शोर्य दिवस पर महाआरती और विशाल धर्मसभा

ओजस्वी कवि मुकेश मोलवा होगे मुख्य वक्ता


खरगोन। 6 दिसंबर शोर्य दिवस के शुभावसर पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में शहर के हृदय स्थल गुरुनानक चौराहे पर सायंकाल 6 बजे महाआरती का आयोजन और सायंकाल 7:30 को टंट्या मामा तिराहा बिस्टान नाके पर धर्मसभा का आयोजन किया गया है। 

कवि मुकेश मोलवा
विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि शोर्य दिवस पर राष्ट्रीय ओजस्वी कवि मुकेश जी मोलवा का मंगल शुभागमन हो रहा हे आपश्री के कर कमलो से सायंकाल 6 बजे गुरुनानक चौराहे पर महाआरती सम्पन्न होगी तत्पश्चात वाहन रैली का आयोजन किया गया है। यह वाहन रेली श्रीकृष्ण चौराहा, बिस्तान रोड तिराहा से शासकीय महाविद्यालय के सामने से होते हुए बिस्टान नाका पहुचकर विशाल धर्म सभा में परिवर्तित हो जायेगी यहां श्री रुद्रेश्वर रामायण मंडल द्वारा कर्ण प्रिय भजनों के मध्य श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जावेगा इस अवसर पर विशाल धर्मसभा का आयोजन होगा जिसे देश के ख्याति नाम वीर रस के ओजस्वी कवि हिंदू तरुणाई के हृदय सम्राट मुकेश जी मोलवा संबोधित करेंगै। इस अवसर पर विहिप संगठन के विभाग, जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे विहिप बजरंग दल नगर इकाई के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने सनातनधर्मावंबियो से शोर्य दिवस पर अपने अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर दीप प्रज्वलन कर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के 2 लाख मिलेंगे, आदेश हुआ जारी: सांसद गजेंद्र पटेल ने संसद में उठाई थी मांग

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश