स्वच्छता प्रेरणा महाउत्सव मनाया



मंडलेश्वर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत शनिवार को नगर परिषद द्वारा स्थानीय शासकीय कन्या उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में प्रेरणा कार्यशाला आयोजित की गई। इसके पूर्व सुबह 9 बजे "दौड़ेगा मध्यप्रदेश जीतेगा मध्यप्रदेश" प्लान रन श्रमदान किया गया। स्कूल परिषद से नर्मदा घात तक के एरिया को साफ किया गया। तत्पश्चात 11 बजे मुखमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाया गया। उक्त कार्यक्रम में नगर परिषद सीएमओ घनश्याम मचार, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज शर्मा, उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े, दरोगा मनोहर गोहर, नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष दीपक एम. पांडेय, शिक्षक दीपक चौबे, पैरालीगल वैलेंटियर दुर्गेश कुमार राजदीप, जोजू एमआर, एमपीईबी एई राजेश वर्मा, नेहरू युवा केंद्र से वासु चौबे, नगर परिषद कर्मचारी, माधव वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों सहित आमजनों एवं स्कूली छात्राओं ने सहभागिता निभाते हुए नगर को साफ व स्वच्छ बनाए रखने की शपथ ली।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

खरगोन: डाबरिया रोड पर जिनिंग के मुनीम के साथ लूट की घटना का खरगोन पुलिस ने किया खुलासा; एक गिरफ्तार