Posts

नकली घी और खाद्य तेल का ज़खीरा पकड़ा

Image
  खरगोन। प्रदेश के खरगोन जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नकली घी और खाद्य तेल पर जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई है। यह कार्यवाही कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर, खाद्य आपूर्ति अधिकारी और खाद्य सुरक्षा अधिकारियो के संयुक्त दल ने की। कलेक्टर श्री कुमार इस नकली घी और तेल के व्यापार पर करीब 15 दिनों से रेकी करवा रहे थे। उचित समय देखकर शनिवार को सुबह 5 बजे पूरे दल को तैयार किया और छापामार कार्यवाही की। खरगोन की भीकनगांव तहसील व मुख्यालय से करीब 15 किमी. दूर बमनाला गांव में निसार खान द्वारा नकली घी का कारोबार किया जा रहा था। यहां से लगभग 500 किलो. नकली घी और लगभग 1700 लीटर खाद्य पाया गया है। तेल के गोडाऊन से मधुर, रुचि, दावत, कीर्ति आदि ब्रांड के पाम्पलेट/रैपर्स और पेकिंग करने वाले बोतल या केन के ढक्कन आदि पाए गए। मौके से डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि मिस ब्रांड करके व्यापार किया जा रहा था। बड़े-बड़े ब्रांड का तेल बनाया था गांव में छापामार कार्यवाही में मिली सामग्री से पता चलता है कि खाद्य तेल के बड़े-बड़े ब्रांड बमनाला गांव में ही बनाये जात...

दंपती ने किया सुसाइड, अज्ञात कारणों के चलते लगाई फांसी

खरगोन। खरगोन के ऊन थाना क्षेत्र के तलकपुरा गांव में गुरुवार को पति-पत्नी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा ली। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। उन पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सौंप दिया। पुलिस ने मामल की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक (23) और अंजली (20) तलकपुरा निवासी की शादी 8 महीने पहले हुई थी। दोनों इंदौर में मजदूरी करते थे। वे कुछ दिनों पहले ही गांव आए थे। जहां गुरुवार को दंपती ने घर में पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगा ली। दंपती ने जब फांसी लगाई तब बीमार पिता घर में ही सो रहे थे। घटना की जानकारी ऊन पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। 'SDOP ने बताया कि घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नही मिला है । फिलहाल फांसी लगाने का कारण अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने मौके से मोबाइल नोट जब्त किया।

प्रांजलि ने पास की एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा,उपलब्धि पर परिजनों ने जताया हर्ष

Image
महेश्वर । नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण में पदस्थ नगर निवासी मेहताब सिंह चौहान की पुत्री प्रांजली चौहान ने गांधी चिकित्सा महाविद्यालय भोपाल से एमबीबीएस अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण कर नगर का नाम रोशन किया है। प्रांजलि ने बताया कि उनका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा व्यवस्था सुधारने पर होगा। वे अभी महाविद्यालय भोपाल में ही इंटर्न डॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। प्रांजली की इस उपलब्धि पर परिजनों, मित्रों तथा नगरवासियों ने हर्ष जताया है।

सामाजिक समरसता एवं समाज परिवर्तन की दिशा में श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की जीत देश में नया आयाम स्‍थापित करेगी

Image
  सर्वप्रथम खरगोन-बड़वानी लोकसभा क्षेत्र की समस्‍त भाई-बहनों, बेटे-बेटियों, दादा-दादी, काका-काकी, मामा-मामी की ओर से महामहिम राष्‍ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को देश के प्रथम नागरिक के रूप में निर्वाचित होने पर वंदन करता हूं, अभिनंदन करता हू एवं शुभकामनऐं प्रेषित करता हॅू ।  भारत के गणतंत्र में राष्‍ट्रपति पद के लिये श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी की जीत एक आम आदमी की जीत है । यह जीत सम्‍पूर्ण नारी-सम्‍मान के प्रतिक की जीत है । युगाब्‍ध ५१२४ यह कलयुग की गणना है । सतयुग हो, त्रेतायुग हो या द्वापर युग हो, भारत की सनातन संस्‍कृति हमारी मातृ-शक्ति के प्रति सदैव नतमस्‍तक रही है । चाहे वह मॉं के नौ रूपों में पूजा अर्चना हो, हम हमारी बेटियों को बाल्‍यकाल से ही शक्ति के स्‍वरूप में पूजन करते आए है । वर्तमान में ऐसी ही शक्तिस्‍वरूपा बेटी आज भारत के गणतंत्र के प्रथम व्‍यक्ति के रूप में निर्वाचित होकर देश की अनुसूचित जनजाति वर्ग से प्रथम महिला राष्‍ट्रपति के पद पर सुशोभित हुई है यह सम्‍पूर्ण जनजातीय समाज के लिये गौरवान्वित होने का क्षण है । भारतीय जनता पार्टी के संगठन, वैचारिक, समर...

राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर मिठाई बांटी

Image
  खरगोन। जिले की तहसील भगवानपुर की ग्राम पंचायत पिपलझोपा में भारत सर्वोच्च पद राष्ट्रपति के पद पर जनजाति वर्ग से  श्रीमती  द्रोपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति पद नव-निर्वाचित होने पर आदिवासी जनजाति समाज में हर्ष उल्लास के साथ  ग्राम  पिपलझोपा में   जनजाति समाज के बंधु व कार्यकर्ताओं  साथ ही  प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास आवासे भाजपा अजजा मोर्चा पुर्व मंडल अध्यक्ष अशोक  जायसवाल नव-निर्वाचित सरपंच नानसिंह  जाधव  हिन्दू युवा जनजाति संगठन  के जिला प्रवक्ता संतोष  मेहता मंडल अध्यक्ष संजय  मालवीय भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल भगवानपुरा रवि सोलंकी बबलु सोलंकी गांव के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदीश  मालवीय झिना भाई बृदी सोलंकी कासीया सोलंकी  वाहरिया सिसोदिया  आदि आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की   प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामदास आवासे ने कहा देश की आजादी के 75 साल बाद पहली बार आदिवासी समाज की महीला राष्ट्रपति पद पर नव-निर्वाचित हुए हैं हम सब आदिवासी समाज भाजपा सरकार...

सनसनीखेज प्रकरण में हत्या करने वाली मामी को न्यायालय ने सुनायी आजीवन कारावास की सजा

(आरोपिया रहेगी सलाखों के पीछे) विदिशा। माननीय चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीष श्री अयाज मोहम्मद विदिषा द्वारा हत्या करने वाले आरोपिया आषा सहगल को निवासी- रन्नौद जिला षिवपुरी को धारा 302/34 भादवि में आजीवन कारावास व 5000/- रूपये के अर्थदण्ड, से दण्डित किया। प्रकरण की पैरवी अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी विदिशा मनीष कथोरिया द्वारा की गई एवं समय-समय पर जिला लोक अभियोजन अधिकारी जे.एस. तोमर के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।  अतिरिक्त जिला लोक अभियोजन अधिकारी विदिशा मनीष कथोरिया द्वारा घटना के बारे में बताया कि दिनांक 28.08.2012 को फरियादिया लंकेष ने जिला अस्पताल विदिषा में रिपोर्ट लेख कराई थी कि मेरी सौतेली माॅ कृष्णा रानी, भाई भूपेन्द्र मकान खाली कराना चाहते है। इसी बात को लेकर आज सुबह 9ः30 बजे मेरी सौतेली माॅ कृष्णा बाई, भाई भूपेन्द्र, मामा मन्नी उर्फ मनीष सहगल एवं मामी आषा सहगल सभी लोग एक राय होकर एक साथ आयें और तू-तड़ाक कर विवाद करने लगे। मैं व मेरी पत्नि बोलने लगे तो उन्होंने कहा या तो समझौता करो या मकान खाली कर दो। बहस बाजी हो ही रही थी कि जान से मार डालने की नियत से मामी आषा सहगल ने...

यात्रियों से भरी बस नर्मदा में गिरी

Image
13 के शव निकाले, 20 से ज्यादा लोगों के मरने की आशंका खरगोन। एबी रोड पर खलघाट पुल की घटना, इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही थी बस, गाड़ी में सवार में 40 से 50 सवारियां होने की संभावना, दो को सुरक्षित बाहर निकाला। एबी रोड पर खलघाट में सोमवार को एक बड़ी घटना घटित हुई। यहां महाराष्ट्र रोडवेज की बस पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नर्मदा नदी में जा गिरी। घटना सुबह 10 बजे की बताई जा रही है। गाड़ी में लगभग 40 से 50 सवारी बैठने की बात कही जा रही है। इसमें से 13 शवों को बाहर निकाला गया है। घटना की सूचना मिलने बचाव दल मौके पर पहुंचा और बस को बाहर निकाले का प्रयास किया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार दो यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया। जिन्हें इलाज के लिए धामनोद अस्पताल भेजा गया है। वहीं नदी में गिरी बस को क्रेन की मदद से बाहर निकालने का प्रयास जारी है। लगातार बारिश होने से बचाव दल को भी मशक्कत करना पड़ रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक महाराष्ट्र की बस इंदौर की तरफ से आ रही थी। खलघाट में संजय सेतू पुल बस अनियंत्रित हो गई। जिस पर चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नर्...