खरगोन सीट पर गजेंद्रसिंह पटेल पुनः सांसद बने: भाजपा प्रत्याशी की जीत पर निकाला जुलूस

खरगोन लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिंह पटेल पुनः सांसद चुन लिए गए हैं। हालांकि पिछली बार की तुलना में जीत का मार्जिन कम रहा। मंगलवार को हुई मतगणना में उन्हें 8 लाख 19 हजार 863 मत मिले।

वही कांग्रेस प्रत्याशी पोरलाल खरते को एक लाख 35 हजार 18 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। भाजपा प्रत्याशी पटेल की जीत पर बिस्टान रोड तिराहा से भाजपा जिला कार्यालय तक विजय जुलूस निकाला गया। पटेल ने अपनी जीत पर कार्यकर्ता, पदाधिकारी व मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। 

जनता को धन्यवाद देते हुए गजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि यह चुनाव विकसित भारत का चुनाव था। मोदी के नेतृत्व में भाजपा के लाखों-लाख कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ऐसे परिणाम सामने आए हैं। हम करीब डेढ़ लाख वोटों से जीते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के हजारों कार्यकर्ता केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर नीचे तक गए। परिणाम यह रहा कि हम चुनाव जीते। 
रिटर्निंग अधिकारी खरगोन संसदीय क्षेत्र से जीत का प्रमाण पत्र लेते नवनिर्वाचित सांसद गजेंद्रसिंह पटेल।






Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश