हैदराबाद में हुए सामूहिक बलात्कार एवं हत्या के दोषियों को मिले मृत्युदंड – अभाविप

30 नवम्बर


खरगोन –  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् खरगोन द्वारा आज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 
कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों द्वारा हैदराबाद में नृशंस हत्या में मारी गई महिला डाक्टर को श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए महिला डाक्टर को न्याय दिलाने हेतु सरकार और प्रशासन से मांग की हैं की सभी दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए |


अभाविप जिला छात्रा प्रमुख मिना कोचले का कहना हैं की यह अत्यंत ही चिंतनीय हैं की एक महिला जो की किसी व्यक्ति से मदद की अपेक्षा कर रही हो, सहायता के स्थान पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार एवं जलाकर उसकी हत्या कर दी जाती हैं | एसे कुंठित लोग समाज में रहने योग्य नहीं हैं | सरकार इस घटना के आरोपियों को मृत्युदंड देने किए लिए फास्टट्रेक कोर्ट द्वारा क़ानूनी कार्यवाही को आगे करें जिससे समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत हों | 
इस प्रकार अभाविप के जिला एस. एफ. एस. प्रमुख आकश राठौड़ ने कहाँ की इस प्रकार की घटना देश को शर्मशार करने वाली हैं | सरकार को एवं अन्य जिम्मेदार लोगो को यह सुनिश्चित करना होगा की इस प्रकार की घटनाओं पर शीघ्र अति शीघ्र रोक लगे तथा जो इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले राक्षसी प्रवत्ति के लोग हैं उन्हें चिन्हित किया जाए तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए | इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं को रोकने के लिए कड़ा कानून लेन की आवश्यकता हैं | इस दोरान सुनिधि भावसार, रुद्र कानूनगो, ईश्वर सिसौदिया, ओम यादव आदि अभाविप के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम