Posts

बंदूक की नोक पर दामखेड़ा कालोनी में लूट करने वाले 13 आरोपी पुलिस गिरफ्त मे

Image
खरगोन। थाना मैंनगाँव पर डकैती की योजना बनाते बाग-टांडा गैंग के आरोपियों को पकड़ने मे बड़ी सफलता मिली है । 04-05 जून की दरमियानी रात थाना मैंनगाँव पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की लूला बाबा फाटे के सामने बने वेयर हाऊस के पीछे 7-8 लोग लूट पाट करने की योजना बना रहे है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगणों को अवगत कराया गया जिनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खरगोन रोहित लखारे के नेतृत्व मे तत्काल विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे थाना प्रभारी मेनगाव बलराम सिंह राठौर, पुलिस चौकी जेतापूर प्रभारी सुदर्शन कुमार व सायबर सेल प्रभारी दीपक तलवारे व अन्य टीम के सदस्यों द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर जाकर योजनाबद्ध तरीके से वैयर हाउस की आड़ से छिपकर देखा तो कुल 08 व्यक्ति बोलेरो गाड़ी के पास खरगोन की किसी जीनिंग मे लूट पाट करने की योजना बना रहे थे जिन्हे तत्काल गठित टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ गया। आरोपीयो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो अवैध देशी पिस्टल मय जिंदा कारतूस, एक धारदार छुरा, दो टामी, लोहे का तार काटने का कटर, ताला तोड़ने का पाना, टॉर्च आदि मिले। आरोपीयो से उक्त हथियार व बोलेरो वाहन को...

नगर पालिका द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर जल संरक्षण विशेष अभियान को प्रारंभ किया

Image
खरगोन। म.प्र. शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार नगर पालिका सीमाक्षेत्र अंतर्गत जल स्त्रोतों नदी, तालाबों, कुओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुर्नजीवन हेतु 05 जून से 16 जून तक विशेष अभियान चलाया जाकर जनप्रतिनिधी, सामाजिक तथा अशासकीय संस्थाओं की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए वर्तमान में प्रचलित जल संरचनाओं के उन्नयन कार्य में जी.आई.एस. तकनीक का उपयोग एवं कैचमेन्ट के अतिक्रमण को हटाना एवं उनका उपचार जैसेः नाले/नालियों की सफाई अथवा इनका डायवर्सन करना, जल भराव क्षेत्र में जमा मिट्टी तथा गाद को निकालना जल संरचनाओं के किनारों से अतिक्रमण को हटाया जाना, पुराने कुऐ एवं बावड़ियों की साफ-सफाई / मरम्मत कार्य कराया जाना, निकाय क्षेत्र अंतर्गत विद्यमान रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की सफाई कराई जाकर उन्हें पुनः उपयोग में लिया जाना, सार्वजनिक स्थानों एवं जलसंरचनाओं के आस-पास के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाया जाना, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 06 जून को विशेष जल सम्मेलन बुलाया जाना, 08 जून को स्थानिय नागरिकों के साथ समनवय कर वार्ड वार कुएं ...

विहिप जिलाध्यक्ष ने न्यौता रथ किया बिदा: नगर की बस्तियों में भ्रमण कर देगा श्रीराम कथा का आमंत्रण

Image
खरगोन श्री नवग्रह की नगरी के राधाकुंज मांगलिक परिसर में 7 से 9 जून तक आयोजित श्री हनुमंत चरित्र श्रीराम कथा के बुलावे हेतु न्यौता रथ को विहिप जिला अध्यक्ष ने श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर से धर्म ध्वजा स्थापित कर नगर भ्रमण हेतु बिदा किया। सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल ने बताया कि महाकाल की नगरी उज्जेन में संचालित सप्तर्षि गुरुकुल के संस्थापक अध्यक्ष परम पूज्य परमाचार्यश्री डॉ. देवकरण जी शर्मा के श्रीमुख से सम्पन्न होने वाली हनुमंत चरितार्थ श्रीराम कथा के दिव्य आयोजन में नगर में निवासरत सकल हिंदू समाज के 72 इकाइयों की सहभागिता हेतु इकाई अध्यक्षों के घर जाकर आमंत्रण दिया जा रहा है एवम उक्त दिव्य आयोजन की जन जाग्रति हेतु ॐ शांति समाज सेवा संस्थान द्वारा न्यौता रथ तैयार किया गया है जिसे 5 जून बुधवार को विहिप जिला अध्यक्ष इंजी. नीतिन मालवीय द्वारा श्री ज्योतेश्वर महादेव मंदिर से धर्मध्वजा स्थापित कर नगर भ्रमण हेतु बिदा किया। इस अवसर पर श्रीराम कथा आयोजन समिति के नीरज अमझरे, सकल हिंदू समाज अध्यक्ष बबलू पाल , विहिप जिला उपाध्यक्ष दीप जोशी, एवम श्रीज्योतेश्वर उत्सव समिति के दिलीप सोनी, ...

मतगणना कार्य के दौरान चिकित्सा सेवा में लापरवाही: कलेक्टर ने दो चिकित्सकों एवं दो वाहन चालकों को किया निलंबित

Image
खरगोन। लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान 4 जून को मतगणना स्थल पीजी कॉलेज खरगोन में आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के दो चिकित्सकों की प्रातः 5:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक एम्बुलेंस सहित ड्यूटी लगाई गई थी। लेकिन मतगणना के दौरान आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने में दोनों चिकित्सकों एवं वाहन चालकों के अनुपस्थित रहने के कारण कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मतगणना स्थल पर आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर खरगोन के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोहन रावत, जिला चिकित्सालय खरगोन के मेडिसिन विशेषज्ञ डॉक्टर मयंक पाटीदार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुरा के वाहन चालक शांतिलाल पाटीदार एवं जिला चिकित्सालय के एंबुलेंस चालक महमूद पठान की ड्यूटी मतगणना स्थल पर लगाई गई थी। मतगणना कार्य के दौरान एस.एफ. के हेड कांस्टेबल मुकेश पिता बाथु सिंह का स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें आकस्मिक चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की आवश्यकता थी लेकिन उस समय ड्यूटी पर लगाए गए दोनों चिकित्सक एंबुलेंस सहित नदारत थे । जिससे ...

खरगोन सीट पर गजेंद्रसिंह पटेल पुनः सांसद बने: भाजपा प्रत्याशी की जीत पर निकाला जुलूस

Image
खरगोन लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिंह पटेल पुनः सांसद चुन लिए गए हैं। हालांकि पिछली बार की तुलना में जीत का मार्जिन कम रहा। मंगलवार को हुई मतगणना में उन्हें 8 लाख 19 हजार 863 मत मिले। वही कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते को एक लाख 35 हजार 18 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी पटेल की जीत पर बिस्टान रोड तिराहा से भाजपा जिला कार्यालय तक विजय जुलूस निकाला गया। पटेल ने अपनी जीत पर कार्यकर्ता, पदाधिकारी व मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।  जनता को धन्यवाद देते हुए गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत का चुनाव था। मोदी के नेतृत्व में भाजपा के लाखों-लाख कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ऐसे परिणाम सामने आए हैं। हम करीब डेढ़ लाख वोटों से जीते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के हजारों कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर नीचे तक गए। परिणाम यह रहा कि हम चुनाव जीते।  रिटर्निंग अधिकारी खरगोन संसदीय क्षेत्र से जीत का प्रमाण पत्र लेते नवनिर्वाचित सांसद गजेंद्रसिंह पटेल।

लोकसभा चुनाव रुझान इनसाइड स्टोरी : शेयर बाजार में भारी गिरावट

Image
लोकसभा चुनाव रुझान इनसाइड स्टोरी : शेयर बाजार में भारी गिरावट से निवेशकों के 14 लाख करोड़ रुपए डूबे, अडानी की सभी 10 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा, एनडीए सरकार बनाने की और नई दिल्ली। चुनावी नतीजों के बीच शेयर बाजार में कोहराम मचा हुआ है. बाजार में भारी गिरावट के बीच सबसे ज्यादा धज्जियां सरकारी शेयरों की उड़ी हैं. बाजार में ये 4 साल की सबसे बड़ी गिरावट है. मार्केट पार्टिसिपेंट्स को आज उस वक्त तगड़ी मार झेलनी पड़ी, जब उम्मीदों के उलट शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई. सेंसेक्स में करीब 4400 अंकों से ज्यादा की गिरावट के साथ निफ्टी में 1400 अंकों का नुकसान है. अडानी समूह की सभी दस सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण शुरुआती सत्र में 2.48 लाख रुपये से अधिक गिर गया, क्योंकि उनका मूल्यांकन 16.94 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया. बता दें कि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल निशान में खुले और फिर क्रमश: 4000 और 1000 पॉइंट तक लुढ़क गए. 3 जून को एग्जिट पोल के नतीजों के बाद चौतरफा खरीद से शेयर बाजार नए हाई पर पहुंच गए थे. 4 जून को वोटों की गिनती खत्म होने पर बाजार का मिजाज कैसा रहने वाला है, इसे ल...

लोकसभा 2024 खरगोन बड़वानी लोकसभा सीटों के पल-पल के आंकड़े देखिए LIVE

Image
लाइव अपडेट भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह पटेल  135018  वोट से जीते । खरगोन बड़वानी लोकसभा निर्वाचन के रुझान LIVE  भाजपा- गजेन्द्र सिंह पटेल - 819863 (+ 135018) कॉग्रेस - पोरलाल खरते 684845 ( -135018) सीपीआई - देवीसिंह नरगावे - 14686 ( -805177) बसपा - शोभाराम डावर - 12069 ( -807794) निर्दलीय- नरसिंह सोलंकी - 9058 ( -810805) नोटा।    18257 ( -801606)