Posts

अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Image
 3 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गाँजा,किमती 35,000 रूपये जप्त भिकनगांव । पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध मादक पदार्थ के क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हेतु वरिष्ट अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम करने हेतु विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है । उक्त अभियान के चलते पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में थाना भीकनगाँव की अवैध मादक पदार्थ रखने वाले के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है ।  घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 27.02.2022 को थाना भीकनगाँव पर मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अवैध मादक पदार्थ गाँजा खरगोन खण्डवा रोड ग्राम कोदला जागीर फाटे पर दो व्यक्ति अपने हाथो मे सफेद थैली लेकर खडे दिखे । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए हुलिये के दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकडा , जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम मद्रास पिता हरदास जमरे जाति बारेला उम्र 43 साल निवासी ग्राम रेहकल्या थाना झिरन्या तथा दुस...

अवैध पिस्टल खरीदने आए 02 आरोपी गिरफ्तार

Image
दोनों आरोपी उज्जैन के डॉन दुर्लभ के करीबी रहे 05 पिस्टल, 02 जिंदा राउन्ड सहित किया गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से कुल 2 लाख 90 हजार का मशरुका जप्त खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेशानुसार अवैध हथियारों के निर्माण, क्रय/विक्रय पर लगातार निगाह रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इसकी रोकथाम करने के लिए विशेष अभियान चलाने के संबंध मे निर्देशित किया गया है। इस अभियान के चलते अवैध हथियार, अवैध शराब एवं अवैध गतिविधि आदि पर जिला खरगोन में पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही कर अंकुश लगाया जा रहा है। इसी तारत्मय में अवैध शस्त्र बनाकर बेचने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक खऱगोन श्री सिद्धार्थ चौधरी के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (ग्रामीण) श्री जितेन्द्रसिंह पंवार, अति. पुलिस अधीक्षक खरगोन (शहर) डॉ. नीरज चौरसिया के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली खरगोन की अवैध शस्त्र रखने वाले आरोपी के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है । घटना का संक्षिप्त विवरण गत दिवस रविवार को थाना प्रभारी खरगोन को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सिगनूर के सिकलीगर से हथियार देशी पिस्टल खरीदकर दो व्यक्ति जिनके सिर के ...

स्मृति में परिवार ने किया दान

Image
बेड़िया (राजेन्द्र नामदेव) । स्वर्गीय लोकेंद्र पटवारिया (भाटिया) बेड़िया का असामयिक निधन पर शुक्रवार को पगड़ी रस्म के कार्यक्रम में पिता तिलोकचंद भाटिया व कमलचंद भाटिया व पुत्र जितेन्द्र, धर्मेंद्र व हेमेंद्र द्वारा सामाजिक, धार्मिक, शिक्षा में दान राशि दी गई है। परिवार द्वारा श्री रेवा गुर्जर मांगलिक बेड़िया में 3 लाख 1 हजार रुपये, श्री रेवा गुर्जर सीबीएसई स्कूल नवीन भवन में 1 लाख रूपये, श्री रेवा गुर्जर निर्धन सहायता कोष में 51 सौ रुपये, करीब 12 गौशाला, 20 धार्मिक मंदिर व संस्थाओं एवं बेड़िया में सभी समाज के मांगलिक भवनो में 1 लाख 51 हजार रुपये, रिस्तेदारो द्वारा करीब 1लाख 20 हजार रुपये, कुल करीब 11 लाख की नगद राशि दान स्वरूप दी गई। वही नर्मदा अन्न क्षेत्र रावेरखेड़ी में 1200 वर्ग फिट भूमि, भांजे सोहन को भवन निर्माण हेतु 3 लाख रुपये, पुत्री अनिता पति देवेन्द्र राडवा को बेड़िया ड्रीम सिटी रोड़ पर बना हुआ तीन मंजिला मकान कीमत 30 लाख रुपये की दान में दिया गया। श्री रेवा गुर्जर समाज मे पहले समाजेसवी पटवारिया परिवार हैं जिन्होंने अब तक कि सबसे बड़ी राशि कुल करीब 41 लाख रुपये दान स्वरूप समाज के सा...

मध्य प्रदेश के उज्जैन में महाशिवरात्रि पर सायरन की आवाज पर एकसाथ जलेंगे 21 लाख दीपक, बनेगा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

महाशिवरात्रि पर सायरन बजते ही उज्जैन में जलेंगे 21 लाख दीपक  उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन में महाशिवरात्रि के दिन 21 लाख दीपक जलाए जाएंगे जिससे उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो जाएगा। सायरन बजते ही ये सभी दीपक जलने लगेंगे। इसके पहले अयोध्या मं साढ़े नौ लाख दीपक जलाए गए थे और उज्जैन में उससे कहीं ज्यादा दीपक जलाए जाने की तैयारी है। जानकारी के मुताबिक महाशिवरात्रि पर क्षिप्रा नदी के भूखी माता मंदिर घाट से लेकर रामघाट तक 12 लाख दीपक लगाए जाएंगे। तीन लाख दीपक अलग-अलग जगह, घरों और विभिन्न प्रतिष्ठानों में लगेंगे। दीयों को लगाने के लिए 12 हजार स्वयं सेवक लगेंगे। इसके लिए जिला पंचायत, शिक्षा विभाग, नगर निगम और स्मार्ट सिटी को जिम्मेदारी दी गई है। उज्जैन, इंदौर, देवास में बन रहे दीपक कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि पहले 12 लाख दीये लगाने की योजना थी लेकिन लोगों की कार्यक्रम में भागीदारी को देखते हुए लक्ष्य को बढ़ाया दिया है। सामाजिक संगठनों, स्टूडेंट्स और दूसरे धर्मों से जुड़े लोगों को भी शामिल किया गया है। समितियां भी बनाई गई हैं। क्षिप्रा किनारे एक हजार दीपक लगाकर रिह...

ओंकारेश्वर में विश्व कर्मा समाज की धर्मशाला के रास्ते पर अतिक्रमण

Image
ओंकारेश्वर। अखिल भारतीय विश्व कर्मा  सोकास समाज की धर्मशाला गोदडपुरा वार्ड नं चार  में स्थित है वहीं पर निवास करने वाली आशा बाई पति दुर्गाराम द्वारा धर्मशाला के आम रास्ते पर अतिक्रमण कर दरवाजा बना लिया है जिसके कारण धर्मशाला में आने वाले यात्रियों को अच्छी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसकी शिकायत नगर पालिका अधिकारी को करने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई इतना घटनाक्रम होने के बाद खंडवा कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुनासा को लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई और रास्ते से  अतिक्रमण हटावाए।

निमाड़ रेंज खरगोन डीआईजी व कप्तान द्वारा जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग ली गई

खरगोन मीटिंग में जिले के एएसपी शहर व ग्रामीण भी रहे मौजूद जिले के समस्त अनु. अधिकारी पुलिस सहित टीआई रहे शामिल ◆ जनवरी माह में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा की गई ◆ पुलिस के सामने आने वाली आगामी चुनोतियो से निपटने के लिए कप्तान द्वारा दिये गए टिप्स खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल एवं वरिष्ठ कार्यालयों द्वारा जारी परवानो को दृष्टिगत रखते हुए निमाड़ रेंज खरगोन डीआईजी तिलक सिंह एवं पुलिस कप्तान खरगोन सिद्धार्थ चौधरी द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर नीरज चौरसिया व अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जितेंद्र सिंह पंवार की उपस्थिति में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस तथा थाना प्रभारियों की विगत माह जनवरी में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा कर क्राइम मीटिंग ली गई।  डीआईजी एवं पुलिस कप्तान द्वारा संयुक्त रूप से निम्न पॉइंट पर फोकस करते हुए निर्देशित किया गया कि पुलिस का आमजनता के साथ स्वभाव हमेशा शालीन ओर नम्र हो जिससे उनमे पुलिस के प्रति विश्वास की भावना अधिक से अधिक स्थापित हो। थाने पर आये पीड़ित अथवा फरियादी की छोटी से छोटी परेशानी को सुन उसे हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाए। जनता के बीच जाकर जनस...

लावण्या की आवाज बनी विद्यार्थी परिषद

Image
भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। ईसाई मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन के लिए बाध्य करने पर छात्रा की आत्महत्या के विरोध में धर्मान्तरण और तमिलनाडु सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन भगवानपुरा में तमिलनाडू के तंजावुर जिले के निजी स्कूल  में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा लावन्या के साथ धर्म परिवर्तन करवाने को लेकर बाध्य करने से पीड़िता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा संपूर्ण देश में इस घटना को लेकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।इसी क्रम में शनिवार को अभाविप के भारत स्तरीय आह्वान पर तहसील मुख्यालय भगवानपुरा पर भी संगठन द्वारा तमिलनाडू में हुए उक्त दोनो घटनाक्रम के विरोध ग्राम में तमिलनाडु सरकार के खिलाफ आंदोलन किया। चौराहे पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओ के साथ यहां बड़ी संख्या में  छात्रों विशेषकर छात्राओं ने भी सम्मिलित होकर तमिलनाडू में लावन्या के साथ हुई घटना के प्रति अपना तीव्र आक्रोश व्यक्त किया ।यहां दोपहर करीब 1 बजे से नारों से लिखी तख्तियां लेकर अपने हाथों में अभाविप कार्यकर्ता और छात्राएं एकत्रित हुए । तमिलनाडू के मुख्यमंत्री का फूंका पुतला ...