Posts

शादी ना होने पर युवक युवती ने जहर खाकर दे दी जान, परिजनों के विरोध के बाद पुलिस से लगाई थी शादी की गुहार

Image
खरगोन। जिले के कसरावद में प्रेमी युगल द्वारा जहर खाकर आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रेमी युगल के लिए जमाना दुश्मन बन गया था। जमाने के साथ साथ दोनों के परिजन भी प्रेम संबंध और शादी के खिलाफ थे। फिर क्या था दोनों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। जानकारी के अनुसार युवक और युवती ने कीटनाशक पीकर कर आत्महत्या कर ली। परिजनों के विरोध के बाद कीटनाशक पीकर दोनों कसरावद थाना पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों को कसरावद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। युवती प्रीती पिता संतोष भालसे 21 वर्ष निवासी माकडखेड़ा और अजय यशवंत बागदरे 26 वर्ष निवासी मुलठान ने जिला अस्पताल खरगोन के आईसीयू वार्ड में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। बताया जाता है कि दोनों दो वर्ष से एक दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों ने शादी कराने की गुहार पुलिस से लगाई थी। पुलिस से मदद नहीं मिलने के कारण दोनों ने जीते जी नहीं मिल सके तो मौत के बाद मिलेंगे की तर्ज पर जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। 

चंदन तिलक एवम भगवा ओपरने से विहिप ने किया केरला स्टोरी के दर्शकों का स्वागत

Image
मध्यांतर में रबड़ी कुल्फी का किया रसास्वादन  खरगोन। देशद्रोही मानसिकता वाले मुस्लिमो से संबंध या व्यापार ही लव जिहाद है वर्तमान में सनातन समाज पर हो रहे कुठाराघात को सामने लाने का एक प्रयास हे द केरला स्टोरी यह फिल्म हमे प्रेरित करती है कि हम किस प्रकार से अपनी संस्कृति को बचा कर कैसे सुरक्षित रह सकते है अतः सनातन संस्कृति को संरक्षित करने के लिए समस्त सनातन परिवार को द केरला स्टोरी फिल्म जरूर देखना चाहिए। उक्त उदगार विहिप विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी ने दर्शकों से खचाखच भरे श्रीकृष्ण सिनेमा हॉल में द केरला स्टोरी के प्रदर्शन के समय व्यक्त किए। विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि 19 मई श्रीकृष्ण सिनेमा हाल में विहिप द्वारा द केरला स्टोरी का निशुल्क प्रदर्शन में आने वाले दर्शको का ढोल ताशे के बीच चंदन का तिलक और भगवा ओपरना डालकर स्वागत किया। फिल्म देखने के लिए बेकरी में कार्य करने वाली माता बहनों के साथ अन्य गृहणीयो ने भी फिल्म देखी। फिल्म शुभारंभ के पूर्व सिनेमा हॉल में सबने खड़े होकर राष्ट्र गान किया एवम मध्यांतर में मावा रबडी कुल्फी का रसास्वादन समाज सेवी सचिन महाज...

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं शुक्रवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 5000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 80 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2450, न्यूनतम भाव 2160 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2225 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4865 रहा को न्यूनतम भाव 4651 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4815 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की। 22 मई को खरगोन कपास व अनाज मंडी रहेगी बंद सामान्य प्रशासन विभाग ने 22 मई महाराणा प्रताप की जयंति पर संपूर्ण प्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किए हैं। इस दिन अवकाश होने से खरगोन मंडी में अनाज व कपास नीलामी का कार्य बंद रहेगा। मंडी सच...

खरगोन में एंटी माफिया अभियान के तहत अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी बंटी सिकलीगर के घर को प्रशासन नजमीदोज: VIDEO

Image
खरगोन। जिले के गोगावां जनपद के ग्राम सिगनुर में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले आरोपी बंटी सिकलीगर के मकान पर चला बुलडोजर, पिछले दिनों 8 थानों के 70 पुलिस जावनो ने अवैध हथियारों के गढ़ सिगनुर में दी थी दबिश, भारी पुलिस बल की मौजूद में आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर, पुलिस ने अवैध हथियारों के मामले 3 राज्यो के 8 आरोपी को किया था गिरफ्तार, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अवैध हथियारों के गढ़ सिगनुर में जमीन के अंदर से निकले थे अवैध हथियार, पुलिस ने आरोपी बंटी सिकलीगर के मकान पर चला बुलडोजर।  EXCLUSIVE VIDEO LOKJAGARTI KHARGONE

अविवादित नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरणों को निराकरण के लिए एसडीएम को दिया फ्री हैंड

Image
जनसेवा शिविरों के आंकलन के बाद कलेक्टर ने पटवारी आरआई और तहसीलदारों को दी जिम्मेदारी निभाने नसीयत खरगोन। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने शुक्रवार सुबह राजस्व विभाग की समीक्षा गूगल मीट के माध्यम से की। गुरुवार को कलेक्टर ने गोगांवा तहसील के गोवाड़ी और जामनिया में जनसेवा अभियान के अंतर्गत राजस्व विभाग की सेवाओं के अमल की वास्तविक स्थिति का आंकलन करने के बाद यह गूगल मीट बड़ी अहम हो गई थी। गूगल मीट में कलेक्टर वर्मा ने सभी राजस्व के अनुविभागीय अधिकारियों को फ्री हैंड करते हुए कहा कि किसी भी तरह करे अविवादित नामांतरण, सीमांकन और बंटवारे के प्रकरण में रिजल्ट दे। ज्ञात हो कि खरगोन जिला अभी भी जनसेवा अभियान में स्वीकृत प्रकरणों के मामले में टॉप पर है। लेकिन राजस्व विभाग की चिंहाकित सेवाओं के मामले में पीछे होने से तहसीलदारों पर नाराजगी व्यक्त की। गूगल मीट में अपर कलेक्टर जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शिराली जैन, एसडीएम ओएन सिंह, डिप्टी कलेक्टर प्रताप अगासिया तथा अन्य अनुभाग और तहसीलों के राजस्व अधिकारी गूगल मीट में लिंक के माध्यम से जुड़े। बी-वन वाचन प्राथमिकता से करेंगे कलेक्टर वर्मा ने सख्त ल...

श्रीकृष्ण सिनेमा में विश्व हिंदू परिषद दिखाएगा द केरला स्टोरी

Image
खरगोन। रियल घटना पर आधारित फिल्म द केरला स्टोरी का निशुल्क प्रदर्शन कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आंशिक परिवर्तन किया है विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि अब यह फिल्म श्रीकृष्ण सिनेमा में 19 मई 2023 सायकल 5 बजे दिखाई जावेगी। जिसके पास प्राप्ति हेतु 9977545435, 9479685800, 9826078048 पर संपर्क कर सकते है ।

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम

Image
खरगोन मंडी में इन दिनों नए गेहूं और चने की आवाज में लगातार बढ़ोतरी हो रही है इस बार किसान समर्थन मूल्य पर गेहूं और चना बेचने में रुचि नहीं दिखा रहे चना और गेहूं का मंडी में उच्चतम भाव मिला है वहीं गुरुवार को खरगोन अनाज मंडी में बड़ी संख्या में नए गेहूं और चने की आवक हुई वही मंडी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गेहूं की 4000 क्विंटल खरीदी की गई वही चने की 60 क्विंटल खरीदी हुई वहीं गेहूं का अधिकतम भाव 2451, न्यूनतम भाव 2101 रहा, न्यूनतम और अधिकतम भाव के बीच में ₹2225 गेहूं का मॉडल रहा । वही चने के भाव की बात की जाए तो चने का अधिकतम मूल्य ₹4857 रहा को न्यूनतम भाव 4701 रहा । न्यूनतम और अधिकतम के बीच में चने का 4750 रुपये मॉडल भाव रहा इन भावों में भी किसानों के द्वारा नए गेहूं और चने की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी नए गेहूं और चने की जमकर खरीदी की।