उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित हुए एडीओपी व पुलिस कर्मी


खरगोन 17 फरवरी 2020। भीकनगांव थाना क्षेत्र में होने वाली चोरियों व आरोपियों द्वारा चोरी गई सामग्री का खुलासा करने पर पुलिसकर्मी तथा आजीवन कारावास की सजा करवाने में उत्कृष्ट कार्य करने पर एडीपीओ को सम्मानित किया गया। जिला लोक अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भीकनगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बिरूल के भीलट बाबा मंदिर, ग्राम कांक्षर की शासकीय हाईस्कूल सहित अन्य ग्रामों में हुई चोरियों के आरोपियों व चोरी गई सामग्री का खुलासा करने पर एएसआई चंपालाल सोलंकी, आरक्षक अनिल कुशवाह का सम्मान किया गया। वहीं वर्तमान परिवेश को देखते हुए थाना क्षेत्र में उत्कृष्ट असूचना संकलन करने पर आरक्षक अनिल कुशवाह तथा थाना क्षेत्र के ग्राम बमनाला के प्रकरण में तथा थाना चौनपुर के प्रकरण में भी आरोपी को आजीवन कारावास की सजा करवाने पर उत्कृष्ट कार्य के लिए एडीपीओ गजानंद खन्ना को सम्मानित किया गया। यह सम्मान एसडीओपी राजाराम आवस्या, थाना प्रभारी संतोष सिसोदिया, थाना स्टॉफ व नगर के गणमान्य नागरिकों द्वारा शॉल, श्रीफल व पुष्पमाला से किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम