खरगोन पुलिस ने ट्रेक्टर व डम्पर की बैटरी चुराने वाले दो आरोपी को किया गिरफ्तार

खरगोन जिले के थाना बलकवाडा की चौकी खलटका पर 12 अगस्त को मुखबीर सुचना मिली कि, 02 व्यक्ति एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे के पास एक मोटरसायकिल पर ट्रेक्टरो की बैटरियो को बैचने के फिराक मे आये हुए । मुखबिर कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी खलटाका राजेंद्र अवस्या के नेतृत्व मे चौकी खलटाका से मुखबिर के बताए स्थान पर एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे के लिए रवाना हुए । पुलिस टीम ने एबी रोड़ औरंगपुरा फाटे पर जाकर देखा तो, मुखबिर के बताए हुलिये के दो व्यक्ति मोटरसाइकल पर ट्रेक्टर व डम्पर की बैटरिया रख खड़े दिखाई दिए जिन्होंने पुलिस टीम को आता देख भागने का प्रयास किया । पुलिस टीम के द्वारा दोनों संदिग्ध व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकड़ा । दोनों से उनका नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम अर्पण और राजेन्द्र बताया । अर्पण और राजेन्द्र से उनकी मोटरसाइकल पर रखी बैटरियों के बारे मे पूछने पर उनके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर दोनों संदिग्धों को पूछताछ करने के लिए चौकी लाया गया जहां पकड़े गये दोनों संदिग्ध व्यक्तियों को थाने पर लाकर बैटरियों के बारें मे बारिकी से पुछताछ कि तो उनके द्वारा बताया गया कि जरोली पंचायत के सामने से खड़े वाहन ट्रेक्टर एंव डम्पर से बैटरीया चोरी करना बताया गया और कुछ चोरी की गई बैटरीया ग्राम औरंगपुरा मे नहर किनारे झाडीयो मे छुपाना बताया । पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई कुल 09 बैटरियो की कुल किमत लगभग 76,000/-रुपये तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक MP10ZD8736 जिसकी कीमत लगभग 50,000/-रुपये की जप्त की गई । गिरफ्तारशुदा दोनो आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । 

गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम

1. अर्पण पिता हुकुम केवट जाति नावडा उम्र 25 साल निवासी कठोरा थाना बलकवाडा जिला खरगोन

2. राजेन्द्र पिता कालुराम केवट जाति नावडा उम्र 25 साल निवासी कठोरा थाना बलकवाडा जिला खरगोन

आरोपियों के कब्जे से जप्तशुदा मशरुका

 आरोपियों के कब्जे से चोरी गई कुल 09 बैटरीया जिसकी कुल कीमत लगभग 76,000/- रुपये जप्त

 घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकल कीमती लगभग 50,000/-रुपये रुपये

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम