Posts

खरगोन से शौर्य जागरण यात्रा रथ रवाना

Image
खरगोन। श्री नवग्रह की नगरी खरगोन में विभाग बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा रथ रात्री विश्राम के बाद आज खरगोन से अगले पढाव हेतु बिदा हुआ यह रथ भीकनगांव झिरनिया होते हुए बिस्टान पहुचकर रात्रि विश्राम करेगा खरगोन से रथ की बिदाई के समय नगर टीम राजू सोनी,रजत करोसिया,अंतिम गोस्वामी, हर्ष गुप्ता, रोहित वर्मा , रवि वर्मा, रोहित जी भावसार उपस्थित थे। रथ के साथ विभाग संगठन मंत्री अतिशय जी जोशी ,विभाग मंत्री मनोज जी वर्मा, जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर, अमित जी अवस्थी एवम जिला सयोजक हेमेंद्र जी कानूनगो, विभाग सयोजक जितेंद्र जी वर्मा, विभाग सेवा प्रमुख दिलीप जी सकरोडिया, विभाग अर्चक पुरोहित मोहन जी शर्मा पूर्ण समय प्रवास करेगे। उक्त जानकारी विहिप जिला प्रचार प्रसार प्रमुख दीप जोशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

जय श्रीराम के जय घोष के साथ निकली शोर्य जागरण यात्रा; हमारे पुरखे लड़े थे तो हम आज हिंदू है मनोज वर्मा

Image
खरगोन।  सनातन धर्म को कोई खत्म नही कर पाया है इसे जिसने खत्म करने का प्रयास किया वो खुद खत्म हो गया है। हमारे पुरखों ने सनातन धर्म की रक्षा के लिए विधर्मियो से लड़ाई लड़ी थी उसका ही परिणाम है की हम आज गर्व से कहते है की हम हिंदू है उक्त गर्जना विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मनोज वर्मा ने शोर्य जागरण यात्रा के विराम पर करी।  विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि हिंदू समाज के शौर्य के जागरण हेतु विश्व हिंदू परिषद विभाग खरगोन द्वारा निकाली जा रही शोर्य जागरण यात्रा के रविवार सायंकाल खरगोन शहर में शुभागमन पर बजरंग दल द्वारा सनावद रोड जैतापुर से ढोल ताशे और डीजे के साथ भव्य वाहन रेली निकली गई जिसका शहर के विभिन्न स्थानों पर सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया यात्रा शहर के मुख्य मार्ग से होती हुई श्री परशुराम तिराहे पर धर्म सभा में परिवर्तित हो गई जहा बड़ी संख्या में उपस्थित सनातन धर्मावलंबीयो द्वारा श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया।  इस अवसर पर धर्मसभा को संबोधित करते हुए विहिप विभाग संगठन मंत्री ने कहा कि सत्य सनातन संस्कृति ...

मुख्यालय पर निवास नहीं करने पर सीएचओ और एएनएम को नोटिस

Image
खरगोन । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमएस सिसोदिया एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष भद्रावले द्वारा मंगलवार को गोगावां विकासखण्ड के ग्राम गोलवाड़ी के हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आयोजित ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आकस्मिक निरिक्षण किया गया। निरिक्षण के दौरान सेन्टर पर पदस्थ कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर सुशिल सेनानी एवं एएनएम संख्या गुप्ता मुख्यालय पर निवास नहीं करना पाया गया। वहीं उनके द्वारा पदिय दायित्वों का निर्वहन जैसे रेकार्ड संधारण ,  आवश्यक जॉचे आदि कार्य जिम्मेदारी पूर्वक नहीं करना पाया गया। सीएमएचओ डॉ. सिसोदिया ने इसे गंभीरता से लेते हुये सीएचओ और एएनएम को कारण बताओं सूचना पत्र जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।  #लोक_जागृति #लोक_जागृति_समाचार_खरगोन #lokjagratinews #lokjagratisamachar #lokjagratisamacharkhargone

अल्प वर्षा होने से करीब 65 हजार हेक्टयर में फसलें हुई प्रभावित: फसलों के निरीक्षण और किसानों से मिलने पहुंचा राजस्व व कृषि विभाग का संयुक्त दल

Image
खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा टीएल बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद राजस्व व कृषि विभाग का संयुक्त दल मंगलवार को खरगोन और सेगांव विकासखण्ड के ग्रामों में फसलों का निरीक्षण करने पहुंचा। जिले में अल्प वर्षा होने के कारण कई फसलें मुरझा कर पीली पड़ गई है। किसानों के खेतों की हालिया स्थिति जानने के लिए दल ने सोयाबीन, कपास, मूंगफली, मक्का सहित अन्य फसलों का निरीक्षण किया। एसडीएम भास्कर गाचले व कृषि उपसंचालक एमएल चौहान सहित दल के सदस्यों ने नंदगांव के कृषक शंकर पिता ठाकुर के खेत में सोयाबीन की फसल का निरीक्षण किया गया। वहीं घोट्या के दिनेश पिता मदन के खेत मेें सोयाबीन एवं रामदास पिता गोकुल के खेत में मक्का व मिर्च फसल तथा सुखदेव घिसीलाल के खेत में कपास का जायजा लिया। इसी प्रकार ग्यासपुरा के सुखलाल, प्रताप सदिया, के खेतों में कपास व मूंगफली की फसलों का निरीक्षण किया।  पानी के स्प्रिंकलर व ड्रीप से करें सिंचाई जिले में अल्प वर्षा के कारण हल्की जमीन में सोयाबीन और मक्का की फसलें मुरझा कर पीली पड़ रही है। वही दाने का भराव भी कम हो रहा है जिससे फसल उत्पादन कम होने की संभावना है। दल ने ...

जनआशीर्वाद यात्रा : खरगोन जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचेगी यात्रा, आज खंडवा में नितिन गड़करी करेंगे शुभारंभ

Image
जनआशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भाजपा जिला कार्यालय पर पत्रकारवार्ता में जिला संयोजक ने दी जानकारी   खरगोन। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेशभर में पांच स्थानों से जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है। खंडवा से 6 सितंबर को प्रारंभ होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा क्रमांक-3 का शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गड़करी करेंगे। यह यात्रा खरगोन जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। 9 सितंबर को सनावद में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे। यह बात भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व जन आशीर्वाद यात्रा के खरगोन जिला संयोजक परसराम चौहान ने कही। मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित पत्रकारवार्ता में चौहान ने खरगोन जिले में यात्रा के आगमन, रात्रि विश्राम, रोड शो, छोटी-बड़ी सभा आदि की विस्तृत जानकारी दी। जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई पत्रकारवार्ता में पूर्व राज्यमंत्री बालकृष्ण पाटीदार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कल्याण अग्रवाल, विधानसभा चुनाव संचालन समिति जिला संयोजक रणज...

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, जानिए टीम में चुने गए 15 सदस्य के नाम

Image
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. बीसीसीआई ने श्रीलंका में प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया के सामने वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. भारतीय टीम में संजू सैमसन को नहीं मिली जगह तो वहीं तिलक वर्मा को भी शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज अपना पहला विश्व कप खेलेंगे. वर्ल्ड कप का आगाज 5 अक्टूर से होने वाला है. पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं, 8 अक्टूबर को भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलेगी। वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), सूर्य कुमार यादव, जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव भारत-पाक मुकाबला 14 अक्टूबर  वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है। भारत वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख...

अवैध शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Image
खरगोन। जिले के थाना भगवानपुरा से अवैध रूप से शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यावाही की गई है। 04 सितंबर को ग्राम भग्यापुर बस स्टेण्ड पर विश्वसनिय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम भग्यापुर में दिलीप मालवीय ने उसके पुराने घर की छत पर अवैध शराब बिक्री करने के लिये रखा है। मुखबिर के बताए स्थान पर दिलीप मालवीया के पुराने घर ग्राम भग्यापुर पहुचे जहां पर एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछते अपना नाम दिलीप पिता हिरालाल मालविया जाति कलाल उम्र 35 साल निवासी ग्राम भग्यापुर का होना बताया जिसके पुराने मकान की छत पर पर चेक करते एक खाकी रंग के कार्टुन के अंदर सफेद प्लेन की देशी शराब के 48 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 ML, कुल 8640 ML, दूसरे खाकी रंग के कार्टुन में लाल मशाला शराब के 16 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 ML, कुल 2880 ML एवं बाम्बे टेंगो अंग्रेजी शराब के 21 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 180 ML कुल 3780 ML मिले एक हरे रंग के झोले में 41 लीमोन्ट कम्पनी की बीयर प्रत्येक बीयर 500 ML की कुल 20500 ML, दूसरे हरे रंग के झोले में 83 क्वाटर बाम्बे वीस्की अग्रेजी शराब प्रत्येक क्वाटर 180ML. ...