Posts

खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 6500 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को 35 बैलगाड़ी व 397 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 6500 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4975 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7400 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

किसान के खेत से सोयाबीन चोरी करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना मेनगांव क्षेत्र में किसान के खेत से सोयाबीन चोरी करने वाले अज्ञात बदमाशों को गिरफ्तार किया। थाना मेनगांव क्षेत्र के ग्राम रजूर में किसान के खेत के बाडे में रखी सोयाबीन चोरी की घटना पर पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र मे अपने मुखबिरों को सक्रिय कर चोरी कर रहे संदिग्धों पर निगरानी करने हेतु लगाया गया था । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबीर द्वारा सुचना प्राप्त हुई कि ग्राम रजूर सोयाबीन बासीराम पिता नत्थु ने अपने साथियो के साथ मिलकर चोरी की है । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना की तसदिग करने हेतु रवाना किया गया । पुलिस टीम द्वारा बासीराम पिता नत्थु को उसके मिलने वाले संभावित स्थानों पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसने पूछताछ मे बताया की उसने उक्त घटना अपने साथी भुनका, रायमल, जितेन्द्र व रतु के साथ मिलकर पीकअप क्रमांक MP10G3876 से उक्त चोरी की घटना की है व चोरी किया सोयाबीन कालीचरण पिता रुखडु भीलाला उम्र 37 साल नि. भडवाली थाना बरुड को बेची है । उक्त सूचना पर से पुलिस टीम के द्वारा भुनका, रायमल व कालीचरण को गिरफ्तार किया गया व जितेन्द्र व रतु मौके पर से फ...

खरगोन में निमाड़ के सफेद सोने की शुरू हुई आवक, 9600 क्विंटल कपास की हुई खरीदी, जानिए क्या रहा कपास का भाव

Image
  खरगोन कपास मंडी में निमाड़ के सफेद सोने कपास की आवक शुरू हुई मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को 58 बैलगाड़ी व 583 वाहनों की आवक हुई खरगोन कपास मंडी में कुल 9600 क्विंटल कपास की खरीदी की गई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार भाव की बात की जाए तो 4805 रुपए कपास का न्यूनतम भाव रहा 7371 कपास का अधिकतम भाव रहा वही 7000 कपास का मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा कपास यानी निमाड़ के सफेद सोने की बिक्री की गई बता दे निमाड़ के खरगोन जिले में कपास की सबसे अधिक पैदावार होती है वही मंडी में कपास की फसल की आवक भी शुरू हो गई।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की कड़ी नजर, अफवाह फैलाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

खरगोन। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। संपूर्ण निर्वाचन कार्यक्रम के दौरान राजनैतिक दलों, सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों एवं आम नागरिकों से आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित किए जाने की अपेक्षा की जाती है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा ने कहा है कि विभिन्ना सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इंस्टा ग्राम पर किसी भी प्रकार से आपत्तिजनक पोस्टि न करें, तथ्योंप, चित्रों, आडियो, वीडियो को तोड़-मरोड़कर पोस्टर न करें, जिससे सामाजिक, धार्मिक या व्य क्तिगत विद्वेष उत्पन्न होने की आशंका है। ऐसा किए जाने पर आईटी एक्टस एवं अन्यट सुसंगत प्रावधानों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। समस्त  राजनैतिक दलों से अपेक्षा की जाती है कि सभाओं, रैलियों, जुलूस के रूप में चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क के दौरान किसी भी प्रकार की विवादित टिप्पदणियों अथवा व्यहक्तिगत आरोपों से बचें। बिना अनुमति के रैली, जुलूस, सभा, प्रदर्शन अथवा वाहनों के माध्यकम से प्रचार न करें। आदर्श आचरण संहिता का पालन सुनिश्चित करें। सभी विधानसभा क...

शक्ति की उपासना व आराधना का पर्व नवरात्रि, रंगाई-पुताई व विद्युत सज्जा से सजे देवी मंदिर

Image
( ब्राह्यणपुरी स्थित श्री वाघेश्वरी माता मंदिर में तैयारी को अंतिम रूप देते हुए) खरगोन। शक्ति की उपसना व आराधा का पर्व नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हो रहा है। नवरात्रि को लेकर सभी देवी मंदिर रंगाई-पुताई व विद्युत सज्जा से सज चुके है। वहीं सभी भक्त की आतुर है कि नवरात्रि के दौरान मां अंबे का पूजन-अर्चन कर सुख-समृद्धि प्राप्त करें। ब्राह्यणपुरी स्थित श्री वाघेश्वरी माता मंदिर में भी नवरात्रि की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। पुजारी जगदीश ठक्कर ने बताया कि प्रातःकाल में मां वाघेश्वरी का पुजन-अर्चन कर आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा और प्रातः 10 बजे आरती की जाएगी। वहीं रात्रि में 11 बजे मां की आरती की जाएगी। कुंदा नदी तट स्थित कालिका माता मंदिर में भी नवरात्रि का पर्व धुमधाम से मनाया जाएगा। पुजारी सुशील अत्रे ने बताया कि प्रातः 6 बजे काकड़ आरती, प्रातः 8 बजे आरती व रात्रि 9 बजे धुप आरती की जाएगी। नवरात्रि के दौरान रोजाना मां का अलग- अलग श्रृंगार भी किया जाएगा। जमींदार मोहल्ला स्थित श्री हिंग्लाज माता मंदिर में प्रातः 8.30 बजे व रात्रि 8.30 बजे आरती कर मां हिंग्लाज की आराधना की जाएगी। यहां लगातार 46 व...

तुलसी से पिंडार्चन किए जाने पर पितृगण प्रलयपर्यंत तृप्त रहते है-पंडित ठक्कर

Image
सर्वपतिृ अमावस्या तर्पण के साथ किया धर्म पिंडदान   खरगोन। शनिवार को सर्वपितृ अमावस्या के उपलक्ष्य में कुंदा नदी तट स्थित मां अहिल्या घाट पर सामुहिक रूप से तर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां तर्पण व अपने पित्रों के पिंडदान के साथ धर्म पिंडदान भी किया गया। साथ ही देश के शहीदों, संतों एवं महापुरुषों के नाम का भी तर्पण किया। अखिल भारतीय संत एवं पुजारी समाज अध्यक्ष पंडित जगदीश ठक्कर ने बताया कि श्राद्ध कर्म घर में, नदी तट या तीर्थ में होता है, तो उसका अधिक महत्व होता है। पितृ की मुक्ति के लिए श्राद्ध का विशेष महत्व बताया गया है। कहां जाता है कि महालय में श्राद्ध करने के बाद 16 श्राद्धकर्म की पूर्णता हो जाती है तथा पितृ को शाश्वत संतुष्टि मिलती है। अपने पितृ के लिए पिंडदान, श्राद्ध तर्पण, यज्ञ, विप्रों को भोजन करना एवं गौदान करते है उनके पितृ तृप्त होकर समस्त मनोकामनाएं को आशीर्वाद देते हैं। पंडित ठक्कर ने कहा कि तुलसी से पिंडार्चन किए जाने पर पितृगण प्रलयपर्यंत तृप्त रहते हैं। तुलसी की गंध से प्रसन्न होकर गरुड़ पर आरुढ़ होकर विष्णुलोक चले जाते हैं। शहीदों, संतो एवं महापुरूषों के नाम क...

विघुत पोल पर काम करते कर्मचारी की करंट लगने से मौत

Image
खरगोन जिले में बिजली कंपनी के आउटसोर्स कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। घटना टांडा बरुड़ थाना क्षेत्र के गावसन गांव की है। बताया गया कि वह विघुत पोल पर लाइन में सुधार कार्य कर रहा था, इसी दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। लोगों को घटना की सूचना लगी तो मौके पर भीड़ जुट गई। पुलिस भी पहुंच गई। बताया जा रहा है कि घटना सुबह की है। गांव में लाइन को दुरस्त करने के लिए बिजली कंपनी में आउटसोर्स के पद पर काम करने वाले विकास पिता पाटीदार (25) को करंट लगा है। उसकी मौके पर मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद बिजली कंपनी के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने घटना को लेकर बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि जिसकी लापरवाही से जान गई है उसके खिलाफ सख्त कारवाई होना चाहिए। पुलिस और बिजली कंपनी के अधिकारियों के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने। फिलहाल मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुटी।