Posts

अश्लील गालियां एवं मारपीट करने वाले आरोपीगणों को न्यायालय ने सुनाया, न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 1000/- अर्थदण्ड की सजा

विदिशा। माननीय न्यायालय श्री राकेश सनोढिया न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने अष्लील गालियां व मारपीट करने वाले आरोपीगणों 01. शकील मंसूरी 02. टुंडा उर्फ शमीम खां 03. श्रीमती फिरोजा बी निवासीगण लुहांगी मोहल्ला विदिशा को न्यायालय उठने तक का कारावास एवं 1000/- अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया। उक्त प्रकरण में पैरवी सुश्री गार्गी झा सहायक जिला लोक अभियेाजन अधिकारी जिला विदिशा ने की।  अभियोजन की घटना इस प्रकार है कि, फरियादिया मरियम बी ने उसकी लड़की रज्जो के साथ उपस्थित होकर दिनांक 10.11.2016 को थाना कोतवाली विदिशा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 09.11.2016 की दोपहर करीब 1ः00 बजे वह उसके मकान लुहांगी मोहल्ला पर साफ-सफाई करने गई थी, तो उसका बेटा शकील, उसकी पत्नि फिरोजा व शकील का साला टुण्डा कहने लगे कि यहां बार-बार क्यों आती है तो फरियादीया ने कहा कि उसका मकान है वह तो आयेगी तो इस बात को लेकर शकील, फिरोजा और टुण्डा तीनों अश्लील गालियां देने लगे। जब फरियादिया ने गालियां देने से मना किया तो फिरोजा उससे झूम गई और मारपीट करने लगी, जिससे उसे बांये हाथ की भुजा में चोट लगी। तभी शकील कहने लगा क...

न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश तहसील लटेरी जिला विदिशा ने शराब पीने के लिए पैसे मॉगने एवं मारपीट करने वाले आरोपीयों को सुनायी आजीवन कारावास की सजा

विदिशा। (लटेरी) न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश तहसील लटेरी जिला विदिशा ने शराब पीने के लिए पैसे मॉगने एवं मारपीट करने वाले आरोपीयों प्रकाश बंजारा एवं फूलसिंह बंजारा निवासी - गांधी सागर डेम थाना धरनावाद चौकी रूठियाई जिला गुना को सुनाया आजीवन कारावास एवं 100-100 रूपये अर्थदण्ड की सजा उक्त प्रकरण मे पैरवी हरिराम कुशवाह सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी द्वारा की गई।  अभियोजन कहानी के अनुसार फरियादी कमलसिंह ने थाना लटेरी में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई कि, घटना दिनांक 19.12.2016 को शाम करीब 7ः00 बजे प्रकाश बंजारा एवं फूलसिंह बंजारा निवासी - गांधी सागर डेम थाना धरनावाद चौकी रूठियाई जिला गुना के मोटरसाईकिल से मांगीलाल के घर आये और वह बता रहे थे कि वह ठेकेदारी का काम करते है। दोनों शराब पीये हुए थे। मांगीलाल के घर से कुछ दूरी पर उन्हें उसका भाई मुकेश बंजारा मिला, तो कहने लगे कि हमे और दारू पिलाओ। तो मुकेश ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है, तो वह 500/- शराब पीने के लिए जबरन मॉगने लगे। पैसे नहीं देने पर फूलसिंह एक लाठी मारी जो मुकेश के सिर में लगी, जिससे चोट होकर खून निकलने लगा, तभी प्रकाश ने लाठी ...

श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री महंत विजयराम दास जी महाराज खरगोन में

खरगोन। रघुवंशी समाज एवं अन्य समाज के परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री १००८ महामंडलेश्वर  श्री महंत विजयराम दास जी महाराज विजयराम भक्त आश्रम अयोध्या ( उ. प्र.) प्रमुख कल दिनांक 23/05/22 सोमवार को श्री नवग्रह भगवान दर्शन के बाद नगरागमन हुआ है ! गुरुदेव गुंजारी ( गढ़ाकोटा - सागर ) में विश्व शांति, महामारी नाश, एवं कल्याण हेतु दिनांक 01/06/2022  विशाल यज्ञ से प्रारम्भ करने वाले है ! खरगोन में पहाड़सिंह पूरा इमली चौक स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर में नवीन शिवालय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में रघुवंशी समाज के अनुग्रह पर विशेष रूप से उपस्थित हुए है ! गुरुदेव श्रीराम मंदिर कलश चोक स्थित श्री गुरु निवास में विराजित है ! गुरुदेव के आगमन से सम्पूर्ण क्षेत्र में हर्ष एवं उत्सव का माहौल है , गुरुदेव सदैव शिक्षा के महत्व को बताते हुए खासतौर से कन्या शिक्षा पर जोर देते हुए सदैव बच्चों को आशीर्वाद स्वरूप पेन वितरित करते है जिससे बच्चे शिक्षा के महत्व को समझें और उनके आशीर्वाद से प्रेरणा लेकर पढ़ाई पर ध्यान देकर अपने जीवन को उज्ज्वल बनाये ! पूज्य गुरुदेव  का 28 तारीख शनिवार तक खरगोन में विश्राम है, उस...

अगले सप्ताह तक प्रारम्भ होगा सनावद-खरगोन मार्ग पर टोल

खरगोन। मप्र सड़क विकास निगम लिमिटेड के संभागीय प्रबंधक श्री राकेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सनावद-खरगोन मार्ग पर संभावित रूप से अगले सप्ताह टोल प्रारम्भ होगा। यह टोल बडूद के पास स्थापित होगा। इस टोल का संचालन मेसर्स आरएसआई स्टोन वर्ल्ड प्रा.लि. द्वारा किया जाएगा। इस टोल पर सिर्फ माल वाहक वाहनों से ही टोल लिया जाएगा। पैसेंजर वाहन जैसे बस और निजी वाहन निशुल्क आ जा सकेंगे। सम्भागीय प्रबंधक श्री जैन ने आगे बताया कि इस टोल पर लाइट कमर्सियल वाहनों के लिए 95 रुपये ट्रिप और ट्रक के लिए 240 रुपये तथा मल्टी एक्सल ट्रक के लिए 480 रुपये ट्रिप का शुल्क निर्धारित रहेगा। यह दर पूर्व निर्धारित दिनांक 1 सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक प्रभावशील होगी। हालांकि टोल संचालन और शुल्क एकत्रिकरण आगामी 24 माह के लिए निर्धारित रहेगा।

उद्यानिकी विभाग ने सीड्स कंपनी पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी को लिखा पत्र

खरगोन। 9 मई को भीकनगांव के चिरागपुरा में महाराष्ट्र के बुलडाणा की अनुराधा सीड्स कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बिना लाइसेंस और बगैर बिल के किसानों को मिर्च के बीज बेंचते हुए पकड़े गए। इसके बाद उद्यानिकी विभाग द्वारा मौके जाकर संबंधित सेल्स मैनेजर से बीज विक्रय करने संबंधित दस्तावेज मांगे गए परंतु सेल्स मैनेजर द्वारा ऐसा कोई कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया जिसमें मप्र में सीधे बीज विक्रय कर सके। उद्यानिकी विभाग के उपसंचालक श्री मोहन सिंह मुजाल्दा ने बताया कि सेल्स मैनेजर द्वारा भारत शासन का एक पत्र प्रस्तुत किया है जिसमे उल्लेख है कि किसी भी राज्य में वितरक व विक्रेता के माध्यम से बीज बेंचने के लिए अधिकृत किया है। उद्यानिकी विभाग द्वारा जारी सूचना पत्र के जवाब में प्रस्तुत दस्तावेज संतोषजनक नही होने पर बीज निरीक्षक श्री पीएस बड़ोले द्वारा थाना प्रभारी भीकनगांव को बीज कंपनी के सेल्स मैनेजर पर वैधानिक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया है।

गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना प्रचार रथ बिदा

Image
विश्व कल्याण हेतु घर घर अनुष्ठान खरगोन। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में विश्व कल्याण हेतु 15 एवम 16 मई प्रातः 9 से दोपहर 12 के मध्य सम्पूर्ण विश्व में एक साथ एक समय पर घर घर में 24 बार गायत्री मंत्र और 5 बार महामृत्युंज मंत्र के माध्यम से आहुति दी जावेगी। उक्त अनुष्ठान की जन जागृति हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार के आव्हान पर ॐ शांति समाज सेवा संस्थान खरगोन द्वारा श्री नवग्रह की नगरी में प्रचार रथ भ्रमण करेगा जिसके माध्यम से गृहे गृहे गायत्री यज्ञ उपासना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जावेगा ॐ शांति समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष इंजी. अंकुर दीप जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की विश्व कल्याण के साथ साथ खरगोन में शांति, सुख, समृद्धि स्थापित करने हेतु संस्थान द्वारा खरगोन शहर है प्यारा, अपनी आंखों का तारा, हम इसकी नजर उतारेंगे, सब मिलकर इसे सवारेंगे.... यह प्रेरणादायी गीत बनाया गया है जिसे सुप्रसिद्ध गीतकार हरीश दुबे महेश्वर ने लिखा है संगीत संयोजन अंतराष्ट्रीय कलाकार सुनील शर्मा इंदौर एवम दिनेश शर्मा बड़वानी ने किया है एवम स्वर सुश्री बड़वानी ने और ...

शहर की तीन खाद्य प्रतिष्ठानों पर एफआईआर दर्ज

खरगोन। खरगोन शहर की तीन खाद्य प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन तीनो प्रतिष्ठानों पर खाद्य एवं औषधि नियमों के तहत पर्याप्त साफ सफाई नहीं पायी गई। इसके अलावा खाद्य पदार्थ के विनिर्माण भंडारित व विक्रय कर मानव स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री एचएल अवास्या द्वारा नटराज टी कॉर्नर बस स्टैंड खरगोन और वीआईपी बेकरी जिलानी नगर पर 30 अप्रैल को तथा बीटीआई रोड स्थित झम झम बेकरी पर 27 अप्रैल को तथा एफआईआर दर्ज कराई गई। एफआईआर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अवास्या ने बताया कि 30 अप्रैल को वीआईपी और नटराज टी कॉर्नर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा सबंधी नियमों को अनदेखा कर विनिर्माण करना पाया गया। वीआईपी बेकरी से 2000 ग्राम मैदा 2000 ग्राम पाम तेल, 2000 ग्राम रोस्टेड ब्रैड टोस्ट में मिलावट की शंका होने पर फार्म 5 ए में सूचना देकर नमूने जांच के लिए प्राप्त किये गए। इसी तरह झम झम बेकरी के 27 अप्रैल को निरीक्षण में खाद्य सामग्री खुली अवस्था मे पायी गई। इस प्रतिष्ठान से भी मैदा, पाम तेल, शक्कर, इलाइची में मिलावट की श...