अपनी जमीन में ही कीट पतंगों को नष्ट करे-डॉ. बलराज
धूप से नष्ट कर सकते है कीटो को, तकनीकी सत्र में वैज्ञानिकों ने बताये तरीके =============== खरगोन 29 फरवरी 2020। दो दिवसीय चिली फेस्टिवल के तकनीकी सत्र में देश की शोध संस्थानों से आए बागवानी वैज्ञानिकों से अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं को लेकर किसान रूबरू हुए। इस दौरान किसानों ने अपनी जिज्ञासाएं भी शांत की। साथ ही कई किसानों ने कीट पतंगों सहित वायरस पर लगाम कसने के लिए प्रश्न भी किए। इस तकनीकी सत्र में जिले व अन्य जिले के मिर्च उत्पादक किसानों और एक्सपोर्टरों ने आपसी बातचीत करते हुए समस्याओं का समाधान किया। डॉ. बलराज ने किसान के जवाब में कहा कि अधिकतर कीट जमीन में ही मौजूद होते है, जो नमी पाकर अपना जीवन बनाए रखते है, जो पौध तैयार होने के समय से ही सक्रिय हो जाते है। इनको धूप से ही खत्म किया जा सकता है। किसी पेस्टिसाईड की जरूरत नही है। किसान मई-जून में दो से तीन बार अच्छी तरह गहरी जुताई कर ले तो, 75 प्रतिशत तक समस्याओं से बच सकता है। तकनीकी सत्र के दौरान कृषि मंत्री श्री सचिन यादव भी मौजूद रहे, जो किसान, एक्सपोर्टर और वैज्ञानिकों के बीच के संवाद पर नजरे बनाए रखे। तकनीकी सत्र में उद्यानिकी आ...