Posts

मुख्यालय की सड़को की स्थिति दयनीय जिम्मेदार जनप्रितिनिधि नेता लापरवाह

Image
भगवानपुरा (राहुल मालवीया)। मुख्यालय  पर सड़कों की हालत आज भी दयनीय स्थिति में हे जो लम्बे समय से क्षेत्रवासियो के आवागमन में परेशानी का कारण बनती आ रही है। हम बात कर रहे है तहसील मुख्यालय से 9किमी दूर चांदपुरा से कदवाली फाटे तक दूरी एक किलोमीटर का मार्ग जर्जर अवस्था में पहुँच गया है। जो आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। क्षेत्र से कितने ही विधायक व सांसद निकल गए लेकिन किसी ने ध्यान नही दिया। चांदपुरा और कदवाली के  ग्रामीणों ने बताया की यह एक किलोमीटर का मार्ग बहुत तकलीफो भरा रहता है खासकर बारिश के मौसम में मरीजों व बुजुर्गों को ले जाने में बहुत मुसीबत उठाना पड़ती है। सड़क पर बड़े बड़े गड्डो से वाहनचालकों को हादसे का डर बना रहता है इसके साथ ही एम्बुलेन्स व जननी एक्सप्रेस वाहनों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्रवासियों को वर्तमान विधायक व सांसद से मार्ग निर्माण की आस लगी है। लेकिन यह आस कब पूरी होती है कह नही सकते। आज भी सांसद विधायक इसी मार्ग से गुजरते है,सिरवेल सहित महाराष्ट्र सीमा को यह मार्ग जोड़ता है रोजाना सेकड़ो छोटे बड़े वाहनों का आवागमन होता है।

इस्लामिक जिहाद का पुतला दहन बजरंग दल द्वारा

Image
खरगोन। उदयपुर में हुई नृशंस घटना को लेकर हिन्दू संगठन के लोगों ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आव्हान पर सनावद रोड बस स्टेंड खरगोन में प्रातः 11 बजे राष्ट्र भक्ति के नारों के साथ आतंकवाद का पुतला दहन किया गया। विहिप जिला प्रचार प्रमुख दीप जोशी ने बताया कि आतकवाद का पुतला दहन में जिला मंत्री विवेक सिंह तोमर ने कहा कि देश के अंदर आज मुस्लिम कट्टरता, जिहाद ओर तालिबानी विचारधारा रखने वाले लोग पांव पसार रहे हैं। जिनके निशाने पर आए दिन कोई न कोई हिंदू समाज का व्यक्ति आ रहा है। उदयपुर की घटना भी इसका एक उदाहरण है। बजरंग दल जिला संयोजक हेमेंद्र कानूनगो ने कहा कि हत्यारों ने कन्हैयालाल की निर्मम हत्या करने के बाद प्रधानमंत्री को भी जान से मारने की धमकी दी। ऐसा जघन्य कृत्य करके हिंदुओं में खौफ पैदा करने का काम किया गया। उन्होंने राष्ट्रपति से कन्हैयालाल हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराते हुए दोषियों को अविलंब फांसी की सजा दिलाने एवम तालिबानी व कट्टरवादी विचारधारा के लोगों को अविलंब चिह्नित कर गिरफ्तार करने तथा हिंदू समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मा...

धर्म ध्वजा स्थापना के साथ अनुरोध अक्षत नगर भ्रमण पर

Image
सकल हिंदू समाज ने किया महेश्वर जगन्नाथ यात्रा में शामिल होने का आव्हान खरगोन। जगन्नाथ पुरी जैसी महेश्वर में निकलने वाली निमाड़ के जगन्नाथ की रथ यात्रा में सनातन धर्मावलंबीयो को आमंत्रण देने हेतु सकल हिंदू समाज खरगोन द्वारा अनुरोध अक्षत प्रचार रथ को बुधवार  श्री सिद्ध विनायक गणेश मंदिर मां कुंदा के तट से धर्म ध्वजा स्थापित कर नगर भ्रमण हेतु बिदा किया गया। प्रचार रथ के माध्यम से शुभ वाणी द्वारा निमाड़ी कलाकारों के द्वारा बनाए गए कर्णप्रिय गीत के माध्यम से 1 जुलाई को महेश्वर जगन्नाथ रथ यात्रा का न्योता दिया जा रहा है इस अवसर पर सकल हिंदू समाज के अध्यक्ष बबलू पाल सहित नरेंद्र चौहान, सुधीर कुलकर्णी, गोविंद राठौर, रवि जैन, दीप जोशी,  विपिन तारे आदि उपस्थित थे।

शराब पीने से पति-पत्नी की मौत

Image
पंचायत चुनाव में मतदान के लिए गुजरात से गांव लौटे थे, पुलिस जांच में जुटी खरगोन/भगवानपुरा । जिले में अवैध शराब बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे पुलिस और आबकारी विभाग के अभियान के बीच बीती रात भगवानपुरा थाना क्षेत्र में एक दंपती की शराब पीने से मौत हो गई। शराब पीने के बाद दोनों की अचानक तबीयत बिगड़ी और कुछ देर बाद मौत हो गई। ऐसी आशंका व्यक्त की जा रही है कि शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने (ओवर डोज) या शराब के जहरीली होने के कारण दोनों की मौत हुई होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर मृत्यु कारित करने वाले आरोपी को न्यायालय ने सुनाया 02 वर्ष का सश्रम कारावास एवं 500/- रूपये का अर्थदण्ड

विदिशा। माननीय न्यायालय श्री राकेश सनोढिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने तेजी व लापरवाही से ट्रक चलाकर मृत्यु कारित करने वाले आरोपी प्रेमनारायण उर्फ प्रेमसिंह निवासी- करबाखेड़ी  थाना नटेरन जिला विदिशा को धारा 304 ए भादवि में 02 वर्ष का सश्रम कारावास  500/- अर्थदण्ड, से दण्डित किया। प्रकरण की पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी विदिशा श्रीमती ज्योति गोयल द्वारा की गई। अभियोजन के अनुसार कहानी यह है कि, फरियादी जलाल मोहम्मद ने दिनांक 21.04.2017 को आरक्षी केंद्र सत्पदा (करारिया) में एफ.आई.आर. लेखबद्ध कराई कि उक्त दिनांक को रात 100ः00 बजे वह उसके दरवाजे पर बैठा था, उसका भाई ताज मोहम्मद सोसायटी से घर आ रहा था कि ट्रक क्रमांक एमपी09 जी. एफ. 3451 के चालक ने तेजी वह लापरवाही से चलाकर ट्रक शमशाबाद रोड से विदिशा की तरफ लाया और उसके भाई ताज मोहम्मद को घर के सामने विदिशा शमशाबाद मेन रोड ग्राम सांकलखेड़ा खुर्द के टर्निंग पर टक्कर मार कर अगला पहिया ऊपर चढ़ा दिया, जिससे ताज मोहम्मद की मृत्यु हो गई। विवेचना के दौरान आरोपी प्रेमनारायण उर्फ प्रेमसिंह के विरूद्ध अपराध प्रमाणित पाए जाने से अ...

इंदौर में टीआई ने खुद को गोली मारी, मौत

Image
सांवेर के चंद्रवतीगंज थाने में पदस्थ थे हाकम सिंह, पुलिस कंट्रोल रूम की घटना खरगोन रिपोर्टर हर्षराज गुप्ता। इंदौर ग्रामीण के चंद्रावती गंज थाने के टीआई हाकम सिंह ने शुक्रवार दोपहर इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि वे यहां एक महिला एसआई से मिलने पहुंचे थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना में एक महिला एसआई के भी घायल होने की सूचना है। जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र भी पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे हैं। मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल में पदस्थ रहे थे। इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं। कुछ समय पहले ही उनका तबादला इंदौर ग्रामीण के थाने पर हुआ था। पुलिस मुख्यालय में टीआई ने गोली मारकर आत्महत्या की, पहले महिला ASI को सीने में मारी गोली फिर खुद की कनपटी पर कर दिया फायर आईटी सिटी इंदौर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। इंदौर पुलिस कंट्रोल रूम में टीआई ने गोली मारकर आत...

कलयुग के भगवान जगन्नाथ हैं: महंत ह्रदयगिरीजी

Image
  खरगोन। कलयुग के भगवान जगन्नाथ है और निमाड़ में एकमात्र जगन्नाथ भगवान का मंदिर महेश्वर में है जगन्नाथ पुरी में जिस प्रकार से रथयात्रा निकलती है वैसी ही नियमों के आधार पर महेश्वर में भी 1 जुलाई शुक्रवार को जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकलने वाली है उसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं उक्त न्यौता जगन्नाथ संयास आश्रम के महंत श्री हृदय गिरी जी महाराज ने सकल हिंदू समाज की महती बैठक में सनातन धर्मावलंबी यो को दिया। आयोजन समिति से जुड़े दीप जोशी ने बताया कि श्री सिद्धि विनायक गणेश मंदिर खरगोन में गुरुवार प्रात 11 बजे सकल हिंदू समाज की आवश्यक बैठक आयोजित की गई थी उक्त बैठक में महंत जी ने रथ यात्रा में खरगोन वासियों की सहभागिता को लेकर विचार विमर्श किया उल्लेखनीय है कि महेश्वर में निकलने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के निमित्त 29 जून को राष्ट्र वंदना कवि सम्मेलन, 30 जून को भगवान जगन्नाथ जी के पट खुलेंगे 30 जून को दोपहर 3:00 बजे वाहन जन जागरण हेतु रेली निकलेगी रात्रि में भजन संध्या और 1 जुलाई को सुबह 10:00 बजे रथ यात्रा निकलेगी रथ पर भगवान जगन्नाथ जी सुभद्रा जी एवं बलभद्र भगवान के विग्रह बैठ...