खरगोन पुलिस ने ट्रेक्टर व डम्पर की बैटरी चुराने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार
.jpg)
खरगोन जिले के थाना बलकवाडा की चौकी खलटका पर 12 अगस्त को मुखबीर सुचना मिली कि, 02 व्यक्ति एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे के पास एक मोटरसायकिल पर ट्रेक्टरो की बैटरियो को बैचने के फिराक मे आये हुए । मुखबिर कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी खलटाका राजेंद्र अवस्या के नेतृत्व मे चौकी खलटाका से मुखबिर के बताए स्थान पर एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे के लिए रवाना हुए । पुलिस टीम ने एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे पर जाकर देखा तो, मुखबिर के बताए हुलिये के दो व्यक्ति मोटरसाइकल पर ट्रेक्टर व डम्पर की बैटरिया रख खड़े दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस टीम को आता देख भागने का प्रयास किया । पुलिस टीम के द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा । दोनों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम अर्पण और राजेन्द्र बताया । अर्पण और राजेन्द्र से उनकी मोटरसाइकल पर रखी बैटरियों के बारे मे पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर दोनों संदिग्धों को पूछताछ करने के लिए चौकी लाया गया जहां पकड़े गये दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लाकर बैटरियों के बारें मे बारिकी से पुछताछ कि तो उनके द्वारा बताया गया...