Posts

राम सामाजिक समरसता के पर्यायी मोलवा

Image
6 दिसंबर नही होती तो 22 जनवरी भी नही आती खरगोन। मेने पद चिन्हों पर जाते लक्ष्मण देखा, भाई के विरह में यग्र शत्रुघ्न देखा, लौटकर आया ही नहीं भरत सा मन देखा, तुम्हारे इकंदर सिकंदर सब दौ कोड़ी के, मेने राम की चरण पादुका का शासन देखा... उक्त पंक्तियों के साथ राष्ट्रीय ओजस्वी कवि मुकेश मोलवा ने शौर्य दिवस की धर्म सभा में सिंह सी गर्जना करी।  विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 6 दिसंबर शोर्य दिवस धूमधाम से मनाया गया इसके निमित्त सांयकाल 6 बजे से श्री गुरुनानक तिराहे पर महाआरती एवम टांटिया मामा तिराहा बिस्टान नाके पर धर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसे मुख्य वक्ता राष्ट्रीय ओजस्वी कवि मुकेश मोलवा ने संबोधित करते हुए कहा कि जातिवाद से सामाजिक एकता में कमी आयेगी हिंदू राष्ट्र की कल्पना कमजोर होगी और राष्ट्र के टुकड़े होने की संभावना रहेगी अतः आज आवश्कता हे की जिस तरह राम ने सबरी, केवट, विषाद वानर और भालू सभी को साथ में लेकर समरसता का परिचय दिया है उसी तरह आज शोर्य दिवस पर हम सभी एक होकर सामाजिक समरसता संकल्प लेकर हिंदू राष्...

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को 19 बैलगाड़ी व 507 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 8000 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4800 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7010 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6750 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

करणी सेना ने किया खरगोन में चक्काजाम: करणी सेना अध्यक्ष की हत्या पर विरोध प्रदर्शन

Image
खरगोन ।  राजस्थान राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के विरोध में खरगोन में भी आज करणी सेना के कार्यकर्ताओं खरगोन कलेक्टर कार्यालय के सामने चित्तौड़गढ़ भुसावल स्टेट हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हत्या के विरोध में जमकर नारेबाजी की। करणी सेना कर रही दोषी को फांसी देने की मांग। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। चक्काजाम की जानकारी लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल को किया तैनात। 

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की बंफर आवक, जानिए किसानों को क्या मिला भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 34 बैलगाड़ी व 825 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 12900 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 5500 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7060 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 6750 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।  खरगोन मंडी भाव #खरगोन_मंडी_भाव #लोक_जागृति_समाचार #lok_jagrati_khargone_mandi_bhav 

शोर्य दिवस पर महाआरती और विशाल धर्मसभा

Image
ओजस्वी कवि मुकेश मोलवा होगे मुख्य वक्ता खरगोन। 6 दिसंबर शोर्य दिवस के शुभावसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में शहर के हृदय स्थल गुरुनानक चौराहे पर सायंकाल 6 बजे महाआरती का आयोजन और सायंकाल 7:30 को टंट्या मामा तिराहा बिस्टान नाके पर धर्मसभा का आयोजन किया गया है।  कवि मुकेश मोलवा विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि शोर्य दिवस पर राष्ट्रीय ओजस्वी कवि मुकेश जी मोलवा का मंगल शुभागमन हो रहा हे आपश्री के कर कमलो से सायंकाल 6 बजे गुरुनानक चौराहे पर महाआरती सम्पन्न होगी तत्पश्चात वाहन रैली का आयोजन किया गया है। यह वाहन रेली श्रीकृष्ण चौराहा, बिस्तान रोड तिराहा से शासकीय महाविद्यालय के सामने से होते हुए बिस्टान नाका पहुचकर विशाल धर्म सभा में परिवर्तित हो जायेगी यहां श्री रुद्रेश्वर रामायण मंडल द्वारा कर्ण प्रिय भजनों के मध्य श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जावेगा इस अवसर पर विशाल धर्मसभा का आयोजन होगा जिसे देश के ख्याति नाम वीर रस के ओजस्वी कवि हिंदू तरुणाई के हृदय सम्राट मुकेश जी मोलवा संबोधित करेंगै। इस अवसर पर विहिप ...

धुमधाम से मनाया भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव

Image
  फोटो- कुंदा नदी तट स्थित विराजित भगवान श्री काल भैरव खरगोन। मंगलवार को शहर स्थित विभिन्न काल भैरव मंदिरों में भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया गया। प्रातः से ही काल भैरव मंदिरों में भगवान श्री काल भैरव के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंचे और पूजन-अर्चन किया। प्रातः भगवान श्री काल भैरव का रूद्राभिषेक कर श्रृंगार किया एवं रात्रि में आरती की गई। इसी के अंतर्गत कुंदा नदी तट स्थित श्री काल भैरव मंदिर में भी भगवान श्री काल भैरव का जन्मोत्सव बड़ी धुमधाम से मनाया। मंदिर समिति के राकेश वर्मा, अंतिम गोस्वामी, हेमंत श्रीमाली व संदीप भावसार ने बताया कि प्रातः 10 बजे भगवान काल भैरव का रूद्राभिषेक किया गया। इसके पश्चात शाम को भव्य श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया और रात्रि 7.30 बजे महाआरती की गई। वही रात्रि में अतिशबाजी भी की गई।  नवनिर्वाचित विधायक ने किए दर्शन  कुंदा नदी तट स्थित श्री काल भैरव मंदिर में नवनिर्वाचित विधायक बालकृष्ण पाटीदार दर्शन करने पहुंचे। यहां उन्होंने भगवान काल भैरव से शहर की समृद्धि व सुख-शांति की कामना की। साथ ही मंदिर समिति के सदस्यों से चर्चा भी क...

खरगोन में भीषण सड़क हादसा नहर में गिरी एम्बुलेंस मौके पर मची अफरा तफरी

Image
   खरगोन जिले के बेड़िया नहर में एक गर्भवती महिला को जिला अस्पताल लाते वक्त रास्ते में नहर एंबुलेंस में गिर गई इस हादसे में एंबुलेंस डॉक्टर(ईएमटी) महेंद्र डांगी उम्र 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हादसे में गर्भवती महिला घायल हो गई। जिसे खरगोन जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में भर्ती किया जहां पर उपचार किया जा रहा है हादसे में बताया जा रहा है कि ड्राइवर की छुट्टी होने पर डॉक्टर खुद गाड़ी चलाकर मरीज को लेकर जिला अस्पताल आ रहा था इसी दौरान रास्ते में हादसा हो गया।  लोगों की मदद से एंबुलेंस पर पदस्थ डॉक्टर और मरीज को बाहर निकाला जहाँ डॉक्टर की मौके पर ही मौत होगी वही गर्भवती महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उपचार किया जा रहा है ।  एंबुलेंस डॉक्टर(ईमटी) महेंद्र डांगी