Posts

खरगोन पुलिस ने ट्रेक्टर व डम्पर की बैटरी चुराने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Image
खरगोन जिले के थाना बलकवाडा की चौकी खलटका पर 12 अगस्त को मुखबीर सुचना मिली कि, 02 व्यक्ति एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे के पास एक मोटरसायकिल पर ट्रेक्टरो की बैटरियो को बैचने के फिराक मे आये हुए । मुखबिर कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी खलटाका राजेंद्र अवस्या के नेतृत्व मे चौकी खलटाका से मुखबिर के बताए स्थान पर एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे के लिए रवाना हुए । पुलिस टीम ने एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे पर जाकर देखा तो, मुखबिर के बताए हुलिये के दो व्यक्ति मोटरसाइकल पर ट्रेक्टर व डम्पर की बैटरिया रख खड़े दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस टीम को आता देख भागने का प्रयास किया । पुलिस टीम के द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा । दोनों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम अर्पण और राजेन्द्र बताया । अर्पण और राजेन्द्र से उनकी मोटरसाइकल पर रखी बैटरियों के बारे मे पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर दोनों संदिग्धों को पूछताछ करने के लिए चौकी लाया गया जहां पकड़े गये दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लाकर बैटरियों के बारें मे बारिकी से पुछताछ कि तो उनके द्वारा बताया गया...

हर घर तिरंगा अभियान के प्रति जागरूकता के लिए खरगोन में निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

Image
15 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं एवं आमजन हुए शामिल पीजी कॉलेज से किला गेट तक निकाली गई तिरंगा यात्रा खरगोन। देश की आन बान शान तिरंगे झण्डे के प्रति सम्मान प्रकट करने और आजादी के महत्व से आमजन को अवगत कराने के लिए सम्पूर्ण देश में 09 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत सभी लोगों को आव्हान किया जा रहा है कि ध्वज संहिता का पालन करते हुए वे अपने घरों पर तिरंगा झण्डा अवश्य लगाएं। इसी कड़ी में जन जागरूकता के लिए कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के मार्गदर्शन में 13 अगस्त को खरगोन में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। पीजी कॉलेज खरगोन से किला गेट तक निकाली गई इस विशाल तिरंगा यात्रा में 15 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार एवं आमजन शामिल हुए।  हर दिन अपने घरों पर पूरी शान से तिरंगा झण्डा फहरायें पीजी कॉलेज खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक तरूणेन्द्र सिंह बघेल, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी, जिला पंचायत उपाध्यक्...

जनसुनवाई में 90 आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं; अधिकारियों ने दिये निराकरण करने के निर्देश

Image
  खरगोन। मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 13 अगस्त को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें अपर कलेक्टर जेएस बघेल एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में 90 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए गए।जन सुनवाई में 65 वर्षीय भीकनगांव तहसील के ग्राम बिटनेरा के इन्दर सिंह शिकायत लेकर आये थे कि मुझे वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है। उनका कहना था कि मेरी आर्थिक स्थिति खराब है तथा वृद्धावस्था में होने से स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है। इस संबंध में तहसील कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन किया था, किन्तु वृद्धा पेंशन चालु नहीं की गई है। जनसुनवाई में भीकनगांव तहसील के ग्राम डोंगरगांव के नारायण पिता रेमसिंह चौहान पुत्री की नहर में डूबने से मृत्यु होने पर सहायता राशि की मांग लेकर आये थे। उनका कहना है कि 18 अप्रैल 2023 को नहर में डूबने से पुत्री की अकाल मृत्यु हो चुकी है। इस संबंध म...

खरगोन में निकली तिरंगा यात्रा लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल ने किया शुभारंभ

Image
खरगोन। हर घर तिरंगा अभियान को देशव्यापी अभियान बनाने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस खरगोन से तिरंगा यात्रा शुरुआत लोकसभा सांसद गजेंद्र पटेल, खरगोन विधायक बालकृष्ण पाटीदार, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना, ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर की। कार्यक्रम में सांसद पटेल ने कहा कि देशभक्ति का ऐसा जज्बा सिर्फ युवाओं में ही देखने को मिलता है। ऐसे वीर युवाओं को देखकर आजादी के उन वीर सपूतों की याद आती है जिन्होंने इस देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।   अनेकों वीर सपूतों की वजह से हमारा देश आजाद हुआ अनेकों ही माताओं की कोख सूनी हुई है। आज उनकी वजह से हम आजाद भारत में रह रहे हैं। इस तिरंगा यात्रा के माध्यम से आज सभी को यह संदेश दिया गया है कि हमें हर घर में तिरंगा लहराना है।। हमें तिरंगा फहराना है। यह वीर जवानों का देश है, हम सभी इन वीर जवानों के ऋणी हैं। इस ऋण को चुकाने के लिए हमें अपने देश की रक्षा करनी है, हमें हर घर में तिरंगा फहराना है। हमें देश विरोधी ताकतों से देश की रक्षा करनी है। हमें अपने देश के नागरिकों की रक्षा के लिए एकजुट ह...

हमारे अस्तित्व के लिए पानी की बचत आवश्यक.… आचार्य संजय चंद्रात्रे

Image
  पर्यावरण रक्षार्थ कथा में हुआ पानी का गुणगान  खरगोन जल नहीं है तो हमारा आने वाला कल नहीं है, क्योंकि जल के बिना सुखमय जीवन की कल्पना करना संभव ही नहीं है वैसे यदि पूरी दुनिया में जल की मात्रा अगर देखी जाए तो 97% जल समुद्र जल के रूप में खारा पानी होता है, 2% जल बर्फ के रूप में रहता है , अब बचा सिर्फ 1% पानी जो दुनिया भर की आबादी के लिए पीने के लिए होता है। उसमें जमीन के अंदर नदिया तालाब यहां पर पीने लायक पानी होता है। हम काफी सालों से जमीन का अंदर का पानी बोरवेल के जरिए खींच रहे हैं मगर उसके अनुरूप जो जमीन में पानी समा जाने का अनुपात है वह काफी कम है तो इसके कारण जो अंडर ग्राउंड वाटर रिसर्च है वह नीचे नीचे ही जा रहा है। काफी जगह पर 600 700 फीट तक बोर करने के बाद भी पानी नहीं मिल रहा है, इसलिए अब समय की मांग बन गई है कि जल पुनर्भरण अभियान शुरू किया जाए। उक्त उदगार आचार्य संजय चंद्रात्रे ने पर्यावरण रक्षार्थ कथा में व्यास गादी से व्यक्त किए। बिन जल भविष्य हीन कल शिव उपासना के श्रावण मास में श्री महामृत्युंजय धाम गांधी नगर में पर्यावरण रक्षार्थ आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के तृती...

पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी श्रीरामचरितमानस की प्रासंगिकता शाश्वत है...आचार्यश्री

Image
  तुलसी जयंती पर ब्राह्मण समाज ने किया नवाचार खरगोन श्रीरामचरितमानस के विभिन्न प्रसंगो में प्रकृति के विभिन्न अवययों – नदी, पर्वत, विभिन्न प्रकार की वनस्पति, जीव-जंतु, पशु-पक्षी आदि को देवी-देवताओं से जोड़कर तथा हमारे जीवन में उनकी उपयोगिता-आवश्यकता तथा महत्त्व को सिद्ध करके गोस्वामी जी ने पर्यावरण-संतुलन की आवश्यकता पर भी विशद रूप से प्रकाश डाला है। इसके साथ-साथ देश और समाज के लिए पर्यावरण की उपयोगिता-अनिवार्यता के कारण इसके संरक्षण की आवश्यकता पर भी पर्याप्त बल दिया है। अंततः हम कह सकते हैं कि पर्यावरण के दृष्टिकोण से भी श्रीरामचरितमानस की प्रासंगिकता कालजयी है। उक्त उदगार पर्यावरण रक्षार्थ कथाकार आचार्य श्री संजय चंद्रात्रे ने व्यास गादी से व्यक्त किए। "तुलसी तरुवर विविध सुहाए।कहुं-कहुं सिय,कहुं लखन लगाए” आपश्री ने इस दोहे की व्याख्या करते हुए कहा कि तुलसीदासजी कहते हैं कि सीताजी व लक्षमणजी द्वारा लगाए गए विविध प्रकार के पौधे बहुत ही सुन्दर दिखाई दे रहे हैं। यहाँ तुलसीदासजी बड़ी ही बारीकी से हमें वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। निश्चय ही तुलसीदास के समय भारत में पेड़ों और...

झिलमिल झाकियों के कारवें के साथ निकलेगी ऋणमुक्तेश्वर महादेव की शाही सवारी

Image
स्वागत सत्कार के लिए लगेगे 70 स्टॉल  खरगोन। श्रावण भादौ मास में जैतापुर में विराजित श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव रविवार को लाव लशकर के साथ प्रजा के हाल जानने निकलेंगे। भगवान ऋणमुक्तेश्वर झाकियों, ढोल. नगाड़ो के साथ सुबह 12 बजे मंदिर से सुसज्जित बग्घी में विराजित होकर शिवडोले के रुप में निकलकर भक्तों को दर्शन देंगे। श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव की शाही ठाटबाट से निकलने वाली सवारी को लेकर भक्तों में उत्सवी माहौल बना हुआ है।  शिव डोला समिति अध्यक्ष दीपक पाटीदार, अभिषेक चौधरी, मीडिया प्रभारी हर्षराज गुप्ता ने बताया बाबा की शाही सवारी 10 चलित झांकियों ओर अखाड़ा दलों से सजेगी। बाबा के दर्शन के लिए जहां हजारों लोग रास्तेभर जुटेंगे तो वही भक्तों के जलपान, स्वल्पाहार के लिए समाजसेवी संगठनों, व्यापारियों, जनप्रतिनिधियों द्वारा शिवडोला मार्ग पर 70 से अधिक स्वागत मंच लगाए गए है, जहां पुष्पवर्षा के साथ ही स्वल्पाहार, जलपान की व्यवस्था रहेगी।   यह झाकियां और अखाड़े रहेेंगे आकर्षण शिवडोले में श्री ऋणमुक्तेश्वर महादेव की मुख्य झांकी रहेगी। . अमरनाथ   .शिव जी नदी  . शिव जी मू...