Posts

कलेक्टर ने ली सेक्टर ऑफिसर की बैठक; अपने क्षेत्र में आचार संहिता का पालन कराना सेक्टर ऑफिसर की जिम्मेदारी

Image
खरगोन। आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव-2024 के लिए खरगोन जिले में सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इसी कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने 01 अप्रैल को खरगोन एवं भगवानपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर ऑफिसर एवं सेक्टर पुलिस ऑफिसर की बैठक लेकर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तरूणेन्द्र सिंह बघेल, एसडीएम भास्कर गाचले, खरगोन एवं भगवानपुरा के तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं सभी सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस ऑफिसर उपस्थित थे।  कलेक्टर शर्मा ने बैठक में सभी सेक्टर ऑफिसर्स से कहा कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान उनके द्वारा जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराने के लिए जिस जिम्मेदारी का निर्वहन किया गया है वही जिम्मेदारी अब 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में भी निभाना है। विधानसभा चुनाव के दौरान सेक्टर के मतदान केन्द्रों में जो कमियां पायी गई थी उन्हें लोकसभा चुनाव के लिए समय पर दूर करना है। सभी सेक्टर ऑफिसर्स अपने क्षेत्र...

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर

Image
अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही खरगोन जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावी हो गई है। संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान राजनैतिक दलों, सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों से आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा की जाती है। राजनैतिक दलों, चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं आम नागरिकों से कहा गया है कि वे विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर किसी भी प्रकार से आपत्तिजनक पोस्ट न करें, तथ्यों, चित्रों, आडियो, वीडियो को तोड़-मरोड़कर पोस्ु न करें, जिससे सामाजिक, धार्मिक या व्यक्तिगत विद्वेष उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसा किए जाने पर आईटी एक्ट एवं अन्य सुसंगत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राजनैतिक दलों से अपेक्षा की गई है कि सभाओं, रैलियों, जुलूस के रूप में चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क के दौरान किसी भी प्रकार की विवादित टिप्पणियों अथवा व्यक्तिगत आरोपों से बचें। बिना अनुमति के रैली, जुलूस, सभा, प्रदर्शन अथवा वाहनों के माध्यम से प्रचार न करें। आदर्श आचरण संह...

होली मिलन समारोह, विधिक सेवा और पत्रकारो का बौद्धिक रंगोत्सव

Image
मण्डलेश्वर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नगर पत्रकार संघ के साथ होली मिलन का आयोजन विधिक सेवा के ए डी आर सेंटर में किया गया । इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र पटेल का स्वागत शाल श्रीफल से नगर पत्रकार संघ अध्यक्ष चैतन्य पटवारी कार्यकारी अध्यक्ष नवीन कुमार सचिव दीपक तोमर वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम मेवाड़े वरिष्ठ पत्रकार हरचरण सिंह मुच्छालजोजु मुरियाडन कमलेश चौहान दुर्गेश कुमार राजदीप नितिन जोशी विनोद भार्गव जितेन्द्र वासुरे दिलीप दसौंधी महेंद्र वर्मा जितेन्द्र तंवर अश्विन पीपल्दे ने किया। इस अवसर पर अपने प्रेरक उद्बोधन में जिला न्यायाधीश नरेंद्र पटेल ने प्रेस के सहयोग के लिये पत्रकारो का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विधिक सेवा की योजनाओं का प्रचार प्रसार मीडिया में मध्यम से हुआ है जिसका लाभ आम जनता तक पहुंचा है । जिला न्यायाधीश पटेल ने राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि निःशुल्क विधिक सेवा हमारी सबसे बढ़िया योजना है इसके माध्यम से आप किसी गरीब जरूरतमन्द व्यक्ति को न्याय दिलाने में सहयोग क...

हसी मजाक मौज मस्ती व रंगों की बौछार के साथ बाबा ग्रुप ने मनाई रंगपंचमी

Image
भगवानपुरा। ग्रामीणों ने धूमधाम से मनाई रंग पंचमी नगर में एक दूसरे को कलर लगाकर बधाई दी युवाओं ने टोली बनाकर लगाया रंग बस स्टैंड चौराहे पर डि जे लगाकर आदिवासी गीत और होली खेले रघुवीरा जैसे गीतों पर जमकर किया डांस युवाओं की टोली लड़कियों की टोली बच्चों की टोलिया बनाकर प्रेम और सौहार्द से मनाई रंग पंचमी होली से पहले क्षेत्र में मशहूर भगोरिया पर्व मनाया जाता है भगोरिया खत्म होने के बाद शुरू होता है होली पर्व होली पर्व होलिका दहन कर गैर बनाकर फाग मांगते हैं इस दौरान तरह-तरह की आकषिर्त वेश भूषा धारण करके डोल मांदल तासे के साथ फाग मांगा जाता है ये बहुत पुरानी परंपरा चली आ रही है इन दोनों कोई किसी को मना नहीं करता और खुशी खुशी फाग देता है क्योंकि ये बहुत पुरानी परंपरा चल रही है आज के दिन सभी क्षेत्रवासी मिलकर एक दूसरे को कलर लगाकर गले लगाकर नाचते गाते पर्व को बड़े हरसोल्लास के साथ मनाते हैं पर्व क्षेत्र के भगवानपुरा धूलकोट भग्यापुर बाड़ी पीपलझोपा सिरवेल काबरी सुखपुरी जैसे अनेक गांवों में धूमधाम से मनाते हैं ग्राम के राहुल मालवीया रोहित मालवीया राकेश शर्मा नीतू मालवीया अमन भावसार कुलदीप मालवी...

खरगोन पुलिस द्वारा भारी मात्रा मे अवैध शराब जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही

Image
खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना थाना मेंनगाँव चौकी जैतापुर पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब बेचने वाले 02 आरोपीयो के विरुद्ध पृथक-पृथक प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है । घटना क्र 01- 28 मार्च को चौकी जैतापुर पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, नागझिरी रोड बडगाव नाले के पास पर एक व्यक्ति दो सफेद रंग प्नास्टीक की केनो में अवैध कच्ची शराब कही ले जाने के लिये खड़ा है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को नागझिरी रोड बडगाव नाले के पास रवाना किया गया जहां पुलिस टीम को मुखबिर के बताए अनुसार हुलिये का व्यक्ति दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ मे आये व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम महेश पिता रामू रावल उम्र 38 साल निवासी इंदिरा आवास कालोनी बडगांव का होना बताया । महेश पिता रामू के पास रखी हुई केनो को खोलकर देखने पर दोनों केन मे कच्ची शराब से भारी होना पाई गई । पुलिस टीम के द्वारा महेश पिता रामू से शराब बेचने के संबंधी लाईसेंस का पुछते कोई लाईसेंस नहीं होना बताया ।  पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महेश पिता रामू के...

अवैध हथियार बनाकर सप्लाई करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए थाना गोगावां पर पुलिस टीम द्वारा हथियारो का निर्माण कर सप्लाय करने वाले आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही की गई है । 29 मार्च को थाना गोगावां पर उनि धर्मेन्द्र यादव चौकी प्रभारी अहिरखेड़ा को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि, ग्राम सिगनुर मे नर्सरी फल्या के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा मे अवैध पिस्टल बना रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी राकेश आर्य एवं थाना गोगांवा निरीक्षक दिनेश सोलंकी के निर्देशन मे थाना गोगावां व चौकी अहिरखेड़ा से पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया गया ।  पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान पर पहुँच कर नर्सरी फालिए के पास घेराबंदी कर दबिश दी गई । पुलिस टीम के द्वारा वहाँ जा कर देखा तो वहाँ एक व्यक्ति अवैध पिस्टलों का निर्माण कर रहा था । पुलिस टीम के द्वारा उस व्यक्ति को हमराह फोर्स की मदद से पकड़ा गया व उसका नाम पता पूछा गया जिसमे उस व्यक्ति ने उसका नाम कृष्णा पिता दिलीप सिंह भाटिया जाति सिकलीगर बताया । कृष्णा की तलाशी लेने पर उसकी कमर से एक देशी पिस्टल खुसी हुई मिली जिसका लाइ...

भगवान सिद्धनाथ महादेव के दरबार में गुलाल व फूलों से खेली होली

Image
खरगोन। शहर के अतिप्राचीन श्री सिद्धनाथ महादेव मंदिर में शुक्रवार को विभिन्न रंगों के गुलाल एवं फूलों से होली खेली गई। इस दौरान करीब 60 किलों प्राकृतिक गुलाल व 40 किलों फूलों का उपयोग किया। मंदिर समिति अध्यक्ष मनोज भावसार ने बताया कि होली से पूर्व अधिष्ठाता भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी का श्रृंगार कर मंदिर पुजारी हरिश गोस्वामी द्वारा महाआरती की गई। इसके पश्चात होली प्रारंभ हुई। मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र भावसार लाला ने बताया कि बाबा महाकाल में हुई घटना को देखते हुए होली नंदी हाल में खेली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। सभी श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल उड़ाया और भगवान श्री सिद्धनाथ महादेव जी को गुलाल लगाने के बाद एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। होली का सभी श्रद्धालुओं ने उत्साह से आनंद लिया और भक्ति गीतों पर झूमते नजर आएं। होली के दौरान श्रद्धालुओं के लिए ठंडाई की व्यवस्था भी की गई थी। होली कार्यक्रम में मंदिर समिति एवं श्रृंगार मित्र मंडल के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।