Posts

बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 3200 क्विंटल चने की 17 क्विंटल मक्के की 100 क्विंटल सोयाबीन की 300 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 14 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2538 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4850 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2060 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4815 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7430 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

हजारो श्रद्धालुओं ने किया गंगा मैय्या का स्वागतम, धूम धाम से निकली शोभा यात्रा...

Image
खरगोन। श्रावण माह एवं अधिकमास में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी तिरुपति बालाजी भक्त मंडल एवं विधायक रवि जोशी मित्र मंडल द्वारा गंगाजल खरगोन लाया गया । शहर सहित आस-पास के ग्रामीणों में भी गंगाजल यात्रा को लेकर भारी उत्साह देखा गया। प्रातः 9 बजे से ही भक्तजन श्रीराम धर्मशाला बस स्टेंड पर एकत्रित होने लगे, हरिद्वार से लाये गए गंगाजल का टेंकर जब श्रीराम धर्मशाला पंहुचा तो हजारों की संख्या में भक्तजन हर हर गंगे का जय घोष करने लगे। पहले मुख्य यजमान विधायक रवि जोशी द्वारा सपरिवार माँ गंगा के टेंकर का पूजन करते हुए अगवानी की पश्चात् ढोल और डीजे पर गंगा मैय्या की आराधना के गीतों के साथ हजारों भक्तजन अपने आप को थिरकने से नहीं रोक सके साथ ही माँ गंगा की अगवानी में आगे घुड़सवार चल रहे थे जगह जगह सामाजिक संगठन भारुड धनगर समाज, प्रगतिशील बलाई समाज संगठन, पाटीदार समाज, महाजन समाज, आलिम शेख मित्र मंडल, दिनेश कंगन मित्र मंडल, ग्लोबल परिवार, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अधिकारी कर्मचारियों द्वारा पेंशनर असोसिएशन संगठन, प्रापर्टी ब्रोकर संगठन, प्रजापति समाज, मालिक परिवार, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गौर द्व...

बीएलओ मतदान केन्द्र पर रहकर ही कार्य करें, अनुपस्थित मिले तो होगी कार्यवाही

Image
भगवानपुरा और खरगोन विधानसभा के बूथ अधिकारियों को किया प्रशिक्षित खरगोन । जिला निर्वाचन अधिकारी शिवराजसिंह वर्मा ने आगामी निर्वाचन कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को भगवानपुरा और खरगोन विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों को शहर के स्थानीय राधाकुंज भवन में प्रशिक्षित किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने कहा कि  2  अगस्त से  31  अगस्त तक निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण का कार्य होना है। इसके लिए उन्होंने बूथ अधिकारियों को निवार्चक नामवली में नाम जोड़ने व नाम काटने कार्यवाही पूर्ण करना है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने कहा कि सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर ही रहे। अगर किसी मतदान केंद्र पर कोई ताला लगा या अनुपस्थित पाया गया तो इसे निर्वाचन की अवहेलना माना जाएगा और उसपर निर्वाचन आयोग अनुसार कार्यवाही की जाएगी। जिसके जिम्मेदार स्वयं अधिकारी कर्मचारी होंगे।        जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने बूथ अधिकारियों को फार्म नम्बर  6  और फार्म नंबर  7-8  की जानकारी देते हुए कहा कि फार्म  8  से ही फार्म...

बारिश का चलते खरगोन अनाज मंडी में गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की आवक जानिए मंडी में किसानों की उपज का क्या मिला भाव

Image
खरगोन अनाज मंडी में इन दिनों नए गेहूं चना मक्का सोयाबीन तुअर मूंग की फसलों की मंडी में आवक हो रही है किसान अपनी पता लेकर मंडी में पहुंच रहे वहीं बुधवार को खरगोन अनाज मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 1600 क्विंटल चने की 7 क्विंटल मक्के की 32 क्विंटल सोयाबीन की 270 क्विंटल तुवर की 0 क्विंटल वही मूंग की 10 क्विंटल व्यापारियों के द्वारा खरीदी की गई वही खरगोन अनाज मंडी में भाव की बात की जाए तो 2570 रुपये प्रति क्विंटल गेहूं का अधिकतम भाव रहा, 4571 रुपए चने का अधिकतम भाव रहा, 2033 रुपये मक्का का अधिकतम भाव रहा, 0 रुपये तुवर का अधिकतम भाव रहा, 4780 सोयाबीन का अधिकतम भाव रहा, इसी के साथ 7641 मूंग का अधिकतम भाव रहा इन भावों में मंडी में किसान अपनी उपज की बिक्री की गई।

राष्ट्रपति ने खरगोन जिले को किया भूमि सम्मान से सम्मानित, कलेक्टर के प्रतिनिधि के रूप में डिप्टी कलेक्टर प्रताप अगासिया ने प्राप्त किया प्लेटिनम सम्मान

Image
मुख़्यमंत्री चौहान और कृषि मंत्री पटेल ने भी दी बधाई खरगोन। देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू ने खरगोन जिले को भू- अभिलेखों के डिजिटलीकरण के लिए मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन भूमि सम्मान 2023 के प्लेटिनम अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान पाने पर मुख़्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी खरगोन कलेक्टर वर्मा सहित प्रदेश के 14 अन्य कलेक्टर्स को बधाई दी है। प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने भी फोन पर कलेक्टर वर्मा को जिले को सम्मान दिलाने के लिए बधाई दी है। कलेक्टर व जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में यह सम्मान डिप्टी कलेक्टर प्रताप अगासिया ने प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि डिजिटल इंडिया भूमि अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम (डीआईएलआरएमपी) के अंतर्गत मुख्य घटकों के लिए संपूर्णता प्राप्त करने में खरगोन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। भूमि सम्मान योजना विश्वास और साझेदारी पर आधारित केंद्र, राज्य का एक अच्छा उदाहरण है। क्योंकि भूमि अभिलेखों के कंप्यूटरीकरण एवं डिजिटलीकरण की श्रेणी प्रणाली मुख्य रूप से राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की रिपोर्ट और इनपुट पर आधारि...

शिक्षा सत्र प्रारम्भ होते ही शिक्षक हुए नदारद, पहली बार में ही 5 हुए निलंबित 3 को शोकॉज जारी

Image
खरगोन। नया शिक्षा सत्र शुरू होते ही शिक्षकों पर कार्रवाई का दौर भी प्रारम्भ हो गया है। गत गुरुवार को जब कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा मुख्यालय के पास के स्कूलों में जायजा लेने निकले तो स्कूल में अनुपस्थिति पायी गई थी। इसके बाद समय समय पर बीईओ और बीआरसी तथा अन्य अधिकारियों द्वारा भी मॉनिटरिंग की गई। इसके बाद उन पर कार्रवाई की गई। जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल चले अभियान के तहत कलेक्टर महोदय के निर्देशन में विभाग अन्तर्गत समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने विकासखण्ड अन्तर्गत शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बंद संस्थाओं एवं अनुपस्थित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। अनुपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों में शा.एकीकृत मावि राजपुरा गोगांवा की प्रधान पाठक श्रीमती रानी गुप्ता, रसगांव शा. हाईस्कूल मा. शिक्षक श्रीमती केशर आर्से, शाप्रावि सहायक शिक्षक आपसिंह पटेल, शाप्रावि आगरबाई सहायक शिक्षक परसराम चौहान, सहायक शिक्षक और शाप्रावि देवला फाल्या की शिक्षक श्रीमती स्मृति पटोदे शामिल है। जबकि बिना वैध अनुम...

शिक्षा सत्र हुआ प्रारम्भ अनुपस्थित रहने वाले शिक्षक होंगे निलंबित 3 विभागों को दायित्व

Image
नागरिकों की शिकायतों पर ले संज्ञान, कम स्कोर आने पर वेतन रोका जाएगा नवग्रह कॉरिडोर और सिरवेल महादेव का पेपर वर्क खत्म कर कार्य प्रारंभ करें समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अहम विषयों पर निर्णय खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में शिक्षा सत्र प्रारम्भ होने के बाद पूरे सत्र में स्कूलों और शिक्षकों की मॉनिटरिंग तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर 3 विभागों को पूरी जिम्मेदारी दी है। साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त आम नागरिकों की शिकायतों के के लिए विभागों को प्रगति लाने पर जोर देते हुए निर्देश दिए है। इसके अलावा उन्होंने मूंग खरीदी, लाड़ली बहना, नवग्रह कॉरिडोर, सिरवेल महादेव के जीर्णाेद्धार के कार्य, स्वास्थ्य विभाग को मौसमी बीमारियों पर रोकथाम आदि विषयों पर महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। टीएल बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा, अपर कलेक्टर जेएस बघेल, सभी एसडीएम सहित जिला अधिकारी और जनपद स्तर के अधिकारी गूगल मीट के माध्यम से जुड़े। शिक्षा 3 विभागों का सबसे प्राथमिकता वाला कार्य परफॉर्म करें टीएल बैठक में कलेक्टर वर्मा ने जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा और स...