सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों के लिए 6970.54 करोड़, नाबार्ड की ऋण योजना तैयार



खरगोन 30 नवंबर 


नाबार्ड द्वारा जिले में सुक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमियों के लिए संभाव्यतायुक्त योजना तैयार की गई है। इस योजना के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, नवीनीकरण व ऊर्जा के अलावा अन्य उद्योगों के लिए 6970.54 करोड़ रूपए की योजना तैयार की गई है। शनिवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक में स्वीकृत योजना पर आधारित पुस्तिका का विमोचन किया गया। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए यह योजना तैयार है। भारतीय रिजर्व बैंक के लिए प्राथमिकता के आधार पर चयनित ऋण वितरण के निर्देशों पर कृषि अधोसंरचना व कृषि सहायक गतिविधियों के लिए यह ऋण है। डीएलसीसी की बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री डीएस रणदा, आरबीआई के डीडीओ एके त्रिपाठी, नाबार्ड प्रबंधक एसए रामटेके एवं एलडीएम संदीप मुरूड़कर उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम