बंदूक की नोक पर दामखेड़ा कालोनी में लूट करने वाले 13 आरोपी पुलिस गिरफ्त मे

खरगोन। थाना मैंनगाँव पर डकैती की योजना बनाते बाग-टांडा गैंग के आरोपियों को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली है । 04-05 जून की दरमियानी रात थाना मैंनगाँव पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की लूला बाबा फाटे के सामने बने वेयर हाऊस के पीछे 7-8 लोग लूट पाट करने की योजना बना रहे है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन रोहित लखारे के नेतृत्व मे तत्काल विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे थाना प्रभारी मेनगाव बलराम सिंह राठौर, पुलिस चौकी जेतापूर प्रभारी सुदर्शन कुमार व सायबर सेल प्रभारी दीपक तलवारे व अन्य टीम के सदस्यों द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर योजनाबद्ध तरीके से वैयर हाउस की आड़ से छिपकर देखा तो कुल 08 व्यक्ति बोलेरो गाड़ी के पास खरगोन की किसी जीनिंग मे लूट पाट करने की योजना बना रहे थे जिन्हे तत्काल गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ गया। आरोपीयो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस, एक धारदार छुरा, दो टामी, लोहे का तार काटने का कटर, ताला तोड़ने का पाना, टॉर्च आदि मिले। आरोपीयो से उक्त हथियार व बोलेरो वाहन को...