Posts

अवैध शराब बिक्री पर लगाम लगाई ,शराब बेचने वालो में खोफ पनपा -निरीक्षक देवराज

मंडलेश्वर। प्रदेश भाजपा सरकार वित्त खजाना भरने को लेकर नित नई पालिसी लागू कर आय बड़ाई जा रही है आबकारी शराब नीति में भी समूह को शराब दुकानें आवंटित की जाती रही जिससे समूचे जिले में एक ही फर्म से शराब की लाइसेंसी दुकानें संचालित होती थी वही वर्तमान में नई शराब नीति से व्यक्ति वर्ग को लाइसेंसी दुकान संचालित हो रही है जिससे पवित्र नगरी सहित ग्रामीण अंचल में अवेध शराब बिक्री करने वाले गिनेचुने है उनमें भी खोफ पनपता दिख रहा है । विधायक राजकुमार मेव अपनी साफ स्वच्छ छबि को लेकर जाने जाते है अवैध धंधों में लिप्त कारोबारी दूरियां बनाकर ही रहता है क्यों कि अवैध शराब की दुकानें , अवैध रूप से ढाबों पर बिकने वाली शराब के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है जिसके परिणामों के बतौर आबकारी विभाग एवम पुलिस विभाग ने लगभग चार माह 180 से ज्यादा प्रकरण दर्ज हुए जिससे अवैध शराब बेचने वाले दुबक कर बैठ गए है कई अवेध शराब बेचने वालो ने अपनी दुकानदारी समेट ली इसके पीछे की शायद एक ही वजह लगती है लगातार आबकारी अधिकारी देवराज नगीना द्वारा लगातार अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही । विधायक मेव शराब जुआ सट्टा के कार्य करने वालो के ...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3500 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 400 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2761, न्यूनतम भाव 2140 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2350 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹6856 रहा को न्यूनतम भाव 5250 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 5600 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।

हनुमान भक्त जैसा मोदीजी का जीवन - यादव

Image
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी गजेंद्रसिंह पटेल ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नामांकन सभा को संबोधित कर रोड शो किया खरगोन। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को खरगोन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व सांसद गजेंद्रसिंह पटेल के समर्थन में नामांकन रैली को संबोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हनुमान भक्त बताते हुए बात-बात पर मोदीजी को कोसने वाले इंडी गठबंधन के नेताओं को परिवारवादी बताया। उन्हें रोज एक ही व्यक्ति दिखता है और कोई नहीं मिलता है। वे नरेंद्र मोदी को पानी पी पीकर रोज गाली देते हैं। सोनिया गांधी इसलिए गाली देती है कि राहुल को पीएम नहीं बनने दे रहे हैं। इसका हम क्या करें भाई। वह अपने परिवार से बाहर नहीं आ रही हैं। उनको अपने राहुल व प्रियंका के अलावा कुछ दिखता नहीं। लालू यादव इसलिए गाली बकते हैं कि उनके तेजस्वी को नहीं बनने दे रहे हैं। ममता इसलिए बोलती हैं कि भतीजे को आगे नहीं आने दे रहे हैं। पूरा खानदान अपने खानदान को आगे बढ़ाने निकला है लेकिन नरेंद्र मोदी करते हैं देश के 142 करोड़ ये मेरे ख...

कांग्रेस के लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन खरगोन में

खरगोन। खरगोन बड़वानी लोकसभा क्षेत्र के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज दिनांक 24 अप्रैल 2024 को खरगोन लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री सुश्री डॉक्टर विजयलक्ष्मी साधौ के मुख्य आतिथ्य में होगा इस अवसर पूर्व गृहमंत्री माननीय बाला बच्चन पूर्व खरगोन के पूर्व विधायक माननीय रवि जोशी जी पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय सचिन यादव बड़वानी जिले की लोकसभा प्रभारी श्रीमती झूमा सोलंकी जी भगवानपुर विधायक माननीय केदार डाबर बड़वानी विधायक माननीय राजन मंडलोई सेंधवा विधायक माननीय मोंटू सोलंकी पूर्व विधायक द्वय माननीय ग्यारसी लाल रावत चंद्रभागा किराड़े जिला कांग्रेस कमेटी खरगोन के अध्यक्ष माननीय रवि नाईक बड़वानी जिला कांग्रेस अध्यक्ष माननीय नानेश चौधरी शहर कांग्रेस अध्यक्ष माननीय पूर्णा ठाकुर जी की उपस्थिति साइन कल 5:00 बजे राधावल्लभ मार्केट में किया जाएगा इस अवसर पर खरगोन लोकसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

नादिया मे धूमधाम से मनाई हनुमान जयंती

Image
नादिया (लोक जाग्रति समाचार)।  मंगलवार को हनुमान जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। सुबह से ही श्रद्धालु हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे। हनुमान जयंती पर लोगों में खासा उल्लास ग्राम में देखने को मिला। शुभ मुहूर्त में भक्तों ने श्री हनुमान भगवान की पूजा अर्चना की  हनुमान जयंती प्रकट उत्सव के दिन पिछले साल की तरह इस साल भी प्राचीन काल से विराजमान नांदिया गाँव में भगवान् शिव की सवारी नन्दी महाराज के यह से विशाल कलश यात्रा बड़ी धूम धाम से खेड़ापति हनुमान मन्दिर तक निकाली गयी जगह जगह पर शोभायात्रा का स्वागत किया गया शोभायात्रा में सीताराम  सोलंकी सरपंच , बिकाजी कटोले पूर्व सरपंच, इस्तर पटेल साइबा वारती, सुतारिया पुजारा, बिरलाल गावडाहला, सांताराम, टेटायला, इकराम, सुरेश महाराज, छमकिया महाराज, तारसिंग महाराज, वर्मा महाराज, गुटिराम महाराज, रंगा महाराज, साथ ही हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता गणेश सोलंकी (HYJS जिला मंत्री) , रमेश वास्काले मण्डल अध्यक्ष, दीपक सोलंकी मण्डल मंत्री, रमेश जमरे मण्डल महामंत्री, मोहन बमाने मण्डल महामंत्री, नरेश सोलंकी मण्डल प्रवक्ता, विजय मोरे...

श्री हनुमान जन्मोत्सव पर आयोजित हुआ भंडारा, 10 घंटे से अधिक समय तक चला

Image
प्रातः हवन-पूजन एवं श्रृंगार के बाद हुई महाआरती, रात्रि में हुआ सुंदरकांड खरगोन। मंगलवार को शहर में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया। विभिन्न स्थानों पर श्री हनुमान जी की महाआरती कर भंडारे आयोजित किए गए। इसी कड़ी में कुंदा नदी तट स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जी का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया। मंदिर पुजारी श्री अंतिम गोस्वामी ने बताया कि हवन पूजन एवं श्रृंगार के बाद प्रातः 6 बजे श्री संकट मोचन हनुमान जी की महाआरती की गई। दर्शन के लिए प्रातः से भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। मंदिर पुजारी गोस्वामी ने बताया कि इस बार श्री हनुमान जन्मोत्सव मंगलवार होने से इस दिन का महत्व ज्यादा बढ़ गया हैं। सुबह से शुरू हुआ पूजन-अर्चन का दौर, जो देर रात तक चला। पुजारी गोस्वामी ने बताया कि प्रातः 11 बजे कन्या पूजन के साथ भंडारा शुरू हुआ, जो जय श्री राम, जय श्री हनुमान के घोष के साथ 10 घंटे से अधिक समय तक चला। भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। मंदिर परिसर में रात्रि 9 बजे भव्य सुंदरकांड का पाठ भी किया गया। कार्यक्रम में श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर स...

खलघाट पुल पर बस और ट्रक में भिड़ंत, 20 यात्री घायल

Image
खरगोन व धार जिले के बीच मुंबई आगरा नेशनल हाईवे के खलघाट पुल पर सुबह 7 बजे यात्री बस व ट्रक में हुई भिडंत हुई। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। बस ड्राइवर ने ओवरटेक किया तो आगे चल रहे ट्रक के भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस नर्मदा में गिरने से बची। फंसने से ड्राइवर के पैर कट गए। 1 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। 3 गंभीर घायल यात्रियों को धार जिले के धामनोद रेफर किया गया। बलकवाड़ा टीआई रामेश्वर ठाकुर ने बताया यात्री बस सोलापुर महाराष्ट्र से इन्दौर जा रही थी। बस में 52 सवारी सवार थे। कोई जनहानि नहीं हुई है। बस ड्राइवर के पैर कटे हैं। आगे चल रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हुई है। बस ट्रक को घटनास्थल से हटाकर मुम्बई-आगरा हाईवे का यातायात सुचारु चल रहा है।