी आमबात है लेकिन व्यापारी के द्वारा निमाड के अनाज व्यापारीयों से हुई ठगी का एक हैरान करने वाला मामला खरगोन जिले में सामने आया है । यहां एक उत्तरप्रदेश से आये एक व्यक्ति इरफान ने फर्जी कपंनी ( हायपन ) की आड़ में निमाड कें व्यापारीयों के साथ करोड़ों की ठगी करके फरार हो गया है । कंपनी ने व्यापारीयों के साथ समझौता किया लेकिन जब भुगतान की बारी आई तो कंपनी के कर्मचारी फरार हो गए। कई व्यापारीयों से अधिक दाम देने का वादा कर कई व्यापारीयों से सोयाबीन और मक्का की फसल खरीदीकर करीब 5 करोड़ रुपये से अधिक का कंपनी ने व्यापारीयों को चूना लगा कर कंपनी फरार हो गई । ठगे गये व्यापारीयों ने कपंनी के खरगोन केस्थित किराए पर लिए गए वेयरहाऊस पर जाकर पता किया तो व्यापारीयों के होश उड़ गये । उत्तरप्रदेश की हायपन कपनी ने खरगोन, बिस्टान,भीकनगॅाव और निमाड के कई व्यापारियों को मक्का और सोयाबीन की फसल का अधिक दाम देने की बात कहकर उनसे...

अवैध गौवंश परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Image
01 मिनी ट्रक जप्त 10 गाय व 4 बछडे बरामद  02 आरोपी गिरफ्तार कुल मश्रुका 6,85,000 रूपये का जप्त खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में अवैध गोवंश परिवहन पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले अवैध गोवंश परिवहन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिणामस्वरूप थाना कसरावद की अवैध गोवंश परिवहनकर्ताओ  के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही। घटना का संक्षिप्त विवरण                  इसी तारतम्य मे दिनांक 26-12-2021 को मुखबीर द्वारा सूचना ईली की एक मिनी ट्रक मे अवैध रूप से गोवंश भरे हुए है, जो कसरावद से निकले वाला है । उक्त सूचना पर से एस्सार पेट्रोल पंप के पास खरगोन रोड पर पुलिस चैकिंग लगाई गई तो मुखबिर...

अवैध जुआ खेलने वाले 15 आरोपी गिरफ्तार

Image
जुआ फड से कुल नगदी 1,19500/- रुपये जप्त 13 मोबाइल फोन, 11 मो. सा. व एक XUV चार पहिया वाहन भी जप्त तीन आरोपियों से अवैध 03 देशी पिस्टल मय 02 जिन्दा राउंड भी जप्त इस प्रकार कुल मश्रुका किमती 1,624,500/- रूपये का जप्त खरगोन। पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर जोन इन्दौर हरिनारायणचारी मिश्र व पुलिस उप. महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन तिलकसिंह द्वारा जिला खरगोन में अवैध जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने एवं प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में एवं अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ.नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में जिले अवैध जुआ/सट्टा खेलने वालो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया । जिसके परिणामस्वरूप थाना मेनगाँव की अवैध जुआ खेलने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही।  घटना का संक्षिप्त विवरण इसी तारतम्य में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, थाना मेनगाँव के ग्राम लोहारी के पास ताराघाटी मे अशरफ खान, रमजान बाली, रूपेश उर्फ पोटली, राकेश नहार व अन्य पार्ट्नरशिप मे अवैध रू...

धूलकोट में खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्याम प्रेमी

Image
धूलकोट। रविवार को धूलकोट में खाटूश्यामजी के किर्तन हुआ। आयोजन समिति द्वारा बाबा का अलौकिक श्रंगार ,पुष्प वर्षा ,इत्र वर्षा ,बाबा कि अखण्ड ज्योत के साथ छप्पन भोग लगाया गया जिसके बाद पेनपुर के भजन गायक श्री शिवम रावल ने गणेश वंदना के साथ सुरुआत कि और भजन गाये बाद में मंदसौर से पधारी सुप्रसिद्ध गायिका प्रेरणा भटनागर ने खाटूश्यामजी के भजन के अलावा राम जी के भजन भी से पूरे पांडाल को भावविभोर कर दिया ततपश्चात अधिस्ठा ,अनुष्का दोनों बहनों ने भी अपनी मधुर आवाज से रिझाया तथा खरगोन के शुभम रघुवंशी एवं धूलकोट के सुभाष पवार ने भी अपनी आवाज से धूलकोट के श्याम प्रेमियो को झुमाया।

स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के अंतर्गत प्लॉग रन का किया आयोजन

Image
प्लॉग रन में अधिकारियों एवं प्रतिभागियों द्वारा प्लास्टिक, कागज व कचरे का किया संग्रह खरगोन। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत शासन द्वारा 25 दिसंबर को स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश में सभी जिलों में एक साथ प्लॉग रन का आयोजन किया गया। इस के अन्तर्ग नगर पालिका परिषद खरगोन द्वारा भी शहर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए डीआरपी लाईन से नगर पालिका कार्यलय तक प्लॉग रन का आयोजन किया गया । इस आयोजन बड़ी संख्या में करीब 400 से स्कूली छात्र/ छात्रा व शहर के नागरिक व ब्रांड एंबेसडर सहभागी बने । वही नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल द्वारा प्लॉग रन रैली को हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की।  प्लॉग रन के दौरान प्रतियोगिताओ ने सनावद रोड व खंडवा रोड पर दौड़ते हुए कचरे को उठाया और नागरिकों को अपना खरगोन स्वच्छ बनाने का संदेश दिया । इस दौरान ब्रांड एंबेसडर ने भी स्वच्छता के इस प्रेरणा महोत्सव अभियान में भाग लिया व कचरे का दौड़ते हुए संग्रह किया गया । प्लॉग रन के बाद नगर पालिका टाउन हाल में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का भोपाल से सीधा प्रसार...

जिला अस्पताल से अपहरण हुए बालक को 24 घंटे में दस्तयाब कर

Image
03 महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार खरगोन। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत 24 दिसंबर को जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती 4 दिन के नवजात बालक के अपहरण की सूचना मिलने पर थाना कोतवाली खरगोन पर 23 वर्षीय फरियादी संदीप पिता प्रकाश उर्फ कटा बारेला उम्र निवासी  पिपलयी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1009/2021 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बालक के अपहरण की घटना को रात्रि गश्त में लगे थाना प्रभारी खरगोन द्वारा जिले के सभी थानों को वायरलेस के माध्यम से सूचना दी गई। घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थ चौधरी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जितेन्द्रसिह पंवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में अनुविभगीय अधिकारी पुलिस रोहित अलावा के निर्देशन में पुलिस टीम गठीत की गई।       गठीत टीम द्वारा लगातार अपहरण नवजात बालक व अज्ञात आरोपी महिला की तलाश के लगातार प्रयास किये गये। अस्पताल व अन्य जगहों के सीसीटीवी फुटेज लिए गए जिन्हे बारिकी से देखा गया। प्राप्त फुटेजों को अलग-अलग टीमों के माध्यम से आमजन को दिखाया गया। दिखाए ...

स्वच्छता प्रेरणा महाउत्सव मनाया

Image
मंडलेश्वर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत शनिवार को नगर परिषद द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में प्रेरणा कार्यशाला आयोजित की गई। इसके पूर्व सुबह 9 बजे "दौड़ेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश" प्लान रन श्रमदान किया गया। स्कूल परिषद से नर्मदा घात तक के एरिया को साफ किया गया। तत्पश्चात 11 बजे मुखमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद सीएमओ घनश्याम मचार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े, दरोगा मनोहर गोहर, नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष दीपक एम. पांडेय, शिक्षक दीपक चौबे, पैरालीगल वैलेंटियर दुर्गेश कुमार राजदीप, जोजू एमआर, एमपीईबी एई राजेश वर्मा, नेहरू युवा केंद्र से वासु चौबे, नगर परिषद कर्मचारी, माधव वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों सहित आमजनों एवं स्कूली छात्राओं ने सहभागिता निभाते हुए नगर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली।

मायाबाई कलोसिया का निधन

Image
  मंडलेश्वर। नगर परिषद मंडलेश्वर के पूर्व सीएमओ एवं वर्तमान प्रभारी अधिकारी संजय कलोसिया की माता श्रीमती माया बाई पति स्व. लल्लाजी कलोसिया (दरोगा) का 70 वर्ष की उम्र में ह्रदय घात होने से आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतेष्ठि शनिवार सुबह मंडलेश्वर मुक्तिधाम पर की गई। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला बड़वाह सह कार्यवाहक शिवशंकर रोकड़े, पूर्व विधायक राजकुमार मेव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम मेवाडे, पूर्व अध्यक्ष खालिक कुरैशी, सीएमओ घनश्याम मचार, नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष दीपक एम. पांडेय, कांग्रेस सेक्टर अध्यक्ष दिनेश प्रजापति, नगर कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश भार्गव, हरीश खांडेकर, दीपक चौबे, वाल्मीकि समाज अध्यक्ष प्रकाश गोहर, रितेश रोकड़े सहित नगर परिषद कर्मचारी, पत्रकारों एवं समाजजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

अस्पताल से चोरी हुआ नवजात

सीसीटीवी फुटेज में दिखी महिला खरगोन। जिला अस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में बीती देर रात को 4 दिन का नवजात बालक के चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में हडक़ंप मच गया। यह घटना बीती रात डेढ़ से दो बजे की है। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी एक महिला बच्चा ले जाते हुए कैद हुई है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना की सूचना लगते ही प्रशासनिक अधिकारी भी जिला अस्पताल में पहुंचे। अस्पताल के अनुसार प्रसूता नेहा पति संदीप दो दिन पहले खून की कमी के चलते दो दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी।नेहा की पहली प्रसूती है। महिला के पति संदीप ने बताया कि रात को करीब एक बजे बच्चे को दूध पिलाया था। इसके कुछ ही देर बाद बच्चा चोरी हो गया। स्वजनों ने बताया कि कोई महिला बच्चे को उठाकर लेकर गई है। स्वजन अस्पताल प्रबंधन और पुलिस से नवजात को सुरक्षित मिलने की गुहार लगा रहे हैं। खून की कमी के चलते किया था भर्ती जानकारी के अनुसार भीकनगांव तहसील के ग्राम बमनाला गांव से डिलेवरी के बाद प्रसूता नेहा पति संदीप को खून की कमी के चलते परिजन जिला अस्पताल लेकर आए ...

मारपीट करने वाले आरोपी की जमानत न्यायालय ने की खारिज

विदिशा। न्यायालय सुश्री आरती गौतम न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी विदिशा के न्यायालय ने देवेन्द्र उर्फ देवीसिंह उम्र-43 वर्ष निवासी ग्राम गुन्नौठा थाना हैदरगढ़ जिला विदिशा का जमानत आवेदन निरस्त कर दिया। शासन की ओर से जमानत आवेदन का विरोध एडीपीओ श्रीमती किरण कापसे द्वारा किया गया।  अभियोजन धटना इस प्रकार है कि दिनांक 02.12.2021 को दोपहर करीब 12ः00 बजे फरियादी के बाड़े में आरोपी देवीसिंह साहू द्वारा बिना पूछे ईट डाल दी गई थी। विरोध करने पर देवीसिंह साहू द्वारा गंदी गंदी गालिया दी गई। वहां पर आरोपी का भाई भी फावड़ा लेकर आ गया था। गालियां देने से मना करने पर आरोपी के भाई ने फरियादी के सिर पर फावड़े से हमला कर दिया जिससे फरियादी को चोट आई व सिर से खून निकलने लगा। फरियादी को बचाने उसका भाई आया तो मानसिंह साहू व खिलान सिंह साहू भी डंडा लेकर गालिया देते हुये आये। मानसिंह ने फरियादी के भाई की पीठ में डंडा मारा तथा खिलान सिंह ने बायें हाथ में डण्डा मारा जिससे मूंदी चोटें आई तथा गोलू साहू ने दाहिने हाथ के कोचे में फावड़ा मारा जिससे चोट होकर खून निकला। बीच बचाव करने गांव के अन्य लोग इकट्ठा हो गये ...

स्वर्ण कारोबारी की हत्या कर सोना लूटने वाले शूटर सहित अन्य दो आरोपी गिरफ्तार

खरगोन। 12 दिसंबर को सनावद के स्वर्ण कारोबारी इबादुल्लाहक को दो अज्ञात बाईक सवार व्यक्तियो ने गोली मार कर हत्या कारित कर एवं उसकी गाड़ी पर रखे जेवर से भरे बैग को लेकर भाग गए थे। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर से थाना सनावद पर अप. क्र. 695/21 धारा 302, 397, 34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । 20 दिसंबर की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक खरगोन द्वारा बताया गया था की मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सीसीटीव्ही फुटेज मे दिख रहे घटना करने वाले व्यक्ति घटना दिनांक को कस्बा सनावद के कादिर शेख, आलिम पटेल, जाहिद खान, जिगर व सद्दाम के साथ दिखाई दिए थे। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आलीम पटेल, जाहीद, सद्दाम, जिगर, एवं कादिर शेख को पुलिस अभिरक्षा में लेकर बारिकी से मनोवेज्ञानिक तरिके से पुछताछ की गई। पुछताछ में इस अपराध में संलिप्त होना स्वीकार किया गया। जिसके उपरांत घटना मे शामिल 05 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। सुनार की हत्या की घटना का खुलासा करने के बाद लूट कर साथ ले गए सोने के आभूषणों को बरामद करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक (पुलिस कमिश्नर) इंदौर जोन इंदौर श्री...

किसान से रिश्वत लेने वाले ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी को चार वर्ष का सश्रम कारावास

खरगोन। प्रथम अपर सत्र न्यायालय मण्डलेश्वर संजीव कुमार गुप्ता द्वारा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में आरोपी हबीब खान जिलानी, ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी को 4 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया।    अभियोजन अधिकारी, मण्डलेश्वर ने बताया कि तहसील महेश्वर अंतर्गत ग्राम बबलई खुर्द के किसान देवकीनंदन पिता आत्माराम यादव ने दिनांक 09 जनवरी 2016 को लोकायुक्त कार्यालय इंदौर को एक लिखित आवेदन दिया कि उसकी ग्राम बबलई खुर्द में करीब दो हैक्टेयर की जमीन हैं, जिस पर उसने स्प्रिंगकल के दो सेट लगवाने के लिए ग्राम कृषि विस्तार अधिकारी हबीब खान से संपर्क किया तो उन्होंने लघु किसान के नाम से स्प्रिंगकल के दो सेट दिलाने के लिए 14,000/- रूपये की बात की एवं स्वयं के लिए अलग से 2600/- रूपये की मांग की। पुलिस अधीक्षक विपुस्था लोकायुक्त इंदौर द्वारा निरीक्षक एस.पी.एस. राघव को जांच कर कार्यवाही करने के लिए आदेशित किया, जिस पर निरीक्षक राघव द्वारा आरोपी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। समस्त विवेचना उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां प्रकरण के विचारण उपरांत आरोपी हबीब खान जिलानी को दोषसिद्...

130 हरे गांजे के पौधे पुलिस द्वारा जप्त

Image
जप्तशुदा हरे गांजे के पौधों की कीमत लगभग 21,14,000/- रुपये उक्त मादक पदार्थ सहित 01 आरोपी गिरफ्तार खरगोन। पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार विभिन्न माफियाओ एवं मादक द्रव्य तस्करों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी तारत्मय में पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थो के तस्करो के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उक्त अभियान में खरगोन जिले से अवैध मादक पदार्थो के क्रय-विक्रय एवं मादक पदार्थो के तस्करो पर लगातार निगरानी रखे जाने हेतु वरिष्ट अधिकारियों के निर्देशन में कार्यवाही की जा रही है । अवैध मादक पदार्थ के संबंध मे सूचना प्राप्त होने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) खऱगोन श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर, अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) डाँ. नीरज चौरसिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बडवाह श्री विनोद कुमार दीक्षित के मार्गदर्शन में थाना बलवाड़ा पुलिस द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई । दिनांक 22.12.2021 को थाना बलवाड़ा पर को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की, ग्राम बडकी चौकी मे रहने वाले कैलाश पिता इन्दुसिंह भुरिया ने उसके खेत मे कपास की फसल मे अवैध रुप से ग...

सेवा संकल्प के साथ मनाया भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर का जन्म दिवस

Image
खरगोन। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर का जन्म दिवस सेवा संकल्प के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समाजजन व नागरिकों ने राठौर के उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया सोमवार प्रातः जिलाध्यक्ष राठौर ने बजरंगपुर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर वरिष्ठजन का आशीर्वाद लिया। ततपश्चात खरगोन स्थित निज निवास पर स्वागत कार्यक्रम में भागीदारी की। पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समाजजन व नागरिकों ने पुष्पहार व पुष्पगुच्छ भेंटकर जिलाध्यक्ष राठौर को जन्मदिवस की बधाई व शुभकामनाएं दीं। पूर्व विधायक व पूर्व भाजपा जिलाध्यक्षद्वय रायसिंह राठौर व बाबुलाल महाजन, पूर्व जिलाध्यक्षद्वय रणजीतसिंह डंडीर व परसराम चौहान, बड़वानी जिलाध्यक्ष ओम सोनी, पूर्व सांसद सुभाष पटेल, जिला उपाध्यक्ष बद्रीप्रसाद पाटीदार, बंशीलाल चौधरी, लक्ष्मण इंगले, जिला महामंत्री राजेश माहेश्वरी, माहिम ठाकुर, जिला मंत्री ललित सोनी, भावना वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय महाजन, कार्यालय मंत्री मोहन राठौड़, सह कार्यालय मंत्री लक्की चोपड़ा, वरिष्ठ नेता तुलसीराम मुकाती, दय...

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के लिए किया ग्रामीणों को जागरूक

Image
खरगोन। नेहरू युवा केन्द्र खरगोन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में देश भर में कैच द रैन को लेकर कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी कड़ी को ध्यान में रखते हुए खरगोन जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूनम कुमारी जी के निर्देशन में catch the rain के लक्ष्यों को लेकर खरगोन ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अभिषेक राठौड़ व पवन जाधम ने नगर के जवाहर मार्ग पर युवा मंडल के सदस्यों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक का आयोजन करवाया तथा जल संरक्षण को लेकर विभिन्न प्रसंगो के माध्यम से यह संदेश दिया की जीवन मे जल को बचाना कितना महत्वपूर्ण है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवम पटेल, जयपाल सोलंकी, खुशी यादव,कृतिका यादव, सलोनी चौहान, भारती चौहान ने भाग लिया।

पंजीयन प्रक्रिया में लेटलतीफी से 19 कंपनियों के कारोबार पर पड़ रहा असर

लघु उद्योग भारती ने कृषि उत्पादन आयुक्त से कि मुलाकात, सौंपा पत्र   खरगोन। पीएमकेएसव्हाय योजना के तहत माइक्रो इरिगेशन के क्षेत्र में नया कारोबार शुरु करने की चाह रखने वाली कंपनियों को पंजीयन प्रक्रिया में लेटलतीफी से जुझना पड़ रहा है। करीब 20 कंपनियों के पंजीयन उद्यानिकी विभाग में अटके है। निर्माताओं की परेशानियों को देखते हुए लघु उद्योग भारती ने शासन स्तर पर नवीन पंजीयन कंपनियों की समस्याओं को पहुंचाने एवं पजीयन प्रक्रिया शीघ्र कराने का बीडा उठाया है। उद्योग भारती ने नियमों को शिथिल एवं समयसीमा में पंजीयन करने की मांग भी रखी।  लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष प्रीतेश अग्रवाल ने बताया कृषि उत्पादन आयुक्त भोपाल एवं एपीसी शैलेंंद्र सिंह से मुलाकात कर नवीन पंजीयन कंपनियों का शीघ्र पंजीयन करने का मांगपत्र सौंपा गया है। अग्रवाल ने बताया एक ओर शासन लघु उद्योगों को बढ़ावा देने, युवाओं को खुद का व्यापार शुरु करने, आत्मनिर्भर भारत का सपना दिखाता है, वहीं जो लोग खुद का कारोबार शुरु कराना चाहते है उन्हें विभागीय कार्रवाई में उलझाया जा रहा है जो न तो व्यापार के लिए अच्छा है न ही अर्थव...

अतिथि है, पर रोज बच्चों को पहाड़ से लेकर पहुंचती है अपने स्कूल

Image
बड़वानी। आज के समय शासकीय शिक्षको को लेकर समाज में बड़ी नकारात्मक खबर चलती है। ऐसा नहीं कि सभी शिक्षक ऐसे हो, पर गेहूॅ के साथ धुन तो पिसता ही है। ऐसे में यदि कोई पहाड़ों के बीच से उतर कर बच्चों ( विद्यार्थियों ) के साथ पैदल चलकर 3 किलोमीटर दूर अपने स्कूल पहुंचे और पढ़ाई करवाये, कक्षा हर समय भरी हो, तो उसे आप क्या कहेंगे । और यदि यह महिला शिक्षिका हो उस पर अतिथि शिक्षिका, तो फिर आपका शिक्षको के प्रति नकारात्मक सोच अवश्य बदल जायेगा ।   यदि आप सेमलेट जा रहे है, और 10.30 बजे के लगभग आपकी गाड़ी गोलगाॅव क्रास कर रही है तो मार्ग पर एक अतिथि शिक्षिका 6 - 7 बच्चों के पीछे-पीछे चलते हुये दिख जायेगी। यह है श्रीमती सीमा सस्ते जो पहाड़ के उपर रहती है और अपने फल्या के 6-7 बच्चों को लेकर 10 बजे पहाड़ से उतरना प्रारंभ कर, लगभग 3 किलोमीटर सड़क पर चलते हुये अपने स्कूल प्राथमिक विद्यालय पहुंचती है। और शाम को पुनः इसी प्रकार बच्चों को लेकर पहाड़ चढ़ती है।   शिक्षिका की इस नियमितता और कर्तव्य परायणता के कारण उनकी कक्षा में हमेशा विद्यार्थियो की संख्या शत-प्रतिशत के लगभग होती है। कक्षा की हालत उतन...

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनी हाई पावर कमेटी में आत्मदीप की नियुक्ति

Image
सरकारी विज्ञापनो की निगरानी पर जरूरी कार्रवाई करेगी यह राज्य स्तरीय समिति   भोपाल। सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना में मप्र सरकार ने सरकारी विज्ञापनों के विनियमन (रेगुलेशन) के लिये राज्य स्तर पर उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित की है। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार एवं पूर्व सूचना आयुक्त आत्मदीप को सदस्य नियुक्त किया गया है। इस बारे में राज्यपाल की ओर से आदेश जारी किया गया है। साथ ही, भारत सरकार के संयुक्त सचिव, नीति एवं प्रशासन, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, नईदिल्ली को इस वैधानिक समिति के गठन की सूचना दी गई है। प्रदेश की पूर्व अपर मुख्य सचिव अरूणा शर्मा समिति की अध्यक्ष और पूर्व निदेशक जनसंपर्क लाजपत आहूजा सदस्य होंगे। पहली बार गठित इस 3 सदस्यीय समिति के अधिकार और कार्य सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार ही होंगे। राज्य सरकार के आदेश में प्रदेश के जनसंपर्क आयुक्त को समिति के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाये करने का जिम्मा सौंपा गया है। इसके लिये जनसंपर्क निदेशक को समिति का सदस्य सचिव बनाया गया है। आत्मदीप ने बताया कि यह समिति सरकार की ओर से किये जाने वाले विज्ञापनों की विषय वस्तु का सुप्रीम को...

श्मशान,शिखर ओर सिंहासन पर अकेला ही जाया जाता है: पंडित मिश्रा

सात दिवसीय वैष्णव शिव महापुराण कथा सम्पन्न सफल आयोजन पर पाठक परिवार ने जताया आभार खरगोन। जीवन में कोई जीव अकेला नहीं, कभी खुद को अकेला महसूस न करें क्योकि श्मशान, शिखर ओर सिंहासन पर अकेला ही जाया जाता है। शुभकर्म में किसी के साथ का इंतजार न करें। अकेले भी कर्म, धर्म करने का मौका मिलता है तो इसे गंवाना मत। भगवान जब परिक्षित की रक्षा के लिए उत्तरा के गर्भ में आ सकते है तो खरगोनवालों की रक्षा के लिए क्योंं नहीं आ सकते?  उक्त उद्गार स्वर्गीय श्री जयप्रकाश पाठक स्मृति सेवा समिति द्वारा आयोजित 7 दिवसीय श्री वैष्णव शिवमहापुराण कथा के 12 ज्योतिर्लिग  प्रसंग का मनोहारी वर्णन करते हुए ख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा विराम दिवस पर व्यक्त किए।  सद्मार्ग पर चलोगे तो मोक्ष पाओगे कलेश, झूठ, प्रपंच, बेईमानी, यह सब नर्क के द्वार है, इनसे बचना उत्थान और इनमें उलझे रहना पतन के समान है। ईश्वर भक्त  के बिना और भक्त ईश्वर के बिना नहीं रह सकता। जन्म से लेकर मृत्यु तक ईश्वर साथ होते है, सद्मार्ग पर चलोगे तो मोक्ष पाओगे। उसने जन्म दिया, उदर(पेट) दिया तो भरने कि जिम्मेदारी भी उसकी ह...

जनजाति सुरक्षा मंच ने की मांग धर्म परिवर्तित जनजातियों( क्रिश्चियन, मुस्लिम)का दोहरा लाभ हो बंद

Image
खरगोन। जनजाति सुरक्षा मंच जिला खरगोन द्धारा अनुविभागीय अधिकारी को  मंच के  जिला संयोजक चंदर सिंह वास्कले ने ज्ञापन दिया जिसमें  जनजाति समाज के ऐसे लोग जो अपना स्वधर्म छोड़कर दूसरे धर्म (क्रिश्चियन, मुस्लिम)हो गए हैं और जनजाति समाज के आरक्षण का प्रशासनिक व राजनीतिक दोहरा लाभ ले रहे हैं उनका आरक्षण समाप्त हो साथ ही संविधान के अनुच्छेद 341 में निहित कणिकाओं के परंपराएं छोड़ देता है उसे आरक्षण का लाभ नहीं मिलता उसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के अनुच्छेद 342 मैं संशोधन कर धर्मंत्रित जनजाति( क्रिश्चियन या मुस्लिम)का आरक्षण समाप्त किया जाए इस विषय को लेकर सभी प्रतिनिधि एवं निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा एवं निर्णय लिया गया है की सभी तहसील केंद्रों पर तहसील निर्वाचन अधिकारी एवं तहसील स्तर के जनप्रतिनिधि सभी दलों के एवं मंडल स्तर के जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराएंगे की ऐसे धर्म परिवर्तन किए लोगों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी धर्मांतरित व्यक्ति को उम्मीदवार नहीं बनाया जाए ।ऐसे व्यक्ति की उमीदवार का फार्म निरस्त ...

श्रवण भक्ति के बल से परमात्मा को पा सकते हो पंडित प्रदीप जी मिश्रा

शिव महापुराण आज 12 ज्योतिर्लिंग कथा के साथ होगा समापन  खरगोन। सनातन धर्म में कई तरह की भक्ति है, लेकिन श्रवण भक्ति में जो बल है वह किसी और भक्ति में नहीं। इस भक्ति के बल से परमात्मा को पाया जा सकता है। कई लोगों को कोरोना में लाखों रुपए की अटैची भरकर ले जाने के बाद भी पलंग नहीं मिला, उनकी पहचान, उनका धन, प्रतिष्ठा काम नहीं आए, जबकि कई लोगों के पुण्य, सद्कर्म आड़े आए और वह घर पर ही ठीक हो गए तो किसी को बीमारी छू भी नहीं पाई।  जिस तरह चारो और पानी से घिरी नाव में यदि पानी भर जाए तो वह डूब जाती है, उसी तरह जीवन संसार रुपी नाव में यदि काम, वासना, छल, कपट, क्रोध, अहंकार समा जाए तो जीवन रुपी नैया डूबी  ही समझो। भव सागर पार करना है तो संसार रुपी नैया के खिवैया केवल आपके पुण्यकर्म है। राम कृष्ण, ठाकुरजी, शिवजी, विष्णुजी, माताजी किसी भी रुप को पूजो, पर पुजो जरुर, किसी भी देवता का अपमान मत करो।  उक्त उद्गार स्वर्गीय श्री जयप्रकाश पाठक स्मृति सेवा समिति द्वारा आयोजित श्रीवैष्णव शिवमहापुराण कथा के छठें दिन कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्तों से पटे विशाल पांडाल में शिवमहापुराण...

शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने प्रधानमंत्री का संबोधन 16 दिसंबर को

Image
सभी मंडलों में होगा मोदीजी के संबोधन का प्रसारण भाजपा किसान मोर्चा ने पत्रकारवार्ता रख दी जानकारी खरगोन। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा शून्य बजट पर प्राकृतिक खेती को लेकर गुजरात के आंनद में मंगलवार से तीन दिवसीय सेमिनार आयोजित किया है। 16 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेमिनार के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सभी एक हजार 70 मंडल पर मोदीजी के संबोधन का सीधा प्रसारण करेगा।  यह बात भाजपा किसान मोर्चा द्वारा आयोजित पत्रकारवार्ता में पूर्व सीसीबी अध्यक्ष रणजीतसिंह डंडीर ने दी। जिला मीडिया प्रभारी प्रकाश भावसार ने बताया पत्रकारवार्ता को जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर व मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश गुर्जर ने भी संबोधित किया। इस दौरान पूर्व जिला मीडिया प्रभारी मोहन जायसवाल, किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरसिंह यादव मंचासीन, मंडल महामंत्री नवल पंवार मंचासीन थे। जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा वर्तमान में जैविक खेती को अपनाने की नितांत आवश्यकता है। रसायनिक खेती के अनेक दुष्परिणाम सामने आ रहे हैं। खेती में रसायनों का उपयोग मनुष्य, जीव...

रक्तदान, जरुरतमंदों को भोजन कराकर मनाया श्री चौहान का जन्मदिन, सोशल मीडिया पर चला बधाईयों का दौर

Image
खरगोन। उज्जवला चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा समिति खरगोन के तत्वाधान में नुतन नगर दाता हनुमान मंदिर क्षेत्र स्थित भक्तानंदजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (नर्सिंग कॉलेज परिसर) में मंगलवार को संस्था चेयरमेन एवं भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष परसराम चौहान का 61 वां जन्मदिवस सादगी के साथ मनाया गया। यहां नर्सिंग कॉलेज छात्र.छात्राओं ने श्री चौहान के पहुंचने पर उन्हें पहले तो एक स्वर में जन्मदिन की बधाई दी इसके बाद केक काटा गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र राठौर, पूर्व जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह डंडीर, पूर्व विधायक बाबूलाल महाजन, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मण इंगले, राजेश रावत, शंकर मैना, राकेश चौहान, गोटू गौर आदि ने भी श्री चौहान को जन्मदिन की बधाई देने के साथ आयोजन की सराहना की। छात्र.छात्राओं ने स्वप्रेरणा से जिला अस्पताल ब्लड बैंक की मदद से श्री चौहान के 61वें जन्मदिन पर दूसरों का जीवन बचाने के उनकी लंबी आयू की कामना को लेकर 21 यूनिट रक्तदान किया। शिविर के दौरान श्री चौहान ने छात्र्. छात्राओं के उनके जन्मदिन पर मिले स्नेह पर आभार जताते हुए कहा कि रक्त की ज्यादा खपत है, आपने जो आज...

धर्मपरिवर्तन कराने वालो के लिए कड़ा कानून बने - गजेन्द्र सिंह पटेल

Image
खरगोन। सांसद गजेन्‍द्र पटेल ने धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगो पर कड़ा प्रहार करते हुए कानुन बनाने का आग्रह किया। देश के जनजातीय क्रांतीकारियों भगवान बिरसा मुंडा, वीर (शहीद) भीमा नायक जी, क्रांति सूर्य टंट्या मामा भील जी एवं अनेक स्‍वतंत्रता संग्राम सेनानीयों व समाज के लोगो ने जो बेड़ा उठाया था आजादी के अमृत महोत्‍सव के बाद भी कुछ तथाकथित लोग जनजातिय समाज को शिक्षा, चिकित्‍सा एवं अन्‍य प्रलोभन के माध्‍यम से गुमराह कर, फंसा कर, महिलाओं से विवाह कर धर्मांतरित कराने का कुचक्र हो रहा है । यह खेल मिशनरीयों द्वारा एवं अन्‍य राष्‍ट्र विरोधी ताकतों द्वारा दुर सूदुर क्षेत्रो में चंगाई सभा कर, प्रेम के जाल में बेटियों को फंसा कर, डरा धमका कर, पैसो का लालज देकर समाज को धर्मांतरित कर रहे है । अभी कुछ दिन पहले ही लोकसभा क्षेत्र खरगोन बड़वानी की विधानसभा भगवानपुरा के ग्राम सेंगाव एवं विधानसभा राजपुर के ग्राम नवलपुरा में सोशल मिडिया के माध्‍यम से मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन कराने का विडियो वायरल किया था ।  सांसद गजेन्‍द्र पटेल ने संसद में कहा भारतीय संस्‍कृति सनातन हिन्‍दु संस्‍कृति है एक व्‍यक...

हर युग में अलग अलग परिस्थितियों में अवतार हुए हैं- सुनीता पाटीदार

खरगोन। जब-जब भी धरती पर असंतुलन होता है उसे संतुलित करने व सुरक्षित करने के लिए अवतार होते हैं । हर युग में अलग-अलग परिस्थिति के अनुसार अवतार हुए हैं। वर्तमान युग बुद्धि वादी युग है, और असुरता इस बार मानसिक विकृतियों के रूप में जनमानस के मन मस्तिष्क में घुस पड़ी है । दुर्बुद्धि ग्रस्त मानव को सन्मार्ग पर लाने के लिए प्रज्ञा का अवतार युग शक्ति गायत्री के रूप में हुआ है। जो निराकार सत्प्रेणा और सद्भावनाओं के रूप में होगा । यह बात पावन प्रज्ञा पुराण कथा के चतुर्थ दिवस के रात्रि कालीन सत्र में कथावाचक ब्रह्मवादिनी बहन सुनीता पाटीदार ने कही। आगे उन्होंने गुरुदेव का जीवन दर्शन बताते हुए कहा कि एक छोटे से गांव आँवलखेड़ा उत्तर प्रदेश में जन्म लेकर उन्होंने विश्व स्तरीय उच्च आध्यात्मिक सोपानो को प्राप्त किया। जो कि गायत्री मंत्र की साधना से ही संभव हुआ । उन्होंने 21वीं सदी उज्जवल भविष्य का नारा देते हुए 21वीं सदी नारी सदी घोषित की। जिसको हम आज मूर्तरूप लेते हुए देख रहे हैं। प्रज्ञा पुराण के अंतिम दिवस के प्रातः कालीन सत्र में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन किया गया जि...

अबोध बालिका के साथ गलत काम करने का प्रयास करने वाले आरोपी की जमानत निरस्त

(आरोपी रहेगा सलाखो के पीछे) विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री प्रतिष्ठा अवस्थी (द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीष एवं विषेष न्यायालय पॉक्सों )विदिशा द्वारा आरोपी भगवान सिंह लोधी निवासी ग्राम रसुल्ली थाना करारिया की जमानत याचिका खारिज की गई। विशेष लोक अभियोजक श्रीमती प्रतिभा गौतम द्वारा जमानत आवेदन पर तर्क प्रस्तुत किया गया जिनके तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा जमानत आवेदन निरस्त किया गया।  अभियोजन कहानी इस प्रकार है कि आरोपी के द्वारा 05 वर्षीय अवयस्क बालिका के साथ गलत काम करने का  प्रयास किया।  माननीय न्यायालय द्वारा वर्तमान समय में महिलाओ एवं बालिकाओ के प्रति बढ़ते हुए यौन अपराधो को देखते हुए जमानत का लाभ दिया जाना उचित प्रतीत नही हुआ।  विशेष लोक अभियोजक श्रीमती प्रतिभा गौतम द्वारा जमानत आवेदन पर तर्क प्रस्तुत किया गया जिनके तर्को से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा जमानत आवेदन निरस्त किया गया।  अवयस्क अभियोक्त्री का दुर्व्यापार कर लैंगिक शोषण के लिए खरीदकर उसके साथ बालात्संग करने वाले आरोपी का जमानत आवेदन निरस्त विदिशा। माननीय न्यायालय सुश्री प्रतिष्ठा...

25 वर्ष पुराने गबन प्रकरण मे एनव्हीडीए के 13 कर्मियों को मिली कारावास की सजा

बड़वानी। विषेष न्यायाधीष (लोकायुक्त) बड़वानी श्री कैलाष प्रसाद मरकाम ने 25 वर्ष पुराने गबन प्रकरण मे एनव्हीडीए के 13 कर्मियों को धारा 13(1) डी. 13(2) मे 04 वर्ष एवं धारा 15 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम मे 02 वर्ष का कारावास एवं जुर्माना, धारा 467 भादवि मे 07 वर्ष कारावास एवं जुर्माना, धारा 468,471,420,409 भादवि मे 04 वर्ष का कारावास एवं जुर्माना, धारा 409 सहपठित धारा 511 भादवि मे 02 वर्ष का कारावास एवं जुर्माने से दण्डित किया है। इस प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी जिला अभियोजन अधिकारी श्री महेश पटेल द्वारा की गई ।   अभियोजन मीडिया प्रभारी सुश्री किर्ती चैहान से प्राप्त जानकारी अनुसार सन 1996-97 में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण क्र.11 बड़वानी के तहत संचालित कार्यो में रामसेवक मारवाडी शासकीय कर्मी, अमरसिंह तात्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी हरदा, केवल सिह इंदौरिया तात्कालीन कृषि विकास अधिकारी सेंधवा, बालकृष्ण झा तात्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी जोबट, चंद्रदंत बिनवाल तात्कालीन कृषि विकास अधिकारी इंदौर, सुंदर सिंह वर्मा तात्कालीन शासकीय कर्मचारी एनवीडीए बडवानी, मन...

सहकारिता के माध्यम से अंतिम व्यक्ति को समृद्ध करना है उद्देश्य

सहकार भारती का जिला स्तरीय सम्मेलन संपन्न  खरगोन। सहकार भारती के कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय सम्मेलन बीटीआई रोड़ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सहकार भारती प्रदेश महामंत्री योगेंद्र सिंह सिसौदिया एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह दीपक शर्मा थे। अध्यक्षता प्रदेश संगठन समिति सदस्य प्रकाश रत्नपारखी ने की। मुख्य वक्ता शर्मा ने कहा सहकार भारती का मुख्य कार्य सहकारिता के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर उसकी समृद्धि के लिए कार्य करना। लगभग 40 करोड़ लोग विभिन्न माध्यमों से सहकारिता से जुड़े है। सहकार भारती के माध्यम से जैविक संसाधनों का प्रसार कर सहकारिता से भ्रष्ट्राचार निवारण कर देश की अर्थव्यवस्था को समृद्ध करना है। मुख्य वक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में मिर्च, कपास, गन्ना, अदरक, गेहूं और सब्जियों की भरपुर पैदावार है। किसानों को सहकारिता से जोड़कर समितियों के माध्यम से उपज का सही मूल्यांकन कर उन्हें लाभांवित करना है। समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वावलंबी हो, इसके लिए संगठन भाव से सेव, समर्पण का सभी को संकल्प लेना...

जिपं सीईओ ने जताई नाराजगी पंचायत द्वारा निर्मित दुकानों में भ्रष्टाचार की जांच का मुद्दा उठाया

सेगांव (लक्की गोयल)। जनपद पंचायत सेगांव में शुक्रवार को जिला पंचायत सीईओ दिव्यांक सिंह के नेतृव में ग्राम पंचायतों के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें मनरेगा के तहत कार्यो व स्वच्छता संबंधी कार्यों पर चर्चा हुई । पंचायतों में कई महीनों से कार्य धीमी गति से चलने के कारण सीईओ ने नाराजगी व्यक्त की गई। जिसके कारण रोजगार सहायकों, सचिवों व उपयंत्रियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए। पंचायत चुनाव को लेकर भी तैयारियों पर मंथन किया गया। *इस दौरान कुछ मीडिया के माध्यम से ग्राम सेगांव के व्यापारी के 6 दुकानों का भी मुद्दा उठा लेकिन ग्राम पंचायत सेगांव द्वारा पिछले तीन-चार वर्षों में निर्मित दुकानों के निर्माण और उसमें हुए भ्रष्टाचार की निष्पक्ष जांच का कार्रवाई का मुद्दा नही उठा। ग्रामीणों सहित व्यापारी ने जिला पंचायत सीईओ से संपर्क कर उक्त जांच राजस्व विभाग की टीम गठित कर किए जाने की मांग की गई। सीईओ ने जांच का आश्वासन दिया।  धीमी गति से काम पर इन पंचायतों का नोटिस  ग्राम पंचायत तिरी, उपड़ी, सतावड़, कमोदवाड़ा, भड़वाली, डालकी, आचलवाड़ी, सांगवी, सिलोटिया, जोगवाड़ा,...

छुरी एवं डण्डे से मारपीट करने वाले आरोपीगण को 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास

विदिशा। (गंजबासौदा) पैरवीकर्ता अधिकारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी गोविंद दास आर्य द्वारा बताया गया कि माननीय न्यायालय श्रीमती सीमा धाकड़ जेएमएफसी गंजबासौदा द्वारा चार आरोपियों को 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं कुल 2000 रूपयें के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।  अभियोजन की घटना संक्षिप्त में इस प्रकार है कि फरियादी कृष्णगोपाल  ने 19.10.2011 को थाने में इस आषय से रिपोर्ट की वह दिनांक 19.10.11 को गांव से शमषाबाद आ रहा था बस स्टैण्ड पर भगवानपुर के नरेन्द्र और सोनू ने उसे रोककर बोला कि गाड़ी धीरे चलाया कर तो मैने कहा कि धीरे चल रहा हूं इसी बात पर तीनों उससे चेंट गये और उसकी शर्ट फाड़ दी। वह रिपोर्ट को थाने गया तो वह रिपोर्ट करके गुड्डू की गैरिज के सामने जैसे ही वह पहुंचा तो सामने से आरोपी नरेन्दर सोन,ू सेठू , विष्वनाथ भगवान पुर के मिले और रास्ता रोककर बोले कि मादरचोद बहुत रिपोर्ट करता है। और सोनू ने उसे छुरी निकालकर उसे मारी जा उसके बांये आंख के भौहें मे लगी विष्वनाथ ने डण्डा उसके बांये पैर के घुटने की नीचे मारा वह गिरा नरेन्द्र और सेठू ने डण्डे से मारपीट की बीच बचाव लोकेष साहू और मोह...

नगर पालिका के निमार्णधीन काम्प्लेक्स के आगे का अतिक्रमण हटाया

Image
खरगोन। नगरपालिका प्रशासन ने शुकवार को बावडी बस स्टैन्ड नगर पालिका के निमार्णधीन काम्प्लेक्स के आगे बने हुये टीनशेड की बनी दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान नगर पालिका के अधिकारियों की भूमि मालिक के बीच खासी नोकझोंक हुई तथा गरमा गरमी कहासुनी के दौरान पालिका प्रशासन ने जेसीबी चलाकर अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही संपन्न की। दुकान मालिकों से हुई कहासुनी के दौरान नगर पालिका के अधिकारी ने भूमि मालिक हेमंत दरबार की एक नही सुनी । भूमि मालिक हेमंत दरबार ने बताया कि राजस्व रेकार्ड में ये भूमि हमारे परिवार की है नगर पालिका के निमाणधीन काम्प्लेक्स के आगे की जमीन हमारी है न्यायालय से हमे स्थगन नही मिला लेकिन न्यायालय के आदेश में लिखा है कि भूमि का मामला साक्ष्य के आधार पर निधार्रित होगा । कार्यवाही के दौरान नगर पालिका के कार्यपालन यंत्री रघुनाथ वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का आदेश होने के कारण अतिक्रमण हटाया जा रहा है । कार्यवाही के दौरान पालिका प्रशासन ने जेसीबी चलाकर टीनशेड की बनी चार दुकानों का अतिक्रमण हटाया। गौरतलब है गुरूवार को नगर पालिका का अमला चा...

शिवमहापुराण कथा में श्रोताओं को वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित

बुजुर्गो और माता पिता की सेवा से भी मिलते है परमात्मा -पंडित प्रदीप मिश्रा खरगोन। जिस तरह कंपनियां कर्मचारियों को कार्य पूर्ण करने के लिए पैकेज देती है उसी तरह ईश्वर भी यमराज को पैकेज देते है, यह हम सबने दूसरी लहर में देख लिया है। अब तीसरे पैकेज से सुरक्षा के लिए शिवमहापुराण की वैक्सीन स्वयं की आत्मा के लिए और कोरोना की वैक्सीन अपने परिवार, रिश्तेदारों, पड़ोसियों को नुकसान न पहुंचे इसलिए सभी को लगाना जरूरी है। सभी वेक्सिन लगाए। यह संदेश स्वर्गीय श्री जय प्रकाश पाठक  स्मृति सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री वैष्णव महाशिवपुराण कथा के दूसरे दिन  व्यासपीठ से पंडित प्रदीप मिश्रा सिहोर वालों ने उपस्थित श्रद्धालुओं से अपील करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि कथा परिसर में ही शासन ने वैक्सीनेशन कैंप लगाया है। यहां वैक्सीन लें, इसके अलावा सभी श्रोता मास्क, शारीरिक दूरियों के पालन के साथ ही बीमारी से बचाव के लिए अपने हाथ अच्छे से धोने के नियमों का पालन जरुर करें। पंडित मिश्रा ने वृंदा देवी से भगवान शिव से पूछे गए पांच प्रश्नों की कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कथा श्रवण के लिए जो पांडाल पहुंचता है...