चंदन तिलक एवम भगवा ओपरने से विहिप ने किया केरला स्टोरी के दर्शकों का स्वागत

मध्यांतर में रबड़ी कुल्फी का किया रसास्वादन 


खरगोन। देशद्रोही मानसिकता वाले मुस्लिमो से संबंध या व्यापार ही लव जिहाद है वर्तमान में सनातन समाज पर हो रहे कुठाराघात को सामने लाने का एक प्रयास हे द केरला स्टोरी यह फिल्म हमे प्रेरित करती है कि हम किस प्रकार से अपनी संस्कृति को बचा कर कैसे सुरक्षित रह सकते है अतः सनातन संस्कृति को संरक्षित करने के लिए समस्त सनातन परिवार को द केरला स्टोरी फिल्म जरूर देखना चाहिए। उक्त उदगार विहिप विभाग संगठन मंत्री अतिशय जोशी ने दर्शकों से खचाखच भरे श्रीकृष्ण सिनेमा हॉल में द केरला स्टोरी के प्रदर्शन के समय व्यक्त किए।

विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि 19 मई श्रीकृष्ण सिनेमा हाल में विहिप द्वारा द केरला स्टोरी का निशुल्क प्रदर्शन में आने वाले दर्शको का ढोल ताशे के बीच चंदन का तिलक और भगवा ओपरना डालकर स्वागत किया। फिल्म देखने के लिए बेकरी में कार्य करने वाली माता बहनों के साथ अन्य गृहणीयो ने भी फिल्म देखी। फिल्म शुभारंभ के पूर्व सिनेमा हॉल में सबने खड़े होकर राष्ट्र गान किया एवम मध्यांतर में मावा रबडी कुल्फी का रसास्वादन समाज सेवी सचिन महाजन सीता वल्लभ द्वारा करवाया गया। सिनेमा हॉल मे बैठक क्षमता से अधिक माता बहनों की उपस्तिथि को देखते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने टेंट हाउस से अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था तत्काल की। सिनेमा हॉल में फिल्म शुभारंभ के पूर्व विहिप विभाग मंत्री मनोज वर्मा, विहिप जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने भी संबोधित किया। अंत में आभार नगर मंत्री राजू सोनी ने व्यक्त किया।

सम्पूर्ण सिनेमा परिसर को सुरक्षा की दृष्टि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोपहर 2 बजे से अपने कब्जे में ले लिया था जो की फिल्म समाप्ति तक यथावत रहा।

इस अवसर शीतल भदौरिया, मुकेश यादव, रवि वर्मा, अमित अवस्थी, रजत क्रोसीय, सचिन खटीक, अंतिम गोस्वामी, अशोक बाबा आकाश कोली, सचिन गुप्ता सहित जिले एवम नगर के पदाधिकारी उपस्थित थे।

    6 माह के शिशु के साथ देखी फिल्म


द केरला स्टोरी फिल्म देखने का माता बहनों को उत्साह ऐसा था की 6 माह के शिशु चित्रांश कुमरावत को लेकर उसकी माता सिनेमा हॉल चली आई।

Comments

Popular posts from this blog

सरकारी स्कूल की प्राचार्य और शिक्षिका में हुई झूमाझटकी ... प्राचार्य ने मारा थप्पड़ ... तोड़ा मोबाइल... VIDEO VIRAL

खरगोन में 16 सितंबर को कपास की नीलामी श्री गणेश

खरगोन अनाज मंडी में नए गेहूं चने की बड़ी आवाक, किसानों को मिले अच्छे दाम