Posts

Showing posts from November, 2019

हैदराबाद में हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के दोषियों को मिले मृत्युदंड – अभाविप

Image
30 नवम्बर खरगोन –  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् खरगोन द्वारा आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों द्वारा हैदराबाद में नृशंस हत्या में मारी गई महिला डाक्टर को श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए महिला डाक्टर को न्याय दिलाने हेतु सरकार और प्रशासन से मांग की हैं की सभी दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए | अभाविप जिला छात्रा प्रमुख मिना कोचले का कहना हैं की यह अत्यंत ही चिंतनीय हैं की एक महिला जो की किसी व्यक्ति से मदद की अपेक्षा कर रही हो, सहायता के स्थान पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार एवं जलाकर उसकी हत्या कर दी जाती हैं | एसे कुंठित लोग समाज में रहने योग्य नहीं हैं | सरकार इस घटना के आरोपियों को मृत्युदंड देने किए लिए फास्टट्रेक कोर्ट द्वारा क़ानूनी कार्यवाही को आगे करें जिससे समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत हों |  इस प्रकार अभाविप के जिला एस. एफ. एस. प्रमुख आकश राठौड़ ने कहाँ की इस प्रकार की घटना देश को शर्मशार करने वाली हैं | सरकार को एवं अन्य जिम्मेदार लोगो को यह सुनिश्चित करना होगा की इस प्रकार की घटनाओं पर शीघ्र अति शी...

सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के लिए 6970.54 करोड़, नाबार्ड की ऋण योजना तैयार

Image
खरगोन 30 नवंबर  नाबार्ड द्वारा जिले में सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों के लिए संभाव्यतायुक्त योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, नवीनीकरण व ऊर्जा के अलावा अन्य उद्योगों के लिए 6970.54 करोड़ रूपए की योजना तैयार की गई है। शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक में स्वीकृत योजना पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए यह योजना तैयार है। भारतीय रिजर्व बैंक के लिए प्राथमिकता के आधार पर चयनित ऋण वितरण के निर्देशों पर कृषि अधोसंरचना व कृषि सहायक गतिविधियों के लिए यह ऋण है। डीएलसीसी की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, आरबीआई के डीडीओ एके त्रिपाठी, नाबार्ड प्रबंधक एसए रामटेके एवं एलडीएम संदीप मुरूड़कर उपस्थित रहे।

अवैध शराब बेचने वाले को किया दंडित

ढाबें से अवैध शराब बेचने वाले को किया दंडित खरगोन 30 नवंबर  जिला लोक अभियोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर 2019 को आबकारी विभाग खरगोन को मुखबीर से सूचना मिली की वंश ढ़ाबे खरगोन में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। मुखबीर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम वंश ढ़ाबे पर पहुंची और वहां पर ढ़ाबे के मालिक निलेश पिता जयेंद्र के कब्जे से 13 बियर अंग्रेजी शराब जब्त की। आबकारी विभाग ने आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर परिवाद पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री हिमांशु शर्मा ने आरोपी को धारा 34(क) आबकारी एक्ट में न्यायालय उठने तक के कारावास व 1500 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया गया।

छेड़खानी करने वाले आरोपी को 3 वर्ष का कारावास

Image
खरगोन 30 नवम्बर    डेढ वर्ष पूर्व छेड़छाखी करने वाले आरोपी को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश ने गत बुधवार को 3 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है। सहायक जिला अभियोजन अधिकारी अमरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि 17 मार्च 2018 को पीड़िता अपने मामा के घर ग्राम हीरापुर जा रही थी। इस दौरान रास्ते में जुनापानी निवासी जुकडा उर्फ जगन पिता गोरेलाल आया और पीड़िता का हाथ पकड़ लिया। पीड़िता जब भागने लगी, तो जुकडा उसे पकड़कर पुलिया के पास नाले में ले गया और उसके साथ छेड़खानी करने लगा। पीड़िता द्वारा इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाना बिस्टान में दर्ज कराई। पुलिस थाना बिस्टान द्वारा अनुसंधान पश्चात् अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। यहां गत बुधवार को द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता सोलंकी ने आरोपी को दोषी पाते हुए धारा 8 पॉक्सो एक्ट में 3 वर्ष के कठोर कारावास, धारा 354 भादवि तथा धारा 354(क)(1)(आई) भादवि में 1-1 वर्ष के कठोर कारावास एवं तीनों धाराओं में कुल 5500 रूपए के अर्थदंड से दंडित किया। प्रकरण में अभियोजन की ओर से पैरवी उप संचालक अभियोजन खरगोन जेएस मुवेल व जिला लोक अभियोजन अधिकारी जेएस तोमर ने की।

एरोबिक्स और योगा की लय पर झूमा स्टेडियम

Image
खरगोन 30 नवंबर  स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी काया अभियान अंतर्गत स्थानीय स्टेडियम मैदान में एरोबिक्स और योगा का आयोजन किया गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य निरोगी काया बनाए रखने में एरोबिक्स और योगा का महत्वपूर्ण योगदान है। इस उद्देश्य के लिए खरगोन के समस्त शासकीय व अशासकीय स्कूलों के करीब 5 हजार विद्यार्थियों को एक साथ एक धुन पर एरोबिक्स करते हुए देखा। इस भव्य आयोजन से ऐसा लगा, मानो स्टेडियम पूरा योगामय हो गया हो। एक घंटे के इस कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों सहित स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने सुबह की सुनहरी धुप का भरपूर आनंद लिया। विद्यार्थियों की रंग-बिरंगे परिधान से पूरा स्टेडियम खुशनुमा हो उठा। ============ कलेक्टर, एसपी ने किया प्रेरित ============ स्थानीय स्टेडियम पर प्रातः 9 बजे कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड एवं पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय भी स्टेडियम पहुंचकर स्कूली विद्यार्थियों के साथ एरोबिक्स और योगा में शामिल हुए। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि प्रतिदिन अपने शरीर को तंदरूस्त बनाने के लिए हमें एरोबिक्स और योगा करना ही चाहिए, जिससे शरीर में स्फूर्ति और मन ...

सिलाई, किराणा, कटलरी जैसे समुह के लिए 1 करोड़ 51 लाख प्रदाय

Image
खरगोन 30 नवंबर मप्र ग्रामीण बैंक जिला खरगोन द्वारा जिले की स्व सहायता समुहों को आर्थिक मदद कर उनके जीवन में बदलाव लाने की दिशा में जिले के 9 विकासखंडों में  कार्य करने वाली महिलाओं को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई है। ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक राजेश महाजन ने बताया कि जिले में ऐसे समुह जो छोटे-बड़े कामों में संलग्न है, लेकिन किसी कारणवश उसे आगे नही बड़ा पाते और उन्हें बीच में ही बंद कर देते है। साथ ही कुछ महिलाएं स्वप्रेरणा से अपनी काबिलियत वाला काम करना चाहती है। ऐसी महिलाओं के लिए सीसीएल की सहायता राशि प्रदान की गई है। जिले में ऐसे स्व सहायता समुहों का चिन्हांकन कर 1812 महिलाओं के लिए 1 करोड़ 51 लाख रूपए के चेक प्रदान किए गए।

3 चोरों को गिरफ्तार कर 5.5 किग्रा चांदी की जब्त

Image
3 चोरों को गिरफ्तार कर 5.5 किग्रा चांदी की जब्त 22 नवंबर को हुई थी चोरी, पुलिस ने 6 दिन में पकड़ा आरोपी को खरगोन 29 नवंबर 2019/ गत 22 नवंबर को शहर के बिस्टान रोड़ स्थित दुकान से चोरी करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने 6 दिन में पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 5.5 किग्रा चांदी की जब्त की। थाना प्रभारी ललितसिंह डागुर ने बताया कि अवनीग्राम निवासी मनोज पिता नरेंद्र महाजन ने अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई कि वह उसके परिवार के साथ हैदराबाद गया था। इस दौरान उसकी दुकान इशिका ज्वेलर्स से 22 नवंबर की रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर दुकान से चांदी की पायजेब, बिछुड़ी, मंगलसुत्र, चेन, पोची, कंडोरे, क्लिप, अंगुठी, सिक्के, कान की बाले सहित करीब 5.5 किग्रा चांदी के जैवर चुराकर ले गए। खरगोन पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 583/19 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध किर विवेचना में लिया। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पांडेय ने तत्काल टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी श्री डागुर द्वारा...

पालतू जानवरों से भी गंभीर रोगों का डर

Image
अगर आप बीमार रहते हैं और घर में जानवर पालते हैं तो ये खबर आपके लिए है.पालतू जानवरों के काटने से ही गंभीर बीमारी नहीं होती है बल्कि इनके चाटने से भी गंभीर रोग हो सकता है. ऐसा ही एक मामला जर्मनी में हुआ है जहां कुत्ते के चाटने से उसके मालिक की 16 दिन के भीतर ही मौत हो गई. कुत्ते के काटने से रैबीज नाम की बीमारी होने के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या कभी कुत्ते के काटने से ग्रैंग्रीन जैसी घातक बीमारी होने के बारे में सुना है? अधिकतर लोगों का जवाब न होगा लेकिन ऐसा हुआ है. जर्मनी में एक व्यक्ति को उसके पालतू कुत्ते ने हाथ पर चाट लिया इसके बाद उसके शरीर में तेजी से बदलाव देखे गए. उसके अंगों ने एक-एककर काम करना बंद कर दिया. गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए आईसीयू में कड़ी निगरानी में रखा गया. डाक्टरों के तमाम प्रयासों के बाद भी उसे नहीं बचाया जा सका. कुत्ते के चाटने से उसके शरीर में खतरनाक बैक्टीरिया प्रवेश कर गए जिससे उसकी रोगों से लड़ने की क्षमता कम हो गई और उसके अंगों ने धीरे धीरे काम करना बंद कर दिया. जांच कर रहे डाक्टरों का कहना है कि इस तरह की ...

पातालकोट के लोग और पानी की समस्या

Image
  इन दिनों पीने के पानी की गुणवत्ता को लेकर शोर मचा है. कई बड़े शहरों में पीने का पानी प्रदूषित हो चुका है. पूरे देश में पीने के पानी को लेकर बहस छिड़ी हुई है. लेकिन देश में एक गांव ऐसा भी है जो आज भी पानी को शुद्ध करने के लिए अपनी पुरातन पद्धति को अपनाए हुए है. मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के पास पातालकोट नाम का एक गांव है. इस गांव का नाम पातालकोट इसलिए पड़ा क्योंकि यह धरातल से करीब तीन हजार फीट एक गहरी खाई पर बसा हुआ है. यह इलाका वनवासियों का घर है. यहां कई जनजातियां रहती हैं. यह पानी पीने योग्य नहीं होता है लेकिन यह वनवासी अपने अनुभवों से विकसित किए विज्ञान से इस पानी को पीने योग्य बना लेते हैं. जंगलों में रहने के कारण इन लोगों को पेड़, पत्तियों और छाल की मदद से पानी को शुद्ध करने की तकनीक पता है. इतना ही नहीं ये सूरज की किरणों से भी पानी को शुद्ध करने का ज्ञान रखते हैं. झील का पानी दूषित होता है लेकिन ये लोग सहजन, खसखस, निर्गुंडी और कमल आदि से खराब पानी को पीने योग्य बना लेते हैं. यहां की महिलाएं पीने के पानी को पीतल और तांबे के बर्तन में रखती हैं. इन बर्तनों को ये लोग छतों पर धूप में र...