कलेक्टर ने ली सेक्टर ऑफिसर की बैठक; अपने क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराना सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी

खरगोन। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के लिए खरगोन जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने 01 अप्रैल को खरगोन एवं भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूणेन्द्र सिंह बघेल, एसडीएम भास्कर गाचले, खरगोन एवं भगवानपुरा के तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं सभी सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर उपस्थित थे। कलेक्टर शर्मा ने बैठक में सभी सेक्टर ऑफिसर्स से कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उनके द्वारा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए जिस जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया है वही जिम्मेदारी अब 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भी निभाना है। विधानसभा चुनाव के दौरान सेक्टर के मतदान केन्द्रों में जो कमियां पायी गई थी उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए समय पर दूर करना है। सभी सेक्टर ऑफिसर्स अपने क्षेत्र...