Posts

जितेंद्र रावत को पैसा एक्ट क़ानून का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

Image
भगवानपुरा।  बनिहार देवली में ग्राम सभा आयोजित किया गया पैसा एक्ट कानून का अध्यक्ष जितेंद्र रावत को नियुक्त किया गया सर्व समिति से सभी ग्राम वासी सामिल हुऐ मंत्री कमलेश मारू, सरपंच रोहित निहाले, पटेल ज्ञानसिंग , महेश वर्मा, रायसिग सापल्या , यशराम रावत जयस महेश सोलंकी महेश आर्से मुकेश, जगदीश धरम समेत सभी ग्राम वासी शामिल हुए सभी मुद्दों पे चर्चा होगी। 

खरगोन - घर के वेंटीलेशन पर रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर झूला युवक... मौके पर हुई मौत कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना

Image
खरगोन। शहर के चिश्तिया नगर में युवक ने अपने ही घर के वेंटीलेशन पर रस्सी का फंदा बनाकर फांसी पर लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली घटना के समय युवक घर पर अकेला था और उसकी पत्नी बाजार गई थी जब घर वापस लौट तो पूरे मामले का खुलासा हुआ मृतक का नाम वसीम खान है फांसी लगने का कारण अज्ञात है पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतार कर पंचनामा बनाया खरगोन कोतवाली से पुछताछ करने पर बताया की पूरे मामले की जांच की जा रही है इसके बाद ही बता सकते है क्या हुआ।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 110 बैलगाड़ी, 443 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं बुधवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 110 बैलगाड़ी वह 443 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 8295 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में बुधवार को कपास के 7400 न्यूनतम भाव रहे वही ₹8880 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8500 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 102 बैलगाड़ी, 460 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं मंगलवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 102 बैलगाड़ी वह 460 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 8430 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में मंगलवार को कपास के 7500 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9110 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8600 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 112 बैलगाड़ी, 516 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं सोमवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 112 बैलगाड़ी वह 516 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 9420 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में सोमवार को कपास के 7000 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9105 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8700 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

निमाड़ के सफेद सोने की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक, 76 बैलगाड़ी, 380 मंडी में पहुंचे वाहन

Image
  खरगोन। निमाड़ के खरगोन जिले में कपास को सफेद सोने के नाम से जाना जाता है इन दिनों कपास के खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक हो रही है बता दे खरगोन जिले में कपास की किसानों के द्वारा सबसे अधिक खेती की जाती है वहीं शुक्रवार को खरगोन कपास मंडी में कपास की बंपर आवक रही यहां पर कपास के 76 बैलगाड़ी वह 380 वाहन कपास के लिए पहुंचे, खरगोन मंडी में कपास की कुल 6840 क्विंटल कपास की खरीदी की गई बता दे इन दिनों कपास की खरगोन कपास मंडी में बंपर आवक बनी हुई है खरगोन कपास मंडी में शुक्रवार को कपास के 7100 न्यूनतम भाव रहे वही ₹9405 अधिकतम भाव रहे साथ ही कपास के ₹8750 मॉडल भाव रहे इसमें किसानों के द्वारा कपास की जमकर बिक्री की गई वहीं व्यापारियों ने भी कपास को जमकर खरीदा कपास का खरगोन जिले की कपास मंडियों में इन दिनों कपास की बंपर आवक बनी हुई है।

खरगोन में बढ़ती जा रही यूरिया की किल्लत किसान हो रहे परेशान

Image
खरगोन। जिले में खाद की किल्लत बढ़ती जा रही है। प्रशासन के जिले में पर्याप्त स्टॉक के दावों के बीच किसान जिला मुख्यालय पर खाद खरीदने पहुंच रहे है। हालात यह है कि शासकीय गोदामो में खाद नही। गुरुवार को उमरखली स्थित शासकीय गोदाम पर सुबह 6 बजे से किसान खाद के लिये कतार में लगे। जबकि गोदाम में खाद नही था। किसानो की बढ़ती संख्या देख नायब तहसीलदार ने व्यवस्था सम्भाली। किसानों को शासकीय गोदाम से टोकन देकर निजी दुकानों से खाद उपलब्ध कराई जिसके चलते किसानों को परेशान होना पड़ा। किसानों को बिस्टान रोड स्थित ओर ओरंगपुरा स्थित निजी दुकानों पर भेजा गया। वहाँ जाने पर दोबारा कतार में लगे। नायब तहसीलदार ने बताया एक किसान को तीन बोरी खाद दिया जा रहा है। शासकीय गोदाम पर खाद नही होने से निजी प्रतिष्ठानों से खाद बिक्री कराई जा रही है।