निमाड़ी मिर्च को मिलेगी नई पहचान


खरगोन 26 फरवरी 2020। निमाड़ में पहली बार निमाड़ की किसी फसल को लेकर कार्यक्रम कसरावद में आगामी 29 फरवरी व 1 मार्च को हो रहा है। निमाड़ की मिर्ची को अपनी स्वतंत्र पहचान और यहां के किसानों को इस फसल से अधिक मुनाफा हो, इन उद्देश्यों के साथ निमाड़ चिली फेस्टिवल 2020 का आयोजन किया जा रहा है। भारत के आंध्रप्रदेश में गुंटुर में स्थित मिर्च मंडी एशिया में नंबर-1 व खरगोन जिले के बैड़िया में स्थित मिर्च मंडी नंबर-2 पर मानी जाती है। गत वर्षों में गुंटुर व महाराष्ट्र के मिर्च व्यापारी आदिवासी बहुल्य क्षेत्र झिरन्या के पिछोड़िया, मारूगढ़, आमड़ी और मुंडिया गांव में किसानों की खाली भूमि किराए पर लेकर निमाड़ की मिर्ची खरीदकर इन्हीं स्थानों पर डंठल निकालते हुए, साफ-सफाई कर मिर्च की ग्रेडिंग कर पैकिंग की जाती है। पैकिंग करने के बाद दिल्ली व बाम्बे शहरों में भेजी जाती है। यह मिर्ची इन शहरों में आंध्रप्रदेश की तेजा प्रजाति की पहचान के नाम से बेची जाती है।
===============
मजदूर और पर्याप्त मात्रा में मिर्च मिलने से सुविधा होती है
===============
उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल ने बताया कि खरगोन जिले में मिर्च की कई प्रजातियां हमारे किसान लगाते है। तकनीकी तरीकों से खेती करने के बाद अच्छी फसल भी लेते है, लेकिन हमारे निमाड़ी मिर्ची को वह नाम नहीं मिल पाता है, जो मिलना चाहिए। चिली फेस्टिवल 2020 उस दिशा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस आयोजन से न सिर्फ किसानों को मिर्च की फसल से जुड़े पहलुओं से अवगत कराया जाएगा, बल्कि मिर्च की ब्रांडिंग, बाजार व्यवस्था, नवीन तकनीक और मिर्च की बीमारियों के बारे में भी वैज्ञानिकों द्वारा अवगत कराया जाएगा। साथ ही विभिन्न कंपनियों को यहां मिर्च की उत्पादकता व उपलब्धता बताते हुए फूूड प्रोसेसिंग ईकाईयां स्थापित करने के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।


फोटो-03 (झिरन्या के पिछौड़िया में बाहर के व्यापारियों द्वारा खाली भूमि पर मिर्च का एकत्रिकरण कर ग्रेडिंग का कार्य करते हुए।) फोटो गत वर्ष के।


फोटो-04 (झिरन्या के पिछौड़िया में बाहर के व्यापारियों द्वारा खाली भूमि पर ग्रेडिंग के बाद पैकिंग कर अन्य राज्यों में भेजी जाती है।) फोटो गत वर्ष के।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम