बीएलओ मतदान केन्द्र पर रहकर ही कार्य करें, अनुपस्थित मिले तो होगी कार्यवाही

भगवानपुरा और खरगोन विधानसभा के बूथ अधिकारियों को किया प्रशिक्षित

खरगोनजिला निर्वाचन अधिकारी शिवराजसिंह वर्मा ने आगामी निर्वाचन कार्य सुचारु रूप से सम्पन्न कराने के लिए बुधवार को भगवानपुरा और खरगोन विधानसभा के बूथ लेवल अधिकारियों को शहर के स्थानीय राधाकुंज भवन में प्रशिक्षित किया। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने कहा कि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्वाचक नामावली के शुद्धिकरण का कार्य होना है। इसके लिए उन्होंने बूथ अधिकारियों को निवार्चक नामवली में नाम जोड़ने व नाम काटने कार्यवाही पूर्ण करना है। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने कहा कि सभी बीएलओ मतदान केंद्र पर ही रहे। अगर किसी मतदान केंद्र पर कोई ताला लगा या अनुपस्थित पाया गया तो इसे निर्वाचन की अवहेलना माना जाएगा और उसपर निर्वाचन आयोग अनुसार कार्यवाही की जाएगी। जिसके जिम्मेदार स्वयं अधिकारी कर्मचारी होंगे।

       जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने बूथ अधिकारियों को फार्म नम्बर 6 और फार्म नंबर 7-8 की जानकारी देते हुए कहा कि फार्म 8 से ही फार्म 7 जनरेट हो जाता है। अगर कोई फार्म नंबर 8 देता है नाम जुड़वाने के लिए तो जहाँ पहले उसका नाम जुड़ा हुआ था वहाँ फॉर्म नम्बर 7 जनरेट हो जाएगा। वहीं ऐसे लोग जो वर्षाे से बाहर चले गए है जिनका यहाँ कोई परिवार नहीं निवास करता हो या जिस महिला पुरुष की उम्र 1 अक्टूबर को 18 वर्ष या ऊपर है और कोई दस्तावेज नहीं है। नामावली में अभी तक नाम भी नही हो ओर वे वहां निवास करते हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करें और उनकी एक फाइल तैयार करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने उनके कैसे दस्तावेज बनाए जाएं इस कार्य के लिए गांवों में जाकर पंचनामा बनाए और नोटिस चस्पा कर नाम काटने और जोड़ने की कार्यवाही करें। जिला निर्वाचन अधिकारी वर्मा ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता से करें। कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी के दबाव में आकर काम न करे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूरा पालन कर मतदाता सूची का प्रकाशन करने से पहले चेक करले कि उसमें मतदान केंद्र का नाम सही हो मतदाताओं की संख्या का मिलान एवं मतदाता का नाम सही हो इन सबका भी ध्यान रखना होगा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्माउप जिला निर्वाचन अधिकारी भास्कर गाचलेतहसीलदार योगेन्द्र मौर्य सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बगैर आवेदन किए अवकाश पर रहने वाली 02 शिक्षिकाओं को किया निलंबित

खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा द्वारा कसरावद तहसील के माकड़खेड़ा की प्राथमिक विद्यालय की दो शिक्षिकाओं को निलंबित किया गया है। दोनों शिक्षिका 5 जुलाई को श्रीमती शीला पाटीदार और श्रीमती ममता ठाकुर अवकाश आवेदन दिए बगैर अनुपस्थित पाई गई थी। ज्ञात हो कि 5 जुलाई को कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार द्वारा प्राथमिक विद्यालय माकड़खेड़ा संकुल शासकीय कन्या उमावि का औचक निरीक्षण किया गया था। उस दौरान उक्त दोनों अनुपस्थित पाई गई थी। मप्र सिविल सेवा( वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 (क) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।निलम्बन अवधि में दोनों का मुख्यालय शा कन्या उमावि बालसमुद निर्धारित किया गया है। नियमानुसार निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम