Posts

Showing posts from February, 2020

अपनी जमीन में ही कीट पतंगों को नष्ट करे-डॉ. बलराज

धूप से नष्ट कर सकते है कीटो को, तकनीकी सत्र में वैज्ञानिकों ने बताये तरीके =============== खरगोन 29 फरवरी 2020। दो दिवसीय चिली फेस्टिवल के तकनीकी सत्र में देश की शोध संस्थानों से आए बागवानी वैज्ञानिकों से अपनी खेती से जुड़ी समस्याओं को लेकर किसान रूबरू हुए। इस दौरान किसानों ने अपनी जिज्ञासाएं भी शांत की। साथ ही कई किसानों ने कीट पतंगों सहित वायरस पर लगाम कसने के लिए प्रश्न भी किए। इस तकनीकी सत्र में जिले व अन्य जिले के मिर्च उत्पादक किसानों और एक्सपोर्टरों ने आपसी बातचीत करते हुए समस्याओं का समाधान किया। डॉ. बलराज ने किसान के जवाब में कहा कि अधिकतर कीट जमीन में ही मौजूद होते है, जो नमी पाकर अपना जीवन बनाए रखते है, जो पौध तैयार होने के समय से ही सक्रिय हो जाते है। इनको धूप से ही खत्म किया जा सकता है। किसी पेस्टिसाईड की जरूरत नही है। किसान मई-जून में दो से तीन बार अच्छी तरह गहरी जुताई कर ले तो, 75 प्रतिशत तक समस्याओं से बच सकता है। तकनीकी सत्र के दौरान कृषि मंत्री श्री सचिन यादव भी मौजूद रहे, जो किसान, एक्सपोर्टर और वैज्ञानिकों के बीच के संवाद पर नजरे बनाए रखे। तकनीकी सत्र में उद्यानिकी आ...

मिशन इंद्रधनुष का चौथा चरण 2 मार्च से

खरगोन 29 फरवरी 2020। मिशन इंद्रधनुष अभियान का चौथा चरण 2 मार्च से प्रारंभ होगा। इस दौरान बच्चे और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियान का चतुर्थ चरण 2 मार्च से प्रारंभ होकर 14 मार्च तक चलेगा। अभियान के दौरान 208 टीकाकरण सत्र लगाए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत 877 बच्चों एवं 314 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। टीकाकरण जन्म से 2 वर्ष तक के बच्चे नियमित टीकाकरण से किसी कारणवश छूट हुए बच्चे और गर्भवती महिला जो टीकाकरण से छूटी है, का टीकाकरण किया जाएगा। बच्चांे का नियमित टीकाकरण करने से बच्चों को टीबी, पोलियो, टीटी, डिप्थीरिया, हैपेटाईटिस-बी, काली खांसी, निमोनिया मेनिंजाईटिस, रतोंधी, खसरा व रूबेला जैसी जानलेवा बीमारियों से बचाव करेगा।

जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न

Image
खरगोन 29 फरवरी 2020। यूडाईस$ (एकीकृत जिला शिक्षा सूचना प्रणाली) जिले में संचालित कक्षा नर्सरी से 12वीं तक शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं से 30 सितंबर तक की स्थिति में शासन के निर्धारित प्रपत्र में जानकारी का संकलन करना है। इस जानकारी को शासन की बेवसाईट (http://udiseplus.gov.in) पर आनलाईन दर्ज करवाना है। साथ ही शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन में डाइस डाटा का उपयोग कर जिले की वार्षिक कार्ययोजना का निर्माण किया जाना है। इसको लेकर शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खरगोन में जिला परियोजना समन्वयक ओमप्रकाश बनड़े, शिक्षा विभाग के सहायक संचालक जैन सर की उपस्थिति में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान जिला शिक्षा केंद्र प्रोग्रामर कुंदन भावसार द्वारा समस्त विकासखंड स्रोत समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, एमआयएस कार्डिनेटर, उपयंत्री, एमआरसी एवं इंजीनियर को प्रशिक्षित किया गया। डीपीसी श्री बनडे ने कहा कि शासन की महत्वपूर्ण जानकारी में नामांकन, दिव्यांग बच्चों व शिक्षकों की जानकारी का संकलन करना है। इन जानकारियों को संकलन करने में आ रही कठिनाईयों को भी प्रशिक्षण के माध्यम से दू...

कृषि उद्योगों की आवश्यकताओं की पूर्ति किसान ही कर सकता है-कृषि मंत्री

Image
कृषि मंत्री ने दो दिवसीय चिली फेस्टिवल और विशाल प्रदर्शनी का किया शुभारंभ =============== खरगोन 29 फरवरी 2020। प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने शनिवार को कसरावद में आयोजित हो रहे दो दिवसीय चिली फेस्टिवल और विशाल प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि कृषि आधारित उद्योगों की आवश्यकताओं और जरूरतों की पूर्ति केवल किसान कर सकता है। इस दो दिनी चिली फेस्टिवल में किसान उद्योगों की आवश्यकताओं को समझे और उनकी मांग पूरी करने की तकनीक इस चिली फेस्टिवल के माध्यम से वैज्ञानिकों से सीख और समझ सकता है। सरकार कृषि को नए परिप्रेक्ष्य में देख रही है। सरकार ने कृषि फसलों को चिन्हांकित करके उन पर कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। अब सरकार कृषि की संरचनाएं, बाजार और खाद्य प्रसंस्करण की दिशा में बढ़ चुका है। कृषि के क्षेत्र में निवेश के नए रास्ते सामने आ रहे है। इसके अलावा कृषि फसल के भंडारण की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। कृषि से जुड़ी तमाम संरचनाओं की व्यवस्थाएं जुटाने के लक्ष्य तय किए है। जब तक किसान कृषि की नवीन तकनीकों ...

जिला जेल में आयोजित किया अल्पविराम कार्यक्रम

Image
खरगोन 28 फरवरी 2020। जिला जेल खरगोन में शुक्रवार को आनंद अल्पविराम कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर केबी मंसारे ने कैदियों से कहा कि तनाव से मुक्ति तथा अपराध जगत मुक्त होकर एक आदर्श नागरिक बनकर समाज की मुख्यधारा में जुड़े। साथ ही जाने अनजाने में जो भूल हुई है, उसका पश्चाताप तथा क्षमा मांगने व मन के अंदर बदले के भावों को निकालने को कहा। जेल उप अधीक्षक लवसिह कटिया ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से जरूर इन कैदियों के जीवन में बदलाव आएगा। कार्यक्रम के दौरान चार बंदियों ने बहुत गंभीरता से कहा यहां से जाने के बाद मेरे गांव में कोई विवाद या झगड़ा नहीं हो ऐसा काम करूंगा।

दो दिवसीय चिली फेस्टिल का शुभारंभ आज

Image
कृषि मंत्री करेंगे शुभारंभ, वैज्ञानिक देंगे किसानों को विभिन्न जानकारियां ============= खरगोन 28 फरवरी 2020। आज शनिवार से कसरावद की कृषि उपज मंड में दो दिवसीय चिली फेस्टिवल का शुभारंभ होगा। चिली फेस्टिल को लेकर तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है। इस फेस्टिवल में बड़ी संख्या में किसान सम्मिलित होंगे। प्रदेश स्तरीय इस चिली फेस्टीवल में मिर्च की उन्नत किस्मों की प्रदर्शनी, वैज्ञानिक सेमिनार और इनवेस्टर के लिए अलग-अलग बड़े स्टॉल लगाए जाएंगे। इस फेस्टीवल में 100 से अधिक कृषि क्षेत्र में कार्यरत कंपनियों के स्टॉल भी होंगे। इस महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के अनुसंधान केंद्रों के 25 से अधिक कृषि वैज्ञानिकों के साथ-साथ प्रोसेसिंग उद्योग से जुड़े इनवेस्टर भी कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य मालवा और निमाड़ के मिर्च उत्पादक किसानों को नई दिशा देना तथा वैज्ञानिक पहलुओं से अवगत कराना है। वहीं उत्पादित मिर्च की ब्रांडिंग करना भी है। आज शुक्रवार को कार्यक्रम के पहले सत्र में स्वागत संबोधन उद्यानिकी आयुक्त एम. काली दुरई करेंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में नई दिल्ली के बलराज सिंह मिर्च...

भारतीय संस्कृति में वचन देना और उसे निभाना बड़ी बात है- संस्कृति मंत्री

Image
द्वितीय चरण में झिरन्या तहसील के 3298 किसान हुए ऋणमुक्त ================= खरगोन 28 फरवरी 2020। भारतीय संस्कृति में वचन देना बहुत बड़ी बात है और इससे बड़ी बात यह है कि उस वचन को निभाना। ऐसा ही काम हमारे के प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने किया है। उन्होंने वचन पत्र में जो भी कार्य करने का वादा किया था, उसे एक-एक कर पूरा किया जा रहा है और आगे भी करते चलेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए 1 घंटे के भीतर किसानों के ऋणमुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। मुख्यमंत्री श्री नाथ की पहली ऐसी सरकार है, जिन्होंने मप्र के 2 लाख रूपए तक के ऋणी  किसानों का फसल ऋण माफ किया है। पहले चरण में ऋण माफ करने में जो किसान छूट गए थे, उनका दूसरे चरण में ऋण माफ किया गया है। जिले में करीब 680 करोड़ रूपए का किसानों का ऋण माफ किया गया है। यह बात प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा, आयुष एवं संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने शुक्रवार को झिरन्या तहसील में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत आयोजित ऋण मुक्ति कार्यक्रम में कहीं। इस अवसर पर कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, एसडीएम...

प्रायवेट स्कूलों को मान्यता के लिए अब 15 मार्च तक आवेदन करने का अंतिम अवसर

खरगोन 28 फरवरी 2020 । शिक्षा का अधिकार कानून के तहत कक्षा 8वीं तक के अशासकीय विद्यालयों को विद्यालय की मान्यता के लिए मोबाईल एप्प के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करने की व्यवस्था सत्र 2020-21 से प्रारंभ की गई है। इसका उद्देश्य अशासकीय स्कूलों द्वारा स्वयं ही मान्यता के लिए आवेदन कर सके। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने समस्त कलेक्टर्स, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि मोबाईल एप्प से सहज एवं साक्ष्य आधारित मान्यता आवेदन करने तथा मान्यता आवेदनों के निराकरण की पारदर्शी व्यवस्था की गई है। मोबाईल एप्प के माध्यम से प्रथम बार मान्यता आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। प्रायवेट स्कूलों को इसके माध्यम से किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो, इसके लिए मोबाईल एप्प को और अधिक सरलीकृत भी किया गया है। पूर्व में दो बार मान्यता आवेदन करने की तिथियों में वृद्धि की गई है। इसके पश्चात भी अब तक केवल 54 प्रतिशत प्रायवेट स्कूलों ने ही मान्यता नवीनीकरण के लिए आवेदन किए है। इसलिए एक बार पुनः अंतिम अवसर देते हुए नवीन या नवीनीकर...

बड़े भाई व भतीजे के साथ मारपीट करने वाले काका को 6 माह का कारावास

खरगोन 28 फरवरी 2020। अपने बड़े भाई व भतीजे के साथ मारपीट करने वाले काका को न्यायालय ने 6 माह के कारवास की सजा सुनाई है। जिला लोक अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार 30 मार्च 2017 को ग्राम पधानिया निवासी राहुल पिता हीरालाल जब अपने घर में था तभी घर के बाहर मरा हुआ कुत्ता फेंकने की बात पर से उसका काका हरि पिता किशन आया और राहुल की मां को अपशब्द कहने लगा। जब राहुल ने अपशब्द कहने से मना किया, तो काका हरि ने राहुल के साथ लकड़ी से मारपीट की एवं बीच-बचाव करने आए राहुल के पिता हीरालाल से भी मारपीट की। इस दौरान दोनों पिता-पुत्र को गंभीर चोटें आई। इस घटना की रिपोर्ट फरियादी ने पुलिस थाना मेनगांव में दर्ज कराई। पुलिस थाना मेनगांव द्वारा आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर अभियोग पत्र न्यायालय खरगोन में प्रस्तुत किया। यहां न्यायालय जेएमएफसी खरगोन श्रीमती प्रियंका चौहान ने आरोपी हरि को धारा 325 भादवि में 6 माह के कारावास, धारा 323 भादवि में 3 माह के कारावास एवं कुल 2500 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया। प्रकरण में पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी रमेश जाट ने की।

निमाड़ी मिर्च को मिलेगी नई पहचान

Image
खरगोन 26 फरवरी 2020। निमाड़ में पहली बार निमाड़ की किसी फसल को लेकर कार्यक्रम कसरावद में आगामी 29 फरवरी व 1 मार्च को हो रहा है। निमाड़ की मिर्ची को अपनी स्वतंत्र पहचान और यहां के किसानों को इस फसल से अधिक मुनाफा हो, इन उद्देश्यों के साथ निमाड़ चिली फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया जा रहा है। भारत के आंध्रप्रदेश में गुंटुर में स्थित मिर्च मंडी एशिया में नंबर-1 व खरगोन जिले के बैड़िया में स्थित मिर्च मंडी नंबर-2 पर मानी जाती है। गत वर्षों में गुंटुर व महाराष्ट्र के मिर्च व्यापारी आदिवासी बहुल्य क्षेत्र झिरन्या के पिछोड़िया, मारूगढ़, आमड़ी और मुंडिया गांव में किसानों की खाली भूमि किराए पर लेकर निमाड़ की मिर्ची खरीदकर इन्हीं स्थानों पर डंठल निकालते हुए, साफ-सफाई कर मिर्च की ग्रेडिंग कर पैकिंग की जाती है। पैकिंग करने के बाद दिल्ली व बाम्बे शहरों में भेजी जाती है। यह मिर्ची इन शहरों में आंध्रप्रदेश की तेजा प्रजाति की पहचान के नाम से बेची जाती है। =============== मजदूर और पर्याप्त मात्रा में मिर्च मिलने से सुविधा होती है =============== उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल ने बताया कि खरगोन जिले में मिर्च की क...

सुरक्षा की दृष्टि से उज्जवला कनेक्शन हितग्राही को प्रशिक्षित किया जाएगा

Image
पहली खाद्य सुरक्षा सतर्कता की बैठक हुई संपन्न  ================= खरगोन 26 फरवरी 2020। जिला पंचायत सभागृह में बुधवार को पहली जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति की बैठक भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में खाद्य विभाग, स्वास्थ्य व महिला बाल विकास से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। विधायक श्रीमती सोलंकी ने बैठक में कहा कि अब तक जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजनांतर्गत प्रदान किए गए गैस कनेक्शन में महिलाएं काफी असुरक्षित महसूस करती है। खासकर ऐसे गांव में जहां उन्हें पहली बार ही गैस पर भोजन बनाने का कार्य करना पड़ता है। ग्रामीण महिलाएं गैस टंकी (रिफिल) बदलने में भी सक्षम नहीं हो पाती है। ऐसी स्थिति में उन्हें प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक होगा। विभाग तय करे कि क्या उन्हें ट्रेनिंग दी जा सकती है? बैठक में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीराम जमरे ने बताया कि जिले में 1 लाख 65 हजार 853 उज्जवला गैस कनेक्शन प्रदान किए गए है। ग्रामीण महिलाओं को कंपनियों व एजेंसी के सहयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया जा सकता है। इसके लिए अलग से प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धा...

वक्ताओं की स्पीच महत्वपूर्ण है किसानों को बताएं-उद्यानिकी आयुक्त श्री काली दुराई

Image
चिली महोत्सव आयोजन की रूपरेखा तय की ============= खरगोन 25 फरवरी 2020। दो दिनी चिली महोत्सव पूरी तरह मिर्च उत्पादन पर आधारित होगा ही, लेकिन यहां भूमि की उत्पादकता शक्ति के साथ ही कृषि की वैज्ञानिकता पर यह आयोजन है। आमंत्रित वक्ता न सिर्फ शोध क्षेत्र के बल्कि व्यावहारिक ज्ञानी भी है। उनका संबोधन किसानों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। यह बात उद्यानिकी के आयुक्त डॉ. एम काली दुराई ने चिली महोत्सव में अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले चार जिलों के अधिकारियों से कही। डॉ. दुराई मंगलवार को कसरावद के एनवीडीए रेस्ट हाउस में चिली महोत्सव आयोजन की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा के दौरान विभागीय विभिन्न जिला अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों पर अब तक कि गई तैयारी की जानकारी प्राप्त की। साथ ही आगामी दिनों में होने वाले कार्यों की विस्तृत जिम्मेदारी सौंपी। कार्यक्रम में विभिन्न कंपनियों को स्पॉनसरशिप प्रदान की जानी है, इसको लेकर भी निर्देश जारी किए गए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, कृषि मंत्री के ओएसडी श्री पीएन यादव, सेवानिवृत्त अपर संचालक अनिल खरे, संयुक्त संचालक उद्यानिकी दयाराम जाटव, कृषि संय...

दल बनाकर रिजेक्ट की गई शालाओं का पुनः सत्यापन करने के दिए निर्देश

खरगोन 25 फरवरी 2020।अकादमिक सत्र 2019-20 में अक्टूबर 2019 में आयोजित मिडलाईन टेस्ट में “वॉल ऑफ फेम“ पर पंजीकृत शालाओं का प्राचार्य डाईट टीम द्वारा सत्यापन किया गया था। सत्यापन के समय स्वर्ण चैंपियन के लिए चयनित कुछ शालाएं रिजेक्ट की गई है। इसलिए जिले की रिजेक्टेड शालाओं का पुनः परीक्षण करने के लिए एक दल बनाया जाएं और दल द्वारा अद्यतन स्थिति का अध्ययन कराकर वस्तु स्थिति से राज्य शिक्षा केंद्र को 9 मार्च तक अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक अनुभा श्रीवास्तव ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को दिए है।

एनपीआर के अंतर्गत कोई भी दस्तावेज नहीं मांगा जाएगा-कलेक्टर

Image
जनगणना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन =============== खरगोन 25 फरवरी 2020। भारत की जनगणना के कार्य के दौरान राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अघतन करने का कार्य भी किया जाएगा। पूर्व में एनपीआर वर्ष 2010 से शुरू हुआ था, जिसे वर्ष 2015 में अपडेट किया गया था। जिसके बाद अब 2020 में पुनः अपडेशन का कार्य किया जाएगा। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रथम सत्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों व अमले से कहा कि प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर डेटा एकत्रित करने का कार्य किया जाएगा। ध्यान रहें कि परिवारों से इसमें किसी भी तरह के दस्तावेज की मांग उनके द्वारा नहीं की जाएगी। यह कार्य केवल अपडेशन का है, दस्तावेज जुटाने का नहीं। राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने का उद्देश्य केवल सामान्य निवासियों का एक व्यापक डेटाबेस तैयार करना है। जन्म, मृत्यू एवं प्रवास के कारण हुए परिवर्तनों को सम्मिलित करने के लिए इसे पुनः अघतन किया जाएगा। नए परिवारों व निवासियों को भी इसमें जोड़ा जाएगा। प्रशिक्षण में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, जिला सांख्यिकी अधिकारी डॉ. पीएस मालवीय, समस्त अन...

पुलिस के हत्थे चढ़ा अंतर्राज्जीय बेग चोर गिरोह

Image
चार आरोपितों से पुलिस ने बरामद किए 1 लाख 20 हजार, 2 बाईक पूछताछ में कबुली 35 वारदातें  खरगोन। भगवानपुरा पुलिस को शादी. ब्याह, सार्वजनिक स्थलों या बैंक परिसरों से रुपयों से भरा बेग उड़ाने वाले अंतर्राज्जीय शातिर चोर गिरोह को पकडऩे में सफला मिली है। यह चोर गैंग दो बाईकों पर सवार होकर महाराष्ट्र के रास्ते भगवानपुरा के पिपलझोपा पहुंचा था, जहां संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे करते हुए देशभर में 35 वारदातों को अंजाम देना कबुला है।  सोमवार को पुलिस कंट्रोल रुम में मामले का खुलासा करते हुए एसपी सुनील कुमार पांडे ने बताया की दो मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार है जो ग्राम पिपालझोपा के आस पास घूम रहे हे पुलिस ने घेराबंदी कर सिरवेल खरगोन मार्ग से उन चोरों को पकड़ा पुलिस के द्वारा कड़ाई से पूछ ताज करने पर उन्होंने अपने नाम सचिन भगवानसिंह उम्र 30 वर्ष सांसीएसीताराम तिवारीलाल उम्र 23 वर्ष सांसीए निखिल राजू उम्र 22 वर्षए गोविंद रामसिंह उम्र 40 वर्ष सांसी ये सभी निवासी ग्राम कडिय़ा सांसी थाना बोड़ा जिला राजगढ़ इनके द्वारा कई राज्यों म...

देश की पूरी प्लॉनिंग का आधार है जनगणना

Image
जनगणना को लेकर दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ प्रारंभ =============== खरगोन 24 फरवरी 2020। देश की जनगणना 2021 को लेकर सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में एसडीएम, तहसीलदार, गणना सहायकों, प्रगणकों व संगणकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जनगणना कार्यालय भोपाल से आए रजनीश कुमार भार्गव एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षण लक्ष्मण मोटवे द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में मकानों की सूचीकरण एवं मकानों की गणना मोबाईल एप्प से संबंधित प्रावधान व क्रियाविधि बताई गई। भारतीय जनगणना की इतिहास में यह पहली जनगणना होगी, जिसमें मिश्रिम माध्यमों में मोबाईल एप्प की सहायता से संपादित किया जाएगा। इसके अलावा विस्तृत जनगणना की कार्यविधि के बारे में अवगत कराया गया। भारत की जनगणना के परिचय में गांव, नगर एवं वार्ड स्तर तक के आंकड़ों के लिए प्राथमिक स्त्रोत के एकत्रीकरण के बारे में जानकारी दी गई। दो दिवसीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण में सभी अनुभागों के एसडीएम उपस्थित रहे। =============== जनगणना 2021 की विशालता व विविधता =============== जनगण...

मिर्च की ब्रांडिंग अभिनव क्रांति ला सकती है-डॉ. पस्तोर

Image
रिटायर्ड कमिश्नर चिली फेस्टीवल में देंगे किसान उत्पादन संघ पर उद्बोधन =============== खरगोन 24 फरवरी 2020। जैविक खेती और किसानों की आर्थिक स्थिति में बढ़ोत्तरी करने के लिए हमेशा से काम करने वाले डॉ. रविंद्र पस्तोर सेवानिवृत्त होने के बाद इसी क्षेत्र में किसानों को हर स्तर से सहयोग करने के लिए कंपनी ई-फसल (इलेक्ट्रॉनिक फार्मिंग सोलूशन एसोसिएशन) का निर्माण किया। वर्ष 2016 के सिंहस्थ उज्जैन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने से पूर्व ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा में आयुक्त और पन्ना जिलें में कलेक्टर रहे डॉ. पस्तोर ने अपनी सेवा के दौरान खेती किसानी पर महत्वपूर्ण कार्य किए है। रूरल प्लॉनिंग से डॉक्टरेट कर चुके डॉ. पस्तोर ने सेवा के दौरान उज्जैन व शाजापुर जिलों में लघु व सिमांत किसानों के उत्पादक संघ बनवाएं। वर्ष 2017 में रिटायर्ड होने के बाद किसानों, खाद, बीज, छोटे किसान, व्यापारियों और युवा कृषि व मार्केटिंग विशेषज्ञों को लेकर ई-फसल का निर्माण किया। ई-फसल के माध्यम से उन्होंने हर स्तर पर किसानों को सहयोग किया है। उज्जैन व शाजापुर जिलों में स्वयं के प्रयासों से किसानों के संघ बनवाएं और कई बेरोज...

आकांक्षा योजना का आवेदन विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध

खरगोन 23 फरवरी 2020। आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा आकांक्षा योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में आदिवासी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए आवेदन-पत्र विभागीय वेबसाईट www.tribal.mp.gov.in@MPTASS पर अपलोड कर दिया गया है। इच्छुक छात्र-छात्राएं अपना आवेदन 20 मार्च तक कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में आदिम-जाति कल्याण विभाग द्वारा 4 संभागीय मुख्यालयों जबलपुर, इंदौर, भोपाल एवं ग्वालियर में जेईई, नीट, एम्स और कलेक्ट की तैयारी के लिए द्विवर्षीय निःशुल्क कोचिंग दिए जाने की व्यवस्था है।

पंचायत क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

खरगोन 23 फरवरी 2020। जिले की 9 जनपद पंचायत क्षेत्रों की 1 जनवरी 2020 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालचंद्र डाड ने बताया कि जनपद पंचायत खरगोन, सेगांव, भगवानपुरा व गोगावां के लिए खरगोन एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्रमशः खरगोन, सेगांव भगवानपुरा व गोगावां तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। वहीं जनपद पंचायत भीकनगांव व झिरन्या में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एसडीएम भीकनगांव व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी क्रमशः भीकनगांव व झिरन्या तहसीलदार, जनपद पंचायत बड़वाह के लिए बड़वाह एसडीएम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार बड़वाह, जनपद पंचायत महेश्वर के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंडलेश्वर एसडीएम व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी महेश्वर तहसीलदार तथा जनपद पंचायत कसरावद के लिए कसरावद एसडीएम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा तहसीलदार कसरावद को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया है। इसके अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएल कनेल को अपीलीय अधिकारी नियु...

नगरीय निकाय क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी

खरगोन 23 फरवरी 2020। जिले की 8 नगरीय निकाय क्षेत्रों की 1 जनवरी 2020 की स्थिति में फोटोयुक्त मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए रजिस्ट्रीकरण व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोपालचंद्र डाड ने बताया कि खरगोन नगर पालिका के लिए खरगोन एसडीएम को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व खरगोन तहसीलदार को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। जबकि नगर पालिका बड़वाह एवं सनावद में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बड़वाह एसडीएम को नियुक्त किया है। वहीं बड़वाह नपा के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बड़वाह तहसीलदार तथा सनावद नपा के लिए सनावद तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर परिषद भीकनगांव के लिए भीकनगांव एसडीएम रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार भीकनगांव सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, कसरावद नगर परिषद के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कसरावद एसडीएम व सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कसरावद तहसीलदार, नगर परिषद महेश्वर व मंडलेश्वर के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मंडलेश्वर एसडीएम, नगर परिषद मंडलेश्वर के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नायब तहसीलदार महेश्वर व मंडलेश्वर के लिए नायब तहसीलदार करही क...

नगरीय निकाय एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण की प्रक्रिया जारी

26 मई को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन ============= खरगोन 23 फरवरी 2020। मप्र नगरीय निकाय अधिनियम 1956 एवं नगर पालिका अधिनियम 1961 और 1994 के प्रावधानों के अनुक्रम तथा पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम-14 में नवीन संशोधन पश्चात अब ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियों को प्रत्येक वर्ष के 1 जनवरी की स्थिति में पुनरीक्षण किया जाने का प्रावधान है। विगत वर्षों में वार्षिक पुनरीक्षण में कतिपय जिलों में मतदाता सूची तैयार करने में कुछ मानवीय और तकनीकी त्रुटियां हुई थी। त्रुटियों को न्यूनतम करने के लिए आयोग द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया और ऑनलाईन एप्लिकेशन ERMS ¼Electoral Roll Management System½ में संशोधन किए गए है। उसी अनुसार वर्ष 2019 के लिए निम्नलिखित बदलाव किए गए है। ============= कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन किया अनिवार्य ============= परिसीमन संबंधी त्रुटियों के निराकरण के लिए कंट्रोल टेबल का वेरिफिकेशन अनिवार्य किया गया है। कंट्रोल टेबल में संशोधन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के डिजिटल हस्ताक्षर से मान्य किया जाएगा। संशोधित कंट्रोल टेबल के अनुसार आधार पत्रक तैयार कर, मार्किंग कर मतदाताओ...

युवाओं को हर क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण में सहभागिता तय करनी होगी

Image
जिला स्तरीय युवा सम्मेलन में सांसद पटेल ने कहा खरगोन। नेहरू युवा केन्द्र द्वारा रविवार को जिला स्तरीय युवा सम्मेलन व जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन टाउन हॉल परिसर में किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि सांसद गजेंद्र पटेल ने सीख देते हुए कहा कि युवाओं को हर क्षेत्र में राष्ट्र निर्माण में कदम से कदम मिलाकर अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी होगी, राजनीति में भी युवा आगे आयें और एक नये जोश के साथ देश हित में कार्य करें। उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि युवा समाजहित में चलाई जा रही मुहिम, अभियानों को जन.जन तक पहुंचाने में सहभागिता निभाएं। उन्होंने कहा नेहरू युवा केन्द्र दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है, जिसमें संपूर्ण भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को देश के विकास में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने के साथ हर क्षेत्र में विकसित करने का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण युवाओं का अपनी प्रतिभा के निखार हेतु मंच प्रदान किया जाता है। इस दौरान युवाओं ने संदेशात्मक  नाटक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।  मंच पर जिला समन्वयक सुश्री पूनम कुमारी, पूर्व पार्...

दो दिनी महोत्सव में होगा निमाड़ी मिर्च का तड़का

30 हजार फीट क्षेत्र में होगा फुड कोर्ट झोन ==============  खरगोन 22 फरवरी 2020। मिर्च न सिर्फ निमाड़ में महत्व रखती है बल्कि हमारे रोज के भोजन का सबसे महत्वपूर्ण मसाला भी है। शायद ही ऐसा कोई व्यंजन होगा जिसमें इस मसाले का उपयोग नहीं किया जाता हो। जो बिना मिर्च के बनता हो। या यूॅ कहे तो अतिश्योक्ति नही होगी कि बिना मिर्च के भोजन की कल्पना भी संभव नही है। संसार का कोई व्यंजन क्यों न हो उसमें मिर्च या मिर्च का फलेवर या सॉस का अवश्य ही काम लाया जाता है। जहॉ तक फॅास्ट फुड की बात करे तो उसमें भी मिर्च फलेवर का सॉस उपयोग में लाया जाता है। चाहे वो चिली सॉस हो या टोमेटो सॉस हो ग्रीन और रेड मिर्च दोनो का बहुतायत में काम लिया जाता है। वैसे तो मिर्च मुख्य रूप से मसाला वाली फसल मानी जाती है, लेकिन हमारे निमाड़ में मिर्च खाने का मुख्य स्वाद भी यही माना जाता है। निमाड़ में मिर्च, प्याज के साथ रोटीे खाने का अपना जायका है। इन दिनों खरगोन के कसरावद में मिर्च महोत्सव की तैयारी जोरो पर चल रही है। यहॉ दो दिनी निमाड़ चिली फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिनी फेस्टिवल में एक विशेष फुड कोर्ट बनाय...

बावड़ी बस स्टेंड पर 4 करोड़ की लागत से बनेगे व्यावसासिक भवन

Image
खरगोन 22 फरवरी 2020। बावड़ी बस स्टेण्ड पर 4 करोड़ 31 लाख 74 हजार रूपये की लागत से व्यावसायिक भवन बनाए जायेगे। शनिवार को विधायक श्री रवि जोशी ने इन भवनांे का भूमिपुजन किया। नगर पालिका द्वारा निर्मित होने ये भवन चार मंजिला होगे। आवासीय सह व्यावसायिक योजना के बनने वाले ये भवन एक वर्ष में बनकर तैयार होगे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में श्री जोशी ने कहा कि यहॉ इस तरह के भवन बन जाने से इस क्षेत्र की खुबसुरती और निखर जाएगी। वहीं यहॉ के व्यावयायियों को अच्छे भवन मिल जाने से उनके व्यावसायी में सुविधा भी होगी। श्री जोशी ने संबोधन के दौरान ही ठेकेदार से इस कार्य को लेकर निर्देश दिए की समय पर बनाए तथा गुण्वत्ता के साथ कोई समझोता नही होंगा। इस दौरान कलेक्टर श्री गोपाल चंद्र डाड नगर पालिका सीएमओ श्री निशीकांत शुक्ला और सरजु सांगले भी उपस्थित रहे।

श्रमोदय आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित

खरगोन 20 फरवरी 2020। मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा गठित श्रमोदय विद्यालय संचालन समिति के माध्यम से प्रदेश के चार बड़े नगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जलबलपुर में श्रमोदय आवासीय विद्यालय संचालित है। इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं की समस्त सीटों एवं कक्षा 7वीं, 8वीं व 9वीं की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए परीक्षा आयोजित होना है। इन स्कूलों में प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 फरवरी से 10 मार्च तक ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। वेबसाईट www.shramodayvidyalay.mp.gov.in  पर अधिक जानकारी उपलब्ध है।

चार जिलों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न

Image
खरगोन 20 फरवरी 2020। राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को पुराना अस्पताल परिसर स्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय प्रशिक्षण केंद्र में चार जिले खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी एवं खरगोन जिले के नेत्र रोग विशेषज्ञों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यह बैठक स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हेमंत सिन्हा द्वारा ली गई। बैठक राष्ट्रीय दृष्टिविहीनता कार्यक्रम अंतर्गत मध्यप्रदेश द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए देश में प्रथम स्थान पर है। कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त स्कूली विद्यार्थियों की आंखों की जांच कर चश्में वितरीत किए गए। वहीं वृद्धजनों की मोतियाबिंद की जांच व उपचार कर फालोअप करने के निर्देश दिए गए थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर, डॉ. डीएस चौहान, डॉ. व्ही पुलोरिया, डॉ. सारस्तव जिला बुरहानपुर, डॉ. विजेंद्र कालेन जिला बड़वानी, डॉ. कमलेश सराफ खरगोन, डॉ. गुप्ता खरगोन एवं निजी चिकित्सालयों के चिकित्सक उपस्थित रहे।

नजरपुर में गिलहरी की पसंद स्ट्रॉबैरी, महिला की नवाचारी सोच रंग लाई

Image
खरगोन 20 फरवरी 2020। महेश्वर शहर से लगभग 10 किमी दूर स्थित पहाड़ी अंचल ग्राम नजरपुर में इन दिनों हेलमता खराड़े के खेत में स्ट्रॉबैरी की बहार आई है। वर्षों से खेती करने वाली हेमलता ने पहली बार अपने खेत में प्रयोग के तौर पर स्ट्रॉबैरी लगाना पसंद किया। हथकरघा समुह की सदस्य के रूप में काम करने वाली हेमलता ने निमाड़ उत्सव के दौरान झिरन्या क्षेत्र में स्ट्रॉबैरी की खेती करने वाले पन्नालाल सोलंकी द्वारा लगाए गए स्टॉल से 1 पैकेट खरीदा। जब पहली बार स्ट्रॉबैरी चखा, तो वो भी मुरीद हो गई। अब हेमलता ने भी तय किया कि क्यों न मैं भी इसकी खेती कंरू? उसके बाद से लगातार स्ट्रॉबैरी की जानकारी लेने के लिए कृषि विभाग के आत्मा परियोजना से संपर्क किया। आत्मा परियोजना ने नवाचार के अंतर्गत हेमलता खराड़े को अक्टूबर माह में 2 हजार पौधे से स्ट्रॉबैरी के पौधे प्रदान किए। ============== अब तक की 10 बार स्ट्रॉबैरी की तुड़ाई। ============== नजरपुर पहाड़ी अंचल में बसा है। हेमलताबाई ने बताया कि यहां एक ही समस्या है, गिलहरी अपने कुनबे के साथ स्ट्रॉबैरी खाकर खराब कर दिया करती है। इससे निजात पाने के लिए उनके पुत्र संजय ने दो ब...

जिले के 151 छात्रों को मिलेगी कक्षा 12वीं तक छात्रवृत्ति

Image
खरगोन 20 फरवरी 2020। राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा का परिणाम राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा गत दिवस घोषित कर दिया गया है। राज्य स्तर पर 3 नवंबर को आयोजित हुई परीक्षा में खरगोन जिले के 151 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। कक्षा 8वीं में अध्ययनरत छात्रों ने इस परीक्षा में अपनी योग्यता दिखाई है। अब इन्हें कक्षा 9वीं से 12वीं तक 12 हजार रूपए प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति शासन द्वारा प्रदान की जाएगी। जिला परियोजना समन्वयक ओपी बनडे ने बताया कि पहली बार खरगोन के छात्रों ने इस परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें सबसे अधिक बच्चें एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शामिल है। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के 41 बच्चे इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 33 बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। विद्यार्थी अपना परिणाम स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल www.educationportal.mp.gov.in पर देख सकते हैं। वेबसाईट पर चयनित विद्यार्थियों की श्रेणीवार सूची उपलब्ध है। इस चयन परीक्षा में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत प्रदेश-भर के लगभग एक लाख से अधिक बच्चें शामिल हुए थे। इनमें से मध्यप्रदेश के लिए निर्धारित कोटे के अनुसार प्रद...

युवाओं के लिए आयोजित होंगे निःशुल्क प्रशिक्षण

खरगोन 19 फरवरी 2020। खेल एवं युवा कल्याण विभाग एवं आईसीआईसीआई बैंक के तत्वाधान में ग्राम दुधिया परिजात कॉलेज परिसर में बीपीएल कार्डधारक 18 से 30 वर्ष तक के पात्र युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। जिला खेल अधिकारी श्रीमती पवि दुबे ने बताया कि नवीन प्रशिक्षण बैचेस नॉन टेक्निकल फैकल्टी 16 मार्च एवं टेक्निकल फैकल्टी 6 अप्रैल से प्रारंभ होगा। श्रीमती दुबे ने बताया कि इलेक्ट्रिकल एवं घेरलू विद्युत उपकरण रिपेयरिंग, रेफ्रिजरेशन व एयर कंडीशनर रिपेयरिंग, सेंट्रल एयर कंडीशनर, पंपस एवं मोटर रिपेयर एवं ट्रेक्टर मैकेनिक प्रशिक्षण के लिए पात्र अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष की मध्य होना चाहिए और योग्यता 8वीं से 12वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन तथा सेलिंग स्किल्स प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष की मध्य होना चाहिए और योग्यता 10वीं से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। इसके अलावा पेंट अप्लिकेशन टेक्निक्स के प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की आयु 18 से 30 वर्ष तथा योग्यता 5वीं से 7वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। यह सभी प्रशिक्षण 3-3 माह के रहेंगे। अधिक जानकारी के ...

ऋण माफी योजना अंतिम लक्ष्य नहीं-कृषि मंत्री श्री यादव

Image
भीकनगांव के 5382 किसानों का फसल ऋण हुआ माफ ============ खरगोन 19 फरवरी 2020। प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने भीकनगांव में जय किसान फसल माफी योजनांतर्गत आयोजित हुए प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों का ऋण माफ करना किसान के हित में अंतिम लक्ष्य नहीं है। शासन ने तय किया है कि कृषि आधारित इस प्रदेश में जब तक किसानों को उनकी उपज का उचित दाम नहीं मिलता, तब तक किसानों की बेहतर स्थिति संभव नहीं है। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिले इसके लिए न सिर्फ कृषि लागत कम की जाए, बल्कि उनकी उपज की उचित भंडारण की व्यवस्था करना भी शासन के संज्ञान में है। इस दिशा में सरकार जल्द ही अपना प्रारूप लेकर आने वाली है। जहां तक किसानों की कृषि में लागत कम करने का प्रश्न है, इसके लिए सरकार ने किसानों के बिजली बिल हाफ किए है। इसके अलावा कृषिगत कार्यों में यंत्र आधारित योजनाओं में उनको प्रदाय किए जाने वाला अनुदान 50 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का मुआवजा प्रदान करना भी शामिल है। कार्यक्रम भीकनगांव में खरगोन रो...

ऐतिहासिक नवग्रह मेले में पहुंचे फिल्म स्टार गोविंदा

Image
संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित हुई स्टार नाईट =============== खरगोन 19 फरवरी 2020। गत मंगलवार की रात्रि खरगोन के प्रसिद्ध नवग्रह मेले में लोकप्रिय कलाकार गोविंदा पहुंचे। संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित इस स्टार नाईट में फिल्म स्टार गोविंदा ने उनके लोकप्रिय गाने गाए और डांस भी प्रस्तुत किया। फिल्म स्टार गोविंदा को मंच पर देखते ही उनके चाहने वालों में दोगुना जोश भर गया। मंच पर पहुंचते ही उन्होंने अपने लोकप्रिय गानों से शुरूआत की। गानों की शुरूआत में उन्होंने मैं तो रास्ते से जा रहा था, भेलपुरी खा रहा था..............., आपके आ जाने से...................., ओ लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता........ जैसे गानों की शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने गोविंदा को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, भगवानपुरा विधायक श्री केदार डावर, भीकनगांव विधायक श्रीमती झूमा सोलंकी, बड़वाह विधायक श्री सचिन बिरला, सेंधवा विधायक श्री ग्यारसीलाल रावत, पानसेमल विधायक चंद्रभागा किराड़े, मनावर विधायक श्री...

खरगोन को मिर्च राजधानी बनाने की कोशिश है मिर्च फेस्टीवल

Image
मिर्च महोत्सव को लेकर कंपनियों प्रतिनिधियों के साथ बैठक और प्रेसवार्ता संपन्न ============= खरगोन 18 फरवरी 2020। आगामी 29 फरवरी व 1 मार्च को कसरावद में मिर्च फेस्टीवल का आयोजन किया जा रहा है। यह मिर्च फेस्टीवल खरगोन में मिर्च के बढ़ते उत्पादन और यहां के किसानों को इसकी उत्पादकता के साथ आर्थिक लाभ दिलाने और तकनीकी पहलुओं से अवगत कराने के लिए किया जा रहा है। सरकार यह कोशिश कर रही है कि खरगोन को उत्तर भारत की मिर्च राजधानी बनाने की कोशिश है। इस दो दिनी महोत्सव में सीड, फर्टिलायजर, पेस्टीसाईड निर्माता कंपनी, कृषि वैज्ञानिक, उन्नतशील किसान, प्रोसेसिंग यूनिट की कंपनियां भी शिरकत करेगी। मिर्च फेस्टीवल को लेकर स्वामी विवेकानंद सभागृह में मंगलवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जिले के समस्त सीड, फर्टिलायजर, पेस्टीसाईड कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मिर्च फेस्टीवल के उद्देश्य और इस महोत्सव के माध्यम से सरकार किस तरह किसानों को लाभ दिलाते हुए मिर्च की ब्रांडिंग करना चाहती है, आदि के बारे में बताया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिका...

गोंड कलाओं के प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों की जानकारी भेजने के दिए निर्देश

खरगोन 18 फरवरी 2020। प्रदेश में गत 1 नवंबर 2019 से 1 नवंबर 2020 तक गोंड कलाओं का वर्ष मनाया जा रहा है। इसके प्रशिक्षण के लिए इच्छुक विद्यार्थियों का चिन्हांकन विधा विशेष (गोंड जनजातीय नृत्य एवं विभिन्न माध्यमों की शिल्प रचना और चित्रांकन) के लिए किया जाना है। संस्कृति विभाग द्वारा इन चिन्हांकित विद्यार्थियों को उनकी रूचि के अनुसार विधा विशेष के प्रशिक्षण गुरूओं से ऐसी शैक्षणिक संस्थाओं में भेजकर प्रशिक्षित किया जाएगा, जिसका संपूर्ण भुगतान संस्कृति विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की संचालक आईरीन सिंथिया ने समस्त जिला परियोजना समन्वयक एवं डाईट प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा कि गोंड कलाओं पर संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित पृथक-पृथक विधा में प्रशिक्षण के लिए विद्यार्थियों की संख्या निदेशक आदिवासी लोक कला एवं बोली विकास अकादमी मप्र जनजातीय संग्रहालय श्यामला हिल्स भोपाल को जल्द से जल्द ई-मेल पर भेजना सुनिश्चित करें।

देश मे बिजली के सबसे कम दाम किसानों के लिए हमारे प्रदेश में-कृषि मंत्री श्री यादव

Image
सनावद के 5855 किसानों को प्रदान किये ऋण मुक्ति पत्र ============== खरगोन 18 फरवरी 2020। प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन यादव ने मंगलवार को सनावद कृषि उपज मंडी में जय किसान फसल ऋण माफी योजनांतर्गत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की विपरित आर्थिक स्थिति में प्रदेश की बागडोर संभालने के बावजूद कर्ज में डूबे किसानों को निराश नही किया। सरकार बनते ही सबसे पहले जो निर्णय लिया वो किसानों के हित में ही लिया गया। उसी के तारतम्य में प्रथम चरण में 20 लाख 22 हजार 731 किसानों का कुल 7154 करोड़ के फसल ऋण माफ किए गए है। अब द्वितीय चरण में बचे हुए कालातीत और चालू खाताधारकों के ऋण माफ करने का दौर प्रारंभ हो गया है। सरकार ने केवल फसल ऋण माफ नही किए, बल्कि किसानों को हर लिहाज से सुविधा देने के प्रयास किए है। किसानों की लागत कम करके उनकी उपज का सही दाम मिल सके। इसके लिए किसानों के बिजली बिल हाफ किए गए है। पूरे देश मे बिजली के सबसे कम दाम किसानों व गरीबों के लिए हमारे प्रदेश में है, जिससे किसानों और गरीब का इसका भरपूर ल...

निमाड़ी तीखी मिर्च को मिलेगी नई पहचान-कृषि मंत्री श्री यादव

Image
दो दिवसीय मिर्च महोत्सव को लेकर समीक्षा बैठक हुई ============== खरगोन 17 फरवरी 2020। आगामी 29 फरवरी और 1 मार्च को कसरावद में आयोजित होने वाले दो दिवसीय मिर्च महोत्सव को लेकर कृषि मंत्री श्री सचिन यादव ने सोमवार को कसरावद के एनव्हीडीए रेस्ट हाउस में भोपाल संचालनालय, इंदौर व उज्जैन संभाग के अधिकारियों तथा स्थानीय मिर्च व्यापारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में कृषि मंत्री श्री यादव ने कहा कि निमाड़ी तीखी मिर्च की पहचान केवल देश ही नही बल्कि पूरे विश्व मे हो। साथ ही हमारे किसान जिस तरह मिर्च की खेती करते है, उनकों तकनीकी जानकारी नही होने की स्थिति में मनचाहा उत्पादन नही ले पाते है। इसलिए उनको तकनीकी जानकारी सहित उनके उत्पादित निमाड़ी मिर्च की ब्रांडिंग करना आवश्यक हो गया है। मिर्च महोत्सव में पांच केवीके के स्टॉल के साथ ही ग्वालियर कृषि विश्वविद्यालय के वीसी के आने की भी संभावनाएं है। वहीं कई बड़ी कंपनियां भी इस आयोजन में शिरकत करेगी। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय, जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, कृषि उप संचालक एमएल चौहान, उद्यानिकी उप संचालक केके...

उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित हुए एडीओपी व पुलिस कर्मी

Image
खरगोन 17 फरवरी 2020। भीकनगांव थाना क्षेत्र में होने वाली चोरियों व आरोपियों द्वारा चोरी गई सामग्री का खुलासा करने पर पुलिसकर्मी तथा आजीवन कारावास की सजा करवाने में उत्कृष्ट कार्य करने पर एडीपीओ को सम्मानित किया गया। जिला लोक अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिरूल के भीलट बाबा मंदिर, ग्राम कांक्षर की शासकीय हाईस्कूल सहित अन्य ग्रामों में हुई चोरियों के आरोपियों व चोरी गई सामग्री का खुलासा करने पर एएसआई चंपालाल सोलंकी, आरक्षक अनिल कुशवाह का सम्मान किया गया। वहीं वर्तमान परिवेश को देखते हुए थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट असूचना संकलन करने पर आरक्षक अनिल कुशवाह तथा थाना क्षेत्र के ग्राम बमनाला के प्रकरण में तथा थाना चौनपुर के प्रकरण में भी आरोपी को आजीवन कारावास की सजा करवाने पर उत्कृष्ट कार्य के लिए एडीपीओ गजानंद खन्ना को सम्मानित किया गया। यह सम्मान एसडीओपी राजाराम आवस्या, थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया, थाना स्टॉफ व नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा शॉल, श्रीफल व पुष्पमाला से किया गया।

ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से वंचित रखने पर मोहना पंचायत सचिव निलंबित

2 दिन पहले क्षेत्रीय दौरे पर ग्रामीणों ने मंत्री डॉ साधौ से की थी शिकायत ============= खरगोन 17 फरवरी 2020। अपने पदीय कर्तव्यों व शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खरगोन श्री डीएस रणदा ने जनपद पंचायत महेश्वर अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहना सचिव जितेंद्र बिल्लोरे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उल्लेखनीय है कि विगत दिनों 15 फरवरी को प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने ग्राम पंचायत मोहना के ग्राम सात गोड़िया में शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंची थी, जहां ग्रामीणों द्वारा मंत्री डॉ साधौ से सचिव बिल्लोरे की अनेकों शिकायतें की थी। इस पर मंत्री डॉ. साधौ ने महेश्वर जनपद पंचायत सीईओ स्वर्णलता काजले को सचिव पर कार्यवाही करने के आदेश दिए थे, जिसके संबंध में महेश्वर सीईओ ने उच्च अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया था। सचिव बिल्लोरे का यह कृत्य मप्र पंचायत सेवा (आचरण) नियम 1998 के नियम-3 एक का पालन न करने एवं मप्र पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के तहत तत्काल प्रभाव से जिला पंचायत सीईओ श्री रणदा ने निलंबित कर दिया है। ==...

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने जिले को स्वास्थ्य के क्षैत्र में दी विभिन्न सौगात

Image
खरगोन 17 फरवरी 2020। जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को उन्नत करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री श्री तुलसी सिलावट ने जिले में विभिन्न रिक्त पदों की पूर्ति कर जिले को सौगात दी है। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को खलघाट की नर्मडास रिसोर्टस में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी खरगोन एवं धार जिले की बैठक स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट द्वारा जिले को सौगात देते हुए 21 नियमित चिकित्सा अधिकारी, 17 संविदा चिकित्सा अधिकारी, 37 कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, 15 स्टॉफ नर्स, 95 एएनए की नियुक्ति गई, जिससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में आमजनों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उनके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ही उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही मरीजों की संख्या एवं स्वास्थ्य सुविधाओं कि जरूरत को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसरावद एवं भीकनगांव का 30 बिस्तरीय अस्पताल से उन्नयन करते हुए 60 बिस्तरीय अस्पताल कर विशेष सौगात दी गई। इस तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रजनी डावर से जिले की स्वा...

जिले में एक पुनः लागू हुई धारा 144

खरगोन 17 फरवरी 2020। नागरिक संशोधन एक्ट 2019 को लेकर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री गोपालचंद्र डाड द्वारा गत 18 दिसंबर 2019 से 23 जनवरी 2020 तक तथा 24 जनवरी से 15 फरवरी 2020 की अवधि के लिए संपूर्ण जिले में धारा 144 लागू की गई थी। कलेक्टर श्री डाड ने जिले में धारा 144 को प्रभावशील रखने के लिए एक बार पुनः आदेश जारी किया है। जारी आदेशानुसार 17 फरवरी से 13 अप्रैल 2020 तक जिले में धारा 144 प्रभावशील रहेगी। इस दौरान जिले की सीमा में किसी भी सावर्जनिक स्थानों पर 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। वहीं जिले की सीमा में किसी भी संगठन द्वारा कोई भी धरना, जुलूस या रैली का आयोजन नहीं कर सकेगा। कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक नारे नहीं लगा सकेगा और नहीं लाठी, डंडा, भाला, पत्थर, धारदार हथियार या आग्नेय शस्त्र को लेकर चल सकेगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की पोस्ट डालना या लाईक करना या फारवर्ड करना, जिससे कि किसी भी व्यक्ति विशेष, वर्ग या संप्रदाय की भावना आहत होती है। साथ ही ध्वनि विस्तार यंत्रों डीजे के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्...

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने दो आरोपियों को किया जिला बदर

खरगोन 17 फरवरी 2020। अवैध हथियारों का निर्माण कर उसकी हेराफेरी करने, लड़ाई- झगडे़ करने तथा मारपीट, छेड़छाड़, दहेज, आत्महत्या, हत्या व सट्टे के संबंध में आम शोहरत होने वाले आरोपी को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी गोपालचंद्र डाड ने एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर किया है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवलपुरा निवासी दिलीप पिता सुखलाल द्वारा वर्ष 2016 से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होकर चोरी छूपे अवैध शस्त्र निर्माण एवं बेचने का अवैध व्यवसाय व लड़ाई-झगड़ा, मरपीट कर लोक परिशांति एवं लोक व्यवस्था को भंग कर आम जनमानस में आतंक का वातावरण निर्मित करने का अभ्यस्त है। अनावेदक अपराध घटित करने का आदि हो चुका है। वहीं ग्राम ऊन निवासी गणेश पिता चैनसिंह द्वारा क्षेत्र में मारपीट, छेड़छाड़, दहेज, आत्महत्या, हत्या व सट्टे के संबंध में आम शोहरत होकर थाने की सूचीबद्ध गुंडा लिस्ट में है। अनावेदक का कस्बा ऊन एवं आसपास के लोगों में इतना भय है कि आमजन अनावेदक से डर के कारण थाने में रिपोर्ट करने एवं गवाही देने से डरते है। दोनों आरोपियों के कृत्यों को देखते हुए कलेक्टर श्री डाड ने मप्र राज्य सु...

अभी काम करने के चार साल और बाकी है-कृषि मंत्री श्री यादव

Image
कसरावद एसडीएम कार्यालय का किया लोकार्पण व 19 करोड़ की नवीन सड़कों का भूमिपूजन ============== खरगोन 17 फरवरी 2020। प्रदेश के कृषि, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री सचिन सुभाष यादव ने सोमवार को 3 करोड़ 17 लाख 41 हजार रूपए की लागत से बने कसरावद एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण और 19 करोड़ 6 लाख 88 हजार की लागत से बनने वाली कई नवीन सड़कों का भूमिपूजन किया। इसके अलावा 2 करोड़ 91 लाख रूपए की लागत से बनने वाले कृषि अभियांत्रिकी कौशल विकास केंद्र के नवीन भवन निर्माण का भी भूमिपूजन किया। दौरान उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि अभी काम करने के पूरे चार साल और बाकी है। पहले एक वर्ष में ज्यादा समय नही मिल पाया फिर भी ऐसे कार्य किए गए है, जो अब तक ऐतिहासिक साबित हुए है। उनमें फसल ऋण के अलावा अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसलों की राहत राशि प्रदाय करना मुख्य है। वहीं जनकल्याणकारी योजनाओं में मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह की राशि बढ़ाई गई तथा इंदिरा गृह ज्योति योजना व इंदिरा किसान ज्योति योजना के तहत 100 रूपए में बिजली प्रदाय की जा रही है। कृषि मंत्री ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि खरीफ की फसल अत्यधिक वर्...

निर्णायक दौर में पहुंची अभा फुटबॉल स्पर्धा 

Image
क्वार्टर फायनल मुकाबले में मुंबई, बैरसिया, नागपुर और महु  ने मारी बाजी,  आज होगा सेमिफायनल  खरगोन। स्टेडियम मैदान में चल रही पांच दिवसीय अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा अपने निर्णायक दौर में पहुंच गई है। शुक्रवार को तीसरे दिन यहां क्वार्टर फायनल मुकाबले खेले गए, जिसमें हर मैच रोमांचक होने के कारण प्रतियोगिता को लेकर शहर सहित ग्रामीण दर्शकों में भी फुटबाल खेल के प्रति उत्साह नजर आया। क्वार्टर फायनल मुकाबलों में खरगोन की टीम ए और बी का निराशाजनक प्रदर्शन रहा और वह करारी हार के बाद खिताब की दौड़ से बाहर हो गई, जिससे खरगोन टीमों के प्रशंसों को मायुस होना पड़ा। स्पर्धा के सेमिफायनल मुकाबले शनिवार को मुंबई, बैरसिया, नागपुर और महु बीच खेले जाएंगे।  आयोजन समिति के जैनुद्दीन बादशाह, अजय मंडलोई ने बताया कि आल इंडिया फुटबाल टूर्नामनेट विधयाक ट्रॉफी 2020 के तीसरे दिन 3 क्वाटर फायनल मुकाबले खेले गए, जबकि गुरुवार को खेले गए पहले क्वार्टर फायनल में मुंबई ने शानदार जीत हासिल कर सेमिफायनल में पहले ही जगह पक्की कर ली थी। शुक्रवार को खरगोन की बी टीम और बैरसिया टीम के बीच दूसरा क्वार्टर फायन...

विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त कार्यालय इंदौर की ट्रैप 

Image
खरगोन 14 फरवरी 2020। जिले की महेश्वर तहसील में   दिनांक 8-6-19 को आये आंधी तूफान के कारण राहत राशि वितरण के सर्वे में लापरवाही बरतने के कारण, पटवारी दिनेश पाटीदार को 8-6-19 को एसडीएम द्वारा निलंबित किया गया था और दिनांक 27-8-19 के आदेश  अनुसार विभागीय जांच के लिए एक कमेटी बनाई गई जिसमें तहसीलदार महेश्वर को एक माह में  जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त पटवारी से, जल्दी प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के एवज में तहसील कार्यालय में पदस्थ नायब नाजिर बलिराम सोलंकी(आरोपी) द्वारा तहसीलदार के नाम से  ₹10000  रिश्वत की मांग  की जा रही थी। जिसमें ₹5000 पूर्व में प्राप्त कर लिए गए थे आज दिनांक 14 -2-2020 को ₹5000 की रिश्वत राशि लेते हुए आरोपी को उसके कार्यालय कक्ष में ट्रेप किया गया।  लोकायुक्त कार्यालय इन्दोर से आये श्री बघेल ने बताया की दिनांक 12 फरवरी 2020   लोकायुक्त को पटवारी न शिकायत की गई थी। जिसमें हमनें भष्द्रचार अधिनियम के तहत काईवाई की गई । तहसीलदार के नाम से रिश्वत ली गई है जो जांच का विषय है।

सेना में भर्ती होने के लिए दौड़े युवक, आज से प्रशिक्षण होगा शुरू

Image
खरगोन 14 फरवरी 2020। अनुपपुर में वायु सेना की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व प्रदेश के अन्य जिलों में ऐसे आदिवासी युवक, जो सेना में भर्ती होना चाहते है और वे सेना में शामिल होने की योग्यता रखते है, उनके लिए शुक्रवार को चयन और प्रशिक्षण के लिए शारीरिक मापदंड अनुसार प्रक्रिया अपनाई गई। दामखेड़ा रोड़ स्थित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रावास में दौड़, ऊंचाई, उठक-बैठक आदि से शारीरिक मापदंड लिया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी अश्विन गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को 35 युवक पहुंचे है, जिनका शारीरिक मापदंड लिया गया। शारीरिक मापदंड के पश्चात मप्र आदिवासी वित्त विकास निगम द्वारा 10 दिनों का आवासीय प्रशिक्षण शनिवार से दिया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात यहां से चयनित हुए युवकों को 26 फरवरी को अनुपपुर में पुनः शारीरिक क्षमता भर्ती परीक्षा देना होगी। दीपक वाघ ने बताया कि युवकों ने दौड़ में अच्छा प्रदर्शन किया है। दौड़ के लिए निर्धारित समयावधि में दौड़ पूरी की है। सलीम कैलाश ने 1600 मीटर की दौड़ 4 मिनट 42 सेकंड में पूरी की। जबकि 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में पूरी करना होती है।

जायद फसलों के लिए जल प्रदाय करने के लिए बैठक संपन्न

Image
खरगोन 14 फरवरी 2020। जिले की मुख्य परियोजनाओं से किसानों को रबी फसलों में सिंचाई उपलब्ध कराने के बाद बचे जल से जायद की फसलों में जल उपलब्ध कराने के लिए जल उपयोगिता समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय भोपाल द्वारा जारी पत्रानुसार जिले की वृहद और मध्यम सिंचाई परियोजना में उपलब्ध जल को जायद फसलों में उपयोग करने के लिए रखी गई। बैठक में जल संसाधन विभाग के तालाबों से जायद फसलें और जिले के दो महत्वपूर्ण नगरों में पेयजल के लिए जल आरक्षित करने पर चर्चा की गई। बैठक में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री ब्राह्मणे, इंदिरा सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री परस्ते, अपर वेदा के कार्यपालन यंत्री श्री गुप्ता, औंकारेश्वर परियोजना के कार्यपालन यंत्री ललित वर्मा और कृषि, उद्यानिकी व नगर पालिका के अधिकारी उपस्थित रहे। =============== 15 मई तक इंदिरा व औंकारेश्वर परियोजना के होंगे कार्य =============== बैठक में इंदिरा सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री श्री परस्ते ने बताया कि इंदिरा सागर की मुख्य नहर से छेगां...

माता-पिता ईंट भट्टे के कारीगर, बेटा बन रहा है केमिकल इंजीनियर

Image
खरगोन 14 फरवरी 2020। हमारे समाज में आज भी ऐसे माता-पिता है, जो अपने बच्चों के भविष्य संवारने में ही अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी और लक्ष्य मानते है। बहुत कम लोग जानते होंगे कि 14 फरवरी को माता-पिता पूजन दिवस भी मनाया जाता है। रायबिड़पुरा के कालूराम मनाग्रे व उनकी पत्नी बरसों से गांव में ईंट-भट्टे के कारीगर के तौर पर मजदूरी का काम करते है। मजदूरी में उन्हें महज 200 रूपए प्रतिदिन की कमाई हो पाती है। कभी-कभी तो उन्हें 200 रूपए की मजदूरी के लिए भी तरस जाते है, लेकिन उन्होंने अपने बच्चे सुजित के भविष्य को संवारने के लिए दिन-रात मजदूरी कर पढ़ाने का निर्णय लिया। आखिरकार उनकी मेहनत, लगन और दृढ़ निश्चय काम आया। आज उनका बेटा सुजित असम राज्य के गुवाहाटी में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी से केमिकल ब्रांच में इंजीनियरिंग करने पहुंचा है। कालूराम बताते है कि सुजित ने अपनी आधी मंजिल तय कर ली है। हमको जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी इंजीनियरिंग करने के बाद जब वो नौकरी करने लगेगा तब मिलेगी और हमारा सपना पूरा होगा। ================ 50 हजार रूपए प्रोत्साहन राशि और एकेडमी शुल्क शासन कर रहा है माफ ================...